Download App

Latest News

आई-पैक छापेमारी विवाद : पश्चिम बंगाल सरकार खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, दायर की कैविएटवेनेजुएला के बाद ट्रंप की नजर ग्रीनलैंड पर : मैक्सिको को दी हमले की धमकी, अवैध प्रवासी भेजने का भी लगया आरोपसोमनाथ स्वाभिमान पर्व : पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयारियां पूरी, अलग-अलग हिस्सों से आए कलाकार देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुतिसीएम ने लोकपथ मोबाइल एप 2.0 किया लान्च : बोले- पीडब्ल्यूडी विभाग का काम जनता का कल्याण करनाएक्टर शिवकार्तिकेयन की फिल्म पराशक्ति रिलीज : फैंस ने अभिनेता के पोस्टर पर किया दुग्धाभिषेकमाघ मेला 2026ः यूपी सीएम ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी : मां गंगा की पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद, परखा स्नान पर्व की तैयारियों कोहरमनप्रीत से मिलकर गदगद हुईं पूर्व मिस यूनिवर्स : हरनाज ने मुलाकात को बताया गर्व का पल, सोशल मीडिया में शेयर की तस्वीर

बड़ी ख़बर

TV 27 News - Latest Hindi News, Live TV, and Breaking News

सीधी की होनहार बेटी बनेगी डाॅक्टर : CM मोहन ने मदद का दिया आश्वासन, बैगा समुदाय से ताल्लुख रखने वाली अनामिका कर रही है नीट की तैयारी

CM मोहन ने मदद का दिया आश्वासन, बैगा समुदाय से ताल्लुख रखने वाली अनामिका कर रही है नीट की तैयारी

भोपाल-सीधी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सीधी जिले की छात्रा अनामिका की पढ़ाई में मदद का भरोसा दिलाया। साथ ही छात्रा को नीट की कोचिंग और छात्रावास में सहायता देने की बात भी कही। दरअसल, मुख्यमंत्री मोहन यादव शुक्रवार को सीधी प्रवास पर थे और उस दौरान अनामिका की पढ़ाई में मदद की बात सामने आई थी।इस पर शनिवार को सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, श्श्कल सीधी प्रवास के दौरान बिटिया अनामिका बैगा ने पढ़ाई में मदद हेतु अनुरोध किया था। जानकारी प्राप्त करने पर यह संज्ञान में आया कि अनामिका अभी नीट की तैयारी कर रही है और कोचिंग की पढ़ाई तथा छात्रावास के लिए मदद चाहती है। अभी तक उसने नीट की परीक्षा दी नहीं है।श्श्सीएम ने बिटिया के लिए उचित व्यवस्था के दिए निदे्रशउन्होंने कहा कि नीट की कोचिंग और अन्य जरूरत संज्ञान में आने के बाद बिटिया के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। आगे भी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश होने पर राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहायता की जाएगी। सीएम मोहन यादव ने उम्मीद जताई कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि एक दिन बिटिया अनामिका एक विख्यात चिकित्सक के रूप में मध्य प्रदेश का नाम रोशन करेगी।

वायरल न्यूज़

Advertisment

adverstisment

पॉडकास्ट

image

नरक चतुर्दशी विशेष

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 3

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 2

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 1

image

Podcast E124

image

गुप्त नवरात्री पर विशेष

image

पूरी और प्रभु जगन्नाथ पर विशेष

image

आज की बुलेटिन 28 June

image

आज की बुलेटिन 26 June

image

आज की बुलेटिन 24 June

मनोरंजन

एक्टर शिवकार्तिकेयन की फिल्म पराशक्ति रिलीज : फैंस ने अभिनेता के पोस्टर पर किया दुग्धाभिषेक

