Download App

Latest News

नेहरू ने कश्मीर को बनाया विवादित क्षेत्र : लौहपुरुष की पुण्यतिथि पर योगी का हमला, पीएम मोदी का जताया आभारदिल्ली में घने कोहरे से विजिबिलिटी शून्य के करीब : एयर इंडिया की कई उड़ानें रद्द, इंडिगो ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी15 दिसंबर 2002 : जब गुजरात में मोदी मैजिक ने रचा था इतिहास, भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीतइंडियन रेलवे की बड़ी उपलब्धि : हाई-टेक एलएचबी कोचों के प्रोडक्शन में 18 प्रतिशत की रिकॉर्ड बढ़ोतरीभोजपुरी क्वीन को 'सईयां' से है शिकायत : आम्रपाली के साॅन्ग पर बनाई धांसू रील, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

बड़ी ख़बर

रिलायंस अनिल अंबानी ग्रुप मनी लॉन्ड्रिंग मामला : ईडी के राडार पर आए यस बैंक के को-फाउंडर, दागे सवाल

Featured Image

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को रिलायंस अनिल अंबानी ग्रुप लॉन्ड्रिंग मामले में यस बैंक के सह-संस्थापक राणा कपूर से पूछताछ की। मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि कपूर का बयान धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत रिकॉर्ड किया गया है और यह यस बैंक और रिलायंस अनिल अंबानी ग्रुप के बीच 2017 से 2019 के बीच हुए वित्तीय लेनदेन से जुड़ा हुआ है।जांच के मुताबिक, यस बैंक ने इस अवधि के दौरान रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड में 2,965 करोड़ रुपए और रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड में 2,045 करोड़ रुपए निवेश किए हैं। एजेंसी का दावा है कि दिसंबर 2019 तक यह निवेश नॉन-परफॉर्मिंग एसेट बन चुका था। सूत्रों ने बताया कि फिलहाल रिलायंस होम फाइनेंस और रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस पर क्रमशरू 1,353.5 करोड़ रुपए और 1,984 करोड़ रुपए बकाया हैं।सूत्रों ने आगे बताया, राणा कपूर यस बैंक में शीर्ष पर थे, तब 31 मार्च,2017 तक रिलायंस अनिल अंबानी ग्रुप (एडीएडी ग्रुप) का एक्सपोजर 6,000 करोड़ रुपए था, जो कि मात्र एक वर्ष 31 मार्च, 2018 तक दोगुना होकर 13,000 करोड़ रुपए हो गया है। उन्होंने आगे कहा, ष्इस दौरान बैंक ने 5,000 करोड़ रुपए रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (आरएचएफएल) और रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड (आरसीएफएल) में निवेश किए थे।जांच में भी सामने आया कि दोनों कंपनियों को करीब 11,000 करोड़ रुपए का पब्लिक फंड्स मिला है। ईडी यस बैंक द्वारा किए गए इन निवेशों से पहले धन के प्रवाह की जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार, अनिल अंबानी समूह की वित्तीय कंपनियों में निवेश करने से पहले यस बैंक को पूर्व रिलायंस निप्पॉन म्यूचुअल फंड से काफी धनराशि प्राप्त हुई थी।

पॉडकास्ट

image

नरक चतुर्दशी विशेष

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 3

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 2

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 1

image

Podcast E124

image

गुप्त नवरात्री पर विशेष

image

पूरी और प्रभु जगन्नाथ पर विशेष

image

आज की बुलेटिन 28 June

image

आज की बुलेटिन 26 June

image

आज की बुलेटिन 24 June

मनोरंजन

भोजपुरी क्वीन को 'सईयां' से है शिकायत : आम्रपाली के साॅन्ग पर बनाई धांसू रील, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

