Download App

Latest News

'मस्तीवर्स में दोस्ती की हैट्रिक' : कपिल शो में सहवाग, युवराज और मोहम्मद कैफ करेंगे हंसी से लोटपोटकम उम्र में सफेद बाल बन रहे हैं परेशानी? : सौंफ देगा बालों को नेचुरल हेयर कलर एक्शन फिल्म 'सांबरला येतिगट्टू' का नया पोस्टर जारी : किसान के रूप में नंगे पांव चलते दिखे अभिनेता साई दुर्गा तेजलीजा रे : ग्लैमरस और दमदार अदाकारा ने आखिर क्यों बनाई थी बॉलीवुड से दूरी? 25 साल बाद एक्ट्रेस ने खोला राजभाजपा को जल्द मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, : चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, इच्छुक दावेदार 19 को दाखिल करेंगे नामांकन, 20 को घोषित होंगे नतीजे

बड़ी ख़बर

TV 27 News - Latest Hindi News, Live TV, and Breaking News

आॅस्कर विनर ने हिन्दी सिनेमा को कहा कम्युनलिज्म : भड़के अयोध्या के संतों ने एआर रहमान को बताया जिहादी, कहा- उनकी सोच में है खोट

भड़के अयोध्या के संतों ने एआर रहमान को बताया जिहादी, कहा- उनकी सोच में है खोट

अयोध्या। भारतीय सिनेमा के ऑस्कर विनर संगीतकार ए आर रहमान अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। सिंगर ने बीबीसी एशियन के यूट्यूब चैनल पर दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हे काम मिलने में परेशानी हो रही हैं और हिंदी सिनेमा में अब कम्युनलिज्म देखने को मिलता है। संगीतकार के इस बयान का अयोध्या के साधु-संतों ने विरोध किया है और ए आर रहमान को जिहादी तक कह दिया है।संगीतकार के धर्म- परिवर्तन पर निशाना साधते हुए जगत गुरु परमहंसाचार्य महाराज ने कहा, फिल्म इंडस्ट्री में उन्हीं को काम मिलना चाहिए, जो अच्छे इंसान हैं। रहमान की सोच बहुत खराब है। वे पहले हिंदू थे और उस वक्त वहां मुसलमानों का वर्चस्व था, तो धर्म बदलकर इस्लाम अपना लिया। वे काफी समय से सनातन धर्म को टारगेट कर रहे हैं, जो बिल्कुल भी सही नहीं है। ऐसे लोगों को बिल्कुल भी काम नहीं मिलना चाहिए, क्योंकि न तो ये राम के हैं और न ही रहीम के। ये देश के लिए बड़ा खतरा हैं।वहीं सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी के देवेशाचार्य जी महाराज ने कहा, फिल्म उद्योग के लिए कम्युनल शब्द का इस्तेमाल करना ही गलत है। पहले ए आर रहमान के अंदर योग्यता थी और लोगों ने बहुत पसंद भी किया, ऑस्कर भी मिला, लेकिन अब उनकी योग्यता में कमी आई है। आज संगीत के क्षेत्र में इंडस्ट्री में बहुत सारी प्रतिभाएं हैं, जिन्हें मौका मिल रहा है, लेकिन ए आर रहमान हमेशा इंडस्ट्री पर कब्जा करके नहीं रह सकते। बाकी लोगों को भी बराबर का अवसर मिलना चाहिए। कम्युनल कहने से ये दया के पात्र नहीं बनेंगे और न ही उन्हें काम मिलेगा।दिवाकराचार्य महाराज ने कहा कि संगीतकार ए आर रहमान जेहादी है और अपनी सहूलियत के हिसाब से धर्म बदलने से काम नहीं मिलता है। उन्होंने कहा, ऑस्कर अवॉर्ड जीतने के बाद निरंतरता बनाए रखना भी जरूरी है। भले ही कोई किसी भी क्षेत्र में क्यों न हो, निरंतरता होना जरूरी है और दूसरा, अब संगीत के क्षेत्र में कई युवा संगीतकार आए हैं, जो अपने काम में बहुत अच्छे हैं और ए आर रहमान को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने अपने काम के साथ निरंतरता नहीं बनाए रखी और यही वजह है कि अब उन्हें काम नहीं मिल रहा है।बता दें कि बीबीसी एशियन के यूट्यूब पर दिए इंटरव्यू में संगीतकार ने रामायण और महाभारत से लेकर इंडस्ट्री में काम न मिलने का जिक्र किया। संगीतकार ने पिछले आठ सालों में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के भीतर सत्ता परिवर्तन और सांप्रदायिक भावना महसूस की, लेकिन उनके साथ कभी भी ये सामने से नहीं हुआ, बल्कि उनके कानों में ये बातें आती रहीं।

