Download App

Latest News

पीएम मोदी और नेतन्याहू ने फोन पर की बात : रणनीतिक साझेदारी और काउंटर टेररिज्म जैसे मुद्दों पर मंथन, क्षेत्रीय हालातों पर भी की चर्चा86 प्रतिशत भारतीयों के लिए ज्वेलरी सबसे अहम संपत्ति : डेलॉइट इंडिया की रिपोर्ट में खुलासा, नई पीढ़ी तेजी से अपना रही नया ट्रेंडदिल्ली विधानसभा की सुरक्षा में सेंध : शीत सत्र के दूसरे दिन परिसर में घुसा अनजान शख्स, पुलिस ने दिखाई तत्परता, लिया हिरासत मेंभागीरथपुरा पानी त्रासदीः हाईकोर्ट ने जिम्मेदारों को लगाई फटकार : कहा-स्वच्छ पानी जनता का मौलिक अधिकार, घटना से स्वच्छ शहर की छवि हुई धूमिलशेयर बाजार : शेयर प्राइस, टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस क्या होता है? निवेशकों के लिए यह सब जानना जरूरी

बड़ी ख़बर

TV 27 News - Latest Hindi News, Live TV, and Breaking News

दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर : मस्जिद और कब्रिस्तान से सटी जमीन पर एमसीडी ने लिया एक्शन, छोटी सी निशानी को भी किया जाएगा जमींदोज

मस्जिद और कब्रिस्तान से सटी जमीन पर एमसीडी ने लिया एक्शन, छोटी सी निशानी को भी किया जाएगा जमींदोज

नई दिल्ली। दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में तनाव के बीच नगर निगम (एमसीडी) की बुधवार सुबह तक कार्रवाई जारी रही। सुबह एमसीडी के बुलडोजर रात में तोड़े गए अवैध निर्माण के मलबे को हटाने में लगे रहे। इस बीच, सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसबल की तैनाती रही। डिप्टी कमिश्नर विवेक अग्रवाल ने बताया कि लगभग 85 प्रतिशत अवैध अतिक्रमण को हटाने का काम पूरा हो गया है। एक छोटा-सा स्ट्रक्चर अभी भी बचा हुआ है। हम इसे रात में भी गिरा देते, लेकिन बहुत सारा मलबा जमा हो गया है, जिससे हमारी मशीनें उस जगह तक नहीं पहुंच पा रही हैं। एक बार जब मलबा हटा दिया जाएगा, तो बचा हुआ स्ट्रक्चर भी हटा दिया जाएगा।हालांकि, बुधवार तड़के एमसीडी की इस कार्रवाई से इलाके में तनाव की स्थिति बन गई। जब नगर निगम के लगभग 300 अधिकारी और कर्मचारी तुर्कमान गेट पर मस्जिद और कब्रिस्तान से सटी जमीन पर तोड़फोड़ की कार्रवाई कर रहे थे, यहां लोगों ने अवैध निर्माण को हटाने का विरोध किया और कथित तौर पर पत्थरबाजी भी की गई। बाद में आंसू गैस के इस्तेमाल और अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती के बाद स्थिति को नियंत्रण में लाया गया।संयुक्त पुलिस आयुक्त मधुर वर्मा ने अपने एक बयान में कहा, "दिल्ली हाईकोर्ट के निदेर्शों के अनुसार, दिल्ली नगर निगम ने 7 जनवरी की सुबह दिल्ली के रामलीला मैदान के पास तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद के आसपास के कब्जे वाले इलाके में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। अतिक्रमण हटाने के दौरान, कुछ शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी करके गड़बड़ी पैदा करने की कोशिश की। स्थिति को तुरंत नियंत्रित किया गया, जिसमें बल का सीमित और न्यूनतम इस्तेमाल किया गया, यह सुनिश्चित करते हुए कि स्थिति बिगड़े बिना सामान्य स्थिति बहाल हो जाए।"बयान में आगे कहा गया, "अतिक्रमण हटाने के कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस ने व्यापक कानून और व्यवस्था के इंतजाम किए थे। पूरे इलाके को सावधानी से नौ जोन में बांटा गया था, जिनमें से हर जोन एडिशनल डिप्टी कमिश्नर रैंक के एक अधिकारी की देखरेख में था। सभी संवेदनशील जगहों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था। अतिक्रमण हटाने के अभियान से पहले, शांति बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के उद्देश्य से अमन कमेटी के सदस्यों और अन्य स्थानीय हितधारकों के साथ कई समन्वय बैठकें की गईं। सभी संभावित निवारक और विश्वास-निर्माण के उपाय किए गए।"उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही यह भी सुनिश्चित करती है कि सभी न्यायिक निदेर्शों को कानूनी और संवेदनशील तरीके से लागू किया जाए।

