Download App

Latest News

EC की तुलना में गूगल पर नाम सर्च करना ज्यादा आसान : नेता प्रतिपक्ष ने एसआईआर को लेकर ऐसे कसा तंज देश में सबसे ज्यादा जातियां मप्र में : आल इंडिया एनजीओ मीट में सीएम बोले- पीएम मोदी ने लौटाया जनजातियों का गौरवसीएम मोहन ने 1.26 करोड़ बहनों के खाते में भेजे 1500-1500 रुपए : बोले- हमने जो कहा वह करके दिखाया, सिवनी जिले को भी दी करोड़ों की सौगातरीवा की शिक्षिका का बेरहम दिल : कक्षा चौथी की मासूम को पीट-पीटकर किया घायल, छात्रा का कसूर था सिर्फ इतनाजूनियर नेशनल स्क्वैश चैंपियनशिप : उज्जैन की बेटी ने गोल्ड जीत बढ़ाया देश-प्रदेश का गौरव, गदगद हुए सीएम मोहनसादगी की बड़ी मिसाल MP के CM : सामूहिक विवाह सम्मेलन से करेंगे छोटे बेटे की शादी, अभिमन्यु 30 को इशिता के साथ लेंगे 7 फेरेयुवा खिलाड़ियों के साथ कैसा है ड्रेसिंग रूम का माहौल? : विश्व विजेता ने किया खुलासा, जानें क्या स्नेह राणा ने 14 नवंबर को क्लीन स्पीप करेगा महागठबंधन : रिजल्ट से पहले तेजस्वी ने भरी हुंकार, एग्जिट पोल्स दिखाने वाले चैनलों पर भी कसा तंजमोहन सरकार की अभिनव पहल : मप्र के विद्यार्थियों को मिलेगी एव्हीजीसी लैब की सौगात, 8 काॅलेजों में स्थापित होंगी अत्याधुनिक प्रयोगशालाएंजो बोया था वो काटने के बन रहे हालात : शिक्षकों की नियुक्ति रद्द करने के बाद यूनुस के खिलाफ विरोध तेज

बड़ी ख़बर

EC की तुलना में गूगल पर नाम सर्च करना ज्यादा आसान : नेता प्रतिपक्ष ने एसआईआर को लेकर ऐसे कसा तंज

Featured Image

भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर चुनाव आयोग पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि गूगल पर नाम सर्च करना ज्यादा आसान है, चुनाव आयोग की साइट की तुलना में। नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने राज्य में चल रही एसआईआर की प्रक्रिया को लेकर कहा कि अजब-गजब मध्यप्रदेश में वोट चोरी जारी। गूगल पर नाम सर्च करना आसान है अपना नाम लिखिए और पूरी जानकारी तुरंत मिल जाती है। लेकिन, चुनाव आयोग ने अपना सर्च इंजन बंद कर रखा है।उन्होंने आरोप लगाया कि एसआईआर प्रक्रिया में चुनाव आयोग सीधे-सीधे प्रदेश में वोट चोरी कर रहा है। वोटर लिस्ट के कोड बदले गए हैं और एसआईआर द्वारा जारी वोटर लिस्ट में फोटो गायब हैं। वहीं, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एसआईआर प्रक्रिया को लेकर गठित प्रदेश समन्वय समिति की बैठक प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी की मौजूदगी में हुई। बैठक में एसआईआर के संबंध में उत्पन्न खामियों, तकनीकी समस्याओं तथा कांग्रेसजनों द्वारा इस पूरी प्रक्रिया में जिम्मेदारी और गंभीरता के साथ कार्य करने की रणनीति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, प्रदेश कांग्रेस के सह-प्रभारी संजय दत्त, समिति के अध्यक्ष सज्जन सिंह वर्मा सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एसआईआर को लेकर पार्टी की चल रही तैयारियों की चर्चा करते हुए कहा कि राज्य में पार्टी बीएलए को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं, आॅनलाइन भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। दूसरी ओर चुनाव आयोग के अधीन चल रही प्रक्रिया काफी धीमी है। बीते 10 दिनों में बड़े हिस्से में बीएलओ पहुंचे तक ही नहीं हैं।

