Download App

Latest News

कर्मचारियों को पीएफ से जोड़ने ईपीएफओ की नई पहल : कंपनियों को मिलेगा 6 महीने का समय, कहा- खास योजना का उठाएं लाभपाकिस्तान के हमले का तालिबान ने दिया मुंहतोड़ जवाब : अफगानी सेना के जवाबी एक्शन से दहशत में आए कुनार बार्डर के लोगसेहत : रात भर भीगे हुए सूखे मेवों के हैं दोगुने फायदे, हमेशा चुस्त-दुरूस्त रहेगा शरीरएडिलेड टेस्ट: इंग्लैंड का शीर्ष क्रम फिर रहा नाकाम : कंगारू बालरों के सामने किला लड़ रहे स्टोक्स-आर्चर, नौंवें विकेट के लिए जोड़े 45 रनभारत में डिजिटल पेमेंट की ऐतिहासिक बढ़ोतरी : देश में UPI QR कोड की संख्या पहुंची 70.9 करोड़ पर, जुलाई से सितंबर के बीच 59 अरब का हुआट्रांजैक्शन

बड़ी ख़बर

मैं अपने सामने देख रहा मिनी इंडिया : ओमान में भारतीयों से बोले पीएम मोदी, गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए जताया आभार

Featured Image

मस्कट। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने विदेश दौरे के अंतिम पड़ाव पर ओमान में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। मंत्री पर्व कार्यक्रम कन्वेंशन सेंटर में ‘आयोजित किया गया। मैत्री पर्व प्रोग्राम का आयोजन किया गया। पीएम मोदी को सुनने के लिए ओमान में अलग-अलग भारतीय स्कूलों के 700 से ज्यादा छात्र शामिल हुए। यह साल ओमान में भारतीय स्कूलों के लिए खास महत्व रखता है। दरअसल, ओमान में भारतीय स्कूल अपनी स्थापना के 50 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं।प्रधानमंत्री ने गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने भारत माता की जय, वंदे मातरम, और मोदी, मोदी के नारों के बीच अपना भाषण शुरू किया। पीएम मोदी ने बताया कि दीपावली को यूनेस्को ने अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर की लिस्ट में शामिल किया है। श्मैत्री पर्वश् भारत और ओमान की दोस्ती, साझा इतिहास और अच्छे भविष्य का जश्न मनाता है। उन्होंने प्रवासी भारतीयों को साथ रहने और सहयोग का जीता-जागता उदाहरण बताया।भारत में बहुत अलग-अलग तरह के लोगउन्होंने कहा, मैं अपने सामने मिनी इंडिया देख रहा हूं। आज, हम यहां एक परिवार की तरह इकट्ठा हुए हैं। आज, हम अपने देश, अपनी टीम इंडिया का जश्न मना रहे हैं। भारत में बहुत अलग-अलग तरह के लोग हैं, और हमारी संस्कृति इसकी ताकत में गहराई से जुड़ी हुई है। हर दिन एक नया रंग, हर मौसम एक नया जश्न, हर परंपरा एक नई सोच लेकर आती है और इसीलिए हम भारतीय चाहे कहीं भी जाएं या रहें, हम हमेशा अलग-अलग तरह की चीजों का सम्मान करते हैं।