Download App

Latest News

टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज, : रिंकू के लिए खास रहा है रायपुर का स्टेडियम, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से फैंस को फिर कर सकते हैं रोमांचितदिल्ली विधानसभा ने पंजाब पुलिस को फिर तलब किया : 28 जनवरी तक दस्तावेज जमा करने का निर्देश, विशेषाधिकार उल्लंघन से जुड़ा है मामला वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम-2026 : दावोस के वैश्विक मंच पर गूंजा मप्र का विकास, सीएम मोहन मिले उद्योगपतियों और निवेशकों सेसरस्वती वंदना से रंग दे बसंती तक : संगीत में खिली वसंत ऋतु की खूबसूरत कहानियां

बड़ी ख़बर

TV 27 News - Latest Hindi News, Live TV, and Breaking News

केरल विधानसभा चुनाव : हाईकमान की अहम बैठक से थरूर ने बनाई दूरी, जानें क्या है नाराजगी की असल वजह

हाईकमान की अहम बैठक से थरूर ने बनाई दूरी, जानें क्या है नाराजगी की असल वजह

तिरुवनंतपुरम। केरल विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस हाईकमान द्वारा बुलाई गई अहम बैठक में कांग्रेस सांसद शशि थरूर शामिल नहीं होंगे। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, थरूर हाल ही में कोच्चि में आयोजित महापंचायत कार्यक्रम के दौरान हुए घटनाक्रम से नाराज हैं और इसे उन्होंने अपने अपमान के रूप में देखा है। सूत्रों के अनुसार, शशि थरूर को महापंचायत के दौरान बैठने की व्यवस्था को लेकर आपत्ति थी, जिसे वे प्रोटोकॉल के अनुरूप नहीं मानते। बताया जा रहा है कि उन्हें कार्यक्रम स्थल पर 15 मिनट पहले पहुंचने और अपना भाषण जल्दी खत्म करने के निर्देश दिए गए थे।राहुल के अलावा 6 अन्य नेताओं ने दिया था भाषणउन्हें यह भी बताया गया था कि उनके बाद केवल राहुल गांधी ही संबोधन करेंगे। हालांकि, बाद में ऐसा नहीं हुआ और राहुल गांधी के बाद 6 अन्य नेताओं ने भी भाषण दिए, जिनमें से कुछ नेता प्रोटोकॉल के लिहाज से थरूर से कनिष्ठ बताए जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान शशि थरूर का नाम नहीं लिया, जिससे उनकी नाराजगी और बढ़ गई। थरूर इसे पार्टी के भीतर उन्हें नजरअंदाज किए जाने के तौर पर देख रहे हैं।कई बार सामने आ चुके हैं मतभेदगौरतलब है कि शशि थरूर और कांग्रेस की केरल राज्य इकाई के नेतृत्व के बीच पहले भी मतभेद सामने आ चुके हैं। हाल ही में वायनाड में हुई नेतृत्व बैठक के दौरान इन मतभेदों को सुलझा लिया गया था। उस बैठक के बाद कांग्रेस नेताओं और शशि थरूर की ओर से सार्वजनिक तौर पर कहा गया था कि पार्टी में कोई विवाद नहीं है। थरूर ने भी यह स्पष्ट किया था कि वे राज्य नेतृत्व के साथ मिलकर काम करेंगे।कोझिकोड में आयोजित केरल लिटरेचर फेस्टिवल में हिस्सा लेंगे थरूरराजनीतिक हलचल के बीच शशि थरूर शुक्रवार को कोझिकोड में आयोजित केरल लिटरेचर फेस्टिवल में हिस्सा लेंगे। माना जा रहा है कि पार्टी बैठक से उनकी दूरी और महापंचायत को लेकर असंतोष के संकेत से केरल कांग्रेस की आंतरिक राजनीति एक बार फिर चर्चा में आ गई है। कांग्रेस नेतृत्व की ओर से फिलहाल इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

पॉडकास्ट

image

नरक चतुर्दशी विशेष

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 3

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 2

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 1

image

Podcast E124

image

गुप्त नवरात्री पर विशेष

image

पूरी और प्रभु जगन्नाथ पर विशेष

image

आज की बुलेटिन 28 June

image

आज की बुलेटिन 26 June

image

आज की बुलेटिन 24 June

मनोरंजन

संजय कपूर की अरबों की संपत्ति पर गहराया विवाद : मां रानी कपूर की याचिका पर अब 28 को होगी सुनवाई, पढ़े खबर

मां रानी कपूर की याचिका पर अब 28 को होगी सुनवाई, पढ़े खबर

नई दिल्ली। दिवंगत उद्योगपति संजय कपूर की अरबों रुपए की संपत्ति को लेकर चल रहा पारिवारिक विवाद लगातार गहराता जा रहा है। इस हाई-प्रोफाइल मामले में अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है। संजय कपूर की मां रानी कपूर द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में होने वाली सुनवाई फिलहाल टल गई है। अदालत अब इस मामले की अगली सुनवाई 28 जनवरी को करेगी। दिल्ली हाई कोर्ट में रानी कपूर की याचिका पर निर्धारित सुनवाई को टालते हुए अदालत ने अगली तारीख 28 जनवरी तय की है। रानी कपूर ने अपनी बहू प्रिया कपूर और अभिनेत्री करिश्मा कपूर के बच्चों के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। उन्होंने अदालत से मांग की है कि जिस फैमिली ट्रस्ट के जरिए संपत्तियों का प्रबंधन और नियंत्रण किया जा रहा है, उसे अवैध और अमान्य घोषित किया जाए। उनका आरोप है कि इस ट्रस्ट का इस्तेमाल उनकी पूरी संपत्ति और पारिवारिक विरासत को गैर-कानूनी तरीके से हथियाने के लिए किया गया है।रानी कपूर ने किया दावायाचिका में रानी कपूर ने दावा किया है कि उनकी जानकारी और सहमति के बिना उनकी संपत्ति और पारिवारिक विरासत को इस ट्रस्ट में स्थानांतरित कर दिया गया। प्रिया कपूर और करिश्मा कपूर के बच्चों ने मिलकर गैर-कानूनी तरीके से इस ट्रस्ट का गठन किया ताकि उनकी संपत्ति पर नियंत्रण हासिल किया जा सके।12 जून को हुआ था संजय कपूर का निधनउनका कहना है कि उन्हें इस कथित धोखाधड़ी की जानकारी अपने बेटे संजय कपूर के निधन के बाद मिली। संजय कपूर का निधन 12 जून 2025 को हुआ था। इसके बाद उन्हें पता चला कि उनकी संपत्तियों से जुड़े अहम फैसले उनकी जानकारी के बिना लिए जा चुके हैं। धीरे-धीरे उनकी संपत्तियों को फैमिली ट्रस्ट के तहत डाल दिया गया, जिससे उन्हें पारिवारिक संपत्ति से बाहर कर दिया गया।रानी ने याचिका में लगाए गंभीर आरोपरानी कपूर ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि संजय कपूर के निधन के तुरंत बाद उनकी बहू प्रिया कपूर ने सोना ग्रुप से जुड़ी कंपनियों में अहम पद संभाल लिए। इन नियुक्तियों और फैसलों में उनसे न तो सलाह ली गई और न ही उन्हें कोई जानकारी दी गई। उनको कंपनी से जुड़ी सूचनाओं से दूर रखा गया और उनके संपर्क माध्यमों तक पहुंच सीमित कर दी गई।रानी कपूर ने फैमिली ट्रस्ट को अवैध घोषित करने की मांगरानी कपूर ने दिल्ली हाई कोर्ट से मांग की है कि फैमिली ट्रस्ट को अवैध घोषित कर उनकी पूरी संपत्ति और पारिवारिक विरासत उन्हें वापस सौंपी जाए। उन्होंने अदालत से अनुरोध किया है कि जब तक मामले का अंतिम फैसला नहीं हो जाता, तब तक ट्रस्ट के जरिए किसी भी संपत्ति की खरीद-बिक्री या हस्तांतरण पर रोक लगाई जाए।

बिज़नेस

दिसंबर में बढ़े मैन्यूफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स के दाम : थोक महंगाई दर पहुंची, 0.83 % पर, खाने-पीने की चींजों में मिली राहत

थोक महंगाई दर पहुंची, 0.83 % पर, खाने-पीने की चींजों में मिली राहत

नई दिल्ली। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, थोक कीमतों पर आधारित भारत की महंगाई दर दिसंबर 2025 में 0.83 प्रतिशत रही। यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से विनिर्मित वस्तुओं (मैन्यूफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स) और खनिजों की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण हुई है। दिसंबर में खाने-पीने की चीजों की थोक कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई, इसलिए खाद्य महंगाई दर शून्य प्रतिशत रही। इसका मतलब है कि पिछले साल की तुलना में खाने की चीजें महंगी नहीं हुईं।थोक महंगाई (डब्ल्यूपीआई) में सबसे बड़ा हिस्सा रखने वाले विनिर्मित वस्तुओं के समूह की हिस्सेदारी 64.23 प्रतिशत है, जिसकी कीमतों में दिसंबर में 0.41 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस समूह के 22 उत्पादों में से 13 की कीमतें बढ़ीं, 8 उत्पादों की कीमतें घटीं और एक की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ।दिसंबर में इन वस्तुओं की बढ़ीं कीमतेंदिसंबर में जिन वस्तुओं की कीमतें बढ़ीं, उनमें मूल धातुएं, रसायन और रासायनिक उत्पाद, वस्त्र और अन्य गैर-धातु खनिज उत्पाद शामिल हैं। वहीं, रबर और प्लास्टिक उत्पाद, खाद्य उत्पाद, कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक सामान, कागज और पेय पदार्थों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई।नवंबर में शून्य से नीचे थी थोक महंगाई दरनवंबर 2025 में थोक महंगाई दर शून्य से नीचे (-0.32 प्रतिशत) थी। इससे पहले अक्टूबर में यह -1.21 प्रतिशत रही थी, जबकि पिछले साल नवंबर में यह 2.16 प्रतिशत थी। दिसंबर 2025 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा महंगाई दर 1.33 प्रतिशत रही, जो नवंबर के 0.71 प्रतिशत से थोड़ी ज्यादा है।लगातार सातवें महीने नकारात्मक बनी रही खाद्य महंगाई दरदिसंबर में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (सीपीआई) -2.71 प्रतिशत रही, यानी खाने की चीजों की कीमतें पिछले साल की तुलना में कम रहीं। यह लगातार सातवां महीना है जब खाद्य महंगाई नकारात्मक बनी हुई है, जिससे आम लोगों के घर के बजट को राहत मिली है।देश में महंगाई को लेकर स्थिति काबू मेंकुल मिलाकर, महंगाई को लेकर स्थिति अभी काबू में है। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने पिछले महीने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए महंगाई का अनुमान 2.6 प्रतिशत से घटाकर 2 प्रतिशत किया था। आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बताया कि महंगाई घटने के कारण रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती की गई है, जो अब 5.25 प्रतिशत हो गई है। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 8.2 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि और महंगाई में गिरावट ने भारत को एक खास सुनहरा समय दिया है, जिसमें विकास और स्थिरता दोनों साथ-साथ चल रहे हैं।

Youtube

Video thumbnail
Chahat को real life में चाहिए Aparna जैसी सास!#entertainment #chahatpandey #viralfeed #viralvideo

Chahat को real life में चाहिए Aparna जैसी सास!#entertainment #chahatpandey #viralfeed #viralvideo

आपको कैसा लगा Neha Dhupia का लुक #tv27newsdigital #entertainment #bollywood #trending #viral #news

आपको कैसा लगा Neha Dhupia का लुक #tv27newsdigital #entertainment #bollywood #trending #viral #news

AI के साथ देश को HI की भी आवश्यकता #tv27newsdigital #latestnews #currentaffairs #viralfeed #news