वायरल न्यूज़

Advertisment

adverstisment

पॉडकास्ट

image

नरक चतुर्दशी विशेष

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 3

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 2

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 1

image

Podcast E124

image

गुप्त नवरात्री पर विशेष

image

पूरी और प्रभु जगन्नाथ पर विशेष

image

आज की बुलेटिन 28 June

image

आज की बुलेटिन 26 June

image

आज की बुलेटिन 24 June

मनोरंजन

राहत भरी खबर : ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज हुए ही मैन, चाहने वालों का घर में लगा तांता, दिखाई दिए राते भी

Featured Image

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। देओल परिवार बुधवार सुबह 7.30 बजे उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर घर ले गया है। धर्मेन्द्र का इलाज कर रहे डाॅक्टरों ने बताया है कि वह अब पहले से स्वस्थ्य हैं, अब उनका घर पर ही इलाज किया जाएगा। अस्पताल से डिस्चार्ज होने की खबर उनके चाहने वालों के लिए राहत देने वाली है। सोशल मीडिया पर बड़े बॉलीवुड स्टार्स से लेकर राजनेता तक उनकी अच्छी सेहत की कामना कर रहे थे। अब फैंस की दुआ से बुधवार को एक्टर वापस अपने घर वापस जा चुके हैं। ब्रीच कैंडी अस्पताल की मेडिकल टीम के अनुसार, धर्मेंद्र पर इलाज का अच्छा असर हो रहा है और उन्हें छुट्टी देने के लिए पूरी तरह तैयार माना जा रहा है। परिवार भी एक्टर को जल्द से जल्द घर ले जाना चाहता है और आगे का इलाज उनके घर पर ही किया जाएगा। बता दें कि मंगलवार को धर्मेन्द्र के निधन की अफवाहें भी सोशल मीडिया में चली थी, हालांकि कुछ देर बाद ही परिवार के सदस्यों ने ऐसी खबरों का खंडन करते हुए अपनी नराजगी भी जाहिर की थी। अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना कर रहे चाहने वालेधर्मेंद्र जहां एक तरफ अस्पताल से घर आ गए हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके लाखों चाहने वाले दिन रात उनकी अच्छी सेहत की प्रार्थना कर रहे हैं। उनके घर के बाहर फैंस मौजूद हैं। एक ऐसा ही वीडियो आया है जिसमें धर्मेंद्र की तस्वीर को हाथ में पकड़कर एक शख्स रोते हुए नजर आ रहे हैं। धर्मेंद्र के फैन्स की आंखों में उनके लिए प्यार साफ तौर पर नजर आ रहा है। हेमा मालिनी का भी फूटा था गुस्साबता दें कि इससे पहले, 11 नवंबर को धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल ने एक्टर का हेल्थ अपडेट देते हुए बताया था कि उनकी हालत स्थिर है और अच्छे से रिकवर भी कर रहे हैं। उन्होंने फैंस से उनके जल्द ठीक होने की कामना करने को कहा और साथ ही उनकी निधन की झूठी खबरें फैलाने वालों को आड़े हाथ भी लिया।ईशा देओल ने निधन की खबर फैलाने वालों पर निकाली भी भडासउन्होंने ऐसी खबरों को अपमानजनक और गैरजिम्मेदाराना बताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, जो हो रहा है वो माफ करने लायक नहीं है! जिम्मेदार चैनल ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं? यह बेहद अपमानजनक और गैरजिम्मेदाराना है। ईशा देओल ने भी निधन की खबरों को फैलाने के लिए मीडिया को जिम्मेदार ठहराते हुए लिखा था कि इस मामले पर मीडिया कुछ ज्यादा ही सक्रिय लग रही है, कम से कम परिवार के आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा सकता है।

बिज़नेस

सेबी का अहम कदम : म्यूचुअल फंड्स में बड़े बदलाव करने का दिया प्रस्ताव, ब्रोकरेज की लागत कम करना