पॉडकास्ट

image

नरक चतुर्दशी विशेष

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 3

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 2

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 1

image

Podcast E124

image

गुप्त नवरात्री पर विशेष

image

पूरी और प्रभु जगन्नाथ पर विशेष

image

आज की बुलेटिन 28 June

image

आज की बुलेटिन 26 June

image

आज की बुलेटिन 24 June

मनोरंजन

'मस्तीवर्स में दोस्ती की हैट्रिक' : कपिल शो में सहवाग, युवराज और मोहम्मद कैफ करेंगे हंसी से लोटपोट

कपिल शो में सहवाग, युवराज और मोहम्मद कैफ करेंगे हंसी से लोटपोट

मुंबई । आज के इस बदलते दौर में दर्शक सिर्फ मनोरंजन ही नहीं चाहते, बल्कि वह ऐसा कंटेंट भी चाहते हैं जो उन्हें हंसाए और उनके पसंदीदा हस्तियों से बात कर मजेदार किस्से भी बताए। ऐसे में नेटफ्लिक्स के रियलिटी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 4' की डिमांड खूब है। शो के नए एपिसोड में क्रिकेट के तीन दिग्गज वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ नजर आएंगे और जमकर मस्ती करेंगे।शो के निर्माताओं ने नए एपिसोड की हल्की सी झलक दिखाते हुए प्रोमो सोशल मीडिया पर साझा किया। इस प्रोमो में शो के होस्ट कपिल शर्मा अपने मजाकिया अंदाज में कहते दिख रहे हैं कि चीयरलीडर्स भी राहुल द्रविड़ के स्ट्राइक पर आने की प्रार्थना करती थीं ताकि उन्हें थोड़ा आराम मिल सके। इसका कारण यह था कि जब युवराज और सहवाग बल्लेबाजी करते थे, तो लगातार छक्के चलते रहते थे और मैदान पर धमाल मच जाता था।निर्माताओं ने प्रोमो में कैप्शन में लिखा, "इस हफ्ते, मस्तीवर्स में होगी दोस्ती की हैट्रिक!" यह एपिसोड 17 जनवरी को रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। मजाक को और बढ़ाते हुए कैफ ने खुद को युवराज और सहवाग के मुकाबले बहुत छोटा बताया, जबकि युवराज ने मजाक में अपने गुच्ची शूज को लेकर मजा किया। युवराज और कैफ ने एपिसोड में शाराड्स राउंड भी खेला। इस खेल में उन्होंने अभिनय कौशल दिखाया और दर्शकों को खूब हंसाया।इसके बाद युवराज ने अपनी नई दिनचर्या के बारे में भी खुलासा किया, जो बैट-बॉल या जिम से संबंधित नहीं थी, बल्कि बस आराम के बारे में थी। कपिल ने इसे 'ब्रेकिंग न्यूज' की तरह पेश किया और युवराज को हल्के अंदाज में चिढ़ाया। सहवाग ने भी मजाक में कहा कि अब उनकी दिनचर्या बस यही है- लंच में क्या खाना है, डिनर में क्या खाना है, और गोल्फ खेलते समय क्या रखा है। एपिसोड में 'डबल सिद्धू पाजी' की एनर्जी भी देखने को मिली। अभिनेता और कमीडियन सुनील ग्रोवर सुपर सिद्धू जी के रूप में आए और शायरी और मज़ेदार हंगामे को कायम रखा। इसके अलावा, कृष्णा अभिषेक मोना और किकू शारदा सोना के किरदार में आए।

