Download App

Latest News

ग्रामीण परिवारों की आर्थिक सुरक्षा की रीढ़ बना पोस्ट आफिस : केन्द्रीय मंत्री का दावा विश्व में पहले नंबर पर होगा भारत का डाक विभागभारत एक जादुई जगह : माघ मेले में इटली से आई महिला पर्यटक ने शेयर किया अनुभव, काशी जाने की भी योजना बना रहीं लुक्रेजिया ईडी की रेड के बाद उबली बंगाल की सियासत : भाजपा ने ममता पर किया वार- कहा- आजाद भारत में आज तक नहीं हुआ ऐसा400 करोड़ की जन नायकन अब जल्द बड़े परदे पर होगी रिलीज : तमिल सुपरस्टार थलपति को हाईकोर्ट से मिली राहत, खुशी से झूमे फैंसWPL 2026 का आगाज आजः कौर-स्मृति के बीच होगा पहला मुकाबला : ओपनिंग सेरेमनी में हनी सिंह, जैकलीन और हरनाज संधू करेंगे परफॉर्म

बड़ी ख़बर

TV 27 News - Latest Hindi News, Live TV, and Breaking News

मप्र के पूर्व गृह मंत्री की बेटी की सड़क हादसे में मौत : रातामंडल क्षेत्र में बेकाबू कार घुसी ट्रक में, दो और युवाओं की गई जान, एक गंभीर घायल

रातामंडल क्षेत्र में बेकाबू कार घुसी ट्रक में, दो और युवाओं की गई जान, एक गंभीर घायल

इंदौर। इंदौर में शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां के रालामंडल इलाके एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी। इस भीषण हादसे में मप्र के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन समेत तीन युवाओं की मौके पर मौ हो गई है। जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल है। टक्कर इतनी भीषण की की कार के परखच्चे उड़ गए हैं।बताया जा रहा है कि कार में सवार चारों दोस्त प्रखर कासलीवाल का जन्मदिन मनाकर लौट रहे थे। प्रखर ही कार चला रहा था। मृतकों की पहचान पूर्व मंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा, प्रखर कासलीवाल और मनसिन्धु के रूप में हुई है। प्रेरणा की कुछ समय बाद शादी होने वाली थी। अनुष्का नामक युवती इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई है, उसका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है।तड़के पां बजे हुआ हादसापुलिस के मुताबिक यह घटना सुबह करीब 5ः15 बजे रालामंडल इलाके में हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही कांग्रेस नेता और परिजन मौके पर पहुंचने लगे हैं। बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री बाला बच्चन भी इंदौर के लिए रवाना हो गए हैं।ट्रक चालक की तलाश जारीरालामंडल थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद ट्रक चालक अपने वाहन सहित मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने शहर के बाहरी रास्तों पर नाकेबंदी कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

लाइव टीवी

Loading live stream...

वायरल न्यूज़

Advertisment

adverstisment

पॉडकास्ट

image

नरक चतुर्दशी विशेष

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 3

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 2

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 1

image

Podcast E124

image

गुप्त नवरात्री पर विशेष

image

पूरी और प्रभु जगन्नाथ पर विशेष

image

आज की बुलेटिन 28 June

image

आज की बुलेटिन 26 June

image

आज की बुलेटिन 24 June

मनोरंजन

400 करोड़ की जन नायकन अब जल्द बड़े परदे पर होगी रिलीज : तमिल सुपरस्टार थलपति को हाईकोर्ट से मिली राहत, खुशी से झूमे फैंस