लाइव टीवी

Loading live stream...

पॉडकास्ट

image

नरक चतुर्दशी विशेष

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 3

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 2

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 1

image

Podcast E124

image

गुप्त नवरात्री पर विशेष

image

पूरी और प्रभु जगन्नाथ पर विशेष

image

आज की बुलेटिन 28 June

image

आज की बुलेटिन 26 June

image

आज की बुलेटिन 24 June

मनोरंजन

निमरत कौरः विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर पहुंची बालीवुड अभिनेत्री : दिव्य भस्मारती का लिया लाभ, नंदी हाल में बैठकर की भोले की भक्ति

दिव्य भस्मारती का लिया लाभ, नंदी हाल में बैठकर की भोले की भक्ति

उज्जैन। फिल्मी दुनिया के कई सितारे ऐसे भी हैं, जो अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर आध्यात्मिक शांति की तलाश में मंदिरों और धार्मिक स्थलों का रुख करते हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री निमरत कौर इन्हीं कलाकारों में से एक हैं। वे मंगलवार की सुबह उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर पहुंची और भगवान श्री महाकाल के दर्शन करने पहुंची। निमरत कौर ज्योतिर्लिंग भगवान श्री महाकालेश्वर की भस्म आरती में शामिल हुई। वह तड़के सुबह करीब चार बजे महाकाल मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने भस्म आरती में हिस्सा लिया। इस दौरान मंदिर परिसर में भक्तिमय माहौल देखने को मिला। निमरत कौर ने नंदी हॉल में बैठकर करीब दो घंटे से अधिक समय तक भगवान महाकाल का पूजन-अर्चन किया और ध्यान में लीन नजर आईं।आने वाले प्रोजेक्ट और जीवन के लिए की मंगलकामनाएंभस्म आरती में निमरत कौर पूरी तरह श्रद्धा भाव में डूबी हुई दिखाई दीं। उन्होंने देहरी से भगवान महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त किया और अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स और जीवन के लिए मंगलकामनाएं कीं। मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से उनका विधिवत स्वागत भी किया गया। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के उप प्रशासक एस. एन. सोनी ने अभिनेत्री का सम्मान किया और उन्हें मंदिर की परंपराओं की जानकारी दी।प्रसिद्ध मंदिरों का भ्रमण करती रहती हैं निमरत कौरयह पहला मौका नहीं है जब निमरत कौर किसी धार्मिक स्थल पर दर्शन के लिए पहुंची हों। इससे पहले भी वह देश के कई प्रसिद्ध मंदिरों और तीर्थ स्थलों पर जाती रही हैं। हाल ही में नए साल के मौके पर उन्होंने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में स्थित शंकराचार्य मंदिर के दर्शन किए। वहां उन्होंने भगवान शिव की पूजा की और आशीर्वाद प्राप्त किया।महाशिवरात्रि पर पहुंची थीं त्र्यंबकेश्वर इससे पहले, उन्होंने महाशिवरात्रि के अवसर पर महाराष्ट्र स्थित त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग में भगवान शिव के दर्शन किए थे। वहीं, गुरुपर्व के अवसर पर वह अमृतसर के स्वर्ण मंदिर भी गई, जहां उन्होंने मत्था टेका। निमरत कौर इन दिनों वेब सीरीज द फैमिली मैन सीजन 3 को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उनके किरदार को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

