Download App

Latest News

भोजपुरी सिनेमा को मिली नई 'कलेक्टर साहिबा' : संजना पांडे की फिल्म का ट्रेलर आउटकैल्शियम से भरपूर है शंख भस्म : हड्डियों और जोड़ों को देती है नया जीवन'मेरी सास कभी झूठ नहीं बोलती' : शादी के 25 साल बाद अक्षय कुमार को आई डिंपल की यादविनोद कांबली : अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर सके, असीमित संभावनाओं वाला करियर रहा निराशाजनक उन्हें सिर्फ राजनीति करने चाहिए मौका : राहुल के इंदौर पर भाजपा नेता ने किया वार, शाहनवाज ने ममता और उद्धव पर भी बोला हमलाहरियाणा पुलिस का डिजिटल स्ट्राइक : 1,018 आपत्तिजनक लिंक रिपोर्ट, 583 हटाए गएभारत भवन में बिखरे बहुरंगी संस्कृति के रंग : सीएम मोहन ने किया महाभारत समागम का शुभारंभ, 24 जनवरी तक होंगे भव्य आयोजन

बड़ी ख़बर

TV 27 News - Latest Hindi News, Live TV, and Breaking News

जेल में ही रहेंगे कांग्रेस से निष्कासित विधायक राहुल : रेप केस में कोर्ट से लगा बड़ा झटका, जमानत की लगाई थी गुहार

रेप केस में कोर्ट से लगा बड़ा झटका, जमानत की लगाई थी गुहार

तिरुवल्ला । तिरुवल्ला मजिस्ट्रेट कोर्ट ने शनिवार को कांग्रेस से निष्कासित विधायक राहुल ममकूटाथिल को जमानत देने से इनकार कर दिया। इसी हफ्ते की शुरुआत में राहुल ममकूटथिल को रेप केस के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था और तब से वह हिरासत में हैं। जमानत याचिका खारिज होने के बाद ममकूटाथिल जेल में ही रहेंगे। दूसरी तरफ, उनकी लीगल टीम जमानत के लिए पथानामथिट्टा जिला कोर्ट में अपील करने की तैयारी कर रही है।कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने विरोध किया। अभियोजन पक्ष ने ममकूटाथिल को आदतन अपराधी बताते हुए कहा कि वह पहले भी इसी तरह के दो मामलों में हाई कोर्ट से अस्थायी राहत पा चुके हैं। सरकारी वकीलों ने कोर्ट को यह भी बताया कि और भी शिकायतें सामने आने की पूरी संभावना है। उन्होंने तर्क दिया कि इस स्टेज पर बेल देने से जांच पर बुरा असर पड़ सकता है और गवाहों को डराया जा सकता है।यह फैसला जमानत याचिका पर बहस पूरी होने और कोर्ट द्वारा फैसला सुरक्षित रखने के एक दिन बाद आया है। शुक्रवार को बंद कोर्टरूम में सुनवाई हुई थी। माना जा रहा है कि कोर्ट ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) द्वारा सौंपी गई एक विस्तृत रिपोर्ट पर विचार किया है, जो आरोपों की जांच कर रही है।सुनवाई के दौरान, अभियोजन पक्ष ने कोर्ट को बताया कि ममकूटाथिल के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की गई हैं और उनके खिलाफ कम से कम दो अन्य यौन उत्पीड़न के मामले लंबित हैं। यह भी कहा गया कि शिकायतकर्ता का गोपनीय बयान दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। आरोपी और महिला के बीच चैट रिकॉर्ड सबूत के तौर पर कोर्ट में पेश किए गए।हालांकि, बचाव पक्ष ने कहा कि रिश्ता आपसी सहमति से था और तर्क दिया कि ममकूटाथिल से कोई खतरा नहीं है और अगर उन्हें जमानत पर रिहा किया जाता है तो वे जांच में सहयोग करेंगे। बता दें कि ममकूटाथिल को 11 जनवरी की आधी रात को पलक्कड़ के एक होटल से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से वह पुलिस और न्यायिक हिरासत में है।