तमिल सुपरस्टार थलपति को हाईकोर्ट से मिली राहत, खुशी से झूमे फैंस

नीलम अहिरवारसुपरस्टार थलपति विजय की फिल्म जन नायकन को आखिरकार सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से UA सर्टिफिकेट मिल गया है इसके हिंदी वर्जन का ऑफिशियल टाइटल जन नेता है। अब फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो गया जिसके बाद थलपति के फैन्स ने सड़क पर मिठाई बांटकर और पटाखे फोड़कर खुशी जाहिर की…लेकिन फिल्म अपनी तय तारीख यानी 9 जनवरी को रिलीज नही हो पाई फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट मिलने में हुई देरी की वजह से मेकर्स नाराज तो हैं वहीं थलपति भी दुखी हैं.. दरअसल जब मद्रास हाई कोर्ट ने सेंसर बोर्ड को आदेश दिया है कि जन नायकन को बिना किसी और देरी के 'UA' सर्टिफिकेट दिया जाए। तब सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट दिया…सेंसर बोर्ड का कहना था कि ये फिल्म धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है इसलिए देरी हो रही है…वहीं फिल्म मेकर्स ने दावा किया कि उन्होंने फिल्म पर काम पूरा हो जाने के बाद इसे 18 दिसंबर को सेंसरशिप के लिए भेजा था। इसके बाद, 19 दिसंबर को फिल्म देखने वाले सेंसर बोर्ड ने कथित तौर पर कुछ सीन हटाने और कुछ डायलॉग को म्यूट करने की सलाह दी। याचिकाकर्ता फिल्म प्रोडक्शन हाउस ने बताया कि सेंसर बोर्ड के सदस्यों द्वारा सुझाए गए बदलाव किए जाने के बाद भी फिल्म का सेंसर सर्टिफिकेट जारी नहीं किया गया...ऐसे में जब मंगलवार 6 जनवरी तक फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं मिला था, जिसके बाद मेकर्स ने मद्रास हाई कोर्ट का रुख किया। 8 जनवरी को सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया, और सेंसर बोर्ड को सर्टिफिकेट जारी करने के निर्देश दिए…लेकिन तब तक फिल्म की रिलीज आगे बढ़ाने की घोषणा मेकर्स की तरफ से कर दी गई थी….फिल्म के पोस्टपोनमेंट की अनाउंसमेंट के बाद, जन नायकन की रिलीज़ के दिन की स्क्रीनिंग कैंसिल कर दी गईं, और टिकटिंग वेबसाइट्स से एडवांस बुकिंग के ऑप्शन भी हटा दिए गए।…बतादेंकि थलपति विजय की जन नेता उनकी आखिरी पॉलिटिकल ड्रामा बेस्ड फिल्म है जिसके बाद वो फिल्मों से सन्यास ले रहे हैं..वहीं हम आपको बतादेंकि इस फिल्म पर मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘जन नायकन' का बजट करीब 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जो इसे तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी और भव्य फिल्मों की लिस्ट में शामिल कर देता है. फिल्म को 22 देशों में चार भाषाओं में 5,000 से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी है….कहा जा रहा है कि निर्देशक एच विनोद को इस प्रोजेक्ट के लिए 25 करोड़ रुपये और संगीत निर्देशक अनिरुद्ध रविचंदर को 13 करोड़ रुपये फीस दी गई है. फिल्म के सेटअप पर भी बड़े स्तर पर खर्च किया गया है. बताया जाता है कि शूटिंग पर करीब 48 करोड़ रुपये, सेट डिजाइन पर 15 करोड़ रुपये और CGI और विजुअल इफेक्ट्स पर करीब 5 करोड़ रुपये खर्च हुए वहीं स्टार कास्ट की कमाई भी खूब चर्चा में है. फिल्म में काम करने के लिए एक्ट्रेस पूजा हेगड़े को 3 करोड़ की फीस मिली है तो वहीं बॉलीवुड के एक्टर बॉबी देओल को मात्र 3 करोड़ रुपये मिले हैं. जबकि सबसे ज्यादा फीस थलपति विजय को मिली है. उन्होंने अपनी इस आखिरी फिल्म के लिए 220 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं…..जो अपने आप में एक बड़ा आंकड़ा माना जा रहा है. क्योंकि विजय की पिछली फिल्म ‘GOAT' के लिए उन्हें 200 करोड़, तो ‘वारिसु' के लिए 110 से 125 करोड़ और ‘लियो' के लिए लगभग 120 करोड़ रुपये मिले थे…तो इंतजार कीजिए थलपति की जन नेता या जन नायकन की नई रिलीज डेट का…फिलहाल पर्दे पर इस शुक्रवार आपके एंटरटेनमेंट के लिए सुपरस्टार प्रभास की राजा साहब रिलीज हो चुकी है जो एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है इसमें लीड रोल में प्रभास नजर आ रहे हैं तो विलन के रोल में संजय दत्त हैं..

