Download App

Latest News

पंजाब पुलिस का महाराष्ट्र में बड़ा एक्शन : पूर्व आईजी से 8 करोड़ की ठगी मामले में 4 ठिकानों पर की रेड, मीरा भायंदर से 4 को दबोचाविवाह संस्कार भारतीय संस्कृति पवित्र हिस्सा : नागदा में विवाह समारोह में शामिल हुए मोहन, वर-वधू को दिया आशीर्वादMP को ग्लोबल स्टार्टअप डेस्टीनेशन बनाने की पहलः : मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट-इकोसिस्टम अवार्ड्स 11-12 जनवरी को, 3 हजार प्रतिभागी करेंगे शिरकतमप्र बना कुप्रशासन का गढ़ : इंदौर में जहीले पानी से हुई मौतों पर राहुल मोहन सरकार पर किया वार, कहा- पानी नहीं बांटा गया जहरउस्मान ख्वाजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में नस्लीय सोच उठाए सवाल, बोले- मुझ पर भी किया गया हमला

बड़ी ख़बर

TV 27 News - Latest Hindi News, Live TV, and Breaking News

इंदौर दूषित पानी त्रासदीः सीएम ने अख्तियार किया कड़ा रुख : निगम आयुक्त को थमाया नोटिस, मांगा जवाब, अपर आयुक्त -प्रभारी अधीक्षण यंत्री पर भी गिराई गाज

निगम आयुक्त को थमाया नोटिस, मांगा जवाब, अपर आयुक्त -प्रभारी अधीक्षण यंत्री पर भी गिराई गाज

इंदौर। इंदौर के भागीरथपुरा में जहरीले पानी से उपजी त्रासदी पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। सीएम ने मामले में कड़ा एक्शन लेते हुए इंदौर नगर निगम आयुक्त को नोटिस थमाकर जहां से जवाब मांगा है। वहीं अपर आयुक्त, प्रभारी अधीक्षण यंत्री पर गाज गिरा दी है। यही नहीं सीएम ने अपने इरादे जाहिर करते हुए दो टूक शब्दों में कहा है कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगग सीएम मोहन ने ट्वीट कर क्या कहा?सीएम ने घटना को लेकर लेकर सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि आज सुबह मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों के साथ इंदौर के दूषित पेयजल प्रकरण में राज्य शासन द्वारा की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अपर मुख्य सचिव (नगरीय प्रशासन एवं विकास) द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर भी चर्चा की।उन्होंने आगे लिखा कि इंदौर नगर निगम आयुक्त और अपर आयुक्त को इस सम्बन्ध में कारण बताओ नोटिस जारी करने, अपर आयुक्त को तत्काल इंदौर से हटाने और प्रभारी अधीक्षण यंत्री से जल वितरण कार्य विभाग का प्रभार वापस लेने के निर्देश दिए। इंदौर नगर निगम में आवश्यक पदों पर तत्काल प्रभाव से पूर्ति करने के निर्देश भी दिए।इन पर पहले ही गिर चुकी है गाजइससे पहले मुख्यमंत्री ने इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी से नागरिकों के संक्रमित होने की घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए संबंधित जोनल अधिकारी जोन क्रमांक 4, सहायक यंत्री और प्रभारी सहायक यंत्री पीएचई को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड और प्रभारी उपयंत्री पीएचई को तत्काल प्रभाव से सेवा से बाहर कर दिया था। घटना की जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की जांच समिति गठित की गई है। मौत के आंकड़ों पर सस्पेंसहैरान करने वाली बात यह है कि मामले में मुख्यमंत्री और प्रशासन भले ही सख्त कदम उठा रहे हैं, लेकिन मौतों की संख्या को लेकर असमंजस अभी भी बना हुआ है। प्रशासन ने केवल 4 मौतों की आधिकारिक पुष्टि की है। मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने 10 मौतों की जानकारी होने की बात स्वीकार की है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि एक 6 महीने के बच्चे समेत 15 लोगों की जान जा चुकी है।

लाइव टीवी

Loading live stream...