पॉडकास्ट

image

नरक चतुर्दशी विशेष

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 3

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 2

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 1

image

Podcast E124

image

गुप्त नवरात्री पर विशेष

image

पूरी और प्रभु जगन्नाथ पर विशेष

image

आज की बुलेटिन 28 June

image

आज की बुलेटिन 26 June

image

आज की बुलेटिन 24 June

मनोरंजन

भोजपुरी सिनेमा को मिली नई 'कलेक्टर साहिबा' : संजना पांडे की फिल्म का ट्रेलर आउट

संजना पांडे की फिल्म का ट्रेलर आउट

मुंबई । भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री संजना पांडे जल्द ही फिल्म कलेक्टर साहिबा में नजर आएंगी। शनिवार को मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर में संजना पांडे एक मजबूत और दमदार महिला अधिकारी की भूमिका में नजर आ रही हैं। यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन ही नहीं देगी, बल्कि जीवन में संघर्ष, मेहनत और बदला लेने की भावना जैसी कई सीख भी देगी।अभिनेत्री संजना पांडे ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्ट शेयर कर ट्रेलर की जानकारी दी। उन्होंने स्टोरीज सेक्शन पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, "फिल्म कलेक्टर साहिबा का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।"5 मिनट 18 सेकंड के ट्रेलर की शुरुआत एक गाने से होती है, जिसमें संजना की शादी तय होती है। इसमें पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुट जाता है, लेकिन कहानी में मोड़ आता है जब दूल्हे पक्ष को पता चलता है कि संजना की एक टांग में समस्या है। इस बात से नाराज होकर दूल्हा शादी तोड़कर चला जाता है और अपमानित करता है।इस घटना से आहत होकर संजना खुद को संभालती है। वो मजबूत इरादे के साथ ठान लेती हैं कि अब पढ़ाई पर ध्यान देंगी और बड़ी अधिकारी बनेंगी। कड़ी मेहनत और लगन के बाद वे एक कलेक्टर बन जाती हैं। कहानी में बड़ा ट्विस्ट तब आता है जब वही लड़का (जिसने शादी तोड़ी थी) उसके सामने आता है। अब संजना अपनी पावर का इस्तेमाल करके उससे अपने घर में नौकर की तरह काम करवाती हैं और उससे बदला लेती हैं।इश्तियाक शेख बंटी द्वारा निर्देशित फिल्म में गौरझा, संजना पांडे, विनोद मिश्रा, अमित शुक्ला, प्रकाश जैस, साहिल सिद्दीकी, सुबोध सेठ, रिंकू भारती, स्वीटी सिंह, संतोष श्रीवास्तव, कंचन मिश्रा, निशा तिवारी, और प्रेरणा सुषमा जैसे मंझे हुए कलाकार शामिल हैं। वहीं, फिल्म का लेखन अरबिंद तिवारी ने किया है, जिन्होंने कहानी को बखूबी से पेश किया है।यह फिल्म सशक्त महिला की कहानी पर आधारित है, जो समाज में महिलाओं की हिम्मत और आत्मनिर्भरता को दिखाती है। ट्रेलर देखकर लगता है कि यह फिल्म एक्शन, ड्रामा, और इमोशनल मोमेंट्स से भरपूर होगी।

बिज़नेस

दिसंबर में बढ़े मैन्यूफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स के दाम : थोक महंगाई दर पहुंची, 0.83 % पर, खाने-पीने की चींजों में मिली राहत