Featured Image

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा तेजी से आगे बढ़ रहा है, जहां नए-नए गाने और फिल्में रिलीज होती हैं, तो वहीं कलाकार एक-दूसरे के गाने पर डांस कर सोशल मीडिया पर उन्हें सपोर्ट करते नजर आते हैं। ऐसा ही कुछ अभिनेत्री रानी चटर्जी ने किया।रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में अभिनेत्री दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली के गाने सईयां जी सेल्फिश के बोल पर शानदार एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं। रानी चटर्जी गाने के हर बोल पर अपने चेहरे के हाव-भाव से कमाल कर रही हैं। अभिनेत्री ने वीडियो को पोस्ट करते हुए मजेदार अंदाज में लिखा, आप जले हुए सैया ग्रीस निकले। आम्रपाली की आवाज और मेरे चेहरे के इस कॉम्बो के बारे में क्या कहना।अभिनेत्री की ये पोस्ट उनके प्रशंसकों को काफी पसंद आ रही है। वे कमेंट सेक्शन पर उनके एक्सप्रेशन की तारीफ कर रहे हैं और इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दे रहे हैं।गाना सईयां जी सेल्फिश की बात करें तो इसे दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली ने गाया है। लिरिक्स श्याम देहाती ने लिखे हैं और म्यूजिक साजन मिश्रा ने तैयार किया है। गाने में आम्रपाली के साथ एजाज अहमद नजर आ रहे हैं। रानी चटर्जी की बात करें तो वे अभिनय में एक्टिव रहने के साथ-साथ सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती हैं। उनके फैंस उनके डांस और एक्टिंग के साथ-साथ ऐसे मजेदार रील्स को भी खूब पसंद करते हैं।अभिनेत्री इन दिनों टीवी सीरियल प्रथाओं की ओढ़े चुनरी बींदणी में निगेटिव किरदार में नजर आ रही हैं। इसी के साथ ही उनकी कुछ फिल्में रिलीज के लिए लाइन पर हैं, जिनमें परिणय सूत्र और यूपी वाली-बिहार वाली शामिल हैं। मेकर्स ने जहां परिणय सूत्र का पहला लुक जारी कर दिया है, तो वहीं यूपी वाली-बिहार वाली की शूटिंग पूरी हो गई है। इस बात की जानकारी खुद अभिनेत्री ने एक पोस्ट के जरिए दी थी।

बिज़नेस

भारत को स्वयं तय करना होगा विकास का रास्ता : इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स के शताब्दी समारोह में बोले अडाणी, बाहरी दबावों का विरोध करे पर भी दिया जोर

Featured Image

नई दिल्ली। अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा है कि भारत को अपने विकास का रास्ता स्वयं निर्धारित करना होगा और बाहरी दबावों का विरोध करना होगा। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स), धनबाद में शताब्दी समारोह में बोलते हुए, अदाणी ने कहा कि 21वीं सदी में संप्रभुता किसी राष्ट्र की अपने प्राकृतिक संसाधनों और ऊर्जा प्रणालियों पर नियंत्रण पर निर्भर करेगी।गौतम अदाणी ने कहा, हमें उन संसाधनों और उस ईंधन पर नियंत्रण रखना चाहिए, जो हमारी ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं। साथ ही, उन्होंने इसे भारत की आर्थिक स्वतंत्रता की दोहरी नींव बताया। गौतम अदाणी ने बाहरी दबावों का विरोध करने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि केवल वही करना चाहिए जो भारत के लिए सर्वोत्तम हो।अदाणी ने कहा, यदि हम अपनी कहानी पर नियंत्रण नहीं रखेंगे तो हमारी आकांक्षाएं अवैध हो जाएंगी और हमारे जीवन स्तर को बेहतर बनाने के अधिकार को वैश्विक अपराध के रूप में चित्रित किया जाएगा। वैश्विक आंकड़ों का हवाला देते हुए, गौतम अदाणी ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे कम प्रति व्यक्ति उत्सर्जक देशों में से एक बना हुआ है, जबकि देश ने निर्धारित समय से पहले ही 50 प्रतिशत से अधिक गैर-जीवाश्म स्थापित क्षमता हासिल कर ली है।उद्योगपति ने कहा कि प्रति व्यक्ति मीट्रिक या ऐतिहासिक जिम्मेदारी को ध्यान में रखे बिना भारत के स्थिरता प्रदर्शन को कम आंकने के प्रयास वैश्विक ईएसजी ढांचों में निहित पूर्वाग्रहों को दर्शाते हैं। गौतम अदाणी ने कहा कि आईआईटी धनबाद का जन्म राष्ट्रीय दूरदर्शिता के कारण हुआ था। ब्रिटिश शासन के दौरानएक सदी से भी पहलेभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने खनन और भूविज्ञान में भारत की महत्वपूर्ण क्षमताओं के निर्माण हेतु एक संस्थान की स्थापना की सिफारिश की थी।अदाणी समूह के अध्यक्ष ने कहा कि यह दृष्टिकोण एक गहरी सभ्यतागत समझ को दर्शाता है कि कोई भी राष्ट्र अपनी धरती की शक्ति को आत्मसात किए बिना उन्नति नहीं कर सकता। उन्होंने आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के लिए दो पहलों की घोषणा की, जिसमें पहला -एक वार्षिक कार्यक्रम है जिसमें प्री-प्लेसमेंट अवसरों के साथ 50 सशुल्क इंटर्नशिप की पेशकश की जाएगी और दूसरे में टीईएक्सएमआईएन के साथ साझेदारी में अदाणी 3एस माइनिंग एक्सीलेंस सेंटर, जिसमें मेटावर्स लैब, ड्रोन बेड़े, भूकंपीय संवेदन प्रणालियां और सटीक खनन प्रौद्योगिकियां शामिल होंगी।

