Download App

Latest News

डीम्ड यूनिवर्सिटी दीक्षांत समारोह में बोले एस जयशंकर : ग्लोबल वर्कफोर्स का इंजन है भारत, गतिशीलता के नए युग को दे रहा आकाररीवा जिले में धान खरीदी की व्यवस्था बेपटरी : कंपकंपाती ठण्ड में तौल के रतगजा कर रहे अन्नताता, अनियमितताओं का भी दावामशहूर मलयालम एक्टर का निधन : श्रीनिवासन लंबे समय से चल रहे थे बीमारी, 69 साल की उम्र में ली अंतिम सांससुपरफ्रूट अंजीर : रोजाना करें सेवन, कब्ज-कमजोरी से लेकर खांसी तक में मिलेगा फायदामाइनस डिग्री पारे के बीच मंगल लक्ष्मी की शूटिंग : अभिनेत्री ने बताया जार्जिया के बेहद ठंडे मौसम का रोमांचक अनुभव

बड़ी ख़बर

TV 27 News - Latest Hindi News, Live TV, and Breaking News

झीलों की नगरी में दौड़ी मेट्रो : सीएम-केन्द्रीय मंत्री ने दिखाई हरी झंडी, सफर का भी लिया आनंद, मोहन ने यात्रियों से साझा किया अनुभव

सीएम-केन्द्रीय मंत्री ने दिखाई हरी झंडी, सफर का भी लिया आनंद, मोहन ने यात्रियों से साझा किया अनुभव

भोपाल। झीलों की नगरी भोपाल के लिए शनिवार का दिन का ऐतिहासिक रहा। दरअसल आज राजधानीवासियों को मेट्रो की सौगात मिली। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरी झंडी दिखाकर मेट्रो रेल को रवाना किया। उसके बाद उन्होंने मेट्रो रेल की सवारी भी की। उनके साथ राज्य सरकार के कई मंत्री भी शामिल रहे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एम्स मेट्रो रेल स्टेशन पर उपस्थित नागरिकों और मीडिया कर्मियों से चर्चा की। उन्होंने सफर के दौरान भी अनेक यात्रियों से बातचीत की और उनके अनुभव जाने। सीएम ने भोपाल की इस मेट्रो ट्रेन यात्रा में अपना अनुभव बताते हुए कहा कि ऊंचाई पर बने ट्रेक से ट्रेन यात्रा करते हुए दोनों ओर शहर की हरियाली और सुंदरता देखने का अनुभव भी अपने आप में बेजोड़ है। सीएम ने राज्य की जनता को दी बधाईसीएम ने कहा कि सभी यात्रियों सहित एम्स आने वाले रोगियों और नागरिकों के लिए यह महत्वपूर्ण सुविधा है। उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल का अभिनंदन किया। सीएम ने कहा कि इंदौर मेट्रो से जुड़े हर कार्य के लिये केंद्र सरकार आवश्यक धनराशि भी प्रदान कर रही है। मध्यप्रदेश में शहरी विकास योजनाओं में भारत सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है। आज ही 262 विकास कार्यों की शुरूआत की गई है। सीएम ने मेट्रो ट्रेन के शुभारंभ पर समस्त राज्य की जनता को बधाई दी।भोपाल-इंदौर को मिली मेट्रो की सौगातबता दें कि राजधानी भोपाल और व्यापारिक नगरी इंदौर दो ऐसे महानगर हैं, जहां के लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए मेट्रो रेल सेवा को तेज गति दी गई। भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट परियोजना में दो कॉरीडोर लाइन और एक डिपो है। भोपाल मेट्रो की आॅरेंज लाइन 16.74 किलोमीटर और ब्लू लाइन 14.16 किलोमीटर की है। यह परियोजना शहर के प्रमुख व्यावसायिक और आवासीय क्षेत्रों को जोड़ते हुए यातायात के दबाव को कम करेगी और नागरिकों के जीवन स्तर को उन्नत बनाएगी।पहले चरण में आॅरेंज लाइन प्रायोरिटी कॉरीडोर का शुभारंभ किया भोपाल मेट्रो के पहले चरण में आॅरेंज लाइन प्रायोरिटी कॉरीडोर का शुभारंभ किया गया। यह खंड लगभग 7 किलोमीटर का है और उसमें 8 एलिवेटेड स्टेशन शामिल हैं। ये स्टेशन एम्स, अलकापुरी, डीआरएम आॅफिस, रानी कमलापति स्टेशन, एमपी नगर, बोर्ड आॅफिस चौराहा, केन्द्रीय विद्यालय एवं सुभाष नगर हैं। यह कॉरिडोर शहर के व्यस्त मार्गों पर सुगम यातायात उपलब्ध कराएगा और प्रदूषण को कम करने में सहायता प्रदान करेगा। मेट्रो का यह कॉरिडोर नागरिकों की यात्रा को सरल और आसान बनाएगा।भोपाल मेट्रो की अनुमानित लागत 10.33 हजार करोड़भोपाल मेट्रो की अनुमानित लागत 10 हजार 33 करोड़ रूपए है। इसमें प्रायोरिटी कॉरीडोर की लागत 2 हजार 225 करोड़ रूपए है। प्रायोरिटी कॉरीडोर की लंबाई 7 किलोमीटर है और इस कॉरीडोर में प्रतिदिन 3 हजार लोगों के यात्रा करने का अनुमान है।