पॉडकास्ट

image

नरक चतुर्दशी विशेष

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 3

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 2

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 1

image

Podcast E124

image

गुप्त नवरात्री पर विशेष

image

पूरी और प्रभु जगन्नाथ पर विशेष

image

आज की बुलेटिन 28 June

image

आज की बुलेटिन 26 June

image

आज की बुलेटिन 24 June

मनोरंजन

मोहब्बत नहीं, मौत का जश्न है आज मेरे पिया घर आवेंगे : जानें कैलाश खेर के गाने की इनसाइड स्टोरी

जानें कैलाश खेर के गाने की इनसाइड स्टोरी

मुंबई। सूफी से लेकर क्लासिकल संगीत में मोहब्बत और प्यार से सराबोर गाने सुनने को मिल जाते हैं, लेकिन बात जब कैलाश खेर जैसे सिंगर की आती है, तो गाने की हर पंक्ति का अपना वजूद होता है और उनके गाने और आवाज सीधा दिल पर असर करती है। आज 700 गानों में अपनी आवाज देने वाले कैलाश खेर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। सिंगर ने अल्लाह के बंदे हंस दे और रब्बा इश्क न होवे जैसे गानों से पॉपुलैरिटी हासिल की, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिंगर का आज मेरे पिया घर आवेंगे रोमांटिक नहीं बल्कि स्पिरिचुअल सॉन्ग है?शादी-ब्याह में बजने वाले आज मेरे पिया घर आवेंगे गाने को लेकर लोगों के बीच धारणा है कि दुल्हन अपने पिया के लिए सज रही है और उनके स्वागत की तैयारी कर रही है, लेकिन ऐसा नहीं है। ये गाना आत्मा और परमात्मा के मिलन को दिखाता है। गाने की पहली पंक्ति हे री सखी मंगल गाओ री, धरती अंबर सजाओ री, आज उतरेगी पी की सवारी का अर्थ है कि एक आत्मा, जो शरीर को त्याग चुकी है, वो अपने परमात्मा यानी अपने पी से मिलने के लिए उत्साहित है। आत्मा खुद का शृंगार कर रही है, खुद को बुरे कर्मों से मुक्त करती है और अब अपने पी से मिलना चाहती है।कैलाश खेर ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि गाना बनाने की प्रेरणा उन्हें मौत से ही मिली थी। उन्होंने खुद बताया था कि 21 नवंबर के दिन मेरे पिता जोर-जोर से हरे राम और भगवान के भजनों को चिल्ला-चिल्ला कर गा रहे थे, जो देखने में नॉर्मल नहीं लग रहा था। वे अपने भगवान में लीन थे और मुख पर सिर्फ ईश्वर का नाम था। मैंने उनसे पूछा कि पिताजी, आप ठीक हैं? लेकिन तभी उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए, लेकिन उनके चेहरे पर एक खुशी और शांति थी, जैसे वे अपने परमात्मा से मिलकर पूर्ण हो चुके हैं।उन्होंने कहा कि मेरे पिता को अहसास हो चुका है कि वे आज परमात्मा में लीन होने वाले हैं और वे खुश थे, सुकून में थे। पिता की मौत के बाद कैलाश टूट गए थे, क्योंकि उनके पिता ने ही उन्हें संगीत का ज्ञान दिया था। पिता की मौत के दिन भी उन्होंने स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस दी थी, क्योंकि उस वक्त वे अपने करियर के संघर्ष के दौर से गुजर रहे थे।पिता की मौत के बाद ही आत्मा और परमात्मा के इस रिश्ते को उन्होंने शब्दों के माध्यम से गीत में पिरोकर एक मार्मिक गीत बनाया। सिंगर ने कहा था कि ये गाना उनके लिए बेहद खास है, क्योंकि ये उन्हें उनके पिता की याद दिलाता है।

बिज़नेस

ग्लोबल चैलेंज के बावजूद इंडियन ईकोनाॅमी मजबूत : आरबीआई गवर्नर का दावा- सहारा बनी कम महंगाई और तेज विकास

