Latest News
लाडली बहनों को दोहरी खुशखबरी : रक्षाबंधन पर मिलेगा 250 का गिफ्ट, मोहन का ऐलान: 1.27 करोड़ के खाते में ट्रांसफर किए 1551 करोड़
भोपाल। मध्यप्रदेश की लाडली बहनों के लिए सोमवार का दिन बेहद खास रहा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज जहां 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में 1551 करोड़ 44 लाख रुपए ट्रांसफर किए। बहनों के खाते में योजना की यह 25वीं किस्त अंतरित की गई। वहीं सीएम ने रक्षाबंधन पर बहनों को 250 रुपए का गिफ्ट भी देने का ऐलान किया। वहीं सीएम ने जबलपुर के बरगी विधानसभा क्षेत्र के बेलखेड़ा में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, संबल योजना और सिलेंडर रिफिलिंग योजना की राशि भी ट्रांसफर की हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम डॉ. यादव ने कहा कि आगामी रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों के खाते में 1500 रुपए की राशि अंतरित की जायेगी। जिसमें योजना की तय राशि 1250 रुपए के अलावा 250 रुपए रक्षाबंधन पर उपहार के रूप में दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि सबके सहयोग से अगले पांच साल में हम मध्यप्रदेश की तस्वीर बदल देंगे। सीएम ने कहा कि लाडली बहना योजना की 25वीं किस्त आज बैंक में डाल रहे हैं। लाडली बहना योजना की राशि से बहनों के जीवन में अद्भुत परिवर्तन हो रहा है।
अगले महीने लैपटॉप और स्कूटी मिलेगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे प्रदेश की जो भी बहनें गारमेंट्स के सेक्टर में काम करने जाएगी उनको हमारी सरकार द्वारा हर महीने 5000 रुपये महीना अलग से देने का प्रावधान करने जा रही है। उन्होंने कहा कि हम 27 लाख बहनों के खाते में उज्ज्वला योजना के तहत 39 करोड़ 14 लाख की राशि बहनों के खाते में डाल रहे हैं। हमारी सरकार एक करोड़ 35 लाख परिवारों को हर महीने नि:शुल्क खाद्यान्न देने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने मेधावी छात्र को अगले महीने लैपटॉप और स्कूटी देने का भी ऐलान किया।
बेलखेड़ा में खुलेगा कॉलेज, राजस्व आॅफिस बनेगा
सीएम ने इस दौरान बेलखेड़ा में महाविद्यालय खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राजस्व आॅफिस और उनके रुकने की व्यवस्था के लिए भवन भी बनेगा। सीएम ने जबलपुर में 22 करोड़ 44 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन भी किया। इनमें 15 करोड़ 09 लाख रुपए की लागत से 5 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 7 करोड़ 43 लाख रुपए के तीन निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में जबलपुर सांसद आशीष दुबे, बरगी विधानसभा से विधायक नीरज सिंह, कैंट विधानसभा से विधायक अशोक रोहाणी, पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह, कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी संपत उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।
Advertisement
Related Post