थोक महंगाई दर पहुंची, 0.83 % पर, खाने-पीने की चींजों में मिली राहत

नई दिल्ली। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, थोक कीमतों पर आधारित भारत की महंगाई दर दिसंबर 2025 में 0.83 प्रतिशत रही। यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से विनिर्मित वस्तुओं (मैन्यूफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स) और खनिजों की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण हुई है। दिसंबर में खाने-पीने की चीजों की थोक कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई, इसलिए खाद्य महंगाई दर शून्य प्रतिशत रही। इसका मतलब है कि पिछले साल की तुलना में खाने की चीजें महंगी नहीं हुईं।थोक महंगाई (डब्ल्यूपीआई) में सबसे बड़ा हिस्सा रखने वाले विनिर्मित वस्तुओं के समूह की हिस्सेदारी 64.23 प्रतिशत है, जिसकी कीमतों में दिसंबर में 0.41 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस समूह के 22 उत्पादों में से 13 की कीमतें बढ़ीं, 8 उत्पादों की कीमतें घटीं और एक की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ।दिसंबर में इन वस्तुओं की बढ़ीं कीमतेंदिसंबर में जिन वस्तुओं की कीमतें बढ़ीं, उनमें मूल धातुएं, रसायन और रासायनिक उत्पाद, वस्त्र और अन्य गैर-धातु खनिज उत्पाद शामिल हैं। वहीं, रबर और प्लास्टिक उत्पाद, खाद्य उत्पाद, कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक सामान, कागज और पेय पदार्थों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई।नवंबर में शून्य से नीचे थी थोक महंगाई दरनवंबर 2025 में थोक महंगाई दर शून्य से नीचे (-0.32 प्रतिशत) थी। इससे पहले अक्टूबर में यह -1.21 प्रतिशत रही थी, जबकि पिछले साल नवंबर में यह 2.16 प्रतिशत थी। दिसंबर 2025 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा महंगाई दर 1.33 प्रतिशत रही, जो नवंबर के 0.71 प्रतिशत से थोड़ी ज्यादा है।लगातार सातवें महीने नकारात्मक बनी रही खाद्य महंगाई दरदिसंबर में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (सीपीआई) -2.71 प्रतिशत रही, यानी खाने की चीजों की कीमतें पिछले साल की तुलना में कम रहीं। यह लगातार सातवां महीना है जब खाद्य महंगाई नकारात्मक बनी हुई है, जिससे आम लोगों के घर के बजट को राहत मिली है।देश में महंगाई को लेकर स्थिति काबू मेंकुल मिलाकर, महंगाई को लेकर स्थिति अभी काबू में है। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने पिछले महीने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए महंगाई का अनुमान 2.6 प्रतिशत से घटाकर 2 प्रतिशत किया था। आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बताया कि महंगाई घटने के कारण रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती की गई है, जो अब 5.25 प्रतिशत हो गई है। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 8.2 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि और महंगाई में गिरावट ने भारत को एक खास सुनहरा समय दिया है, जिसमें विकास और स्थिरता दोनों साथ-साथ चल रहे हैं।

Youtube

Video thumbnail
‘डॉन3’ में शाहरुख खान की वापसी की चर्चा #tv27newsdigital #entertainment #trending #viralnews #srk

‘डॉन3’ में शाहरुख खान की वापसी की चर्चा #tv27newsdigital #entertainment #trending #viralnews #srk

हरियाणा में खेलो इंडिया अस्मिता रोल बॉल प्रतियोगिता #tv27newsdigital #haryana #kheloindia #viralnews

हरियाणा में खेलो इंडिया अस्मिता रोल बॉल प्रतियोगिता #tv27newsdigital #haryana #kheloindia #viralnews

Gorgeous लुक में Santacruz में स्पॉट हुईं Sunny Leone #tv27newsdigital #entertainment #sunnyleone

Gorgeous लुक में Santacruz में स्पॉट हुईं Sunny Leone #tv27newsdigital #entertainment #sunnyleone

20 साल बाद साथआए ठाकरे भाई फिर भी हार क्यों मिली #tv27newsdigital #shivsena #trending #maharashtra

20 साल बाद साथआए ठाकरे भाई फिर भी हार क्यों मिली #tv27newsdigital #shivsena #trending #maharashtra

हनी सिंह के विवादित बयान पर भड़के मौलाना शाहबुद्दीन रज़वी #tv27newsdigital #honeysingh #trendingnews

हनी सिंह के विवादित बयान पर भड़के मौलाना शाहबुद्दीन रज़वी #tv27newsdigital #honeysingh #trendingnews

नावेद-जावेद बयान पर क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री? #tv27newsdigital #politicalnews #trending #viral

नावेद-जावेद बयान पर क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री? #tv27newsdigital #politicalnews #trending #viral

खेल

श्रीमहाकालेश्वर मंदिर : भगवान के दरबार में पहुंचे टीम इंडिया के हेड कोच, दिव्य भस्मारती का लिया लाभ, की शिव भक्ति भी

भगवान के दरबार में पहुंचे टीम इंडिया के हेड कोच, दिव्य भस्मारती का लिया लाभ, की शिव भक्ति भी

