Latest News
मप्र विस मानसून सत्र : सदन में फिर गूंजा ओबीसी आरक्षण का मुद्दा, कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित, गिरगिट वाले खिलौने लेकर पहुंचे थे कांग्रेसी
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का सोमवार को पहला दिन था, लेकिन सदन की पहले ही दिन की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ गई। ओबीसी आरक्षण को लेकर विपक्ष ने खूब शोर-शराबा किया। हंगामा नहीं थमने पर सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्षी विधायक गिरगिट के कटआउट लेकर पहुंचे। ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देने की मांग है। विपक्ष ने कहा कि 13 फीसदी आरक्षण पर रोक ओबीसी वर्ग के साथ अन्याय है।
कांग्रेस विधायकों ने गांधी प्रतिमा के सामने नारेबाजी भी की। कांग्रेस विधायकों की मांग ओबीसी आरक्षण को लेकर थी। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, विधायक सचिन यादव, जयवर्धन सिंह, कुणाल चैधरी सहित कई कांग्रेस विधायक काले गमछे और पोस्टर भी लिए हुए थे। विधायकों ने सरकार पर वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाया। विधायक हाथों में तख्तियां लिए हुए थे। कई तख्तियों में गिरगिट बना हुआ था। गिरगिट वाले खिलौने भी विधायकों के हाथ में थे।
ओबीसी को हक नहीं देना चाहती भाजपाः सिंघार का आरोप
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधानसभा में नारेबाजी पर रोक लगाने को लेकर कहा कि जो परंपराएं हैं, वो सत्र में देखने को मिलेगी। भाजपा ओबीसी का वोट चाहती है, लेकिन हक देना नहीं चाहती है। प्रदेश में किसानों को हक नहीं मिल रहा है। आदिवासी, दलित पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं। विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक नितेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि पार्टी पूरी ताकत के साथ सदन में जनता की आवाज उठाएगी। नल जल घोटाला से लेकर तमाम मामले उठाएगी। पैसों में भारी गड़बड़ी हुई है।
महाकाल मंदिर में दादागिरी करके घुस रहे बीजेपी नेता
कांग्रेस विधायक महेश परमार ने कहा कि बीजेपी नेता दादागिरी कर महाकाल मंदिर में घुस रहे हैं। विपक्ष यह बाद सदन में रखेगा। सिंहस्थ की तैयारी चल रही है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेता गर्भ गृह में जबरन घुस रहे हैं। इधर, कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा के खिलाफ आपराधिक केस छुपाने के मामले में आज हाईकोर्ट में जवाब पेश होगा। इस पर मल्होत्रा ने कहा कि हमने कोई अपराध नहीं छुपाया है, जो भी मामला है नामांकन पत्र में दर्ज किया था। बकायदा मीडिया में भी इसकी सूचना दी गई थी। हमसे जवाब मांगा गया है वकील की ओर से जवाब दिया जाएगा।
कांग्रेस समाज से माफी मांगे
ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर विरोध कर रही कांग्रेस पर भाजपा विधायक शैलेन्द्र जैन ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ओबीसी समाज से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने न्यायालय में ओबीसी वर्ग के पक्ष में उचित पैरवी नहीं की। साथ ही कई मौकों पर कांग्रेस ने ओबीसी आरक्षण का विरोध किया।
Advertisement
Related Post