Download App

Latest News

वीर बाल दिवस : मप्र के स्कूलों में होंगी चित्रकला- लेखन प्रतियागिताएं, दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारणगलवान एक सिर्फ फिल्म नहीं बल्कि इमोशन : दबंग खान के साथ काम करने पर बोलीं चित्रांगदा सिंह, टेंशन-सस्पेंस और पावर से भूरपूर है मूवीएशेज सीरीज में इंग्लैड टीम का शर्मनाक प्रदर्शन : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ने जताई हमदर्दी, कही यह बातकाली हल्दी : एक ऐसा पौधा, जिसकी जड़ों में छीपा है औषधीय गुणों का खजानामैहर सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौत : खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ी तेज रफ्तार बाइक, मृतकों की हुई पहचान

Niaz Khan : अरब कंट्री के कल्चर पर भड़के MP के IAS अफसर, एक्स पर मुस्लिम समुदाय से की यह अपील

अरब कंट्री के कल्चर पर भड़के MP के IAS अफसर, एक्स पर मुस्लिम समुदाय से की यह अपील
G

Ganesh Sir

Invalid DateInvalid Date

भोपाल। मप्र के सीनियर आईएएस अधिकारी नियाज खान अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। इसी कडी में उन्होंने अब अरब कंट्री और इस्लाम को लेकर ऐसा बयान दे दिया है, जिसको लेकर नियाज खान एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने अरब देश के कल्चर के खिलाफ मोर्चा खोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि अरब कंट्री ने इस्लाम फैलाया और भारत के तीन टुकड़ेे हो गए। उन्होंने आगाह किया की भारत को अरब संस्कृति से बचना होगा।

आईएएस अधिकारी नियाज खान ने एक्स पर लिखा कि इस्लाम को अरब के लोगों ने फैलाया और नतीजा यह हुआ कि भारत के तीन टुकड़े हो गए। अब भविष्य में भारत को अरब संस्कृति से बचाना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि कई जगहों पर आज भी अरब जैसा पहनावा- सिर पर रिंग वाला कपड़ा और लंबा लिबास देखने को मिलता है। यह सब भारत की संस्कृति के खिलाफ है। ऐसे लोग जो सूखभोगी अरब के कपड़े पहनते हैं वे भारत के लिए बंद कर दें।

नियाज खान ने आगे लिखा कि मुस्लिम समुदाय से अपील की कि वे भारतीय संस्कृति का सम्मान करें और कहा कि अरब के लोग विलासिता में डूबे हैं। भारत के मुसलमानों से उन्हें कोई मतलब नहीं। हमारे अपने लोग भारत के हिंदू हैं, क्योंकि हम सभी यहीं से जन्मे हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि जो लोग अरब के सूखभोगी कपड़े पहनते हैं, उन्हें यह बंद करना चाहिए। भारत को अब अरब नहीं बनने दिया जाएगा।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder