Download App

Latest News

सीएम ने वर्ष 2026 के कैलेंडर का किया विमोचन, : समृद्ध किसान-समृद्ध प्रदेश की थीम पर हुआ पब्लिशशाहरुख खान का एजेंडा हिंदू विरोधी : हनुमानगढ़ी के संत ने देवकीनंदन ठाकुर के बयान का किया समर्थन, कहा- उन्होंने हिन्दुओं के बारे में भी नहीं सोचालैक्टिक एसिड से भरपूर कच्चा दूध : त्वचा को अंदर से साफ करने में करे मददटी-20 विश्व कप में मिशेल मार्श करेंगे कप्तानी : ऑस्ट्रेलिया ने टीम का किया ऐलान, चयनकर्ताओं ने इंजर्ड खिलाड़ियों पर भी जताया भरोसामोहब्बत नहीं, मौत का जश्न है आज मेरे पिया घर आवेंगे : जानें कैलाश खेर के गाने की इनसाइड स्टोरी

बड़ी ख़बर

TV 27 News - Latest Hindi News, Live TV, and Breaking News

सीएम ने खंडवा के राजराजेश्वरी मंदिर में की पूजा-अर्चना : खंडवा में बोले- मां नर्मदा की कृपा से समृद्ध हो रहा मप्र

खंडवा में बोले- मां नर्मदा की कृपा से समृद्ध हो रहा मप्र

खंडवा। नए साल के पहले दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खंडवा जिले के मोरटक्का में नर्मदा नदी के तट पर स्थित श्री राजराजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने सपरिवार दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित नागरिकों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर खंडवा विधायक कंचन मुकेश तन्वे, मांधाता विधायक नारायण पटेल, खंडवा महापौर अमृता यादव भी मौजूद थीं।सीएम नने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश का तेजी से विकास हो रहा है। मध्यप्रदेश में कृषि विकास की दर लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस वर्ष को किसान कल्याण वर्ष के रूप में मना रही है। उन्होंने कहा कि नर्मदा नदी मध्यप्रदेश की जीवन रेखा है। मां नर्मदा की कृपा से हमारा प्रदेश लगातार समृद्ध हो रहा है और यहां का कृषि उत्पादन भी लगातार बढ़ रहा है। मातृ एवं शिशु आरोग्य केंद्र का सीएम ने किया निरीक्षण CM ने मोरटक्का में स्थित राजराजेश्वरी सेवा भारती न्यास द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में की जा रही गतिविधियों की सराहना की। उन्होंने राजराजेश्वरी सेवा भारती न्यास द्वारा प्रारंभ कुपोषण मुक्त भारत अभियान के तहत संचालित मातृ एवं शिशु आरोग्य केंद्र का निरीक्षण किया और वहां उपस्थित गर्भवती व धात्री महिलाओं को पोषण आहार सामग्री वितरित की। सीएम ने महिलाओं से चर्चा कर सुविधाओं की ली जानकारीसीएम ने उपस्थित महिलाओं से चर्चा कर आरोग्य केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राजराजेश्वरी सेवा भारती न्यास द्वारा निर्मित कराए जा रहे वेद विद्यालय के निर्माणाधीन भवन का अवलोकन भी किया। सीएम ने कार्यक्रम में कन्या-पूजन कर बालिकाओं को उपहार प्रदान किये।

पॉडकास्ट

image

नरक चतुर्दशी विशेष

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 3

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 2

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 1

image

Podcast E124

image

गुप्त नवरात्री पर विशेष

image

पूरी और प्रभु जगन्नाथ पर विशेष

image

आज की बुलेटिन 28 June

image

आज की बुलेटिन 26 June

image

आज की बुलेटिन 24 June

मनोरंजन

मोहब्बत नहीं, मौत का जश्न है आज मेरे पिया घर आवेंगे : जानें कैलाश खेर के गाने की इनसाइड स्टोरी

जानें कैलाश खेर के गाने की इनसाइड स्टोरी

मुंबई। सूफी से लेकर क्लासिकल संगीत में मोहब्बत और प्यार से सराबोर गाने सुनने को मिल जाते हैं, लेकिन बात जब कैलाश खेर जैसे सिंगर की आती है, तो गाने की हर पंक्ति का अपना वजूद होता है और उनके गाने और आवाज सीधा दिल पर असर करती है। आज 700 गानों में अपनी आवाज देने वाले कैलाश खेर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। सिंगर ने अल्लाह के बंदे हंस दे और रब्बा इश्क न होवे जैसे गानों से पॉपुलैरिटी हासिल की, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिंगर का आज मेरे पिया घर आवेंगे रोमांटिक नहीं बल्कि स्पिरिचुअल सॉन्ग है?शादी-ब्याह में बजने वाले आज मेरे पिया घर आवेंगे गाने को लेकर लोगों के बीच धारणा है कि दुल्हन अपने पिया के लिए सज रही है और उनके स्वागत की तैयारी कर रही है, लेकिन ऐसा नहीं है। ये गाना आत्मा और परमात्मा के मिलन को दिखाता है। गाने की पहली पंक्ति हे री सखी मंगल गाओ री, धरती अंबर सजाओ री, आज उतरेगी पी की सवारी का अर्थ है कि एक आत्मा, जो शरीर को त्याग चुकी है, वो अपने परमात्मा यानी अपने पी से मिलने के लिए उत्साहित है। आत्मा खुद का शृंगार कर रही है, खुद को बुरे कर्मों से मुक्त करती है और अब अपने पी से मिलना चाहती है।कैलाश खेर ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि गाना बनाने की प्रेरणा उन्हें मौत से ही मिली थी। उन्होंने खुद बताया था कि 21 नवंबर के दिन मेरे पिता जोर-जोर से हरे राम और भगवान के भजनों को चिल्ला-चिल्ला कर गा रहे थे, जो देखने में नॉर्मल नहीं लग रहा था। वे अपने भगवान में लीन थे और मुख पर सिर्फ ईश्वर का नाम था। मैंने उनसे पूछा कि पिताजी, आप ठीक हैं? लेकिन तभी उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए, लेकिन उनके चेहरे पर एक खुशी और शांति थी, जैसे वे अपने परमात्मा से मिलकर पूर्ण हो चुके हैं।उन्होंने कहा कि मेरे पिता को अहसास हो चुका है कि वे आज परमात्मा में लीन होने वाले हैं और वे खुश थे, सुकून में थे। पिता की मौत के बाद कैलाश टूट गए थे, क्योंकि उनके पिता ने ही उन्हें संगीत का ज्ञान दिया था। पिता की मौत के दिन भी उन्होंने स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस दी थी, क्योंकि उस वक्त वे अपने करियर के संघर्ष के दौर से गुजर रहे थे।पिता की मौत के बाद ही आत्मा और परमात्मा के इस रिश्ते को उन्होंने शब्दों के माध्यम से गीत में पिरोकर एक मार्मिक गीत बनाया। सिंगर ने कहा था कि ये गाना उनके लिए बेहद खास है, क्योंकि ये उन्हें उनके पिता की याद दिलाता है।

बिज़नेस

ग्लोबल चैलेंज के बावजूद इंडियन ईकोनाॅमी मजबूत : आरबीआई गवर्नर का दावा- सहारा बनी कम महंगाई और तेज विकास

आरबीआई गवर्नर का दावा- सहारा बनी कम महंगाई और तेज विकास

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा है कि दुनिया में कई आर्थिक चुनौतियां होने के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूती से आगे बढ़ रही है और आने वाले समय में तेजी से विकास करने को तैयार है। आरबीआई के दिसंबर बुलेटिन में गवर्नर ने कहा कि महंगाई के कम होने से सरकार और केंद्रीय बैंक को देश के विकास को बढ़ावा देने का अच्छा मौका मिला है। आरबीआई आगे भी देश की जरूरतों के अनुसार सही कदम उठाता रहेगा, ताकि आर्थिक स्थिरता बनी रहे।उन्होंने कहा कि 2025 एक चुनौतीपूर्ण साल रहा, लेकिन इसके बावजूद हम इस साल की उपलब्धियों से संतुष्ट हैं। इस साल देश की अर्थव्यवस्था ने अच्छा प्रदर्शन किया, महंगाई नियंत्रण में रही और बैंकिंग व्यवस्था और मजबूत हुई।उन्होंने बताया कि बैंकिंग सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए नियमों में सुधार किया गया। इससे व्यापार करना आसान हुआ, ग्राहकों की सुरक्षा बढ़ी और वित्तीय व्यवस्था बेहतर हुई। आरबीआई गवर्नर ने कहा, हम भारतीय अर्थव्यवस्था को और अधिक समर्थन देने और देश की तरक्की के लिए एक नई उम्मीद, जोश और दृढ़ संकल्प के साथ नए साल में प्रवेश कर रहे हैं।जीएसटी सुधारों से घटी महंगाईअक्टूबर में लागू हुई नीति के बाद से भारतीय अर्थव्यवस्था में महंगाई बहुत तेजी से घटी है और यह अभूतपूर्व रूप से निचले स्तर पर पहुंच गई है। फ्लेक्सिबल इन्फ्लेशन टारगेटिंग (आईआईटी) को अपनाने के बाद पहली बार वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में औसत महंगाई दर 1.7 प्रतिशत रही, जो अब तक का सबसे कम स्तर है। अक्टूबर 2025 में यह और गिरकर सिर्फ 0.3 प्रतिशत रह गई। दूसरी तिमाही में भारत की जीडीपी वृद्धि 8.2 प्रतिशत तक पहुंच गई, जिसका कारण त्योहारी सीजन में ज्यादा खर्च और जीएसटी दरों में सुधार रहा।छह महीनों में महंगाई दर 2.2 और विकास दर रहेगी 8.0 फीसदीमल्होत्रा ने आगे कहा कि पहले छह महीनों में महंगाई 2.2 प्रतिशत और विकास दर 8.0 प्रतिशत रही, जो श्गोल्डीलॉक्स पीरियडश् का संकेत है, यानी न ज्यादा महंगाई और न कम विकास। आने वाले समय में अच्छी खेती, कम महंगाई, मजबूत कंपनियां और बेहतर बैंकिंग व्यवस्था जैसे घरेलू कारक देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में मदद करेंगी। गवर्नर ने कहा कि सुधार संबंधी पहलों को जारी रखने से विकास को और अधिक गति मिलेगी।

Youtube

Video thumbnail
नोएडा में नववर्ष को लेकर लोगो में उत्साह#tv27newsdigital #newyear2026 #latestupdate #viral #viralnow

नोएडा में नववर्ष को लेकर लोगो में उत्साह#tv27newsdigital #newyear2026 #latestupdate #viral #viralnow

राहुल गांधी के रोम-रोम में राम और शिव बसे हैं #tv27newsdigital #rahulgandhi #latestnews #political

राहुल गांधी के रोम-रोम में राम और शिव बसे हैं #tv27newsdigital #rahulgandhi #latestnews #political

चुनाव आते ही ममता बनर्जी को रामायण याद आ गई #tv27newsdigital #political #viralnews #debate #viral

चुनाव आते ही ममता बनर्जी को रामायण याद आ गई #tv27newsdigital #political #viralnews #debate #viral

बिहार में अपराध किया तो बना देंगे लंगड़ा  #tv27newsdigital#tv27news  #hindinews #latestnews #news

बिहार में अपराध किया तो बना देंगे लंगड़ा #tv27newsdigital#tv27news #hindinews #latestnews #news

नोएडा में NEW YEAR को लेकर क्या तैयारी ! #tv27newsdigital #tv27news #news #live #viral

नोएडा में NEW YEAR को लेकर क्या तैयारी ! #tv27newsdigital #tv27news #news #live #viral

हम बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ हैं: नितेश राणे  #tv27newsdigital#tv27news  #hindinews #latestnews

हम बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ हैं: नितेश राणे #tv27newsdigital#tv27news #hindinews #latestnews

खेल

विजय हजारे ट्रॉफी : सरफराज ने महज 75 गेंदों में ठोक दिए 157 रन, न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से पहले चयरकर्ताओं पर बढ़ा दबाव

