Latest News
पिछले साल की अपेक्षा का नतीजा : इस वर्ष पीजी में 35 हजार कम प्रवेश, खाली रह गईं 1.15 लाख सीटें, 1200 काॅलेजों में कराई गई काउंसलिंग
भोपाल। मध्यप्रदेश के 1200 निजी और सरकारी कॉलेजों में प्रवेश के लिए उच्च शिक्षा विभाग की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। इस बार स्नातकोत्तर (पीजी) में गत वर्ष की अपेक्षा वर्तमान सत्र में 35 हजार कम प्रवेश हुए हैं। दो केंद्रीय काउंसलिंग और सीएलसी में पीजी में करीब 80 हजार प्रवेश ही हुए हैं।
1200 निजी और सरकारी कॉलेजों में पीजी की एक लाख 95 हजार सीटें हैं। अभी तक करीब एक लाख 15 हजार सीटें रिक्त बनी हुई हैं। विभाग ने 78 हजार पीजी की सीटों पर आवंटन किया गया था। महज पचास फीसदी विद्यार्थी ही अंतिम तिथि तक प्रवेश लेने के लिए पहुंच सके हैं। शेष पचास फीसदी विद्यार्थियों को पीजी का अलाटमेंट रास नहीं आया है, जिसके विद्यार्थियों ने प्रवेश लेने से सीट को छोड़ना बेहतर समझा है। विभाग अब पीजी में प्रवेश नहीं देगा। एक लाख 15 हजार सीटें अब पूरे सत्र में रिक्त ही बनी रहेंगी।
पचास हजार से ज्यादा सत्यापित विद्यार्थी प्रवेश से वंचित
विभागीय अधिकारियों का कहना है गत वर्ष काउंसलिंग सितंबर तक आयोजित हुई थी, जिसके कारण प्रवेश का ग्राफ बढ़ा हुआ था। वर्तमान में प्रवेश 25 जुलाई को रोक दिए गए, जिसके कारण विद्यार्थी प्रवेश नहीं ले पाए हैं। अभी तक पचास हजार से ज्यादा पंजीकृत और सत्यापित विद्यार्थी प्रवेश से वंचित बने हुए हैं।
यूजी में करीब 3 लाख सीटें खाली
प्रदेश के कॉलेजों में इस बार यूजी की भी लगभग 3 लाख सीटें खाली रह गई हैं। प्रदेश में यूजी ककी लगभग 5 लाख 55 हजार सीटें हैं। इसमें से अभी भी 3 लाख से ज्यादा सीटें रिक्त हैं। उक्त सीटों पर प्रवेश देने के लिए विभाग 31 जुलाई तक ओपन सीएलसी से प्रवेश करा रहा है। हर दिन रिक्त सीटों की जानकारी पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। 31 जुलाई तक विद्यार्थी सीधे कालेजों में उपस्थित होकर प्रवेश ले पाएंगे। हर दिन विद्यार्थी तीन बजे तक पंजीयन कर पाएंगे और चार बजे तक हेल्प सेंटर पर पहुंचकर सत्यापन कराएंगे। शाम पांच बजे मेरिट जारी की जाएगी। मेरिट जारी करने के बाद विद्यार्थी को 24 घंटे में फीस जमा करना होगी। फीस जमा नहीं करने की दशा में प्रवेश अमान्य मानते हुए निरस्त कर दिया जाएगा।
एनसीटीई कोर्स में 60 हजार प्रवेश
एनसीटीई कोर्स बीएड, बीपीएड, एमएड, एमपीएड, बीएडएमएड, आईटीईपी, बीएलएड, अंशकालीन बीएड और राज्य शिक्षा केंद्र के बीएड की सीटों पर प्रवेश देने के लिए काउंसलिंग पर शनिवार को विराम लगा दिया है। इसमें लगभग 60 हजार से ज्यादा छात्रों ने प्रवेश लिया है। एनसीटीई कोर्स में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थियों को 23 से 25 जुलाई तक आवंटित हेल्प सेंटर पर मूल दस्तावेज, टीसी, माइग्रेशन के साथ भौतिक सत्यापन के लिए उपस्थित होकर लिंक एनिशिएट करा लिया था, लेकिन शनिवार को कई विद्यार्थियों की लिंक ओपन नहीं होने के कारण प्रवेश नहीं ले सके।
Advertisement
Related Post