प्रवासी भारतीय मिलकर रहने और सहयोग करने का जीता-जागता उदाहरण प्रधानमंत्री ने कहा, हम अपने नए माहौल की संस्कृति और रीति-रिवाजों को आसानी से अपना लेते हैं। यहां ओमान में, मैं यह अपने सामने होते हुए देख रहा हूं। प्रवासी भारतीय मिलकर रहने और सहयोग करने का जीता-जागता उदाहरण हैं। हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को हाल ही में सम्मान मिला क्योंकि यूनेस्को ने दीपावली को अमूर्त सांस्कृतिक विरासत में शामिल किया। अब, दीपावली का दीया सिर्फ हमारे घर को ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को रोशन करेगा। यह दुनियाभर में भारतीयों के लिए गर्व की बात है। दीपावली की यह वैश्विक पहचान हमारी उस रोशनी की पहचान है, जो उम्मीद, मेल-जोल और इंसानियत का संदेश फैलाती है।आज हम सब मना रहे भारत-ओमान मैत्री पर्वमैत्री पर्व को लेकर पीएम मोदी ने कहा, आज, हम सब भारत-ओमान मैत्री पर्व मना रहे हैं। मैत्री का मतलब है, एम- समुद्री विरासत, ए- आकांक्षाएं, आई- इनोवेशन, टी- ट्रस्ट और टेक्नोलॉजी, आर- रिस्पेस्ट, आई- इंक्लूसिव ग्रोथ, जिसका मतलब है कि यह मैत्री पर्व हमारे दोनों देशों के बीच दोस्ती, हमारे साझा इतिहास और एक समृद्ध भविष्य का जश्न मनाता है।भारत-ओमार के बीच रहे गहरे और जीवन रिश्तेउन्होंने कहा, भारत और ओमान के बीच हमेशा गहरे और जीवंत रिश्ते रहे हैं। हिंद महासागर की मानसूनी हवाओं ने दोनों देशों के बीच व्यापार को दिशा दी है। हमारे पूर्वज लोथल, मांडवी और ताम्रलिप्ति जैसे बंदरगाहों से लकड़ी की नावें लेकर मस्कट, सुर और सलालाह पहुंचते थे। मुझे खुशी है कि मांडवी से मस्कट तक के इन ऐतिहासिक रिश्तों को हमारी एम्बेसी ने एक किताब में इकट्ठा किया है। मैं चाहूंगा कि आप सभी यह किताब हर व्यक्ति, हर युवा को दें, किताब पढ़ें और अपने ओमानी दोस्तों को भी गिफ्ट करें।भारतीयों की रक्षा के लिए सुल्तान हैथम बिन तारिक को दिया धन्यवादपीएम मोदी ने कहा कि ओमान में भारतीय स्कूलों की सफलता पूर्व दिवंगत सुल्तान काबूस बिन सईद के समर्थन के बिना मुमकिन नहीं होती। उन्होंने ओमान में रहने वाले भारतीयों की मदद करने और उनकी रक्षा करने के लिए सुल्तान हैथम बिन तारिक को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, भारत और ओमान के बीच रिश्ता, जो व्यापार से शुरू हुआ था, अब शिक्षा के जरिए मजबूत हो रहा है। मुझे बताया गया है कि यहां भारतीय स्कूलों में लगभग 46,000 छात्र पढ़ रहे हैं, जिनमें दूसरे समुदायों के हजारों स्टूडेंट भी शामिल हैं। इस साल ओमान में भारतीय शिक्षा प्रणाली के 50 साल पूरे हो रहे हैं। यह भारत-ओमान रिश्तों के लिए एक मील का पत्थर है।