बिज़नेस

भारतीय परिवार बन रहे निवेशक : एसबीआई की रिसर्च रिपोर्ट दे रही गवाही, देखें बीते दस सालों का आंकड़ा

एसबीआई की रिसर्च रिपोर्ट दे रही गवाही, देखें बीते दस सालों का आंकड़ा

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2015 से 2025 के बीच भारतीय बैंकों में जमा राशि और कर्ज की रकम लगभग तीन गुना हो गई है। इससे यह साफ होता है कि देश का बैंकिंग सिस्टम मजबूत हुआ है और कर्ज देने की प्रक्रिया फिर से तेज हुई है। सोमवार को जारी एसबीआई रिसर्च की रिपोर्ट में यह बात कही गई है। भारतीय स्टेट बैंक की रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2015 से 2025 के दौरान बैंकों में जमा राशि 85.3 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 241.5 लाख करोड़ रुपए हो गई। वहीं, बैंकों द्वारा दिया गया कर्ज 67.4 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 191.2 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बैंकों की कुल संपत्ति देश की जीडीपी के मुकाबले बढ़कर 94 प्रतिशत हो गई है, जो पहले 77 प्रतिशत थी। इससे पता चलता है कि देश की वित्तीय स्थिति और बैंकिंग प्रणाली मजबूत हुई है।रिपोर्ट के अनुसार, देश के कई राज्यों में अब परिवार सिर्फ बचत ही नहीं कर रहे, बल्कि निवेश की ओर भी रुख करने लगे हैं। गुजरात, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक जैसे राज्यों में बैंक में जमा राशि का एक हिस्सा तेजी से शेयर बाजार और अन्य वित्तीय बाजारों की ओर जा रहा है। लंबे समय की बात करें तो वित्त वर्ष 2005 से 2025 के बीच बैंकों में जमा राशि 18.4 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 241.5 लाख करोड़ रुपए हो गई। इसी तरह बैंकों का कर्ज 11.5 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 191.2 लाख करोड़ रुपए हो गया। इससे साफ है कि बैंकिंग प्रणाली का आकार काफी बढ़ गया है।हालांकि, रिपोर्ट में बताया गया है कि कर्ज देने की रफ्तार जमा की तुलना में तेज रही है, जिससे कर्ज और जमा का अनुपात वित्त वर्ष 2021 में 69 प्रतिशत से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 में 79 प्रतिशत हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी बैंक भी धीरे-धीरे फिर से ज्यादा कर्ज देने लगे हैं। पहले कुछ वर्षों में उनका हिस्सा कम हो गया था, लेकिन अब उनकी आर्थिक स्थिति सुधर रही है और वे ज्यादा कर्ज देने को तैयार हैं।वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में बैंकों में नई जमा राशि 8.6 लाख करोड़ रुपए से घटकर 8.1 लाख करोड़ रुपए रह गई, जबकि इस दौरान कर्ज बढ़कर 7.6 लाख करोड़ रुपए हो गया। एक अन्य रिपोर्ट में बताया गया है कि सरकारी बैंकों का मुनाफा बढ़ने के पीछे ब्याज से होने वाली कमाई, सरकारी बॉन्ड से लाभ और खुदरा तथा छोटे कारोबारियों को दिए गए कर्ज की अहम भूमिका रही है।रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही में बैंकों का मुनाफा और बेहतर होगा। त्योहारी सीजन में बढ़ी मांग, कर्ज में तेजी, कम कैश रिजर्व रेशियो (सीआरआर) आवश्यकता से मिलने वाले फायदे और असुरक्षित व एमएफआई सेगमेंट में डिफॉल्ट के मामलों के धीरे-धीरे सामान्य होने से बैंकों को फायदा मिलेगा।