वायरल न्यूज़

Advertisment

adverstisment

पॉडकास्ट

image

नरक चतुर्दशी विशेष

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 3

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 2

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 1

image

Podcast E124

image

गुप्त नवरात्री पर विशेष

image

पूरी और प्रभु जगन्नाथ पर विशेष

image

आज की बुलेटिन 28 June

image

आज की बुलेटिन 26 June

image

आज की बुलेटिन 24 June

मनोरंजन

मशहूर मलयालम एक्टर का निधन : श्रीनिवासन लंबे समय से चल रहे थे बीमारी, 69 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

श्रीनिवासन लंबे समय से चल रहे थे बीमारी, 69 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

चेन्नई। फिल्म जगत के लिए दुखद खबर है। मशहूर मलयालम एक्टर, फिल्ममेकर और राइटर श्रीनिवासन का 69 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। शनिवार सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता ने आखिरी सांस केरल के एर्नाकुलम जिले के थ्रिप्पुनिथुरा तालुक अस्पताल में ली।कन्नूर के रहने वाले श्रीनिवासन के परिवार में उनके बेटे, एक्टर और डायरेक्टर विनीत श्रीनिवासन और ध्यान श्रीनिवासन, और उनकी पत्नी विमला हैं। उनके निधन की खबर सामने आने के बाद, फैंस और इंडस्ट्री के सभी लोग अभिनेता को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अभिनेता की गिनती 90 के दशक के बेहतरीन एक्टर्स और लेखकों में होती है, जिन्होंने शानदार कहानी लेखन के साथ अपनी एक्टिंग से दर्शकों को सालों तक मंत्रमुग्ध करके रखा।48 साल के लंबे और शानदार फिल्मी करियर में उनके ह्यूमर और समाज को लेकर व्यंग्यात्मक नजरिए को सराहा गया है। उन्होंने समाज की दशा और दिशा देने वाली फिल्मों को भी पर्दे पर उतारा। अभिनेता ने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और कई फिल्मों की भी स्क्रिप्ट लिखी। अभिनेता ने मलयालम फिल्म चिंताविष्ठयाया यामला और 1989 में आई ब्लैक कॉमेडी फिल्म वडाकुनोक्कियंत्रम को डायरेक्ट भी किया, जिन्हें आज भी याद किया जाता है। आखिरी बार अभिनेता को 15 जून 2025 को रिलीज हुई फिल्म मलयालम कॉमेडी ड्रामा नैंसी रानी में देखा गया था, जिसमें अहाना कृष्णा, अजु वर्गीस और अर्जुन अशोकन लीड रोल में थे। इससे पहले वे 2023 की मलयालम क्राइम-कॉमेडी फिल्म कुरुक्कन में अपने बेटे के साथ दिखे थे।अभिनेता ने अपने करियर की शुरुआत 1977 में आई मणिमुजक्कम फिल्म से की थी, जिसमें उन्होंने हैरी नाम के युवक का किरदार निभाया था। जिसके बाद उन्होंने 1980 के दशक तक कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर मलयालम इंडस्ट्री में नाम कमाया। अभिनेता ने लेखन में भी हाथ आजमाया और साल 1984 में आई ओडारुथमवा अलारियाम की स्क्रिप्टिंग की। अभिनेता को मार्च 2022 में कार्डियक स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने काम से विराम नहीं लिया