Youtube

Video thumbnail
अब भारत में लागू होगा 4-Day Work Week ?  #tv27newsdigital #trendingnews #entertainment #viralshort

अब भारत में लागू होगा 4-Day Work Week ? #tv27newsdigital #trendingnews #entertainment #viralshort

शादी से पहले एक आख़िरी मुलाकात सही या गलत? #tv27newsdigital

शादी से पहले एक आख़िरी मुलाकात सही या गलत? #tv27newsdigital

दिल्ली में प्रदूषण से हाहाकार, AQI 500 पार! #tv27newsdigital #latestnews #delhipollution #video

दिल्ली में प्रदूषण से हाहाकार, AQI 500 पार! #tv27newsdigital #latestnews #delhipollution #video

Breaking News Today | Latest News Updates | Top Headlines | Tv27news Update | Hindi Samachar

Breaking News Today | Latest News Updates | Top Headlines | Tv27news Update | Hindi Samachar

T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें! #tv27newsdigital #hindinews #sports #viral

T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें! #tv27newsdigital #hindinews #sports #viral

ये रिश्ता क्या कहलाता है के एक्टर Anuj Sachdeva की पिटाई !#tv27newsdigital #trendingnews #viralshort

ये रिश्ता क्या कहलाता है के एक्टर Anuj Sachdeva की पिटाई !#tv27newsdigital #trendingnews #viralshort

खेल

राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आगाज 31 दिसंबर को : पुरुषों के साथ महिलाएं भी ठोकेंगी ताल, भारत में पहली बार होगा ऐसा

Featured Image

नई दिल्ली। भारत में पहली बार शीर्ष पुरुष और महिला मुक्केबाजों के लिए राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन एक साथ होने जा रहा है। दोनों वर्गों के लिए राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन ग्रेटर नोएडा की गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में 31 दिसंबर, 2025 से 6 जनवरी, 2026 तक होगा। सर्विसेज डिफेंडिंग की एंट्री पुरुष राष्ट्रीय चैंपियन के तौर पर कर रही है, जबकि रेलवे का लक्ष्य महिला टीम चैंपियनशिप का टाइटल बनाए रखना है। आधिकारिक ड्रा 30 दिसंबर को होगा। इसके बाद भारत के अगले हाई-परफॉर्मेंस साइकिल की शुरुआत होगी।अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट के हिसाब से होंगे सभी मैच बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने एक रिलीज में कहा, देश भर की इकाइयां पुरुषों और महिलाओं के लिए दस-दस वेट वर्ग में मुकाबला करेंगी, जो विश्व मुक्केबाजी तकनीक और प्रतियोगिता के नियमों का पूरी तरह से पालन करेगी। हर इकाई को हर वर्ग में एक मुक्केबाज उतारने की इजाजत है। कोई रिजर्व नहीं रखा जा सकता। सभी मैच अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट के हिसाब से होंगे, जिसमें तीन-तीन मिनट के तीन राउंड होंगे। एक मिनट का रेस्ट पीरियड और 10-अंक का जरूरी स्कोरिंग सिस्टम होगा।यह बोले बाॅक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्षबॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अजय सिंह ने इस मौके पर कहा, मजबूत सिस्टम लंबे समय की सफलता की रीढ़ होते हैं, और नेशनल चैंपियनशिप वह जगह है जहां यह सिस्टम असल में शुरू होता है। यह स्टेज मौके बनाता है, प्रतिभा को सामने लाता है, और हर मुक्केबाज को राष्ट्रीय कैंप में जाने का सही रास्ता देता है।उन्होंने कहा कि विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल्स में हमें हाल में मिली सफलता ने साबित कर दिया कि यह कितना पावरफुल हो सकता है। जैसे-जैसे हम आगे की चुनौतियों की तैयारी कर रहे हैं, ये चैंपियनशिप उन एथलीट्स को पहचानने और तैयार करने में बहुत जरूरी होंगी। इससे हमारी पदक की उम्मीदें बढ़ेंगी।

लाइफस्टाइल

रात का हेल्थ बूस्टर है दूध : जानें सर्दी में कैसे करता है स्वास्थ्य की पूरी देखभाल