Featured Image

मुंबई। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने देश से मैनेज किए जाने वाले म्यूचुअल फंड्स में बड़े बदलाव करने का प्रस्ताव दिया है। इनका उद्देश्य ब्रोकरेज की लागत कम करना, फीस डिस्क्लोजर को स्पष्ट करना और निवेशकों से शुल्क लेने के तरीके को सरल बनाना है। 1996 के म्यूचुअल फंड रेगुलेशंस की समीक्षा करने वाले एक नए कंसल्टेशन पेपर में, सेबी ने एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (एएमसी) के लिए लागत संरचनाओं को कड़ा करने का सुझाव दिया है जिससे अधिक लाभ सीधे निवेशकों तक पहुंच सके। सबसे बड़े प्रस्तावों में से एक ब्रोकरेज और लेनदेन लागत में भारी कटौती है जिससे म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश करना सस्ता हो जाएगा।सेबी ने यह भी दिया सुझावसेबी ने कैश मार्केट में होने वाले कारोबार के लिए ब्रोकरेज की सीमा को मौजूदा 12 आधार अंकों से घटाकर केवल 2 आधार अंकों (बीपीएस) पर रखने का सुझाव दिया है। डेरिवेटिव्स के लिए, यह सीमा 5 आधार अंकों से घटाकर केवल 1 आधार अंक कर दी जाएगी। सेबी का एक अन्य बड़ा कदम अतिरिक्त 5 आधार अंक के खर्चे को हटाना है जिसे एएमसी को 2018 से अपने कुल एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) पर वसूलने की अनुमति दी गई थी।टीईआर स्लैल में 5 बीपीएस की वृद्धि का दिया प्रस्तावइस बदलाव को संतुलित करने के लिए, सेबी ने ओपन-एंडेड सक्रिय स्कीमों के लिए बेस टोटल एक्सपेंस रेश्यो (टीईआर) स्लैब में 5 बीपीएस की वृद्धि का प्रस्ताव दिया है। एक्सपेंस डिस्क्लोजर को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए, सेबी ने सुझाव दिया है कि टैक्स और सरकारी शुल्कों, जैसे सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स (एसटीटी), गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) और स्टांप शुल्क, को म्यूचुअल फंड एक्सपेंस रेश्यो में शामिल नहीं किया जाना चाहिए।सेबी ने टीईआर फ्रेमवर्क शुरू करने का भी दिया प्रस्तावइसके बजाय, इन्हें अलग से दिखाया जाएगा और सीधे निवेशकों से वसूला जाना चाहिए। इसका मतलब है कि अब टीईआर केवल वही दर्शाएगा जो फंड मैनेजर निवेशकों के एसेट मैनेजमेंट के लिए लेते हैं, जबकि टैक्स को एक अलग लागत के रूप में दिखाया जाएगा। सेबी ने एक वैकल्पिक प्रदर्शन-आधारित टीईआर फ्रेमवर्क शुरू करने का भी प्रस्ताव दिया है। इससे एएमसी अपने फंड के प्रदर्शन के आधार पर अधिक या कम शुल्क ले सकेंगे।

Youtube

Video thumbnail
Tv27 News LIVE :24x7 | Live Updates | Breaking News | Hindi News | देश-दुनिया की बड़ी खबरें|

Tv27 News LIVE :24x7 | Live Updates | Breaking News | Hindi News | देश-दुनिया की बड़ी खबरें|

Tv27 News LIVE :24x7 | Live Updates | Breaking News | Hindi News | देश-दुनिया की बड़ी खबरें|

Tv27 News LIVE :24x7 | Live Updates | Breaking News | Hindi News | देश-दुनिया की बड़ी खबरें|

Tv27 News LIVE :24x7 | Live Updates | Breaking News | Hindi News | देश-दुनिया की बड़ी खबरें|

Tv27 News LIVE :24x7 | Live Updates | Breaking News | Hindi News | देश-दुनिया की बड़ी खबरें|

Tv27 News LIVE :24x7 | Live Updates | Breaking News | Hindi News | देश-दुनिया की बड़ी खबरें|

Tv27 News LIVE :24x7 | Live Updates | Breaking News | Hindi News | देश-दुनिया की बड़ी खबरें|

Tv27 NEWS LIVE : Latest Update | Breaking News | Hindi News | Live Updates |

Tv27 NEWS LIVE : Latest Update | Breaking News | Hindi News | Live Updates |

Tv27 NEWS LIVE : Latest Update | Breaking News | Hindi News | Live Updates |

Tv27 NEWS LIVE : Latest Update | Breaking News | Hindi News | Live Updates |

खेल

पंत से मेरी कोई प्रतिष्पर्धा : ध्रुव बोले- हम दोनों का मकसद सिर्फ भारत को जीत दिलाना