बिज़नेस

विकसित भारत के विजन को साकार कर रहा जीएसटी 2.0 : सरकार का दावा- टैक्स का बोझ कम होने से इकोनाॅमी को मिली मजबूती, खरीदारी भी बढ़ी

 सरकार का दावा- टैक्स का बोझ कम होने से इकोनाॅमी को मिली मजबूती, खरीदारी भी बढ़ी

नई दिल्ली। पिछले कुछ वर्षों में केन्द्र सरकार ने कई बड़े सुधार किए हैं , जिससे एक आधुनिक, कुशल और नागरिक-हितैषी व्यवस्था का निर्माण हुआ है। इसके तहत 40,000 से ज्यादा बेकार नियम हटाए गए और 1,500 से अधिक पुराने कानूनों को निरस्त किया गया, जिससे देश में काम करना आसान हुआ है। 22 सितंबर से लागू हुआ जीएसटी दरों में बदलाव भी ऐसा ही एक बड़ा सुधार है, जिसका मकसद विकसित भारत के विजन को साकार करना है।79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि दीपावली तक नए जीएसटी सुधार लाए जाएंगे। इन सुधारों से रोजमर्रा की चीजों पर टैक्स कम होगा। उन्होंने कहा कि इससे आम लोगों पर टैक्स का बोझ कम होगा और यह दीपावली का तोहफा होगा।वित्त मंत्रालय के अनुसार, जीएसटी 2.0 का असर अब दिखने लगा है। लोगों की खरीदारी बढ़ी है, खासकर गाड़ियों जैसे क्षेत्रों में बिक्री ज्यादा हुई है और लोगों का भरोसा भी बढ़ा है। इससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है।नवंबर महीने में यात्री वाहनों की बिक्री में अच्छी बढ़त देखी गई। त्योहारों के बाद की मांग, जीएसटी दरों में कटौती और शादी के सीजन की वजह से गाड़ियों की बिक्री बढ़ी। एक रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर में खुदरा बिक्री पिछले साल की तुलना में 22 प्रतिशत बढ़ी। वहीं, थोक बिक्री में पिछले वर्ष की तुलना में 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 4.1 लाख यूनिट तक पहुंच गई।इसके अलावा, जीएसटी दरों में बदलाव से राज्यों की कमाई भी बढ़ी है। सितंबर से नवंबर के बीच राज्यों को मिलने वाला जीएसटी राजस्व पिछले साल की तुलना में 5 प्रतिशत ज्यादा रहा। हाल ही में समाप्त हुए शीतकालीन सत्र के दौरान वित्त राज्य मंत्री पंकज चैधरी ने राज्यसभा में कहा कि चालू वित्त वर्ष (2025-26) के सितंबर से नवंबर के दौरान जीएसटी संग्रह 2024-25 की इसी अवधि में 2,46,197 करोड़ रुपए से बढ़कर 2,59,202 करोड़ रुपए हो गया।सरकार का मानना है कि जीएसटी सुधार और व्यापार को आसान बनाने की नीतियों से लोगों की खरीदारी और बढ़ेगी। इससे आने वाले समय में जीएसटी से होने वाली कमाई भी ज्यादा होगी। जीएसटी सुधारों के बाद लोगों का भरोसा बढ़ा है और बैंक से लिए जाने वाले कर्ज में भी बढ़ोतरी हुई है। कई आंकड़े बताते हैं कि जीएसटी सुधारों के बाद देश की आर्थिक गतिविधियां तेज हुई हैं।सरकारी आंकड़ों के अनुसार, सितंबर और अक्टूबर 2025 के दौरान ई-वे बिल जनरेशन में वार्षिक आधार पर 14.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। वहीं अप्रैल से अक्टूबर 2025 के बीच कुल जीएसटी संग्रह में 9 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो बताती है कि मजबूत खपत और नियमों के बेहतर अनुपालन के चलते राजस्व का मूल स्रोत स्थिर बना हुआ है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार, अब सरकार का अगला लक्ष्य कस्टम टैक्स को आसान बनाना है।