फैंस ने अभिनेता के पोस्टर पर किया दुग्धाभिषेक

चेन्नई। दक्षिण अभिनेता शिवकार्तिकेयन की 25वीं तमिल फिल्म पराशक्ति शनिवार को दुनियाभर में रिलीज हो गई। तमिलनाडु के अलग-अलग जगहों पर फैंस शिवकार्तिकेयन पर अपना प्यार लुटा रहे हैं। कोई लोगों ने पोस्टर पर दूध से अभिषेक किया तो कोई माला पहनाकर उन्हें भगवान की तरह पूज रहा है। तमिल भाषा की फिल्म पराशक्ति आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और आलम ये है कि फैंस सुबह से सिनेमाघरों के बाहर खड़े होकर टिकट खरीद रहे हैं। फैंस सिनेमाघरों के बाहर बैंड-बाजे के साथ भी पहुंचे और नाचते-गाते जश्न मनाते दिखे। कुछ फैंस को शिवकार्तिकेयन के पोस्टर की पूजा करते हुए भी देखा गया, जबकि कुछ फैंस दूध से भरी केनों को पोस्टर पर चढ़ाते दिखे। रिलीज के दिन फैंस ने फिल्म के प्रति पूरा प्यार दिखाया है।कासी थिएटर के मालिक सुब्रमणियन ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि फिल्म को कई स्क्रीन पर रिलीज किया गया है और सुबह से फिल्म को फैंस का अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है और शो हाउसफुल जा रहे हैं। पराशक्ति फिल्म का निर्देशन सुधा कोंगारा ने किया है। फिल्म में जयम रवि, अथर्व और श्रीलीला भी हैं।फिल्म को शुक्रवार को ही सेंसर बोर्ड से 25 कट के बाद मंजूरी मिली है। फिल्म से अनावश्यक और हिंसा वाले सीन और आपत्तिजनक डायलॉग को हटाया गया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो प्रसिद्ध राजनेता सीएन अन्नादुरई द्वारा फेमस हुए वाक्य थी परवट्टम, यानी आग को फैलने दो, को फिल्म से हटा दिया गया है।फिल्म तमिलनाडु में 1965 के हिंदी विरोधी आंदोलन पर बनी है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर रिएक्शन भी आने शुरू हो चुके हैं और फिल्म को दर्शकों से मिला-जुला रेस्पॉन्स मिल रहा है। दर्शकों का कहना है कि फिल्म का पहला भाग नीरस और लंबा है, जिस पर आंदोलन और पृष्ठभूमि को दिखाने के लिए कहानी को बहुत धीमा कर दिया गया है, जबकि दूसरा भाग आंदोलन की वजह से तेजी से गुजरता है और बोरियत महसूस नहीं होती।

बिज़नेस

एसआईपी निवेश : दिसंबर में बना नया रिकॉर्ड एएमएफआई ने जारी किए आंकड़े, एक महीने में 31,002 करोड़ का हुआ इन्वेस्टमेंट

दिसंबर में बना नया रिकॉर्ड एएमएफआई ने जारी किए आंकड़े, एक महीने में 31,002 करोड़ का हुआ इन्वेस्टमेंट

नई दिल्ली। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) द्वारा शुक्रवार को जारी मासिक आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर में इक्विटी म्यूचुअल फंड (एमएफ) में 28,054.06 करोड़ रुपए का निवेश हुआ, जिसमें एसआईपी की भूमिका सबसे अहम रही। इस महीने सिस्टैमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) ने अब तक का सबसे ज्यादा निवेश करते हुए एक नया रिकॉर्ड बनाया। एएमएफआई के आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में म्यूचुअल फंड एसआईपी के तहत निवेश बढ़कर 31,002 करोड़ रुपए हो गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। नवंबर में यह राशि 29,445 करोड़ रुपए थी। इससे पता चलता है कि छोटे निवेशकों का भरोसा अभी भी बना हुआ है। इतना ही नहीं, दिसंबर में गोल्ड ईटीएफ फंड में 11,647 करोड़ रुपए का निवेश हुआ, जो नवंबर में 3,742 करोड़ रुपए था। इससे स्पष्ट है कि निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ा है।हालांकि म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में दिसंबर में 66,591 करोड़ रुपए की निकासी दर्ज की गई, जबकि नवंबर में 32,755 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश हुआ था। हालांकि निवेश घटा है, फिर भी कुछ कैटेगरी में अच्छी हिस्सेदारी बनी रही। एएमएफआई के मुताबिक, दिसंबर में सभी इक्विटी फंड कैटेगरी में नवंबर की तुलना में निवेश कम हुआ, लेकिन फ्लेक्सी-कैप फंड सबसे आगे रहे। फ्लेक्सी-कैप फंडों में निवेश बढ़कर 10,019 करोड़ रुपए हो गया, जबकि नवंबर में यह 8,135 करोड़ रुपए था।लार्ज-कैप फंड्स में दिसंबर में 1,567 करोड़ रुपए का निवेश हुआ, जबकि नवंबर में यह 1,640 करोड़ रुपए था। वहीं, मिड-कैप फंड में 4,176 करोड़ रुपए का निवेश दर्ज किया गया, जो नवंबर के 4,487 करोड़ रुपए से कम है। स्मॉल-कैप फंड में दिसंबर में 3,824 करोड़ रुपए का निवेश हुआ, जबकि नवंबर में यह 4,407 करोड़ रुपए था।सेक्टर और थीम आधारित फंड्स में निवेश में 49 प्रतिशत की गिरावट आई। दिसंबर में इस कैटेगरी में 946 करोड़ रुपए का निवेश हुआ, जबकि नवंबर में यह 1,865 करोड़ रुपए था। डेट म्यूचुअल फंड से दिसंबर में 1.32 लाख करोड़ रुपए की निकासी हुई, जो नवंबर में 25,692.63 करोड़ रुपए थी। ओवरनाइट फंड्स में दिसंबर में 254.25 करोड़ रुपए का निवेश हुआ, जबकि नवंबर में इसमें 37,624.5 करोड़ रुपए का निवेश हुआ था। लिक्विड फंड्स से दिसंबर में 47,307.95 करोड़ रुपए की निकासी दर्ज की गई, जो नवंबर से अधिक है।हाइब्रिड स्कीम्स में दिसंबर में 10,755.57 करोड़ रुपए का निवेश हुआ, जबकि नवंबर में यह 13,299.20 करोड़ रुपए था। आर्बिट्राज फंड्स में भी इस महीने 126.31 करोड़ रुपए का निवेश हुआ, जबकि नवंबर में इसमें 4,191.90 करोड़ रुपए का निवेश दर्ज किया गया था। दिसंबर में कई नए फंड ऑफर भी लॉन्च किए गए। अन्य ईटीएफ कैटेगरी में सबसे अधिक 8 नए फंड शुरू किए गए, जबकि नवंबर में कुल 23 नए फंड लॉन्च हुए थे, जिनमें 4,074 करोड़ रुपए का निवेश हुआ था। इससे पहले महीने में 24 नए फंड लॉन्च हुए थे, जिनमें 3,126 करोड़ रुपए का निवेश दर्ज किया गया था।

