Latest News
सीएम हाउस में आहूत होगी बैठक : कांग्रेस को जवाब व खुद की घेराबंदी से बचने जुटेंगे भाजपा विधायक
भोपाल। विधानसभा के अंदर कांग्रेस के आरोपों पर जवाब देने और अपनी मप्र सरकार को अपनों की घेराबंदी से बचाने के लिए आज मंगलवार को सीएम हाउस में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। इसमें सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल व संगठन पदाधिकारी समेत मंत्री व विधायक शामिल होंगे। माना जा रहा है कि उक्त बैठक में भाजपा द्वारा कांग्रेस के आरोपों का आक्रमक जवाब देने और अपनों की घेराबंदी से बचने की रणनीति बनाएगी। हालांकि सत्ता व संगठन की ओर से पहले ही विधायकों को संकेत दे दिए गए हैं कि सदन के अंदर अपनी ही सरकार को घेरने जैसी स्थिति पैदा न करे।
नाराज विधायकों से वन-टू-वन बात कर सकते हैं मंत्री
सूत्रों के मुताबिक उक्त बैठक में ही भाजपा के उन विधायकों से सत्ता व संगठन के पदाधिकारी वन-टू-वन बात कर सकते हैं, जिन्होंने तीखे सवाल पूछे हैं। इसके पीछे की मंशा सवाल पूछने वाले सत्तापक्ष के विधायकों को हतोत्साहित करना नहीं होगा, बल्कि उन्हें सवालों से जुड़ी स्थिति से अवगत कराया जाएगा। यदि सवाल पूछने के पीछे किसी कि कोई नाराजगी छुपी है तो उसे भी दूर करने के प्रयास होंगे, ताकि सदन के अंदर सत्ता पक्ष के विधायक और मंत्री के सवाल-जवाब में उलझन की स्थिति पैदा न हो।
सीएम ने कांग्रेस पर कसा तंज
सीएम डॉ. मोहन यादव ने सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जिनकी आंखों में तिनका है, वे दुनिया को गंदा देख रहे हैं। इसका कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए बिना यह तंज रविवार शाम को कसा। विधानसभा सचिवालय ने सत्र के दौरान परिसर में नारेबाजी पर रोक लगाई है, जिसको लेकर कांग्रेस विरोध कर रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, यह जनता के मुद्दों को दबाने जैसे प्रयास है। सीएम ने चैपाई जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन जैसी, चैपाई दोहराते हुए जवाब दिया कि विधानसभा अध्यक्ष के पास यह अधिकार है, उन्होंने जो किया, वह हमेशा की प्रक्रिया है, उक्त व्यवस्था की याद दिलाई है।
Advertisement
Related Post