Youtube

Video thumbnail
आपको कैसा लगा  Genelia का ये क्यूट अंदाज #tv27newsdigital #latestnews #entertainment #news #viral

आपको कैसा लगा Genelia का ये क्यूट अंदाज #tv27newsdigital #latestnews #entertainment #news #viral

MP का सियासी संग्राम TV27 News के साथ #tv27newsdigital #currentaffairs #latestupdate #news

MP का सियासी संग्राम TV27 News के साथ #tv27newsdigital #currentaffairs #latestupdate #news

सड़क पर WRONG SIDE चलने पर दर्ज होगी FIR ? #tv27newsdigital #traffic #trafficpolice #rules #viralfeed

सड़क पर WRONG SIDE चलने पर दर्ज होगी FIR ? #tv27newsdigital #traffic #trafficpolice #rules #viralfeed

भारत का PM मोदी नहीं कोई और है #tv27newsdigital #news #owaisi #viralnews #viral #viralfeed #latest

भारत का PM मोदी नहीं कोई और है #tv27newsdigital #news #owaisi #viralnews #viral #viralfeed #latest

सोशल मीडिया बदलाव का माध्यम” अदा शर्मा  #tv27newsdigital #tv27news #hindinews #latestnews #news

सोशल मीडिया बदलाव का माध्यम” अदा शर्मा #tv27newsdigital #tv27news #hindinews #latestnews #news

कड़ाके की ठंड ने दी दस्तक, दिल्ली में Cold Day घोषित #tv27newsdigital #tv27news #hindinews #news

कड़ाके की ठंड ने दी दस्तक, दिल्ली में Cold Day घोषित #tv27newsdigital #tv27news #hindinews #news

खेल

एशेज सीरीजः सिडनी टेस्ट में 384 रन पर सिमटी अंग्रेजों की पहली पारी : कंगारुओं की ने की ठोस शुरुआत, हेड शतक से महज इनते रन दूर

कंगारुओं की ने की ठोस शुरुआत, हेड शतक से महज इनते रन दूर

सिडनी। एशेज 2025-26 के पांचवें मुकाबले के दूसरे दिन इंग्लैंड को 384 रन पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स तक 2 विकेट खोकर 166 रन बना लिए हैं। यहां से इंग्लैंड के पास 218 रन की बढ़त शेष है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड शतक से महज 9 रन दूर हैं। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मेहमान टीम ने अपनी पहली पारी में 97.3 ओवरों का सामना किया, जिसमें 384 रन बनाए। इस टीम ने 57 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। यहां से जो रूट ने चैथे विकेट के लिए हैरी ब्रूक के साथ 169 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 226 रन तक पहुंचाया।84 रन बनाकर आउट हुए ब्रूकब्रूक 97 गेंदों में 1 छक्के और 6 चैकों के साथ 84 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रूट ने जेमी स्मिथ के साथ छठे विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 300 के पार पहुंचाया। स्मिथ 76 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद रूट ने विल जैक्स (27) के साथ सातवें विकेट के लिए 52 रन जुटाए। रूट ने 242 गेंदों में 15 चैकों के साथ 160 रन की पारी खेली।माइकल नेसेर ने इंग्लैंड के 4 विकेट झटकेमेजबान टीम की तरफ से माइकल नेसेर ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए, जबकि मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट निकाले। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन की समाप्ति तक 34.1 ओवर खेले, जिसमें 2 विकेट खोकर 166 रन बनाए।48 रन बनाकर आउट हुए लाबुशेनट्रेविस हेड ने जैक वेदरलैंड के साथ पहले विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की। वेदरलैंड ने 21 रन टीम के खाते में जोड़े। यहां से हेड ने मार्नस लाबुशेन के साथ दूसरे विकेट के लिए 105 रन जुटाते हुए टीम को 162 के स्कोर तक पहुंचाया। लाबुशेन 68 गेंदों में 7 चैकों के साथ 48 रन बनाकर आउट हुए, जबकि हेड ने 87 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 91 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की तरफ से एकमात्र सफल गेंदबाज बेन स्टोक्स रहे, जिन्होंने 8.1 ओवरों में 30 रन देकर 2 विकेट निकाले हैं।ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के शुरुआती दो मैच 8-8 विकेट से जीते थे, जिसके बाद तीसरे मुकाबले को 82 रन से अपने नाम किया। इसके बाद इंग्लैंड ने चैथे टेस्ट को 4 विकेट से जीतकर सीरीज में अपना खाता खोला। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के पास 3-1 से अजेय बढ़त है।