सरफराज ने महज 75 गेंदों में ठोक दिए 157 रन, न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से पहले चयरकर्ताओं पर बढ़ा दबाव

जयपुर। जयपुर में गोवा और मुंबई के बीच खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी मुकाबले में मुंबई की तरफ से खेलते हुए सरफराज खान ने विस्फोटक शतकीय पारी खेलते हुए न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से पहले चयनकर्ताओं पर दबाव बढ़ा दिया है। गोवा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। मुंबई के लिए यशस्वी जायसवाल और अंगकृष रघुवंशी पारी की शुरुआत करने आए थे। अंगकृष 18 गेंद पर 11 और यशस्वी 64 गेंद पर 46 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तीसरे नंबर पर मुशीर खान और चैथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए सरफराज खान ने मोर्चा संभाला। दोनों भाइयों ने गोवा के गेंदबाजों की धुनाई शुरू की। मुशीर 66 गेंद पर 60 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन सरफराज खान कुछ अलग करने के इरादे से बल्लेबाजी करने उतरे थे।56 गेंदों पर शतक पूरा करने वाले सरफराज खान ने 75 गेंदों पर 14 छक्कों और 9 चैकों की मदद से 157 रन की विस्फोटक और आकर्षक पारी खेली। इस पारी के दम पर मुंबई ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 444 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज हार्दिक तामोरे ने 28 गेंद पर 53 और कप्तान शार्दुल ठाकुर ने 8 गेंद पर 27 रन की पारी खेली। मुंबई का लिस्ट ए क्रिकेट में यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। मुंबई का सर्वाधिक स्कोर 457 है, जो उसने 2021 में पुडुचेरी के खिलाफ बनाया था।न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा होनी है। टीम के ऐलान से पहले सरफराज खान ने कहीं न कहीं चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ जरूर खींचा है और उन पर दबाव बढ़ाया है। सरफराज निश्चित रूप से चयन के लिए फिलहाल संभावितों में नहीं हैं, लेकिन जिस तरह टी20 विश्व कप में ईशान किशन का चयन हुआ है, उसे देखते हुए उन्होंने अपने पक्ष में सकारात्मक माहौल जरूर बनाया है।

लाइफस्टाइल

अजवाइन का पानी : सर्दी-जुकाम में राहत का देसी नुस्खा, घर पर ऐसे करें तैयार

सर्दी-जुकाम में राहत का देसी नुस्खा, घर पर ऐसे करें तैयार

नई दिल्ली । सर्दियों के मौसम और बढ़ते प्रदूषण की वजह से सर्दी, जुकाम और छाती में कंजेशन की समस्या आम हो जाती है। ऐसे में दवाओं के अलावा घरेलू उपाय बेहद कारगर साबित होते हैं। इनमें से एक लोकप्रिय और प्रभावी देसी नुस्खा है अजवाइन का पानी। आयुष मंत्रालय अजवाइन के पानी के गुणों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए घर पर खुद से तैयार करने की पूरी विधि भी बताता है। यह सरल, प्राकृतिक और आसानी से उपलब्ध सामग्री से बनने वाला उपाय जुकाम और कंजेशन में तुरंत राहत प्रदान करता है।अजवाइन में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एक्सपेक्टोरेंट गुण होते हैं, जो बलगम को ढीला करते हैं और सांस की नलियों को साफ करने में मदद करते हैं। नियमित और सीमित सेवन से सांस लेने में आराम मिलता है और शरीर को राहत मिलती है। यह उपाय सदियों से भारतीय घरों में इस्तेमाल किया जा रहा है, खासकर मौसमी बीमारियों के दौरान।अजवाइन का पानी बनाने की विधि बहुत आसान है। सबसे पहले 1 कप पानी को उबालें। उबलते पानी में 1 चम्मच अजवाइन डाल दें। इसे धीमी आंच पर 5-10 मिनट तक उबालें, ताकि अजवाइन के गुण पानी में अच्छी तरह घुल जाएं। फिर इसे छान लें और गुनगुना होने पर पी लें। दिन में 1-2 बार इसका सेवन किया जा सकता है। गुनगुने पानी में अजवाइन की खुशबू और स्वाद न केवल राहत देता है, बल्कि पाचन को भी बेहतर बनाता है।आयुर्वेद के अनुसार, अजवाइन का पानी न केवल जुकाम और कंजेशन में राहत देता है, बल्कि यह इम्युनिटी को भी मजबूत बनाने में सहायक है। यह उपाय बेहद फायदेमंद है, लेकिन कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी है। अधिक मात्रा में सेवन न करें, क्योंकि इससे पेट में जलन या एसिडिटी हो सकती है। खाली पेट लेने से पहले अपनी सहनशीलता जांच लें। गर्भवती महिलाएं इसका सेवन डॉक्टर की सलाह लेकर ही करें। अगर सेवन के बाद पेट में कोई परेशानी या जलन महसूस हो, तो तुरंत बंद कर दें। बच्चों को देने से पहले भी विशेषज्ञ की राय लें।