बिज़नेस

एमसीएक्स पर चमकी चांदी : ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के चलते बनाया नया रिकार्ड, जानें कहां पर पहुंचे सिल्वर के दाम

ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के चलते बनाया नया रिकार्ड, जानें कहां पर पहुंचे सिल्वर के दाम

मुंबई। पिछले कुछ समय से उतार-चढ़ाव के बाद भी कीमती धातुओं (गोल्ड और सिल्वर) की कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं। इस बीच मजबूत अंतरराष्ट्रीय संकेतों और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के चलते बुधवार को चांदी की कीमतों ने एक नया रिकॉर्ड बनाया। बुधवार के कारोबारी सत्र में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सिल्वर की कीमतें 4 प्रतिशत से ज्यादा की उछाल के साथ 2,06,111 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गईं, जो कि अब तक का सबसे उच्चतम स्तर है। हालांकि खबर लिखे जाने तक (दोपहर 12.30 बजे) मार्च डिलीवरी वाला सिल्वर 7,417 रुपए (3.75 प्रतिशत) की तेजी के साथ 2,05,172 रुपए प्रति किलोग्राम पर था।सोने की कीमतों में देखने को मिला उतार-चढ़ाववहीं अगर सोने की बात करें, तो कारोबारी सत्र में कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। खबर लिखे जाने तक एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी वाला गोल्ड 65 रुपए यानी 0.05 प्रतिशत गिरकर 1,34,344 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करते हुए दिखाई दिया। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर सोने की कीमत 1,35,500 रुपए से ऊपर टिकती है, तो इसमें और तेजी आ सकती है और इसके दाम 1,36,000 से 1,38,000 रुपए तक जा सकते हैं। चांदी की कीमतों में जोरदार तेजीअंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली। स्पॉट सिल्वर 2.8 प्रतिशत बढ़कर 65.63 डॉलर प्रति औंस हो गई, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। सोने की कीमत भी थोड़ी बढ़कर 4,321.56 डॉलर प्रति औंस हो गई, जिसकी वजह अमेरिकी डॉलर का कमजोर होना था। अमेरिका के कमजोर रोजगार आंकड़ों के बाद सिल्वर की कीमतों में तेज उछाल आया, जिससे फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें मजबूत हुईं।

Youtube

Video thumbnail
एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट पर गंभीर आरोप  #tv27newsdigital#tv27news  #latestnews #hindinews

एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट पर गंभीर आरोप #tv27newsdigital#tv27news #latestnews #hindinews

तेज रफ़्तार ट्रक ने युवक को कुचला #tv27newsdigital #tv27news #latestnews #hindinews #breakingnews

तेज रफ़्तार ट्रक ने युवक को कुचला #tv27newsdigital #tv27news #latestnews #hindinews #breakingnews

बांग्लादेश में 7 साल की बच्ची को ज़िंदा जलाया।  #tv27newsdigital #tv27news #breakingnews #hindinews

बांग्लादेश में 7 साल की बच्ची को ज़िंदा जलाया। #tv27newsdigital #tv27news #breakingnews #hindinews

नर्सों की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन  #tv27newsdigital #news #tv27news #politicalnews

नर्सों की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन #tv27newsdigital #news #tv27news #politicalnews

सरकार हड़बड़ी में शैतान वाला काम कर रही #tv27newsdigital #currentaffairs  #hindinews #latestnews

सरकार हड़बड़ी में शैतान वाला काम कर रही #tv27newsdigital #currentaffairs #hindinews #latestnews

संजय राउत अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं #tv27newsdigital  #currentaffairs #news #hindinews

संजय राउत अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं #tv27newsdigital #currentaffairs #news #hindinews