बिज़नेस

गोल्ड ने तोड़े सभी रिकार्ड, चांदी की चमक भी बरकरार : फेड के ब्याज दर कटौती की उम्मीदों से मिला सपोर्ट

फेड के ब्याज दर कटौती की उम्मीदों से मिला सपोर्ट

मुंबई। अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ते तनाव और अमेरिका में अगले साल फेड द्वारा ब्याज दर में कटौती की उम्मीदों के चलते हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन, बुधवार को सोने और फेड द्वारा ब्याज दर में कटौती की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 0.5 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 4,500 डॉलर प्रति औंस के पार चली गई। भारतीय बाजार में एमसीएक्स (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर फरवरी कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव बढ़कर 1,38,676 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया, जो कि अब तक का सबसे उच्चतम स्तर है। वहीं, मार्च कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी 2 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 2,24,300 प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।खबर लिखे जाने तक एमसीएक्स पर सोना 0.45 प्रतिशत यानी 625 रुपए की तेजी के साथ 1,38,510.00 रुपए प्रति 10 ग्राम पर, तो वहीं सिल्वर 4,207 रुपए यानी 1.92 प्रतिशत की शानदार तेजी के साथ 2,23,860.00 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहा था। पिछले कुछ समय से सोने और चांदी की कीमतों ने लगातार बढ़ोतरी दर्ज की है और एक के बाद एक नया रिकॉर्ड बनाया है।सत्र के दौरान डॉलर इंडेक्स में करीब 0.20 प्रतिशत की गिरावट आई। डॉलर कमजोर होने से सोना और चांदी विदेशी बाजारों में सस्ते हो गए, जिससे इनकी मांग और बढ़ गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के प्राइम रिसर्च के प्रमुख देवर्ष वकील ने कहा कि दुनिया में बढ़ती अनिश्चितता और अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के चलते लोग सुरक्षित निवेश के रूप में सोने और चांदी में निवेश कर रहे हैं। इसी कारण हाजिर सोने ने 4,500 डॉलर प्रति औंस का आंकड़ा पार कर लिया। वहीं चांदी ने भी नया रिकॉर्ड बनाया और अंतरराष्ट्रीय बाजार में 72 डॉलर के पार पहुंच गई।

Youtube

Video thumbnail
आवाज उठाओगे तो FIR होगी, इंसाफ भूल जाओ #tv27newsdigital #nehasingh #political #viralfeed #latestnews

आवाज उठाओगे तो FIR होगी, इंसाफ भूल जाओ #tv27newsdigital #nehasingh #political #viralfeed #latestnews

Instagram मैसेज बना मौत की वजह #tv27newsdigital #tv27news #crimenews

Instagram मैसेज बना मौत की वजह #tv27newsdigital #tv27news #crimenews

वर्दी के अंदर दरिंदगी, चूरू पुलिस ने 8 साल तक महिला कांस्टेबल का किया शोषण #tv27newsdigital #news

वर्दी के अंदर दरिंदगी, चूरू पुलिस ने 8 साल तक महिला कांस्टेबल का किया शोषण #tv27newsdigital #news

12 से 26 जनवरी तक चलेगा महापर्व, हर जिले को मिलेगा 1 लाख का फंड #tv27newsdigital #tv27news #news

12 से 26 जनवरी तक चलेगा महापर्व, हर जिले को मिलेगा 1 लाख का फंड #tv27newsdigital #tv27news #news

मणिपुर के 13 युवा विदेशी रोजगार कार्यक्रम के तहत जापान जाएंगे #tv27newsdigital #tv27news #manipur

मणिपुर के 13 युवा विदेशी रोजगार कार्यक्रम के तहत जापान जाएंगे #tv27newsdigital #tv27news #manipur

तारा-वीर की लव स्टोरी का THE END, दोनों ने किया BREAKUP! #tv27newsdigital #breakup #tv27news

तारा-वीर की लव स्टोरी का THE END, दोनों ने किया BREAKUP! #tv27newsdigital #breakup #tv27news