राजनीती

इंदौर में जहरीले पानी से अब तक 13 की मौत : मोहन सरकार पर बरसे जीतू, विजयवर्गीय की अभद्रता पर भी किया वार, मांगा इस्तीफा

मोहन सरकार पर बरसे जीतू, विजयवर्गीय की अभद्रता पर भी किया वार, मांगा इस्तीफा

भोपाल। मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में दूषित पानी से हुई मौत को लेकर कांग्रेस ने बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी वोट चोरी करके सरकार बनाती है और मौत परोसने का काम करती है। बता दें कि इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से जहां अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में भर्ती है। जीतू पटवारी ने कहा कि उन्होंने कहा कि सरकार ने अपना काम नहीं किया, जो जिम्मेदारी सरकार की थी, वह मीडिया ने निभाई। इसके लिए उन्होंने पत्रकार साथियों का आभार जताया। पटवारी ने कहा कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इलाज मुफ्त कराने की बात कही थी, लेकिन जब इस पर एक पत्रकार ने सवाल पूछा तो जो जवाब दिया गया, वह इंदौर को शर्मसार करने वाला था। उन्होंने कहा कि जिस पत्रकार ने सवाल पूछा, उसे गालियां मिलीं। कांग्रेस उस पत्रकार का सम्मान करती है।पूरे मामले की होनी चाहिए नैतिक जिम्मेदारीप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि इस पूरे मामले की नैतिक जिम्मेदारी तय होनी चाहिए और कैलाश विजयवर्गीय का इस्तीफा लिया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की लापरवाही से मासूम बच्चों समेत कई लोगों की जान गई है। उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी वोट चोरी से लगातार सरकार बनाती है और मौत परोसने का काम करती है। पीसीसी चीफ ने कहा कि पिछले दिनों छिंदवाड़ा जिले में जहरीला कफ सिरप पीने से 25 बच्चों की मौत हुई थी। जिस दवा से बच्चों की जान बचाई जानी थी, उसी दवा ने उनकी जान ले ली थी। इससे संदेश क्या जाता है, किसी को सजा नहीं मिलेगी। वही स्थिति इंदौर में है।छिपाया जा रहा है मौतों के आंकड़ों कोइंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौत का जिक्र करते हुए पटवारी ने कहा कि 10 साल के इंतजार के बाद बच्चा हुआ और 10 माह के बच्चे सहित 13 लोगों की मौत हो गई। राज्य सरकार की ओर से मौत का आंकड़ा चार बताया जा रहा है, कुल मिलाकर मौतों की संख्या को भी छुपाया जा रहा है। अधिकारियों पर गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाना चाहिए और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को हटाया जाना चाहिए। इंदौर में भाजपा के 9 विधायक है, सांसद है, महापौर है। उसके बाद भी पानी में जहर परोसा गया है।सरकार ने मामले को लिया गंभीरता सेवहीं दूसरी ओर, इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से हुई मौत के मामले को सरकार ने भी गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव भी पीड़ितों के बीच पहुंचे और उन्होंने मृतकों के परिवारों को आर्थिक मदद का ऐलान किए जाने के साथ बीमारों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा तीन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इतना ही नहीं, इस मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई गई है।

Advertisment

adverstisment
Placeholder