आरबीआई गवर्नर का दावा- सहारा बनी कम महंगाई और तेज विकास

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा है कि दुनिया में कई आर्थिक चुनौतियां होने के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूती से आगे बढ़ रही है और आने वाले समय में तेजी से विकास करने को तैयार है। आरबीआई के दिसंबर बुलेटिन में गवर्नर ने कहा कि महंगाई के कम होने से सरकार और केंद्रीय बैंक को देश के विकास को बढ़ावा देने का अच्छा मौका मिला है। आरबीआई आगे भी देश की जरूरतों के अनुसार सही कदम उठाता रहेगा, ताकि आर्थिक स्थिरता बनी रहे।उन्होंने कहा कि 2025 एक चुनौतीपूर्ण साल रहा, लेकिन इसके बावजूद हम इस साल की उपलब्धियों से संतुष्ट हैं। इस साल देश की अर्थव्यवस्था ने अच्छा प्रदर्शन किया, महंगाई नियंत्रण में रही और बैंकिंग व्यवस्था और मजबूत हुई।उन्होंने बताया कि बैंकिंग सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए नियमों में सुधार किया गया। इससे व्यापार करना आसान हुआ, ग्राहकों की सुरक्षा बढ़ी और वित्तीय व्यवस्था बेहतर हुई। आरबीआई गवर्नर ने कहा, हम भारतीय अर्थव्यवस्था को और अधिक समर्थन देने और देश की तरक्की के लिए एक नई उम्मीद, जोश और दृढ़ संकल्प के साथ नए साल में प्रवेश कर रहे हैं।जीएसटी सुधारों से घटी महंगाईअक्टूबर में लागू हुई नीति के बाद से भारतीय अर्थव्यवस्था में महंगाई बहुत तेजी से घटी है और यह अभूतपूर्व रूप से निचले स्तर पर पहुंच गई है। फ्लेक्सिबल इन्फ्लेशन टारगेटिंग (आईआईटी) को अपनाने के बाद पहली बार वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में औसत महंगाई दर 1.7 प्रतिशत रही, जो अब तक का सबसे कम स्तर है। अक्टूबर 2025 में यह और गिरकर सिर्फ 0.3 प्रतिशत रह गई। दूसरी तिमाही में भारत की जीडीपी वृद्धि 8.2 प्रतिशत तक पहुंच गई, जिसका कारण त्योहारी सीजन में ज्यादा खर्च और जीएसटी दरों में सुधार रहा।छह महीनों में महंगाई दर 2.2 और विकास दर रहेगी 8.0 फीसदीमल्होत्रा ने आगे कहा कि पहले छह महीनों में महंगाई 2.2 प्रतिशत और विकास दर 8.0 प्रतिशत रही, जो श्गोल्डीलॉक्स पीरियडश् का संकेत है, यानी न ज्यादा महंगाई और न कम विकास। आने वाले समय में अच्छी खेती, कम महंगाई, मजबूत कंपनियां और बेहतर बैंकिंग व्यवस्था जैसे घरेलू कारक देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में मदद करेंगी। गवर्नर ने कहा कि सुधार संबंधी पहलों को जारी रखने से विकास को और अधिक गति मिलेगी।

Youtube

Video thumbnail
नैनीताल में गिर रही पर्यटकों की संख्या #tv27newsdigital #currentaffairs #hindinews #viralnews

नैनीताल में गिर रही पर्यटकों की संख्या #tv27newsdigital #currentaffairs #hindinews #viralnews

MP का सियासी संग्राम TV27 News के साथ #tv27newsdigital #currentaffairs #latestupdate #news

MP का सियासी संग्राम TV27 News के साथ #tv27newsdigital #currentaffairs #latestupdate #news

दिल्ली में शब्दोत्सव: साहित्य, संस्कृति और विचारों का महासंगम#tv27newsdigital #delhi #latestupdate

दिल्ली में शब्दोत्सव: साहित्य, संस्कृति और विचारों का महासंगम#tv27newsdigital #delhi #latestupdate

पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर गौरव वल्लभ ने साधा कांग्रेस पर निशाना#tv27newsdigital  #hindinews #news

पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर गौरव वल्लभ ने साधा कांग्रेस पर निशाना#tv27newsdigital #hindinews #news

UP में कड़ाके की ठंड का असर#tv27newsdigital #hindinews #latestnews #tv27news

UP में कड़ाके की ठंड का असर#tv27newsdigital #hindinews #latestnews #tv27news

Tv27NewsLIVE :24x7 | Live Updates | Breaking News | Hindi News | देश-दुनिया की बड़ी खबरें|

Tv27NewsLIVE :24x7 | Live Updates | Breaking News | Hindi News | देश-दुनिया की बड़ी खबरें|

खेल

दीप्ति शर्मा के लिए 2025 रहा बेहद खास : इस रिकॉर्ड के साथ नए साल में ऑलराउंडर की हो रही एंट्री