Youtube

Video thumbnail
वीकेंड पर क्रिकेट का तड़का: भारत vs न्यूज़ीलैंड #hindinews #tv27news #latestnews #tv27newsdigital

वीकेंड पर क्रिकेट का तड़का: भारत vs न्यूज़ीलैंड #hindinews #tv27news #latestnews #tv27newsdigital

मोदी सरकार में खात्मे की और नक्सलवाद।  #hindinews #news #latestnews #tv27news #tv27newsdigital

मोदी सरकार में खात्मे की और नक्सलवाद। #hindinews #news #latestnews #tv27news #tv27newsdigital

भारत मंडपम में नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2026 शुरू #hindinews #news #latestnews #tv27newsdigital

भारत मंडपम में नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2026 शुरू #hindinews #news #latestnews #tv27newsdigital

मोदी को चिट्ठी, निशाने पर 2026, क्या नीतीश कुमार को मिलेगा भारत रत्न? #news #latestnews #tv27news

मोदी को चिट्ठी, निशाने पर 2026, क्या नीतीश कुमार को मिलेगा भारत रत्न? #news #latestnews #tv27news

केंद्र सरकार की मुफ्त हेल्थ योजना  #hindinews #news #latestnews #tv27news #tv27newsdigital #breaking

केंद्र सरकार की मुफ्त हेल्थ योजना #hindinews #news #latestnews #tv27news #tv27newsdigital #breaking

प्रतापगढ़ के नगर पालिकाध्यक्ष प्रेमलता सिंह ने की प्रेसवार्ता #tv27newsdigital #tv27news

प्रतापगढ़ के नगर पालिकाध्यक्ष प्रेमलता सिंह ने की प्रेसवार्ता #tv27newsdigital #tv27news

खेल

WPL 2026 का आगाज आजः कौर-स्मृति के बीच होगा पहला मुकाबला : ओपनिंग सेरेमनी में हनी सिंह, जैकलीन और हरनाज संधू करेंगे परफॉर्म