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में वीआईपी श्रद्धालुओं के दर्शन का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे। उन्होंने तड़के सुबह 4 बजे आयोजित होने वाली भस्म आरती में भाग लिया और भगवान शिव की आराधना कर देश व टीम की सफलता की कामना की।गौतम गंभीर अपने दौरे के दौरान करीब दो घंटे तक मंदिर परिसर में मौजूद रहे। इस दौरान वे नंदी हाल में बैठकर विधि-विधान से होने वाली भस्म आरती में शामिल हुए। आरती के समय वे पूरी तरह शिव भक्ति में लीन नजर आए। उन्होंने नंदी हाल में शांत भाव से बैठकर “ॐ नमः शिवाय” का जाप किया और बाबा महाकाल का ध्यान किया। श्रद्धालुओं और मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने भी उन्हें सादगीपूर्ण अंदाज में शिव भक्ति करते हुए देखा। पूरा भवन “ॐ नमः शिवाय” और “हर हर महादेव” के जयकारे से गूंज उठा।गर्भगृह के चैखट से भगवान को अर्पित किया जलभस्म आरती के पश्चात गौतम गंभीर ने गर्भगृह की चैखट से भगवान महाकाल के दर्शन किए और जल अर्पित कर आशीर्वाद लिया। मंदिर की परंपरा के अनुसार उन्होंने गर्भगृह में प्रवेश किए बिना चैखट से ही दर्शन किए, जिसे लेकर उन्होंने गहरी श्रद्धा और सम्मान का भाव प्रकट किया।मंदिर समिति की ओर से किया गया सम्मानितइस अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से गौतम गंभीर का सम्मान भी किया गया। समिति के अधिकारियों ने उन्हें बाबा महाकाल का प्रसाद एवं तस्वीर भेंट की। गौतम गंभीर ने मंदिर प्रबंधन की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि महाकाल के दर्शन से उन्हें मानसिक शांति और नई ऊर्जा मिली है।एक जनवरी को महिला क्रिकेट टीम पहुंची महाकाल मंदिरगौरतलब है कि महाकालेश्वर मंदिर में देश-विदेश से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। हाल के दिनों में खेल, राजनीति और फिल्म जगत से जुड़ी कई प्रमुख हस्तियां भी बाबा महाकाल के दर्शन कर चुकी हैं। वहीं इससे पहले 1 जनवरी को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नए साल की शुरुआत उज्जैन स्थित भगवान महाकाल के दर्शन के साथ की थी। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने वाली खिलाड़ियों में स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, राधा यादव और अरुंधति रेड्डी शामिल थीं। विश्व कप 2025 में चैंपियन बनने वाली भारतीय टीम के सदस्यों ने नए साल की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करने के लिए भगवान शिव से आशीर्वाद मांगा।

लाइफस्टाइल

बॉडी डिटॉक्स से मजबूत इम्युनिटी तक : सुबह खाली पेट गुनगुने नींबू पानी के जबरदस्त फायदे

सुबह खाली पेट गुनगुने नींबू पानी के जबरदस्त फायदे

नई दिल्ली। शरीर की साफ-सफाई सिर्फ बाहर से नहीं, बल्कि अंदरूनी तौर पर भी बहुत जरूरी है। इसके लिए महंगे उपायों की जरूरत नहीं। बस हर सुबह उठते ही खाली पेट एक गिलास गुनगुना पानी में ताजा नींबू निचोड़कर पी लें। यह आसान आदत अपनाने से पाचन बेहतर होता है, शरीर डिटॉक्स होता है और सेहत में कई गुना सुधार आता है। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने भी इस सरल घरेलू नुस्खे को काफी फायदेमंद बताया है। यह आदत न केवल सेहत को बेहतर बनाती है, बल्कि रोजमर्रा की कई छोटी-मोटी परेशानियों से भी छुटकारा दिला सकती है।एक्सपर्ट के अनुसार, सुबह खाली पेट गर्म नींबू पानी पीने के कई महत्वपूर्ण फायदे हैं। यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है। नींबू में भरपूर मात्रा में विटामिन-सी होता है, जो शरीर की रक्षा प्रणाली को सक्रिय रखता है और सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियों से बचाव में मदद करता है। यह वजन घटाने में भी कारगर है। गुनगुना नींबू पानी पाचन तंत्र को तेज करता है, मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है और शरीर में जमा अतिरिक्त वसा को कम करने में सहायक होता है। जो लोग वजन कम करना चाहते हैं, उनके लिए यह एक आसान उपाय है।इसके नियमित सेवन से पेट फूलना, गैस और अपच जैसी समस्याएं भी दूर रहती हैं। यह लिवर के लिए बहुत अच्छा है। नींबू पानी लिवर को डिटॉक्स करने में मदद करता है। सुबह खाली पेट पीने से लिवर टॉक्सिन्स को आसानी से बाहर निकाल पाता है, जिससे यह स्वस्थ और मजबूत रहता है। यह त्वचा के लिए भी फायदेमंद है। नींबू में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन-सी त्वचा को साफ और चमकदार बनाते हैं। यह मुंहासों को कम करता है, दाग-धब्बों को हल्का करता है और त्वचा को जवां रखने में मदद करता है। नियमित पीने से चेहरा निखरता है और त्वचा स्वाभाविक रूप से स्वस्थ दिखती है।यह नुस्खा बनाना भी बहुत आसान है। एक गिलास गुनगुने पानी में आधा नींबू निचोड़कर मिलाएं। स्वाद के लिए थोड़ा शहद भी डाल सकते हैं, लेकिन चीनी से बचें। ध्यान रखें कि बहुत गर्म पानी न लें, सिर्फ गुनगुना ही काफी है।