इस रिकॉर्ड के साथ नए साल में ऑलराउंडर की हो रही एंट्री

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के लिए साल 2025 यादगार रहा। दीप्ति ने वनडे क्रिकेट, टी20 और महिला प्रीमियर लीग में नया मुकाम बनाया। वह एक नए रिकॉर्ड के साथ साल 2026 में एंट्री करेंगी।भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका को हराकर वनडे विश्व कप का खिताब जीता। यह पहला मौका था, जब भारतीय टीम विश्व चैंपियन बनी। भारत को विश्व चैंपियन बनाने में दीप्ति शर्मा ने गेंद और बल्ले से अहम भूमिका निभाई। फाइनल मुकाबले में इस खिलाड़ी ने 58 रन की अहम पारी खेलने के साथ ही 5 विकेट हासिल करते हुए देश को खिताबी जीत दिलाने में यादगार भूमिका निभाई थी। वहीं पूरे टूर्नामेंट में दीप्ति ने 22 विकेट लेने के साथ ही 215 रन बनाए थे। उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के सम्मान से नवाजा गया था। दीप्ति यह सम्मान हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं।वनडे विश्व कप 2025 के बाद महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए नीलामी प्रक्रिया का आयोजन हुआ था। दीप्ति शर्मा को यूपी वॉरियर्ज ने आरटीएम के तहत टीम में शामिल किया। वह महिला प्रीमियर लीग के इतिहास की पहली खिलाड़ी बनीं जिनके लिए आरटीएम का इस्तेमाल किया गया। यूपी वॉरियर्ज ने 3.20 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया।साल 2025 समाप्त होने के ठीक एक दिन पहले यानी 30 दिसंबर को दीप्ति शर्मा ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज के पांचवें मैच में 1 विकेट लेते ही वह अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी बन गईं। दीप्ति के 133 मैचों की 120 पारियों में 152 विकेट हो गए हैं। दीप्ति ने ऑस्ट्रेलिया की मेगन स्कट को पीछे छोड़ा जिनके नाम 123 मैचों में 151 विकेट हैं। दीप्ति मौजूदा समय में आईसीसी की टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में भी पहले स्थान पर काबिज हैं। इस तरह दीप्ति साल 2026 में टी20 की नंबर वन गेंदबाज और इस फॉर्मेट की सफलतम गेंदबाज के रूप में प्रवेश करेंगी।

लाइफस्टाइल

सेहत के लिए वरदान हैं सीजनल फ्रूट : कड़कड़ाती ठंड में ये फल इम्यूनिटी बूस्ट कर बीमारियों से रखते हैं कोसों दूर

कड़कड़ाती ठंड में ये फल इम्यूनिटी बूस्ट कर बीमारियों से रखते हैं कोसों दूर

नई दिल्ली। सर्दियों की कड़ाकड़ाती ठंड, घना कोहरा, शीतलहर और ठिठुरन भरी हवाओं ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। इस मौसम में इम्यूनिटी कमजोर पड़ने से अक्सर लोग सर्दी-खांसी, जुकाम और बुखार से पीड़ित हो जाते हैं। अच्छी बात यह है कि इस मौसम में मिलने वाले फल शरीर को अंदर से गर्माहट, भरपूर पोषण और मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता देते हैं। आयुर्वेद में मौसमी फलों सेहत के लिए वरदान माने जाते हैं।आयुष मंत्रालय अनुसार, “ताजा खाएं, मौसमी खाएं”। आयुर्वेद में इस बात पर विशेष जोर दिया जाता है कि सही मौसम के फल आसानी से पचते हैं और जीवन ऊर्जा से भरपूर होते हैं। प्रोसेस्ड नाश्ते या जंक फूड की जगह लोकल और मौसमी फलों का चुनाव करें, जो नेचुरल विटामिन, फाइबर और हाइड्रेशन देते हैं।आयुर्वेद के अनुसार, मौसमी फल सेहत के लिए वरदान हैं क्योंकि ये प्रकृति के साथ तालमेल में उगते हैं। मौसम के अनुसार फल खाने से शरीर के दोष (वात, पित्त, कफ) संतुलित रहते हैं। ये फल पके हुए और ताजे होने से पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, आसानी से पचते हैं और शरीर को मौसम की जरूरतों के अनुसार पोषण देते हैं। जैसे सर्दियों में ठंड और सूखे मौसम से बचाव के लिए विटामिन सी युक्त फल इम्यूनिटी बढ़ाते हैं, संक्रमण से लड़ते हैं और शरीर को गर्म रखते हैं। दूसरे सीजन के फलों में कीटनाशक ज्यादा होते हैं और पोषण कम, जबकि मौसमी फल प्राकृतिक रूप से मीठे, रसीले और औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं।मौसमी फलों के नियमित सेवन से पाचन अच्छा रहता है, त्वचा चमकदार बनती है, वजन नियंत्रित रहता और ऊर्जा बनी रहती है। सर्दियों के प्रमुख मौसमी फलों में संतरा किन्नू हैं, जो विटामिन सी का खजाना है। यह सर्दी-जुकाम से बचाव और इम्यूनिटी बूस्ट करते हैं। अमरूद फाइबर और विटामिन सी से भरपूर होता है, जो पाचन सुधारता है और ब्लड शुगर कंट्रोल करता है। आंवले को आयुर्वेद में सुपरफूड भी कहा जाता है, जो एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर, बाल-सौंदर्य और डिटॉक्स के लिए बेहतरीन हैं।वहीं, अनार ब्लड सर्कुलेशन सुधारता है और हृदय स्वास्थ्य अच्छा रखता है। कम कैलोरी, विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर स्ट्रॉबेरी त्वचा और इम्यूनिटी के लिए फायदेमंद है। इसके अलावा अंगूर, सेब, नाशपाती और कीवी, गाजर और टमाटर भी शरीर के लिए फायदेमंद होता है। ये हाइड्रेशन, फाइबर और मिनरल्स प्रदान करते हैं, ठंड में ऊर्जा बनाए रखते हैं।आयुर्वेद सलाह देता है कि इन फलों को ताजा खाएं। जूस बनाकर या सलाद में मिलाकर सुबह या दोपहर में खाएं। रात में फलों का सेवन नहीं करना चाहिए। प्रोसेस्ड जूस से बचें।