खेल

एसजीएफआई तीरंदाजी चैंपियनशिप : ओडिशा के खिलाड़ियों का जलवा, 4 गोल्ड जीते

ओडिशा के खिलाड़ियों का जलवा, 4 गोल्ड जीते

रांची। झारखंड के रांची में आयोजित 69वीं नेशनल स्कूल गेम्स (एसजीएफआई) अंडर-17 लड़कों और लड़कियों की तीरंदाजी चैंपियनशिप में ओडिशा के छात्रों ने शानदार सफलता हासिल की है। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 6 से 10 जनवरी के बीच आयोजित होगी। खेलगांव स्थित टिकैत उमराव स्टेडियम (रेंज-3) में आयोजित इस प्रतियोगिता में 33 राज्यों एवं इकाइयों के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।ओडिशा के युवा तीरंदाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राज्य के लिए कुल 4 गोल्ड मेडल जीते। स्कूल और जन शिक्षा विभाग के तहत ओडिशा राज्य स्कूल खेल संगठन के बैनर तले 18 एथलीट्स के एक दल ने ओडिशा का प्रतिनिधित्व किया। टीम में 11 लड़कियां और 7 लड़के शामिल थे। ओडिशा स्थित बारीपदा के यूजीपी गवर्नमेंट हाई स्कूल के कक्षा 10 के छात्र रोहित कुमार मरांडी ने 30-मीटर इंडियन राउंड और 30-मीटर ओलंपिक राउंड इवेंट में दो गोल्ड मेडल जीते।रोहित कुमार मरांडी ने केआईएसएस स्कूल की कक्षा 10 की छात्रा रेशमा मल्लिक के साथ मिक्स्ड टीम राउंड में तीसरा गोल्ड मेडल जीता। इसके साथ, रोहित कुमार मरांडी ने तीन गोल्ड मेडल जीते, जबकि रेशमा मल्लिक ने ओडिशा के खाते में एक गोल्ड मेडल का योगदान दिया। इस प्रतियोगिता में कुल 338 लड़के और 301 लड़कियां हिस्सा ले रही हैं। उनके साथ 134 कोच और मैनेजर भी मौजूद हैं।यह ऐतिहासिक उपलब्धि ओडिशा में स्कूल स्तर की तीरंदाजी की बढ़ती ताकत को दिखाती है। उम्मीद है कि यह राज्य के स्कूलों में युवा खेल प्रतिभाओं को प्रेरित और प्रोत्साहित करेगी। यह सफलता जमीनी स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने और होनहार एथलीटों को प्रतिस्पर्धी अनुभव प्रदान करने के लगातार प्रयासों को दर्शाती है, जिसमें खिलाड़ियों की एकाग्रता, प्रतिस्पर्धात्मक जज्बा और उत्साह देखने लायक है।