Featured Image

नई दिल्ली। घर के बड़े बुजुर्गों ने हमेशा कहा कि रात के समय दूध पीकर सोना चाहिए, लेकिन सिर्फ रात में दूध का सेवन क्यों करना चाहिए? आयुर्वेद में रात के समय दूध का सेवन करना लाभकारी बताया गया है। रात के समय दूध का सेवन नींद सुधारने में मदद करता है और शरीर की मरम्मत में लगने वाली ऊर्जा को भी बढ़ाता है। इसलिए रात को लिया गया दूध अमृत के समान है। दूध में ट्रिप्टोफैन, कैल्शियम, विटामिन्स, प्रोटीन और अच्छे फैट होते हैं और शरीर को नई ऊर्जा से भर देते हैं। अच्छी नींद लाने में सहायक हैं। शरीर को संतुलित करते हैं। शरीर का ओज बढ़ाते हैं और दिल और दिमाग को गहराई से शांत करते हैं। शीत ऋतु में रोजाना अगर रात के समय दूध का सेवन किया जाए तो शरीर को बहुत सारे लाभ होंगे।शीत ऋतु में वात बढ़ने की वजह से नींद में परेशानी होती है। इसके लिए दूध में हल्दी या जायफल को मिलाकर लें। इससे शरीर में मेलाटोनिन और सेरोटोनिन बढ़ने लगता है और मन और मस्तिष्क का तनाव कम होता है। गहरी नींद आती है और सुबह दोगुनी ऊर्जा के साथ शरीर काम करता है।दूध का सेवन हड्डियों और जोड़ों को मजबूत बनाता है। दूध में कैल्शियम, प्रोटीन, और कम मात्रा में विटामिन डी भी होता है, जो मांसपेशियों और हड्डियों को नई ऊर्जा देता है। कंधे और कमर दर्द में भी राहत मिलती है। इसके लिए दूध में चुटकीभर अजवाइन मिलाकर लेने से आराम मिलेगा।दूध स्किन पर ग्लो लाने का काम भी करता है। दूध के सेवन से चेहरे पर ओज तेज होता है। इसके लिए दूध में केसर मिलाकर लें। इससे कोलेजन बढ़ता है, रूखापन कम होता है और स्किन मुलायम बनती है। अगर शरीर में थकान और कमजोरी बनी रहती है तो रात के समय दूध में इलायची और मिश्री मिलाकर लें। इससे शरीर को ऊर्जा मिलती है और शरीर एक्टिव रहता है। इलायची और मिश्री के सेवन से पेट भी साफ रहता है और पाचन अग्नि तेज होती है।इसके अलावा अगर ब्लड शुगर की परेशानी रहती है तो इसके लिए बिना हल्दी वाला दूध का सेवन करें। दूध में किसी तरह का मीठा न डालें। इससे शरीर में शर्करा की मात्रा नियंत्रित रहेगी और इंसुलिन नहीं बढ़ेगा।

राजनीती

बजरंगबली का आशीर्वाद लेने महावीर मंदिर पहुंचे नितिन नबीन : कहा- मोदी के नेतृत्व में गांव से कस्बे तक पहुंचा विकास

Featured Image

पटना। बिहार के कैबिनेट मंत्री नितिन नबीन प्रसाद सिन्हा भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष घोषित होने के बाद आज सोमवार को दिल्ली पर हैं। सूत्रों की मानें तो हाईकमान के निर्देश पर दिल्ली दौरे पर जाएंगे। दिल्ली रवाना होने से पहले नितिन नबीन सोमवार को पटना स्थित प्रसिद्ध महावीर मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने बजरंगबली की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद मांगा। इस दौरान उनके साथ बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी थे। नितिन नबीन ने महावीर मंदिर में पूजा अर्चना के बाद पटना स्थित नबीन सिन्हा स्मृति पार्क पहुंचे और यहां अपने पिताजी, स्वर्गीय नबीन किशोर प्रसाद सिन्हा की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। गरीबों की पार्टी बनकर खड़ी हुई भाजपाइस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि पार्टी ने कार्यकर्ताओं को सिखाने, संवारने के साथ-साथ बढ़ाने का भी काम किया है। उन्होंने कहा, यह स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के हर गांव, कस्बे में विकास भी पहुंचा और भाजपा का विस्तार हुआ। आज भाजपा गरीबों की पार्टी बनकर खड़ी हुई है।भविष्य में पिताजी के सम्मान को और बढ़ाने का करेंगे काम उन्होंने कहा कि कोई ऐसा वर्ग नहीं है जिसे भाजपा और एनडीए ने विकास के जरिए छुआ नहीं है। हमारे पूर्वजों ने जिस तरह अंत्योदय के विचार को अपनाया, उस अंत्योदय को अटल बिहारी वाजपेयी ने और अब उस संकल्प को पीएम मोदी आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे आज पिताजी को श्रद्धांजलि देने और महावीर मंदिर में दर्शन के लिए आए थे। भविष्य में पिताजी के सम्मान को और बढ़ाने का काम करेंगे। अरुण सिंह ने की नितिन नबीन के नाम की घोषणाउल्लेखनीय है कि बिहार के मंत्री नितिन नबीन को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने रविवार को इसकी घोषणा की। राष्ट्रीय महासचिव ने जारी नियुक्ति पत्र में कहा है कि भाजपा के संसदीय बोर्ड ने बिहार के मंत्री नितिन नबीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। उन्होंने आगे यह भी लिखा है कि यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।

Advertisment

adverstisment
Placeholder