AI के साथ देश को HI की भी आवश्यकता #tv27newsdigital #latestnews #currentaffairs #viralfeed #news

AIMIM के लोगों को उतावलापन नहीं दिखाना चाहिए #tv27newsdigital  #currentaffairs #latestnews #viral

AIMIM के लोगों को उतावलापन नहीं दिखाना चाहिए #tv27newsdigital #currentaffairs #latestnews #viral

सारी दुनिया आज भारत की तरफ देख रही है #tv27newsdigital #politicalnews #latestnews #viralfeed #viral

सारी दुनिया आज भारत की तरफ देख रही है #tv27newsdigital #politicalnews #latestnews #viralfeed #viral

महाराष्ट्र चुनाव मेयर पद के लिए आज निकलेगी लॉटरी #tv27newsdigital #politicalnews #latestnews #news

महाराष्ट्र चुनाव मेयर पद के लिए आज निकलेगी लॉटरी #tv27newsdigital #politicalnews #latestnews #news

खेल

मैं कभी नहीं करता रेंज हिटिंग : कीवियों की कुटाई के बाद बोले अभिषेक, नेट सेशन में बनाता हूं योजना

कीवियों की कुटाई के बाद बोले अभिषेक, नेट सेशन में बनाता हूं योजना

नागपुर। टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के जामठा स्टेडियम में खेला गया। भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने 35 गेंदों में 8 छक्कों और 5 चैकों के साथ 84 रन की तूफानी पारी खेलकर भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 48 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। तूफानी बल्लेबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच जीतने के बाद अभिषेक शर्मा ने कहा, पहले दिन से ही हमारे पास एक योजना थी और हम उसी पर अमल कर रहे हैं। मैंने यह समझ लिया है कि अगर आपको हर गेंद पर हिट करना है या 200 की स्ट्राइक रेट से खेलना है, तो इरादे के साथ खेलना जरूरी है। हर टीम मेरे खिलाफ एक योजना बनाती है। ऐसे में यह मेरी तैयारी पर निर्भर करता है। मैं अपनी प्रवृत्ति पर भरोसा करूंगा।मेरी भूमिका बहुत जोखिम वाली नहींउन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि मेरी भूमिका बहुत ज्यादा जोखिम वाली है, लेकिन इसे मैं अपना कंफर्ट जोन भी नहीं कहूंगा। मैंने पहले छह ओवरों में बड़े शॉट खेलने की काफी प्रैक्टिस की है। मैं कभी रेंज-हिटिंग नहीं करता। मुझे गेंद को देखना और परिस्थितियों के हिसाब से खुद को ढालना होता है। इसी के लिए मैं अपने नेट सेशन में योजना बनाता हूं। अगर आप अपनी बल्लेबाजी के वीडियो देखते हैं, तो आपको अंदाजा हो जाता है कि गेंदबाज आपके खिलाफ कहां गेंदबाजी करता है।रिंकू सिंह ने 20 गेंदों में ठोके 44 रनदूसरी ओर, इस मुकाबले में रिंकू सिंह ने 20 गेंदों में 3 छक्कों और 4 चैकों के साथ नाबाद 44 रन बनाए। अपनी शानदार पारी को लेकर रिंकू सिंह ने कहा, ष्मुझ पर दबाव था क्योंकि मैं टीम में अंदर-बाहर हो रहा था। प्लान था कि हम सिंगल लेंगे और फिर बड़े शॉट खेलेंगे। इसके साथ ही, आखिर तक टिके रहना था। मैंने वही किया। गौतम गंभीर सर ने मुझसे कहा कि इरादा बनाए रखना। हम इस कॉन्फिडेंस और मोमेंटम को वर्ल्ड कप में आगे ले जाना चाहते हैं और उसे जीतना चाहते हैं।रिंकू का अर्शदीप ने दिया साथअर्शदीप सिंह के साथ 13 गेंदों में 29 रन की अटूट साझेदारी को लेकर रिंकू सिंह ने कहा, मैं अर्शदीप के साथ बैटिंग कर रहा था और प्लान था कि जब गेंदें हमारी रेंज में हों तो बाउंड्री मारें। मैंने बस उनसे कहा कि शांत रहें और सिंगल लेकर स्ट्राइक मुझे दें।