खेल

टी20 विश्व कप : इस वजह से गिल हुए ड्रॉप, 15 पारियों में बनाए हैं महज 291

इस वजह से गिल हुए ड्रॉप, 15 पारियों में बनाए हैं महज 291

नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2026 के लिए शनिवार को टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। 15 सदस्यीय टीम का नेतृत्व सूर्य कुमार यादव करेंगे, जबकि उपकप्तानी का भार अक्षर पटेल के कंधों पर रहेगा। वहीं शुभमन गिल को भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई है। गिल को स्क्वाड में जगह नहीं मिलने की असली वजह उनकी फार्म को माना जा रहा है। बता दें कि शुभमन गिल टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान हैं। एशिया कप 2025 से पहले उन्हें टी20 फॉर्मेट का भी उपकप्तान बना दिया गया था। माना जा रहा था कि गिल को देर-सबेर टी20 फॉर्मेट की कप्तानी भी सौंप दी जाएगी, लेकिन गिल ने छोटे फॉर्मेट में अपने प्रदर्शन से लगातार निराश किया है। इसी वजह से बीसीसीआई ने विश्व कप जैसे बड़े इवेंट में रिस्क लेना उचित नहीं समझा और उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया। गिल की जगह एक बार फिर अक्षर पटेल को उपकप्तान बना दिया गया है। टी20 फार्मेट में लगातार 15 मैचों में फ्लॉप रहे गिलवनडे और टेस्ट फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करने वाले गिल टी20 फॉर्मेट में प्रभावहीन रहे। एक, दो या तीन नहीं, बल्कि गिल लगातार 15 मैचों में फ्लॉप रहे हैं। पिछली 15 पारियों में गिल ने 24.25 की साधारण औसत से मात्र 291 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं आया है। गिल को भरपूर मौके मिले, लेकिन वे मौकों का फायदा उठाने में असफल रहे। इस वजह से विश्व कप जैसे बड़े इवेंट से उन्हें बाहर होना पड़ा। 2023 में टी20 फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले गिल ने 36 मैचों की 36 पारियों में 28.03 की औसत और 138.60 की स्ट्राइक रेट से 869 रन बनाए हैं। बतौर ओपनर संजू सैमसन ने पिछले कुछ समय से गिल से बेहतर प्रदर्शन किया है। इसी वजह से विश्व कप में गिल पर उन्हें प्राथमिकता दी गई है। सैमसन ने 52 टी20 मैचों की 44 पारियों में 3 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 1,032 रन बनाए हैं। संजू के तीनों शतक बतौर ओपनर आए हैं। बतौर ओपनर अभिषेक शर्मा के साथ उनकी जोड़ी प्रभावी रही है।टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम सूर्य कुमार यादव (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह

लाइफस्टाइल

सुपरफ्रूट अंजीर : रोजाना करें सेवन, कब्ज-कमजोरी से लेकर खांसी तक में मिलेगा फायदा