Featured Image

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा। पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के श्ुारू होने से पहले भारत के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने ऋषभ पंत के साथ प्रतिष्पर्धा को लेकर बडा बयान दिया है।ध्रुव जुरेल ने एक बातचीत के दौरान कहा कि पंत के बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। दोनों ही भारत के लिए खेल रहे हैं, जिनका एक ही मकसद है- देश को जीत दिलाना। अगर वह खेलते हैं, तो मुझे खुशी है। अगर मैं खेलता हूं, तो मुझे खुशी है। अगर हम साथ खेलते हैं, तो और भी अच्छा होगा। हमारा पूरा फोकस टीम पर है।चोटिल पंत की जगह विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाल रहे जुरेलबता दें कि ऋषभ पंत को इंग्लैंड दौरे पर दाहिने पैर में फ्रैक्चर हुआ था। इसके बाद जुरेल ने पंत के स्थान पर विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी जुरेल को मौका मिला, जहां उन्होंने शतकीय पारी खेली थी। अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में जुरेल के साथ पंत को भी शामिल किया गया है, लेकिन संभावना है कि पंत इस सीरीज में बतौर विकेटकीपर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे।2024 में इंग्लैंड के खिलाफ जुरेल ने टेस्ट क्रिकेट में किया था डेब्यू जुरेल ने फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था, जिसे याद करते हुए उन्होंने कहा, भारत के लिए डेब्यू करना मेरे लिए एक अद्भुत पल था। टेस्ट क्रिकेट खेलना मेरा बचपन का सपना था। पहली कैप मिलने पर ऐसा लगा, जैसे मैं सातवें आसमान पर हूं। यह बहुत खास था।14 नवंबर को होगा टेस्ट सीरीज का आगाज14 नवंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। इस सीरीज को लेकर जुरेल ने कहा, यह एक बेहद रोमांचक सीरीज होगी। दोनों टीमों के पास मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण है। चाहे उनकी तरफ से कगिसो रबाडा और मार्को जेनसन हों, या हमारी तरफ से बुमराह भाई। गुणवत्ता दोनों तरफ है। आखिरकार, अगर आपको मैच जीतना है, तो बेहतरीन टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा। साउथ अफ्रीका विश्व टेस्ट चैंपियन है, इसलिए यह एक अच्छी चुनौती होगी। मैं इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।

लाइफस्टाइल

योग की शक्ति : उत्तानपादासन से पेट की चर्बी घटाएं, नर्वस सिस्टम को भी करता है बैलेंस

Featured Image

आजकल की व्यस्त जिंदगी में लोग स्वस्थ भोजन और सेहत का ध्यान रखना भूल जाते हैं। नतीजतन लोगों को कम वजन या अनियंत्रित वजन की शिकायत का सामना करना पड़ता है। साथ ही, डिप्रेशन और एंग्जाइटी बढ़ने लगती है। ऐसे में योग करना प्रभावी उपाय हो सकता है। उत्तानपादासन इन्हीं में से एक है। आयुष मंत्रालय माने तो उत्तानपादासन का रोजाना अभ्यास करने से पेट दर्द, अपच और दस्त जैसी शारीरिक समस्या कम खत्म होने लगती हैं। इसका नियमित अभ्यास उदर पीड़ा, अपच और अतिसार (दस्त) को दूर करने में सहायक है। यह उदर और पेल्विस की मांसपेशियों को मजबूती प्रदान करता है। साथ ही यह अवसाद और चिंताओं से उबारने में भी सहायक है।इसे करने के लिए फर्श में योगा मैट बिछा लें। फिर लेट जाएं और दोनों हाथ शरीर से सटाकर रखें। हथेलियां जमीन की ओर रखें और गहरी सांस लें और धीरे-धीरे पैरों को 30-45 डिग्री तक ऊपर उठाएं। 10-20 सेकंड तक होल्ड करें, फिर सांस छोड़ते हुए नीचे लाएं। शुरुआत में 3-5 राउंड करें, फिर धीरे-धीरे बढ़ाएं। सुबह खाली पेट करें तो ज्यादा फायदा होगा। यह आसन दिमाग को शांत करता है, नर्वस सिस्टम को बैलेंस करता है और स्ट्रेस लेवल भी कम करता है। यह ऑफिस की टेंशन या पढ़ाई के प्रेशर से जूझ रहे युवाओं के लिए मन को स्थिर रखने का बेहतरीन तरीका है।उत्तानपादासन को करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिसका सीधा असर पाचन तंत्र पर पड़ता है। भोजन पचने की प्रक्रिया में सुधार आता है और गैस या कब्ज जैसी समस्याओं से राहत मिलती है। जिन लोगों को रोज पेट साफ नहीं होता या जिन्हें खाने के बाद भारीपन लगता है, उनके लिए यह आसन बेहद फायदेमंद माना गया है। नियमित अभ्यास से 15 दिनों में फर्क दिखना शुरू हो जाएगा, लेकिन इस बात का खास ख्याल रहे कि गर्भवती महिलाएं और हर्निया या सर्जरी वाले मरीज इस आसन को करने से बचें या डॉक्टर से सलाह लें।