लाइफस्टाइल

कोई साधारण फल नहीं है सिंघाड़ा : बीपी और थायरॉइड की समस्या से निजात दिलाने में कारगर

बीपी और थायरॉइड की समस्या से निजात दिलाने में कारगर

नई दिल्ली । सर्दियों में सिंघाड़ा के सेवन का खासा महत्व है। लोग इसे कच्चा खाते हैं, उबालकर नमक-मिर्च के साथ चटखारे लेते हैं, भूनकर या फिर सिंघाड़े के आटे से हलवा, पूरी और पकौड़े बनाते हैं। स्वाद के साथ-साथ यह फल औषधीय गुणों से भी भरपूर है। सिंघाड़े में आयोडीन, पोटेशियम, मैंगनीज, फाइबर और विटामिन जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो थायरॉइड को सपोर्ट करते हैं, पानी की अधिकता कम करते हैं, ब्लड प्रेशर संतुलित रखते हैं और पेट को आराम देते हैं।सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट पूजा मखीजा ने सिंघाड़े (वाटर चेस्टनट) के एक खास और दिलचस्प स्वास्थ्य लाभ पर प्रकाश डाला है। उन्होंने बताया कि सिंघाड़ा देखने में छोटी थायरॉइड ग्लैंड जैसा दिखता है और मजेदार बात यह है कि इसके पोषक तत्व भी थायरॉइड के कार्य को बेहतर बनाने में सहायक होते हैं।सिंघाड़े में आयोडीन, पोटेशियम और मैंगनीज जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। आयोडीन थायरॉइड हार्मोन बनाने के लिए जरूरी होता है, जबकि मैंगनीज और पोटेशियम टी4 हार्मोन को सक्रिय टी3 हार्मोन में बदलने की प्रक्रिया में मदद करते हैं। यह परिवर्तन थायरॉइड फंक्शन को सुचारू रूप से चलाने के लिए बेहद आवश्यक है। कई लोगों को थायरॉइड संबंधी समस्याएं होने पर यह जानकारी उपयोगी साबित हो सकती है, क्योंकि सिंघाड़ा एक प्राकृतिक और आसानी से उपलब्ध फल है।इसके अलावा, सिंघाड़ा शरीर में अतिरिक्त पानी जमा होने को कम करने में भी कारगर होता है। यह खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो थायरॉइड की वजह से सूजन या भारीपन महसूस करते हैं। पोटेशियम की अच्छी मात्रा ब्लड प्रेशर को संतुलित रखने में सहायता करती है, जिससे हृदय स्वास्थ्य को भी फायदा पहुंचता है।सिंघाड़ा पेट के लिए भी आरामदायक होता है। यह हल्का होने के कारण पाचन तंत्र को सुधारता है और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है। सिंघाड़ा सर्दियों में आसानी से मिलने वाला एक साधारण फल है, लेकिन इसके स्वास्थ्य लाभ काफी हैं। इसे कच्चा खाया जा सकता है, उबालकर, भूनकर या सिंघाड़े के आटे से बने व्यंजनों में इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, किसी भी स्वास्थ्य समस्या के मामले में डॉक्टर से सलाह लेना उचित रहता है।

राजनीती

पीएम ने केरल को दी बड़ी सौगात, मिलेगी विकास को नई रफ्तार : तिरुवनंतपुरम से मोदी ने राज्य और देश के लिए की कई बड़ी विकास पहलों की घोषणा