ओपनिंग सेरेमनी में हनी सिंह, जैकलीन और हरनाज संधू करेंगे परफॉर्म

मुंबई। महिला प्रीमियर लीग 2026 का धमाकेदार आगाज आज से हो रहा है। पहला मुकाबला पिछली बार की विजेता मुंबई इंडियंस (एमआई) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच होगा। मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी होगी। मैच से ठीक पहले ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत 6 बजकर 45 मिनट पर होगी। इस ग्रैंड इवेंट में यो यो हनी सिंह, जैकलीन फर्नांडिस और हरनाज संधू परफॉर्म करने वाले हैं। हनी सिंह भारत में पहली बार किसी स्पोर्ट्स इवेंट में परफॉर्म करेंगे। दोनों टीमें हैं मजबूतहरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी के बीच मुकाबला नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जाएगा। टॉस 7 बजे होगा और मैच 7ः30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें नीलामी के बाद पहले से ज्यादा मजबूत हुई हैं और सीजन की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच होने वाले सीजन के पहले मुकाबले रोमांचक होने की उम्मीद है। मुकाबले को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे। वहीं, मोबाइल पर भी आप इस मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और उसकी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। डब्ल्यूपीएल में एमआई और आरसीबी के बीच अब तक खेले गए 7 मैचमहिला प्रीमियर लीग का ये चैथा सीजन है। अब तक एमआई और आरसीबी के बीच कुल 7 मैच खेले गए हैं। एमआई ने 4 मैच जीते हैं, जबकि 3 मैचों में आरसीबी ने जीत हासिल की है। पिछले 3 सीजन में दो बार एमआई और एक बार आरसीबी विजेता रही है। दिल्ली कैपिटल्स तीनों बार फाइनल खेली है और उपविजेता रही है।रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीमः स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वोल, गौतमी नाइक, ग्रेस हैरिस, ऋचा घोष (डब्ल्यू), नादिन डी क्लार्क, पूजा वस्त्रकार, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, लॉरेन बेल, कुमार प्रथ्योशा, सयाली सतघरे, प्रेमा रावत, दयालन हेमलता, लिन्से स्मिथ। मुंबई इंडियंस टीमः हेली मैथ्यूज, जी. कमालिनी (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, सजीवन सजना, पूनम खेमनार, संस्कृति गुप्ता, शबनीम इस्माइल, त्रिवेणी वशिष्ठ, नल्ला रेड्डी, राहिला फिरदौस, मिल्ली इलिंगवर्थ, सैका इशाक, निकोला केरी।

लाइफस्टाइल

सेहत के लिए वरदान हैं सीजनल फ्रूट : कड़कड़ाती ठंड में ये फल इम्यूनिटी बूस्ट कर बीमारियों से रखते हैं कोसों दूर

कड़कड़ाती ठंड में ये फल इम्यूनिटी बूस्ट कर बीमारियों से रखते हैं कोसों दूर

नई दिल्ली। सर्दियों की कड़ाकड़ाती ठंड, घना कोहरा, शीतलहर और ठिठुरन भरी हवाओं ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। इस मौसम में इम्यूनिटी कमजोर पड़ने से अक्सर लोग सर्दी-खांसी, जुकाम और बुखार से पीड़ित हो जाते हैं। अच्छी बात यह है कि इस मौसम में मिलने वाले फल शरीर को अंदर से गर्माहट, भरपूर पोषण और मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता देते हैं। आयुर्वेद में मौसमी फलों सेहत के लिए वरदान माने जाते हैं।आयुष मंत्रालय अनुसार, “ताजा खाएं, मौसमी खाएं”। आयुर्वेद में इस बात पर विशेष जोर दिया जाता है कि सही मौसम के फल आसानी से पचते हैं और जीवन ऊर्जा से भरपूर होते हैं। प्रोसेस्ड नाश्ते या जंक फूड की जगह लोकल और मौसमी फलों का चुनाव करें, जो नेचुरल विटामिन, फाइबर और हाइड्रेशन देते हैं।आयुर्वेद के अनुसार, मौसमी फल सेहत के लिए वरदान हैं क्योंकि ये प्रकृति के साथ तालमेल में उगते हैं। मौसम के अनुसार फल खाने से शरीर के दोष (वात, पित्त, कफ) संतुलित रहते हैं। ये फल पके हुए और ताजे होने से पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, आसानी से पचते हैं और शरीर को मौसम की जरूरतों के अनुसार पोषण देते हैं। जैसे सर्दियों में ठंड और सूखे मौसम से बचाव के लिए विटामिन सी युक्त फल इम्यूनिटी बढ़ाते हैं, संक्रमण से लड़ते हैं और शरीर को गर्म रखते हैं। दूसरे सीजन के फलों में कीटनाशक ज्यादा होते हैं और पोषण कम, जबकि मौसमी फल प्राकृतिक रूप से मीठे, रसीले और औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं।मौसमी फलों के नियमित सेवन से पाचन अच्छा रहता है, त्वचा चमकदार बनती है, वजन नियंत्रित रहता और ऊर्जा बनी रहती है। सर्दियों के प्रमुख मौसमी फलों में संतरा किन्नू हैं, जो विटामिन सी का खजाना है। यह सर्दी-जुकाम से बचाव और इम्यूनिटी बूस्ट करते हैं। अमरूद फाइबर और विटामिन सी से भरपूर होता है, जो पाचन सुधारता है और ब्लड शुगर कंट्रोल करता है। आंवले को आयुर्वेद में सुपरफूड भी कहा जाता है, जो एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर, बाल-सौंदर्य और डिटॉक्स के लिए बेहतरीन हैं।वहीं, अनार ब्लड सर्कुलेशन सुधारता है और हृदय स्वास्थ्य अच्छा रखता है। कम कैलोरी, विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर स्ट्रॉबेरी त्वचा और इम्यूनिटी के लिए फायदेमंद है। इसके अलावा अंगूर, सेब, नाशपाती और कीवी, गाजर और टमाटर भी शरीर के लिए फायदेमंद होता है। ये हाइड्रेशन, फाइबर और मिनरल्स प्रदान करते हैं, ठंड में ऊर्जा बनाए रखते हैं।आयुर्वेद सलाह देता है कि इन फलों को ताजा खाएं। जूस बनाकर या सलाद में मिलाकर सुबह या दोपहर में खाएं। रात में फलों का सेवन नहीं करना चाहिए। प्रोसेस्ड जूस से बचें।