Youtube

Video thumbnail
WWE रेसलर रिंकू राजपूत बने प्रेमानंद महाराज के शिष्य #tv27newsdigital #tv27news #spritual

WWE रेसलर रिंकू राजपूत बने प्रेमानंद महाराज के शिष्य #tv27newsdigital #tv27news #spritual

BJP को मिलेगा नया अध्यक्ष!#tv27newsdigital #latestnews #hindinews #viral #viralnews

BJP को मिलेगा नया अध्यक्ष!#tv27newsdigital #latestnews #hindinews #viral #viralnews

काइट सेफ्टी की बात, लेदर बैग का साथ आलिया फिर ट्रोल! #tv27newsdigital #tv27news #latestnews

काइट सेफ्टी की बात, लेदर बैग का साथ आलिया फिर ट्रोल! #tv27newsdigital #tv27news #latestnews

उदयपुर में चलती ट्रेन पर पत्थरबाजी, 3 यात्री घायल #breakingnews #news #newstoday  #tv27newsdigital

उदयपुर में चलती ट्रेन पर पत्थरबाजी, 3 यात्री घायल #breakingnews #news #newstoday #tv27newsdigital

8 साल के मासूम बेटे ने कराया माँ का पोस्टमार्टम #breakingnews #news #newstoday  #tv27newsdigital

8 साल के मासूम बेटे ने कराया माँ का पोस्टमार्टम #breakingnews #news #newstoday #tv27newsdigital

क्या टोल प्लाज़ा पर आम आदमी सुरक्षित है? #breakingnews #news #tv27newsdigital  #hindinews

क्या टोल प्लाज़ा पर आम आदमी सुरक्षित है? #breakingnews #news #tv27newsdigital #hindinews

खेल

'मस्तीवर्स में दोस्ती की हैट्रिक' : कपिल शो में सहवाग, युवराज और मोहम्मद कैफ करेंगे हंसी से लोटपोट

कपिल शो में सहवाग, युवराज और मोहम्मद कैफ करेंगे हंसी से लोटपोट

मुंबई । आज के इस बदलते दौर में दर्शक सिर्फ मनोरंजन ही नहीं चाहते, बल्कि वह ऐसा कंटेंट भी चाहते हैं जो उन्हें हंसाए और उनके पसंदीदा हस्तियों से बात कर मजेदार किस्से भी बताए। ऐसे में नेटफ्लिक्स के रियलिटी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 4' की डिमांड खूब है। शो के नए एपिसोड में क्रिकेट के तीन दिग्गज वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ नजर आएंगे और जमकर मस्ती करेंगे।शो के निर्माताओं ने नए एपिसोड की हल्की सी झलक दिखाते हुए प्रोमो सोशल मीडिया पर साझा किया। इस प्रोमो में शो के होस्ट कपिल शर्मा अपने मजाकिया अंदाज में कहते दिख रहे हैं कि चीयरलीडर्स भी राहुल द्रविड़ के स्ट्राइक पर आने की प्रार्थना करती थीं ताकि उन्हें थोड़ा आराम मिल सके। इसका कारण यह था कि जब युवराज और सहवाग बल्लेबाजी करते थे, तो लगातार छक्के चलते रहते थे और मैदान पर धमाल मच जाता था।निर्माताओं ने प्रोमो में कैप्शन में लिखा, "इस हफ्ते, मस्तीवर्स में होगी दोस्ती की हैट्रिक!" यह एपिसोड 17 जनवरी को रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। मजाक को और बढ़ाते हुए कैफ ने खुद को युवराज और सहवाग के मुकाबले बहुत छोटा बताया, जबकि युवराज ने मजाक में अपने गुच्ची शूज को लेकर मजा किया। युवराज और कैफ ने एपिसोड में शाराड्स राउंड भी खेला। इस खेल में उन्होंने अभिनय कौशल दिखाया और दर्शकों को खूब हंसाया।इसके बाद युवराज ने अपनी नई दिनचर्या के बारे में भी खुलासा किया, जो बैट-बॉल या जिम से संबंधित नहीं थी, बल्कि बस आराम के बारे में थी। कपिल ने इसे 'ब्रेकिंग न्यूज' की तरह पेश किया और युवराज को हल्के अंदाज में चिढ़ाया। सहवाग ने भी मजाक में कहा कि अब उनकी दिनचर्या बस यही है- लंच में क्या खाना है, डिनर में क्या खाना है, और गोल्फ खेलते समय क्या रखा है। एपिसोड में 'डबल सिद्धू पाजी' की एनर्जी भी देखने को मिली। अभिनेता और कमीडियन सुनील ग्रोवर सुपर सिद्धू जी के रूप में आए और शायरी और मज़ेदार हंगामे को कायम रखा। इसके अलावा, कृष्णा अभिषेक मोना और किकू शारदा सोना के किरदार में आए।