राजनीती

मप्र बना कुप्रशासन का गढ़ : इंदौर में जहीले पानी से हुई मौतों पर राहुल मोहन सरकार पर किया वार, कहा- पानी नहीं बांटा गया जहर

इंदौर में जहीले पानी से हुई मौतों पर राहुल मोहन सरकार पर किया वार, कहा- पानी नहीं बांटा गया जहर

नई दिल्ली। इंदौर जिले के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 300 से अधिक अस्पतालों में भर्ती है। इस मामले को लेकर सियासी पारा हाई हो गया है। विपक्ष ने मप्र सरकार को अपने निशाने पर ले लिया है। लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतें को लेकर मोहन यादव सरकार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इंदौर में पानी नहीं, जहर बांटा गया। वहीं, प्रशासन कुंभकर्णी नींद में रहा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, इंदौर में पानी नहीं, जहर बंटा और प्रशासन कुंभकर्णी नींद में रहा। घर-घर मातम है, गरीब बेबस हैं और ऊपर से भाजपा नेताओं के अहंकारी बयान। जिनके घरों में चूल्हा बुझा है, उन्हें सांत्वना चाहिए थी, सरकार ने घमंड परोस दिया। लोगों ने बार-बार गंदे, बदबूदार पानी की शिकायत की फिर भी सुनवाई क्यों नहीं हुई?राहुल ने सरकार से पूछा सवालराहुल ने राज्य सरकार से सवाल पूछते हुए कहा, सीवर पीने के पानी में कैसे मिला? समय रहते सप्लाई बंद क्यों नहीं हुई? जिम्मेदार अफसरों और नेताओं पर कार्रवाई कब होगी? ये ‘फोकट’ सवाल नहीं - ये जवाबदेही की मांग है। साफ पानी एहसान नहीं, जीवन का अधिकार है। इस अधिकार की हत्या के लिए भाजपा का डबल इंजन, उसका लापरवाह प्रशासन और संवेदनहीन नेतृत्व पूरी तरह जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि साफ पानी एहसान नहीं, जीवन का अधिकार है और इसके लिए भाजपा की डबल इंजन, उसका लापरवाह प्रशासन और संवेदनहीन नेतृत्व पूरी तरह जिम्मेदार है।राहुल ने मोदी को भी लिया निशाने परराहुल गांधी ने कहा , मध्य प्रदेश अब कुप्रशासन का गढ़ बन चुका है - कहीं खांसी की सिरप से मौतें, कहीं सरकारी अस्पताल में बच्चों की जान लेने वाले चूहे और अब सीवर मिला हुआ पानी पीने से मौत। और जब-जब गरीब मरते हैं, मोदी जी हमेशा की तरह खामोश रहते हैं। बता दें कि इंदौर में जहरीले पानी से 15 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और कई लोग अस्पतालों में भर्ती हैं।

Advertisment

adverstisment
Placeholder