राजनीती

बंगाल एसआईआर : I-पैक स्टाफ को डेटा-एंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति पर ईसी सख्त, कर्मचारियों के बैकग्राउंड की दोबारा होगी जांच

I-पैक स्टाफ को डेटा-एंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति पर ईसी सख्त, कर्मचारियों के बैकग्राउंड की दोबारा होगी जांच

कोलकाता। चुनाव आयोग (ईसीआई) ने पश्चिम बंगाल में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान आई-पैक के कर्मचारियों को कथित तौर पर डेटा-एंट्री ऑपरेटर के रूप में नियुक्त किए जाने संबंधी शिकायतों की समीक्षा करने का फैसला किया है। आरोप है कि इन्हें अनुबंधित राज्य सरकारी कर्मचारी दिखाया गया था। चुनाव आयोग ने यह कदम पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कोलकाता में आई-पैक के कार्यालय और संस्था के सह-संस्थापक प्रतीक जैन के घर छापेमारी को लेकर उठे विवाद के बीच उठाया है। पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के ऑफिस के अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि आयोग ने एसआईआर प्रक्रिया में डेटा-एंट्री ऑपरेटर के तौर पर नियुक्त किए जा रहे कॉन्ट्रैक्ट पर रखे गए राज्य सरकार के कर्मचारियों के बैकग्राउंड की दोबारा जांच करने का फैसला किया है। आयोग के दिशानिर्देशों का हवाला देते हुए सूत्रों ने बताया कि अनुबंधित राज्य सरकारी कर्मचारियों को पुनरीक्षण प्रक्रिया में डेटा-एंट्री ऑपरेटर के तौर पर नियुक्त करने से पहले अनिवार्य रूप से किए जाने वाले पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट की दोबारा जांच पर जोर दिया जा रहा है।आयोग ने आईपी-पैक स्टाफ को डेटा-एंट्री ऑपरेटर के तौर पर नियुक्त किए जाने की शिकायतों को गंभीरता से लिया है, क्योंकि पुनरीक्षण प्रक्रिया में उनकी तरफ से किया जाने वाला काम बहुत महत्वपूर्ण है।आॅपरेटरों को दी गई मुख्य जिम्मेदारीडेटा-एंट्री ऑपरेटरों का मुख्य काम बूथ-लेवल अधिकारियों (बीएलओ) की तरफ से जुटाए गए और संबंधित इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन अधिकारियों (ईआरओ) और असिस्टेंट इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन अधिकारियों (एईआरओ) को सौंपे गए मतदाता गणना प्रपत्र की जानकारी को मैन्युअल रूप से दर्ज करना है। इसलिए, इस स्टेज पर की गई गलत एंट्री फाइनल मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम बनाए रखने के बारे में आखिरी फैसले पर असर डाल सकती है। पहले ही, तीन-स्टेज वाली एसआईआर प्रक्रिया के पहले स्टेज यानी गिनती के स्टेज के बाद गलत एंट्री के ऐसे मामले सामने आए थे, जिनसे मतदाताओं के एक खास वर्ग को परेशानी हुई थी।सूत्रों ने किया दावासूत्रों ने बताया कि इसलिए आयोग डेटा-एंट्री ऑपरेटर के तौर पर नियुक्त अनुबंधित राज्य सरकारी कर्मचारियों के बैकग्राउंड की दोबारा जांच की मांग को काफी गंभीरता से ले रहा है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में ड्राफ्ट मतदाता सूची 16 दिसंबर 2025 को जारी की गई थी। मतदाताओं की फाइनल सूची 14 फरवरी को जारी की जाएगी। इसके तुरंत बाद, चुनाव आयोग पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा।

Advertisment

adverstisment
Placeholder