लाइफस्टाइल

स्लीप ऑनसेट इनसोमनिया : बिस्तर पर लेटने के बाद भी नहीं आती नींद, जानें इसका कारण

बिस्तर पर लेटने के बाद भी नहीं आती नींद, जानें इसका कारण

नई दिल्ली। आजकल रात को अच्छी नींद लेना भी कई लोगों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। कई बार ऐसा होता है कि बिस्तर पर लेटने के बावजूद भी नींद नहीं आती। इसे मेडिकल भाषा में स्लीप ऑनसेट इनसोमनिया यानी नींद न आने की समस्या कहते हैं। यह केवल एक आम परेशानी नहीं है, बल्कि यह आपके पूरे दिन की ऊर्जा, मूड और स्वास्थ्य पर असर डाल सकती है। नींद की कमी मस्तिष्क और शरीर दोनों को थका देती है, जिससे दिनभर तनाव, चिड़चिड़ापन और ध्यान में कमी जैसी समस्याएं पैदा होती हैं। आज के दौर में मोबाइल, लैपटॉप और टीवी हमारी दिनचर्या का हिस्सा बन चुके हैं। सोने से ठीक पहले इन उपकरणों का इस्तेमाल करना शरीर में नींद के हार्मोन मेलाटोनिन के उत्पादन को रोक देता है। आयुर्वेद में इसे मानसिक अशांति और प्रकाश से उत्पन्न विकार कहा जा सकता है। जब स्क्रीन की नीली रोशनी आंखों में पड़ती है, तो मस्तिष्क सोचने लगता है कि दिन अभी खत्म नहीं हुआ। परिणामस्वरूप शरीर बिस्तर पर होने के बावजूद रिलैक्स नहीं होता और नींद नहीं आती।इसके अलावा, बिस्तर पर जाते ही कई लोग दिनभर की घटनाओं या आने वाले कल की चिंताओं में डूब जाते हैं। आयुर्वेद इसे चित्त विकार कहता है। जब मस्तिष्क लगातार अलर्ट मोड में रहता है, तो शरीर को नींद की जरूरत होने के बावजूद भी आराम नहीं मिल पाता। यह सोचने का सिलसिला कई बार अनजाने में आदत बन जाता है, जिससे नींद न आने की समस्या होती है।एक और बड़ा कारण है कैफीन का सेवन, खासकर दोपहर के बाद चाय या कॉफी पीना। विज्ञान के अनुसार कैफीन का असर शरीर में 6 से 8 घंटे तक रहता है। इसका मतलब यह है कि अगर आप शाम को चाय पीते हैं, तो रात को बिस्तर पर जाने पर आपका मस्तिष्क सक्रिय रहता है और नींद नहीं आती। आयुर्वेद में इसे पित्त और वात के असंतुलन से जोड़ा जाता है, जो शरीर को गर्म और उत्तेजित रखता है।स्लीप ऑनसेट इंसोमनिया का एक और कारण अनियमित सोने और जागने का समय है। जब रोज अलग-अलग समय पर सोते और जागते हैं, तो हमारा शरीर यह संकेत नहीं देता कि कब सोना है और कब जागना है। आयुर्वेद में इसे शरीर की प्राकृतिक लय के विघटन के रूप में देखा जाता है। इस वजह से नींद आने में देर होती है और नींद की गुणवत्ता भी कम हो जाती है।नींद की समस्या को दूर करने के लिए कुछ आसान उपाय हैं। सोने से पहले मोबाइल, लैपटॉप और टीवी का इस्तेमाल कम करें और कमरे को अंधेरा रखें। हल्का संगीत सुनना, गहरी सांस लेना या आयुर्वेदिक हर्ब्स जैसे अश्वगंधा और ब्राह्मी का सेवन मानसिक शांति में मदद कर सकता है। दोपहर के बाद कैफीन से बचें और रोजाना एक ही समय पर सोने और जागने की आदत डालें। आयुर्वेद के अनुसार यह वात और पित्त को संतुलित करके नींद को प्राकृतिक रूप से सुधारता है।