राजनीती

महाराष्ट्र निकाय चुनाव में महायुति की महाविजय : सीएम फडणवीस का बढ़ा कद, मुंबई की सड़कों पर लगे धुरंधर लिखे पोस्टर, दर्शाया गया नेतृत्व क्षमता को

सीएम फडणवीस का बढ़ा कद, मुंबई की सड़कों पर लगे धुरंधर लिखे पोस्टर, दर्शाया गया नेतृत्व क्षमता को

मुंबई। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) समेत महाराष्ट्र के निकाय चुनावों में भाजपा और शिवसेना (शिंदे) गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया है। गठबंधन ने 29 में से 23 निकायों पर कब्जा कर लिया हैं। इस जीत के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भाजपा के शहरी इलाकों में एक अहम रणनीतिकार बनकर उभरे हैं। यही वजह है कि मुंबई की सड़कों पर देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का धुरंधर बताते हुए बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं। शनिवार सुबह मालाड, कांदिवली समेत मुंबई के कई इलाकों में बड़े पैमाने पर श्धुरंधरश् लिखे बैनर और पोस्टर नजर आए। इन पोस्टरों में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का धुरंधर बताते हुए उनकी राजनीतिक जीत और नेतृत्व क्षमता को प्रमुखता से दर्शाया गया है। कई प्रमुख चैराहों और व्यस्त इलाकों में इन पोस्टरों को विजयी उम्मीदवारों की ओर से लगाया गया है। मुंबई भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष तजिंदर सिंह तिवाना ने भी शहर में कई जगहों पर धुरंधर देवेंद्र वाले पोस्टर लगाए हैं।मंत्री ने फडणवीस को बताया था महाराष्ट्र का ब्रांड इससे पहले, भाजपा नेता और राज्य सरकार में मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का ब्रांड बताया था। नतीजों के दिन बावनकुले ने कहा कि भाजपा जनता के बीच विकास के मुद्दों को लेकर गई थी। हमने सरकार के श्विकसित मुंबई विकसित महाराष्ट्रश् संकल्प को सामने रखा। उसी पर जनता ने वोट दिया। फडणवीस ने ही इस पूरे चुनाव का नेतृत्व किया।निकाय चुनाव में जीत के बाद सीएम ने मां का लिया आशीर्वादमहाराष्ट्र के निकाय चुनावों में जीत के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर गए और अपनी मां का आशीर्वाद लिया। फडणवीस ने तस्वीरें शेयर करते हुए श्एक्सश् पोस्ट में लिखा, ष्महानगरपालिका चुनावों में भाजपा महायुति की शानदार जीत के बाद धरमपेठ, नागपुर स्थित आवास पर मेरी मां का आशीर्वाद लिया।भाजपा नेताओं ने सीएम का किया स्वागतवहीं, फडणवीस के परिवार वालों ने शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री और भाजपा के नेताओं का स्वागत किया। पत्नी अमृता फडणवीस और बेटी दिविजा सहित परिवार के सदस्यों ने उन्हें विजय तिलक लगाया। इस दौरान महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आशीष शेलार और मुंबई भाजपा अध्यक्ष अमित साटम भी मौजूद थे।

Advertisment

adverstisment
Placeholder