तिरुवनंतपुरम से मोदी ने राज्य और देश के लिए की कई बड़ी विकास पहलों की घोषणा

तिरुवनंतपुरम। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार तिरुवनंतपुरम में कई बड़ी विकास योजनाओं का उद्घाटन और उनकी शुरुआत करने पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों और एक पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाने भी दिखाई। पीएम ने राजधानी तिरुवनंतपुरम से राज्य और देश के लिए कई बड़ी विकास पहलों की घोषणा की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज केरल के विकास के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों को नई गति मिली है। उन्होंने कहा कि केरल में रेल कनेक्टिविटी को और मजबूत किया गया है और तिरुवनंतपुरम को देश का एक बड़ा स्टार्टअप हब बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं।प्रधानमंत्री ने कहा, आज केरल से पूरे देश के लिए गरीब कल्याण से जुड़ी एक बड़ी शुरुआत हो रही है। पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया गया है, जिससे देशभर के रेहड़ी-पटरी और फुटपाथ पर काम करने वाले साथियों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए पूरा देश एकजुट होकर काम कर रहा है। शहर इस विकास यात्रा में अहम भूमिका निभा रहे हैं। पिछले 11 वर्षों में हमारी सरकार ने शहरी बुनियादी ढांचे में बड़े पैमाने पर निवेश किया है। पीएम ने बताया कि केंद्र सरकार कनेक्टिविटी, विज्ञान और नवाचार और स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान दे रही है। केरल में सीएसआईआर के इनोवेशन हब का लोकार्पण और मेडिकल कॉलेज में रेडियो सर्जरी सेंटर की शुरुआत राज्य को विज्ञान, नवाचार और स्वास्थ्य का बड़ा केंद्र बनाने में मदद करेगी। रेल कनेक्टिविटी व्यापार-रोजगार के बढ़ेंगे अवसरपीएम ने कहा कि रेल कनेक्टिविटी के सशक्त होने से न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि व्यापार और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। पीएम मोदी ने गरीब और मध्यम वर्ग के लिए शुरू की गई योजनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बिजली के खर्च को कम करने के लिए पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना लाई गई है। आयुष्मान भारत योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है। महिलाओं के कल्याण के लिए मातृ वंदना योजना जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं।जिनके के पास कोई गारंटी नहीं, उनके लिए सरकार खुद गारंटरउन्होंने यह भी बताया कि केंद्र सरकार ने सालाना 12 लाख रुपए तक की आय को टैक्स फ्री किया है, जिससे खासतौर पर मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिली है और केरल के लोगों को भी इसका लाभ हुआ है। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में सरकार ने करोड़ों लोगों को औपचारिक बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा है। अब गरीब, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग, महिलाएं और मछुआरे भी आसानी से बैंक से ऋण ले सकते हैं। जिनके पास कोई गारंटी नहीं होती, उनके लिए सरकार खुद गारंटर बनती है।पीएम ने रेहड़ी-पटरी वालों पर भी की बातउन्होंने रेहड़ी-पटरी वालों की स्थिति पर बात करते हुए कहा कि पहले उन्हें सामान खरीदने के लिए बहुत ऊंचे ब्याज पर छोटे-छोटे कर्ज लेने पड़ते थे। इसी समस्या को दूर करने के लिए पीएम स्वनिधि योजना शुरू की गई, जिसके तहत लाखों स्ट्रीट वेंडर्स को पहली बार बैंक से लोन मिला। अब सरकार ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए उनके लिए विशेष क्रेडिट कार्ड भी शुरू किया है।पीएम ने आवास योजना का किया जिक्रप्रधानमंत्री ने बताया कि तिरुवनंतपुरम में हाल ही में पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड लाभार्थियों को वितरित किए गए हैं। केरल में 10,000 से अधिक और तिरुवनंतपुरम में 600 से ज्यादा लोगों को यह कार्ड मिले हैं। पहले क्रेडिट कार्ड अमीरों तक सीमित थे, अब स्ट्रीट वेंडर्स के हाथ में भी स्वनिधि क्रेडिट कार्ड है। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का जिक्र करते हुए कहा कि देशभर में अब तक 4 करोड़ से ज्यादा घर बनाए गए हैं, जिनमें शहरी गरीबों के लिए 1 करोड़ से अधिक घर शामिल हैं। यह सरकार की उस सोच को दिखाता है, जिसमें हर नागरिक को सम्मानजनक जीवन देने का संकल्प है।

Advertisment

adverstisment
Placeholder