लाइव टीवी

Loading live stream...

वायरल न्यूज़

Advertisment

adverstisment

पॉडकास्ट

image

नरक चतुर्दशी विशेष

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 3

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 2

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 1

image

Podcast E124

image

गुप्त नवरात्री पर विशेष

image

पूरी और प्रभु जगन्नाथ पर विशेष

image

आज की बुलेटिन 28 June

image

आज की बुलेटिन 26 June

image

आज की बुलेटिन 24 June

मनोरंजन

अपकमिंग फिल्म इक्कीस की रिलीज डेट बढ़ी : धुंरधर के बढ़ते कदमों से मेकर्स ने लिया फैसला, अब एक जनवरी को आएगी सिनेमघरों में

Featured Image

मुंबई। अगस्त्य नंदा, जयदीप अहलावत और दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की अपकमिंग फिल्म इक्कीस की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। अमिताभ बच्चन ने अपने नाती अगस्त्य नंदा की फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान अनोखे अंदाज में किया है। पहले फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब 1 जनवरी 2026 को रिलीज की जाएगी।सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, इक्कीस पहले पच्चीस (25) को थी, अब होगी छब्बीस (26), पहली (1) को। कुछ ज्योतिष विद्या वाले कहें, भाई, शगुन है अच्छा, चले चलो, बस चले चलो। फोटो में अभिनेता हाथ में इक्कीस की टी-शर्ट लिए अपने फैंस के सामने खड़े हैं और फिल्म का जमकर प्रमोशन भी कर रहे हैं। फिल्म 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में आएगी।अभिनेता ने पहले ही साफ कर दिया कि तारीख बदले या हालात, अगर शगुन अच्छा है और कदम आगे बढ़ रहे हैं। फिल्म के रिलीज डेट के बदलाव के पीछे फिल्म धुरंधर और ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ को कारण बताया जा रहा है। फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और 13 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म वैश्विक स्तर पर 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म की बढ़ती रफ्तार अगस्त्य नंदा की पहली बॉक्स ऑफिस रिलीज को नुकसान पहुंचा सकती है।इसके अलावा, कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ भी 25 दिसंबर को रिलीज होगी। ऐसे में मेकर्स भी नए चेहरे के साथ किसी का भी रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। 1 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर इक्कीस के अलावा कोई भी रिलीज नहीं होने वाली है और फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने का मौका मिलेगा।फिल्म में अगस्त्य नंदा सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल का रोल कर रहे हैं, जिन्हें कम उम्र में ही भारतीय टैंकों के महारथी के रूप में जाना गया। उनके नाम दुश्मनों के 10 टैंक ध्वस्त करने का रिकॉर्ड भी कायम है। साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में उन्होंने अकेले ही दुश्मनों के कई टैंकों को ध्वस्त कर दिया था, लेकिन इसी युद्ध में 21 साल की उम्र में वे वीरगति को प्राप्त हुए। उन्हें मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च सैन्य सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था।

बिज़नेस

सौर ऊर्जा से जगमगा रहे देश के 2,626 रेलवे स्टेशन : स्वच्छ ऊर्जा के इस्तेमाल में रेलवे की बड़ी उपलब्धि, बिजली खर्च में भी आई कमी

Featured Image

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने स्वच्छ ऊर्जा के इस्तेमाल में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस साल नवंबर तक रेलवे ने अपने कामकाज के लिए 898 मेगावाट सौर ऊर्जा संयत्र शुरू कर दिए हैं। साल 2014 में रेलवे सिर्फ 3.68 मेगावाट सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करता था, जो कि अब बढ़कर 898 मेगावाट हो गया है। इस दौरान सौर ऊर्जा का उपयोग करीब 244 गुना बढ़ गया है।रेल मंत्रालय के मुताबिक, इस समय देश के 2,626 रेलवे स्टेशन सौर ऊर्जा का इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे रेलवे के बिजली खर्च में कमी आ रही है और पर्यावरण को भी कम नुकसान हो रहा है। रेलवे ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में सौर ऊर्जा के उपयोग की रफ्तार और तेज हुई है। नवंबर तक 318 नए रेलवे स्टेशन सौर ऊर्जा नेटवर्क से जोड़े गए हैं। इसके साथ ही सौर ऊर्जा का उपयोग करने वाले स्टेशनों की कुल संख्या 2,626 हो गई है।कुल शुरू की गई सौर ऊर्जा में से 629 मेगावाट का उपयोग ट्रेनों को चलाने के लिए किया जा रहा है। इससे सीधे तौर पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों को बिजली मिलती है। बाकी 269 मेगावाट ऊर्जा का उपयोग स्टेशन की लाइट, वर्कशॉप, सर्विस बिल्डिंग और रेलवे कॉलोनियों के लिए किया जा रहा है।रेलवे के कामकाज को बेहतर बना रहे सौर ऊर्जा का उपयोगसौर ऊर्जा का यह संतुलित उपयोग सामान्य बिजली पर निर्भरता को कम करता है और रेलवे के कामकाज को ज्यादा बेहतर बनाता है। मंत्रालय के अनुसार, रेलवे स्टेशनों, इमारतों और रेलवे की जमीन पर लगाए गए सोलर प्लांट भारतीय रेलवे की बढ़ती बिजली जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। इससे ऊर्जा सुरक्षा मजबूत हो रही है और प्रदूषण कम करने में मदद मिल रही है। ऐसे कदम यह दिखाते हैं कि भारतीय रेलवे 2030 तक नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है।वंदे भारत ने भारत में बदली रेल यात्रा की परिभाषाइस बीच, भारतीय रेलवे की वंदे भारत एक्सप्रेस ने फरवरी 2019 में शुरू होने के बाद से भारत में रेल यात्रा की परिभाषा बदल दी है। आज देश के बड़े शहरों को जोड़ने वाली 164 वंदे भारत ट्रेन सेवाएं चल रही हैं। यह ट्रेनें यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करती हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस की लोकप्रियता इस बात से समझी जा सकती है कि 2019 से अब तक 7.5 करोड़ से ज्यादा यात्री इस हाईटेक ट्रेन में सफर कर चुके हैं।

