Latest News

भोपाल। संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर के बहाने भाजपा और आरएसएस को कोसने के लिए मप्र कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने मंगलवार को एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पीसीसी में आयोजित की गई इस पीसी में मप्र के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, प्रदेश प्रभारी हरीश चैधरी, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और विघायक फूल सिंह बरैया मौजूद रहे। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगया भाजपा और आरएसएस ने पहले महात्मा गांधी फिर पंडित जवाहर लाल नेहरू को टारगेट किया और अब उनके निशाने पर अंबेडकर आ गए हैं।
प्रदेश प्रभारी हरीश चैधरी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि ग्वालियर हाईकोर्ट परिसर में अंबेडकर की मूर्ति स्थापना पर विवाद उत्पन्न करना दुर्भाग्यपूर्ण। एक सोची-समझी साजिश के तहत संविधान के निर्माता के योगदान पर सवाल उठाए जा रहे हैं। आरएसएस के नागपुर मुख्यालय से इस तरह के विवादों की शुरुआत हो रही है।कांग्रेस इस मुद्दे पर जनता के बीच मजबूती से अपनी बात रखेगी और बाबा साहब के सम्मान की रक्षा करेगी।
मप्र भाजपा आरएसएस की नर्सरीः जीतू
वहीं पीसीसी जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा और आरएसएस बाबा साहब का अपमान करने की साजिश रच रहे हैं।ग्वालियर में पोस्टर के माध्यम से यह प्रचार किया जा रहा है कि बाबा साहब संविधान के निर्माता नहीं थे। बाबा साहब और संविधान के सम्मान में कांग्रेस व्यापक जन जागरण अभियान चलाएगी। जीतू ने कहा कि मध्यप्रदेश बीजेपी और आरएसएस की नर्सरी है। भाजपा वाले प्रदेश में भ्रम फैला रहे हैं की संविधान के संस्थापक अंबेडकर नहीं बी एन राव है। भाजपा वाले पहले गांधी को टारगेट किया फिर नेहरू जी को अब अम्बेडकर जी को टारगेट कर रहे है।
संविधान कमेटी के सदस्य नहीं थे बी. एन. राव: दिग्गी
वहीं दिग्विजय सिंह ने भाजपा और आरएसएस को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि -बी. एन. राव संविधान कमेटी में सदस्य नहीं थे। उनसे सिर्फ वकील के तौर पर राय ली गई थी। जो पोस्टर बांटे जा रहे उसमें लिखा हुआ है बीएन राव ने संविधान में कई आर्टिकल लिखें, ये बात इनको पता कहां से चल रहा है। ये सिर्फ विचारधारा की लड़ाई है। ये बात कहां से आई की संविधान का निर्माण में संविधान निर्माता अंबेडकर का कोई हाथ नहीं है। सुप्रीम कोर्ट में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लग सकती है तो ग्वालियर हाईकोर्ट में क्यों नहीं? वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा- बीजेपी लगातार इतिहास बदलने का प्रयास कर रही है। बाबा साहेब का अपमान करने वालों के खिलाफ कांग्रेस हमेशा खड़ी रहेगी। एक जनजागरण के रूप में इस कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है।
बरैया ने भी भाजपा-आरएसएस को कोसा
कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा-बाबा साहेब के लिए अपमानजनक शब्द, गलियों का प्रयोग हो रहा है। संविधान मोदी के हाथ में आया तो उन्होंने कहा कि संविधान बदलो। अंबेडकर ने कहा था संविधान अच्छा हो और खराब हाथों में जाये तो ठीक से नहीं चल सकता। मोदी के हाथ अच्छे होते तो संविधान खत्म करने की नौबत नहीं आती। अब निर्माता का नाम ही बदलने की बात कर रहे हैं। बीएन राव साहब को निर्माता बता रहे हैं।
Advertisement
