Latest News
यूपी में रफ्तार का कहर : होटल में घुसी बेकाबू कार ने 4 को कुचला, एक की मौत और तीन घायल
हापुड़। उत्तरप्रदेश में रफ्तार का कहर आए दिन देखने को मिल रहे है। इन हादसों में लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड रही है। अब यूपी में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां के हापुड़ जिले एक बेकाबू कार होटल में जा घुसी है। यही नहीं कार ने लोगों को रौंदा भी है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई है, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस युवक की मौत हुई है वह अपनी प्रेमिका का जन्मदिन मनाने होटल पहुंचा था। युवक बुलंदशहर जिले के फरादपुर का रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार, हापुड़ जिले के थाना बाबूगढ़ इलाके के कुचेसर रोड़ चैपला स्थित राजा जी हवेली में यह घटना सोमवार रात साढ़े दस बजे हुई । हादसे में प्रेमी अजितपाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि प्रेमिका समेत दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया। मृतक दिल्ली जल बोर्ड में संविदा पर नौकरी करता है।
वह सोमवार शाम पांच बजे मां को घर से बताकर आया था कि वह युवती की बर्थ-डे पार्टी में शामिल होने जा रहा है। मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। मृतक युवक तीन बहनों में अकेला था। प्रेमिका गढ़मुक्तेश्वर इलाके की रहने वाली बताई जा रही है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने फरार कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
Advertisement
Related Post