राजनीती

महाराष्ट्र निकाय चुनाव ठाकरे बंधुओं को जनता ने नकारा : मुंबई की सियासत पर भाजपा हुई काबिज, 29 में से 23 निकायों पर लहराया भगवा

मुंबई की सियासत पर भाजपा हुई काबिज, 29 में से 23 निकायों पर लहराया भगवा

मुंबई। महाराष्ट्र निकाय चुनावों की तस्वीर लगभग साफ हो गई है। मुंबई की सियासत पर बीजेपी का कब्जा होता दिख रहा है। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) समेत महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों में हुए चुनाव में बीजेपी का पलड़ा भारी दिख रहा है। भाजपा को बीएमसी में पहली बार बहुमत मिलता दिख रहा है। बीएमसी में भाजपा गठबंधन को 118 सीटें मिलती दिखाई दे रही है। जबकि ठाकरे ब्रदर्स की जोड़ी यहां पर पूरी तरह से फेल रही है। बीएमसी के चुनाव में ठाकरे बंधुओं को सिर्फ 69 सीटों पर संतोष करना पड़ा है। वहीं कांग्रेस महज 12 सीटों पर सिमट गई है। इसके अलावा अन्य नगर निगमों की बात करें तो भाजपा नागपुर, पुणे, ठाणे, नासिक और संभाजीनगर में अपना मेयर बनाती दिख रही है। कुल मिलाकर भाजपा 29 में 23 निकायों पर कब्जा करती दिख रही है। बता दें कि महाराष्ट्र के 29 नगर निकायों के 893 वार्डों में कुल 2,869 सीटों के लिए वोटिंग हुई। मतदाताओं ने 15,931 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला किया, जिसमें अकेले मुंबई में लगभग 1,700 उम्मीदवार शामिल हैं।लोकतंत्र के उत्सव में जनता का साथ- शेलारमुंबई बीएमसी चुनावों के नतीजों के बीच महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और भाजपा नेता आशीष शेलार का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है. शेलार ने कहा, सभी 29 नगर निगमों के चुनाव में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और लोकतंत्र के इस उत्सव का समर्थन किया, जिसके लिए मैंउन्हें धन्यवाद देता हूं। परिणाम घोषित होने के बाद हम निश्चित रूप से उन पर चर्चा करेंगे। मैं अभी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके आवास पर मिलने जा रहा हूं। वहीं मंत्री नितेश राणे ने मतगणना के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, जो हिंदू हित की बात करेगा वही महाराष्ट्र पर राज करेगा। जय श्री राम।अरुण गवली की बेटी चुनाव हारींगैंगस्टर से राजनेता बने अरुण गवली की बेटी योगिता गवली 2026 के बीएमसी चुनाव हार गई हैं। सियासत में गवली परिवार की अगली पीढ़ी की यह चुनावी शुरुआत असफल रही है। योगिता गवली ने बायकुला-चिंचपोकली क्षेत्र के वार्ड नंबर 207 से अपने पिता अरुण गवली द्वारा स्थापित क्षेत्रीय पार्टी अखिल भारतीय सेना (।ठै) के टिकट पर चुनाव लड़ा था।

Advertisment

adverstisment
Placeholder