लाइफस्टाइल

सर्दियों में हेल्दी स्नैक : भुना मखाना शरीर को देता है गर्माहट और एनर्जी

भुना मखाना शरीर को देता है गर्माहट और एनर्जी

नई दिल्ली । सर्दियों में ठंड की वजह से पाचन तंत्र सुस्त पड़ जाता है, जिससे अपच, कब्ज, गैस समेत पेट की कई परेशानियां होने लगती हैं। साथ ही शरीर में एनर्जी की कमी महसूस होती है। ऐसे मौसम में भुना मखाना एक हल्का, स्वादिष्ट और पौष्टिक नाश्ता साबित होता है। भुना मखाना कम कैलोरी वाला होता है, लेकिन प्रोटीन, फाइबर और जरूरी मिनरल्स से भरपूर होता है। रोजाना एक मुट्ठी भुना मखाना खाने से पाचन दुरुस्त रहता है, एनर्जी बनी रहती है और अनहेल्दी क्रेविंग भी कम होती है।भारत सरकार का आयुष मंत्रालय सर्दियों में सेहत बनाए रखने के लिए भुने हुए मखाने को नाश्ते की प्लेट में शामिल करने की सलाह देता है। सर्दियों में सेहत को सही रखने के लिए एक मुट्ठी भुने हुए मखाने का सेवन करें, यह शरीर की एनर्जी बनाए रखते हैं और क्रेविंग को कम करते हैं। हेल्दी भुना मखाना न सिर्फ स्वादिष्ट होता है, बल्कि पेट को ठीक रखता है और शरीर को कई फायदे पहुंचाता है।मखाना, जिसे फॉक्स नट्स या कमल के बीज भी कहते हैं, पोषक तत्वों से भरपूर होता है। यह कम कैलोरी वाला स्नैक है, जो प्रोटीन, फाइबर, मैग्नीशियम, पोटैशियम, आयरन और जिंक का अच्छा स्रोत है। सर्दियों में जब शरीर को गर्माहट और एनर्जी की ज्यादा जरूरत होती है, तब भुना मखाना बेहतरीन विकल्प है। यह शरीर को अंदर से गर्म रखता है और अनहेल्दी स्नैक्स की क्रेविंग को कंट्रोल करता है।भुने मखाने में भरपूर फाइबर होता है, जो कब्ज दूर करता है और पेट को ठीक रखता है, पाचन तंत्र के लिए बेहद फायदेमंद है। भुने मखाने में कम कैलोरी और हाई फाइबर होती है, जिस वजह से भूख कम लगती है और वजन घटाने में मदद मिलती है। यह सर्दियों में थकान दूर करता है और दिन भर एनर्जी बनाए रखता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और पोटैशियम से ब्लड प्रेशर कंट्रोल होता है और हार्ट हेल्थ अच्छी रहती है। यही नहीं, यह कैल्शियम और मैग्नीशियम से भरपूर होता है, जो हड्डियों और दांत को मजबूत बनाता है।भुना मखाना एंटी-एजिंग भी है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो त्वचा को चमकदार बनाते हैं और उम्र के प्रभाव को कम करते हैं। लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स की वजह से मखाना डायबिटीज के मरीजों के लिए भी सही है। जिंक और अन्य मिनरल्स रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करते हैं।भुना मखाना बनाना बहुत आसान है। एक मुट्ठी मखाने को घी या बिना तेल के भून लें। इसमें स्वाद के अनुसार नमक, काली मिर्च पाउडर, या चाट मसाला डालकर खाएं। इसे मीठा बनाने के लिए गुड़ या शहद मिला सकते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार सर्दियों में रोजाना एक मुट्ठी भुना मखाना खाने से शरीर गर्म और सेहत अच्छी बनी रहती है। यह बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए सुरक्षित और फायदेमंद है। हालांकि, ज्यादा मात्रा में न खाएं और अगर कोई एलर्जी हो तो डॉक्टर से सलाह लें।