Youtube

Video thumbnail
CSK का बड़ा दांव, ये खिलाड़ी होंगे धोनी के उत्तराधिकारी! #tv27newsdigital #hindinews #short #viral

CSK का बड़ा दांव, ये खिलाड़ी होंगे धोनी के उत्तराधिकारी! #tv27newsdigital #hindinews #short #viral

ओडिशा में इंसानियत शर्मसार! #tv27newsdigital #currentaffairs #odisha #trendingnews #crimenews

ओडिशा में इंसानियत शर्मसार! #tv27newsdigital #currentaffairs #odisha #trendingnews #crimenews

किशनगढ़ में भीषण आग, मची अफरा-तफरी #tv27newsdigital #trendingnews #rajasthan #trendingnews #fire

किशनगढ़ में भीषण आग, मची अफरा-तफरी #tv27newsdigital #trendingnews #rajasthan #trendingnews #fire

नियुक्ति पत्र का मंच या अपमान का? नीतीश कुमार पर उठे गंभीर सवाल! #tv27newsdigital #hindinews #bihar

नियुक्ति पत्र का मंच या अपमान का? नीतीश कुमार पर उठे गंभीर सवाल! #tv27newsdigital #hindinews #bihar

जाने ‘धुरंधर’ में रहमान डकैत बने अक्षय खन्ना की फीस #tv27newsdigital #entertainment #akshaykhanna

जाने ‘धुरंधर’ में रहमान डकैत बने अक्षय खन्ना की फीस #tv27newsdigital #entertainment #akshaykhanna

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का प्रेस कॉन्फ्रेन्स #tv27newsdigital #muslim #muslimcommunity #political

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का प्रेस कॉन्फ्रेन्स #tv27newsdigital #muslim #muslimcommunity #political

खेल

एडिलेड टेस्ट: इंग्लैंड का शीर्ष क्रम फिर रहा नाकाम : कंगारू बालरों के सामने किला लड़ रहे स्टोक्स-आर्चर, नौंवें विकेट के लिए जोड़े 45 रन

Featured Image

एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है। दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के समय इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 8 विकेट पर 213 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स 45 और जोफ्रा आर्चर 30 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों के बीच नौवें विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी हो चुकी है। इससे पहले इंग्लैंड की बल्लेबाजी ने एक बार फिर निराश किया। शीर्ष क्रम एक बार फिर रन बनाने में नाकाम रहा। बेन डकेट 29, जो रूट 19, हैरी ब्रूक 45 और जेमी स्मिथ 22, सभी को शुरुआत मिली, लेकिन कोई भी बल्लेबाज अपनी पारी को बड़ी पारी में नहीं बदल सका।इंग्लैंड के 168 रन पर गंवा दिए थे 8 विकेटइंग्लैंड ने अपने 8 विकेट 168 रन पर गंवा दिए थे। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स एकमात्र बल्लेबाज रहे, जो क्रीज पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर मुकाबला कर सके हैं। स्टोक्स अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं और 151 गेंद पर 45 रन बनाकर खेल रहे हैं। स्टोक्स को जोफ्रा आर्चर का साथ मिला है। आर्चर 48 गेंद पर 30 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच नौंवे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी हो चुकी है। इंग्लैंड अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 158 रन पीछे है। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने 3, स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन ने 2-2, जबकि कैमरन ग्रीन ने 1 विकेट लिए हैं।371 रन पर समाप्त हुई ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 371 रन पर समाप्त हुई थी। मिचेल स्टार्क 54 रन बनाकर आउट हुए। स्कॉट बोलैंड 14 रन बनाकर नाबाद रहे। पहले दिन एलेक्स कैरी ने 106 और उस्मान ख्वाजा ने 82 रन की पारी खेली थी। इंग्लैंड की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने 5 विकेट लिए। इसके अलावा ब्रायडन कार्स और विल जैक्स ने 2-2, जबकि जोश टंग ने 1 विकेट लिए।

लाइफस्टाइल

सेहत : तन-मन की थकान से कैफीन नहीं, ये हर्बल-टी दिलाएगी आराम, याददाश्त बढ़ाने में भी करेगी मदद