राजनीती

14 नवंबर को क्लीन स्पीप करेगा महागठबंधन : रिजल्ट से पहले तेजस्वी ने भरी हुंकार, एग्जिट पोल्स दिखाने वाले चैनलों पर भी कसा तंज

Featured Image

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया मंगलवार को खत्म हो गई है। अब इतंजार है 14 नवंबर का, इसी दिन पता चलेगा की बिहार की सत्ता में कौन बैठेगा। हालांकि एग्जिट पोल्स की मानें तो एनडीए एक बार फिर बिहार में सरकार बनाने जा रही है। खास बात यह है कि महागठबंधन को एग्जिट पोल्स पर भरोसा नहीं हो रहा है। इतना ही नहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने तो यहां तक दावा कर दिया है कि महागठबंधन 14 नवंबर को क्लीन स्पीप करने जा रहा है।तेजस्वी यादव ने कहा कि एग्जिट पोल दिखाने वाले चैनलों पर तंज कसते हुए कहा कि इन्हीं चैनलों ने तो 11 नवंबर को अभिनेता धर्मेंद्र की मौत की खबर भी चला दी थी। अब इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि देश में किस स्तर की पत्रकारिता हो रही है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने इस चुनाव में बदलाव के लिए वोट किया है और हम लोग क्लीन स्वीप करने जा रहे हैं।तेजस्वी ने भाजपा को लिया निशाने परआजेडी नेता ने दावा किया है कि इस बार हम क्लीन स्वीप के लिए तैयार हैं। महागठबंधन बड़ी जीत हासिल करेगा। भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे मतगणना को धीमा करने, जिला मुख्यालयों पर फ्लैग मार्च निकालने या ध्यान भटकाने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन हमारे लोग डरेंगे नहीं। हम वोट चुराने की किसी भी कोशिश को रोकेंगे और लोकतंत्र की रक्षा करेंगे, चाहे इसके लिए हमें कोई भी कुर्बानी देनी पड़े।सर्वे सिर्फ मनोवैज्ञानिक दबावएग्जिट पोल का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हम न तो खुश हैं और न ही सर्वे को लेकर कोई गलतफहमी पालते हैं। ये सर्वे सिर्फ मनोवैज्ञानिक दबाव हैं, जो अफसरों के दबाव में लाए जाते हैं। यह सिर्फ प्रोपेगैंडा है। इस बार वोटिंग की काउंटिंग में गड़बड़ी नहीं होने देंगे। दावा किया कि 18 तारीख को सरकारी नौकरी देने वाली सरकार शपथ लेगी।जनता ने सरकार के खिलाफ किया मतदानउन्होंने कहा कि इस बार जनता ने इस सरकार के खिलाफ भारी मतदान किया है और बदलाव आ रहा है। अब अगर-मगर की कोई गुंजाइश नहीं बची है। मैं पार्टी के लिए दिन-रात काम करने वाले सभी कार्यकर्ताओं का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। हमने पहले कहा था कि नतीजे 14 तारीख को घोषित होंगे और शपथ ग्रहण समारोह 18 तारीख को होगा। यह जरूर होगा। हमें जो फीडबैक मिल रहा है, उससे पता चलता है कि भाजपा और एनडीए अपनी जमीन खो रहे हैंय लोग बेचैन और चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में जनता ने बदलाव के लिए वोट किया है। एनडीए गलतफहमी में है कि जनता ने उन्हें वोट किया।

Advertisment

adverstisment
Placeholder