लाइफस्टाइल

काली हल्दी : एक ऐसा पौधा, जिसकी जड़ों में छीपा है औषधीय गुणों का खजाना

एक ऐसा पौधा, जिसकी जड़ों में छीपा है औषधीय गुणों का खजाना

नई दिल्ली। काली हल्दी एक बहुत ही खास और दुर्लभ पौधा है, जिसे आम हल्दी की तरह रोजमर्रा के मसाले के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाता, बल्कि इसे आयुर्वेद और पारंपरिक चिकित्सा में एक शक्तिशाली औषधि माना गया है। इसका वैज्ञानिक नाम कुरकुमा कैसिया है। बाहर से यह साधारण हल्दी जैसी ही दिखाई देती है, लेकिन जब इसके कंद को काटते हैं तो अंदर का रंग नीले से गहरे काले रंग का होता है, जो इसे बाकी सभी हल्दी से अलग बनाता है। इसी अनोखे रंग और तेज सुगंध के कारण इसे काली हल्दी कहा जाता है। पुराने समय में लोग इसे बहुत संभालकर रखते थे और जरूरत पड़ने पर ही इसका उपयोग करते थे।आयुर्वेद में काली हल्दी का उपयोग दर्द, सूजन, सांस से जुड़ी समस्याओं, अस्थमा और जोड़ों के दर्द में किया जाता रहा है। माना जाता है कि इसमें प्राकृतिक एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो शरीर की सूजन को कम करने में मदद करते हैं। गांवों में लोग इसे घरेलू दवा की तरह इस्तेमाल करते थे। फोड़े-फुंसी, कीड़े के काटने, चोट या घाव होने पर काली हल्दी को पीसकर लेप बनाया जाता था, जिससे जल्दी आराम मिलता था। सरसों के तेल के साथ इसे हल्का गर्म करके लगाने की परंपरा भी रही है।काली हल्दी सिर्फ दवा के रूप में ही नहीं, बल्कि पूजा-पाठ और आध्यात्मिक कार्यों में भी खास मानी जाती है। तांत्रिक विद्या और लक्ष्मी पूजा में इसका विशेष महत्व बताया गया है। पुराने लोग मानते थे कि यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती है और घर में सकारात्मकता लाती है। इसी कारण इसे ताबीज या पूजा की वस्तु के रूप में भी रखा जाता था। हालांकि आज के समय में इसके आध्यात्मिक उपयोग से ज्यादा इसके औषधीय गुणों पर ध्यान दिया जा रहा है।आजकल काली हल्दी कम दिखाई देती है, क्योंकि यह आसानी से उपलब्ध नहीं है और इसे उगाने में समय लगता है। आधुनिक दवाओं के आने के बाद लोग पारंपरिक जड़ी-बूटियों से भी दूर हो गए हैं। फिर भी, अब धीरे-धीरे लोग इसके महत्व को दोबारा समझने लगे हैं।

राजनीती

कान में फुसफसाने वालों से परेशान पीसीसी चीफ : हाथ जोड़कर कही यह बात, भाजपा ने ली चुटकी

हाथ जोड़कर कही यह बात, भाजपा ने ली चुटकी

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष (पीसीसी चीफ) जीतू पटवारी कान में फुसफुसाने वालों से परेशान है। इतना ही नहीं उन्होंने देपालपुर विधानसभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता आते हैं कान में बोलते हैं, लेकिन मैं उतनी ही तेजी से डांटता भी हूं। कान फूंकने वालों से मैं कहना चाहता हूं, कान फूंकने का काम बिल्कुल भी नहीं चलेगा। जीतू ने कहा कि छोटी मोटी बात होगी तो उनकी शिकायत सुनना मेरी जिम्मेदारी है। कान फूंकने वालों से मैं ये हाथ जोड़कर कहना चाहता हूं, कांग्रेस की मजबूती के लिए कितना भी अपमान सहना मुझे पड़े मैं उसे स्वीकार करता हूं। गुटबाजी से परेशान जीतू ने कहा- कार्यकर्ताओं से अपील है कि मन में किसी तरह का खटास नहीं रखना है। संगठन चलाने के लिए सलाह की जरूरत होतीइधर जीतू पटवारी के चुगलीखोरी वाले बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा- सलाह चुगली नहीं होती, संगठन चलाने के लिए सलाह की जरूरत होती है। सभा में कोई कान में ऐसी बात कर रहा है तो जीतू पटवारी को ऐसा नहीं बोलना चाहिए। राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह, कमलनाथ अगर सलाह देंगे तो सलाह को चुगलखोरी मानेंगे। दिल्ली सलाह देगी तो उसे भी चुगली मानेंगे?तस्करी और गौ हत्या का मामला दर्ज कर एनएसए की कार्रवाईभोपाल में गो मांस मामले में भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा- बहुत गंभीर मामला है, बजरंग दल ने प्रदर्शन कर ट्रक को रोका था। मांस के सैंपल जांच के लिए भेजे गए था जो गो माता का मांस निकला है। गौ तस्करी गौ हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा। छै। की कार्रवाई की जाएगी। जो भी अधिकारी इसमें शामिल होगा उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। संपत्तियों को भी तोड़ा जाएगा किसी को भी छोड़ा नहीं जायेगा। जितनी गौ माता की हत्या हुई उतने प्रकरण दर्ज किए जाएंगे। नगर निगम के अधिकारी भी नहीं बचेंगे।

Advertisment

adverstisment
Placeholder