Featured Image

नई दिल्ली। तन और मन जब भी थक जाते हैं, तो लोग चाय या कॉफी का सहारा लेते हैं। आमतौर पर धारणा है कि चाय और कॉफी सुस्ती उतारने और मस्तिष्क को एकाग्रता के साथ काम करने की ताकत देती है, लेकिन इसका असमय और अतिसेवन पूरे शरीर के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। ऐसे में आयुर्वेद के पास एक ऐसा समाधान है, जो कैफीन के स्वाद से बेहतर और शरीर के लिए लाभकारी है।आयुर्वेद में थकान और तनाव को तंत्रिकाओं से जोड़ कर देखा गया है। जब तंत्रिकाएं थक जाती हैं, तब आँखें बंद होने लगती हैं, नींद आने लगती है, काम करने का मन नहीं करता, और पूरा शरीर ही अपना संतुलन खो बैठता है। सिर से लेकर पैर तक शरीर सिर्फ और सिर्फ आराम मांगता है। ऐसे में हर्बल टी बहुत लाभकारी होती है, जो शरीर को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाती है और याददाश्त को बढ़ाने में मदद करती है।हर्बल टी बनाने के लिए जटामांसी, ब्राह्मी और कैमोमाइल चाहिए। ये तीनों ही चीजें आसानी से बाजार में मिल जाती हैं। जटामांसी और ब्राह्मी जड़ी-बूटी हैं और कैमोमाइल एक औषधीय फूल है। इन तीनों को मिलकर पानी में उबाल लें और काढ़ा बना लें। इस मिश्रण को छानकर गुनगुना होने पर पीएं। ये शरीर को चुस्त और दुरुस्त रखने में मदद करेगा। ये तीनों मिलकर थकान को कम करती हैं और तंत्रिकाओं को आराम देती हैं, जिससे अच्छी नींद आती है।जटामांसी हृदय और चेतना को स्थिर करती है और मन को संतुलित रखती है। यह घबराहट और बेचैनी को कम करने में राहत देती है। इसमें मौजूद न्यूरो-रिलैक्सेंट यौगिक तंत्रिका तंत्र को शांत करते हैं और धीरे-धीरे शरीर को थकावट का अहसास कम होता है। वहीं ब्राह्मी मस्तिष्क में स्पष्टता और एकाग्रता लाती है। इसके साथ ही शरीर में तनाव बढ़ाने वाले हार्मोन कॉर्टिसोल और एड्रेनालाईन को संतुलित रखते हैं। ये दोनों हार्मोन ही शरीर में बेचैनी और तनाव को बढ़ाते हैं।इसके अलावा, कैमोमाइल में ऐसे गुण होते हैं जो नींद में सहायक होते हैं। ये मस्तिष्क को शांत करने के अलावा, गहरी नींद लाने में सहायक हैं। ये जानना भी जरूरी है कि हर्बल चाय का सेवन किस समय करना सही होता है। इसके लिए रात को सोने से पहले, या लगातार स्ट्रेस की स्थिति में इसको लेना अच्छा होता है। काम के समय एकाग्रता बढ़ाने के लिए भी टी का सेवन कर सकते हैं। इसकी लत चाय की तरह नहीं पड़ती है और ये पूरी तरह सुरक्षित हैं।

राजनीती

लोकसभा में वीबी-जी-राम-जी बिल पास : विपक्ष ने महात्मा गांधी का अपमान करने लगाया आरोप, कृषि मंत्री ने दिया करारा जवाब