रोजाना करें सेवन, कब्ज-कमजोरी से लेकर खांसी तक में मिलेगा फायदा

नई दिल्ली । अंजीर न केवल एक स्वादिष्ट फल है, बल्कि औषधीय गुणों से भरपूर है, जो सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है। आयुर्वेद में इसे महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है। इसके रोजाना सेवन से न केवल कब्ज-कमजोरी दूर होती है बल्कि पुरानी खांसी तक में फायदा मिलता है। संस्कृत में उदुम्बर कहलाने वाला यह फल ताजा और सूखे दोनों रूपों में फायदेमंद होता है। यह शरीर को पोषण प्रदान करता है और कई रोगों में राहत देकर तकलीफें कम करने में कारगर है।आयुर्वेद के अनुसार, अंजीर का रस मधुर, औषधीय गुणों से भरपूर और शीतल होता है। यह मुख्य रूप से पित्त और वात दोष को शांत करता है, जबकि कफ में सीमित मात्रा में उपयोगी है। पाचन तंत्र पर अंजीर का प्रभाव विशेष रूप से लाभकारी है। यह पुरानी कब्ज में भी राहत देता है। साथ ही आंतों के रूखेपन को कम करता है, गैस और पेट के भारीपन से मुक्ति दिलाता है।बवासीर के मरीजों के लिए यह लाभदायी है। अंजीर मल त्याग को आसान बनाने के साथ ही खूनी बवासीर में जलन-दर्द कम करता है। सुपरफ्रूट कमजोरी और रक्त संबंधी समस्याओं में भी लाभदायी है। यह लंबी बीमारी के बाद रिकवरी में मदद करता है और महिलाओं की सामान्य कमजोरी दूर करता है।श्वसन तंत्र के लिए सूखा अंजीर सूखी खांसी, गले की खराश और फेफड़ों को पोषण देता है। हृदय स्वास्थ्य के लिए अंजीर एक टॉनिक है। यह रक्त वाहिनियों को मजबूत बनाता है, कोलेस्ट्रॉल संतुलित रखता है और रक्त संचार सुधारता है। आयुर्वेदाचार्य बताते हैं कि त्वचा पर इसका लेप फोड़े-फुंसी और घाव भरने में सहायक है, जबकि रूखी त्वचा को नमी प्रदान करता है।अंजीर का सेवन कैसे करें, इसके बारे में आयुर्वेदाचार्य जानकारी देते हैं। इसके लिए रात में 1-2 सूखे अंजीर पानी में भिगोकर रखें और सुबह खाली पेट खाएं। दूध के साथ लेने से शरीर को ताकत मिलती है।विशेषज्ञों का कहना है कि अंजीर प्रभावी फल है, जो शरीर की कई समस्याओं को दूर कर पोषण और ताकत देता है। नियमित और संतुलित सेवन से ही लाभ मिलता है। हालांकि, सावधानी जरूरी है। मधुमेह के मरीज सीमित मात्रा लें, अधिक कफ वाले ज्यादा न खाएं और अत्यधिक सेवन से पेट ढीला हो सकता है। आयुर्वेदिक उपचार से पहले वैद्य की सलाह अवश्य लें।

राजनीती

कोलकाता एयरपोर्ट से दीदी पर बरसे पीएम मोदी : बोले- बंगाल को मुक्त होना होगा जंगलराज से, दी 3200 करोड़ की सौगात

बोले- बंगाल को मुक्त होना होगा जंगलराज से, दी 3200 करोड़ की सौगात

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शनिवार को पश्चिम बंगाल के नादिया में एक रैली को संबोधित करना था, लेकिन घने कोहरे की वजह से उनका विमान तहेरपुर हेलीपैड में नहीं उतर सका। काफी देर तक हवा में मंडराने के बाद हेलीकाप्टर कोलकाता एयरपोर्ट लौट गया। जिसके बाद पीएम ने एयरपोर्ट से वर्चुअली रैली को संबोधन किया। इस दौरान पीएम ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। साथ ही बंगाल की तुलना जंगलराज से की। प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि बंगाल में घुसपैठियों को टीएमसी का संरक्षण प्राप्त है। पीएम ने कहा कि गंगा बिहार से होकर बंगाल तक जाती है और बिहार ने बंगाल को रास्ता दिखाया है। उन्होंने कहा कि बंगाल को जंगलराज से मुक्त होना होगा। प्रधानमंत्री ने दोहराया कि वे पूरे दिल से बंगाल के लोगों के लिए समर्पित हैं और राज्य के लिए फंड और नीतियों की कोई कमी नहीं है।बंगाल में डबल इंजन सरकार बनने देंप्रधानमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कई विकास परियोजनाएं राज्य सरकार की वजह से लंबित पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि अगर टीएमसी भाजपा का विरोध करना चाहती है तो करे, लेकिन राजनीतिक फायदे के लिए विकास को रोके जाने की बात समझ से बाहर है। पीएम मोदी ने लोगों से अपील की कि वे भाजपा को एक मौका दें, डबल इंजन सरकार बनने दें और भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार बंगाल के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध रहेगी।पीएम मोदी ने अपने संबोधन से पहले 3,200 करोड़ रुपये के नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन भी किया। पीएम मोदी सुबह करीब 10.40 बजे दिल्ली से कोलकाता पहुंचे थे। वहां से हेलिकॉप्टर से ताहिरपुर रवाना हुए। लेकिन, घने कोहरे के कारण हेलिकॉप्टर कुछ देर तक हेलीपैड के ऊपर मंडराने के बाद वापस कोलकाता लौट गया।

Advertisment

adverstisment
Placeholder