राजनीती

जेएनयू में जो हुआ उससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं : मोदी-शाह के खिलाफ नारेबाजी से भड़के मप्र के मंत्री, राहुल पर भी साधा निशाना

मोदी-शाह के खिलाफ नारेबाजी से भड़के मप्र के मंत्री, राहुल पर भी साधा निशाना

भोपाल। दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय कैंपस में सोमवार रात पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कब्र खुदेगी जैसे आपत्तिजनक नारे लगाए गए। इस घटना पर मध्यप्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कृत्य को देशद्रोह बताते हुए विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाए।विश्वास सारंग ने कहा कि जेएनयू में जो हुआ, उससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण और कुछ नहीं हो सकता। उनका कहना है कि यह देशद्रोह है और इसे सिर्फ छात्रों की मानसिकता तक सीमित नहीं किया जा सकता। उन्होंने राहुल गांधी पर भी आरोप लगाया कि उनकी विदेश यात्रा और बयान इस मानसिकता को बढ़ावा देते हैं और भारत के मान-सम्मान पर चोट पहुंचाते हैं।तो बढ़ती है ऐसी मानसिकतासारंग ने यह भी कहा कि यह मानसिकता तब और पनपती है जब विपक्षी नेता एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक या ऑपरेशन सिंदूर जैसे मुद्दों पर सवाल उठाते हैं। उनका कहना है कि जब संवैधानिक व्यवस्थाओं या चुनाव आयोग पर भी प्रश्न खड़े किए जाते हैं, तो यही मानसिकता और बढ़ती है। सारंग ने इसे बेहद आपत्तिजनक और अस्वीकार्य बताया।यह भी पढ़ें: जेएनयू में मोदी-शाह के खिलाफ लगे आपत्तिजनक नारे : उमर-शरजील को जमानत न मिलने बौखलाए छात्र, आधी रात कैंपस में किया प्रदर्शनजेएनयू में जो हुआ, उसे देखना चाहिए देशद्रोह के रूप मेंउन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के खिलाफ ऐसी बातें करना और गाली देना हमारे देश के संस्कारों में नहीं है, लेकिन राहुल गांधी जब विदेश में मंच से भारत की आलोचना करते हैं तो ऐसी मानसिकता को बढ़ावा मिलता है। जेएनयू में सोमवार रात जो भी हुआ वह इसी का नतीजा है और इसे देशद्रोह के रूप में देखा जाना चाहिए।दिग्गी के कार्यक्रम पर भी की टिप्पणीमध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कार्यक्रम पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह गांव-गांव घूम रहे हैं। यह पूरी तरह से कांग्रेस का अपना मामला और रणनीति है। हर भारतीय नागरिक कहीं भी जा सकता है, लेकिन इसका कोई खास फायदा होने वाला नहीं है। उन्होंने एक कहावत से तंज कसते हुए कहा, जहां-जहां पांव पड़े संतन के, तहां-तहां बंटाधार।

Advertisment

adverstisment
Placeholder