Featured Image

नई दिल्ली। संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है। लोकसभा में गुरुवार को विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) बिल, 2025 पास हो गया है। इस दौरान संसद में पक्ष-विपक्ष के बीच तीखी नोंकझोंक भी देखने को मिली। विपक्ष सोंसदों ने सरकार पर महात्मा गांधी का अपमान करने और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के प्रावधानों को कमजोर करने का आरोप लगाया। हालांकि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने सरकार के इस कदम का बचाव किया और विपक्ष के आरोपों का भी जवाब भी दिया। शिवराज ने कहा, मनरेगा में महात्मा गांधी का नाम 2009 के चुनावों को ध्यान में रखकर जोड़ा गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष सरकार का जवाब सुनना ही नहीं चाहता। शिवराज ने सरकार की तरफ से जारी आंकड़े पेश करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने फंड का दुरुपयोग किया, लेकिन हमारी सरकार ने विकास कार्यों पर खर्च करने पर जोर दिया। शिवराज सिंह चैहान ने दावा किया कि सरकार किसानों के साथ-साथ गरीबों के कल्याण के लिए विधेयक लाई है, जिसका विरोध किया जा रहा है।सीनियर बीजेपी नेता ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की इस आलोचना का भी जवाब दिया कि मोदी सरकार मनमर्जी से योजनाओं का नाम बदल देती है, और नेहरू-गांधी के नाम पर कई कल्याणकारी कार्यक्रमों की लिस्ट गिनाई। उन्होंने कहा, सबसे पहले इस पवित्र सदन में मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं। सभापति महोदय को धन्यवाद देना चाहता हूं। इस विषय पर हमने माननीय सदस्यों के विचार सुने हैं। अब जवाब देना मेरा अधिकार है। मैं आपसे संरक्षण चाहता हूं। मैंने रात के डेढ़ बजे तक माननीय सदस्यों की बात सुनी है। अपनी बात सुना देना और फिर जवाब न सुनना ये लोकतांत्रिक परंपराओं को तार-तार करना है। संविधान की धज्जियां उड़ाना है। ये बापू के आदर्शों की हत्या भी कर रहे हैं। अपनी बात सुना दो और हमारी न सुनो। ये भी हिंसा है। यह बापू के आदर्शों की हत्या करने का काम कांग्रेस और बाकी विपक्ष कर रहे हैं।हम गांधी के आदर्शों पर चलने वाले लोगः कृषि मंत्रीउन्होंने कहा, सबसे पहले मैं पूज्य बापू (राष्ट्रपति महात्मा गांधी) के चरणों में प्रणाम करना चाहता हूं। बापू हमारी श्रद्धा हैं। बापू जी हमारे आदर्श हैं। बापू हमारी प्रेरणा हैं। बापू हमारे विश्वास हैं। इसलिए माननीय अध्यक्ष महोदय भारतीय जनता पार्टी ने अपने पंच निष्ठाओं में गांधी के सामाजिक-आर्थिक दर्शन को स्थान दिया है। हम गांधी जी के आदर्शों पर चलने वाले हैं। गांधी जी ने ही कहा था कि गांव भारत की आत्मा है। अगर गांव मर जाएंगे, भारत मर जाएगा। किसी राज्य के साथ भेदभाव नहीं करतेकृषि मंत्री ने कहा, यह गांवों के विकास का विधायक है। माननीय प्रतिपक्षी सदस्यों ने कई तरह के आरोप लगाए। एक बात यह कही कि हम भेदभाव करते हैं। सारा देश हमारे लिए एक है। चेन्नई हो या गुवाहाटी, अपना देश-अपनी माटी। अलग भाषा-अलग वेष, फिर भी अपना एक देश। उन्होंने आगे कहा, मैं इनको बताना चाहता हूं कि अटल जी ने क्या कहा था। माननीय अध्यक्ष महोदय, हम देश के किसी भी राज्य के साथ भेदभाव नहीं करते। हमारे नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था - यह देश हमारे लिए जमीन का टुकड़ा नहीं है, जीता-जाता राष्ट्र पुरुष है। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी की टिप्पणी पर जवाब देते हुए कृषि मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि सनक मोदी सरकार पर सवार नहीं है। उन्होंने कहा कि अपने खानदान का महिमामंडन करने के लिए इन्होंने महात्मा गांधी की बजाय केवल नेहरू परिवार के नाम पर सरकारी योजनाओं का नामकरण किया। कांग्रेस पर खानदान के महिमामंडन में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए शिवराज ने कहा कि नेहरू परिवार के नाम पर योजनाओं के नाम रखे गए। उन्होंने दावा किया कि 25 नाम स्वर्गीय राजीव गांधी और 27 नाम इंदिरा गांधी के नाम पर रखे गए। इसके अलावा शैक्षणिक संस्थानों, सड़कों, इमारतों, अवार्ड्स के नाम भी इसी खानदान के लोगों के नाम पर रखे गए।

Advertisment

adverstisment
Placeholder