Download App

Latest News

विजय हजारे ट्रॉफी : सरफराज ने महज 75 गेंदों में ठोक दिए 157 रन, न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से पहले चयरकर्ताओं पर बढ़ा दबावविद्या बालन बर्थडे स्पेशल : परिणीता से मिली थी पहचान, द डर्टी पिक्चर ने बदल दी किस्मत, अभिनेत्री को पहनने पड़े थे 100 से ज्यादा कॉस्ट्यूम अब मेरा नाम अमाल मलिक के साथ न जोड़ें : मालती चाहर ने अफवाहों पर दिया जवाबआपरेशन सिंदूर : चीन के बेतुके दावे पर कांग्रेस के पीएम को लिया निशाने पर, जयराम ने चुप्पी तोड़ने किया आग्रह

बड़ी ख़बर

TV 27 News - Latest Hindi News, Live TV, and Breaking News

न्यू ईयर प्लेलिस्ट : बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक ये गाने पार्टी का मजा कर देंगे दोगुना

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक ये गाने पार्टी का मजा कर देंगे दोगुना

मुंबई। साल 2025 के आखिरी दिन और नए साल का खुली बांहों से स्वागत करने के लिए पूरी दुनिया तैयार है। जश्न के इस माहौल में हर कोई साल 2025 की यादों को याद कर रहा है और आने वाले साल को नई उम्मीदों, नई खुशियों और बेहतर पलों के साथ अपनाने की चाह हर चेहरे पर नजर आ रही है। जश्न का यह माहौल संगीत के बिना अधूरा है। इसलिए हम आपके लिए बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के ऐसे गानों की खास प्लेलिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें सुनते ही कदम थिरकने लगेंगे और खुद को नाचने से रोक पाना मुश्किल हो जाएगा।पहले बात करते हैं बॉलीवुड सॉन्ग की। ये जवानी है दीवानी भले ही साल 2013 में रिलीज हुई थी, लेकिन इस फिल्म का गाना बदतमीज दिल आज भी पार्टी एंथम बना हुआ है, जिसे सुनने के बाद पैर खुद-ब-खुद थिरकने लगते हैं। दूसरे नंबर पर आता है राशा थडानी की फिल्म आजाद का आइटम नंबर उई अम्मा। गाने के लिरिक्स से लेकर म्यूजिक तक पार्टी में जान डालने के लिए काफी है। खास बात ये है कि इस गाने पर सोशल मीडिया पर लड़कियों से ज्यादा लड़कों ने रील बनाई है।तीसरे नंबर पर है साल 2018 में रिलीज हुई रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिम्बा का गाना लड़की आंख मारे, जो आज भी हर पार्टी की शान बना हुआ है। गाने का म्यूजिक शरीर में ऊर्जा भरने का काम करता है और गाने के हुक स्टेप्स भी काफी आसान हैं, जिसे कोई भी कर सकता है। चैथे नंबर पर आता है अमिताभ बच्चन की फिल्म हम का एवरग्रीन गाना जुम्मा चुम्मा दे दे। फिल्म और गाना दोनों ही पुराने हैं, लेकिन इस गाने के बिना पार्टी अधूरी है।इसके अलावा, धुरंधर फिल्म का गाना एफए9एफएल, नैना लड़ांवा, विक्की कौशल की फिल्म बेड न्यूज का तौबा-तौबा, हाउसफुल-5 का लाल परी, पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा का कतल, माधुरी दीक्षित का गाना घाघरा, कैटरीना कैफ का काला चश्मा सोनम कपूर की फिल्म खूबसूरत का अभी तो पार्टी शुरू हुई है, और फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का बिजुरिया और पनवाड़ी भी पार्टी के लिए बेस्ट सॉन्ग हैं।अब बात करते हैं हॉलीवुड पार्टी एंथम सॉन्ग की। अगर आप हॉलीवुड गानों के शौकीन हैं तो अपनी प्लेलिस्ट में अमेरिकी सिंगर का अपटाउन फंक, ब्रिटिश गायिका लॉरेन बेनेट और अमेरिकी निर्माता गूनरॉक का पार्टी रॉक एंथम-एलएमएफएस, फिल्म ट्रोल का कॉन्ट स्टॉप यॉर फीलिंग, सिंगर टेलर स्विफ्ट का शेक इट ऑफ, रेहाना का वी फाउंड लव, दुआ लीपा का लेविटेटिंग और डोन्ट स्टार्ट नाऊ, और डीजे स्नेक का टर्न डाउन फॉर व्हाट जैसे सुपरहिट सॉन्ग सुन सकते हैं।

पॉडकास्ट

image

नरक चतुर्दशी विशेष

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 3

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 2

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 1

image

Podcast E124

image

गुप्त नवरात्री पर विशेष

image

पूरी और प्रभु जगन्नाथ पर विशेष

image

आज की बुलेटिन 28 June

image

आज की बुलेटिन 26 June

image

आज की बुलेटिन 24 June

मनोरंजन

न्यू ईयर प्लेलिस्ट : बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक ये गाने पार्टी का मजा कर देंगे दोगुना

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक ये गाने पार्टी का मजा कर देंगे दोगुना

मुंबई। साल 2025 के आखिरी दिन और नए साल का खुली बांहों से स्वागत करने के लिए पूरी दुनिया तैयार है। जश्न के इस माहौल में हर कोई साल 2025 की यादों को याद कर रहा है और आने वाले साल को नई उम्मीदों, नई खुशियों और बेहतर पलों के साथ अपनाने की चाह हर चेहरे पर नजर आ रही है। जश्न का यह माहौल संगीत के बिना अधूरा है। इसलिए हम आपके लिए बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के ऐसे गानों की खास प्लेलिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें सुनते ही कदम थिरकने लगेंगे और खुद को नाचने से रोक पाना मुश्किल हो जाएगा।पहले बात करते हैं बॉलीवुड सॉन्ग की। ये जवानी है दीवानी भले ही साल 2013 में रिलीज हुई थी, लेकिन इस फिल्म का गाना बदतमीज दिल आज भी पार्टी एंथम बना हुआ है, जिसे सुनने के बाद पैर खुद-ब-खुद थिरकने लगते हैं। दूसरे नंबर पर आता है राशा थडानी की फिल्म आजाद का आइटम नंबर उई अम्मा। गाने के लिरिक्स से लेकर म्यूजिक तक पार्टी में जान डालने के लिए काफी है। खास बात ये है कि इस गाने पर सोशल मीडिया पर लड़कियों से ज्यादा लड़कों ने रील बनाई है।तीसरे नंबर पर है साल 2018 में रिलीज हुई रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिम्बा का गाना लड़की आंख मारे, जो आज भी हर पार्टी की शान बना हुआ है। गाने का म्यूजिक शरीर में ऊर्जा भरने का काम करता है और गाने के हुक स्टेप्स भी काफी आसान हैं, जिसे कोई भी कर सकता है। चैथे नंबर पर आता है अमिताभ बच्चन की फिल्म हम का एवरग्रीन गाना जुम्मा चुम्मा दे दे। फिल्म और गाना दोनों ही पुराने हैं, लेकिन इस गाने के बिना पार्टी अधूरी है।इसके अलावा, धुरंधर फिल्म का गाना एफए9एफएल, नैना लड़ांवा, विक्की कौशल की फिल्म बेड न्यूज का तौबा-तौबा, हाउसफुल-5 का लाल परी, पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा का कतल, माधुरी दीक्षित का गाना घाघरा, कैटरीना कैफ का काला चश्मा सोनम कपूर की फिल्म खूबसूरत का अभी तो पार्टी शुरू हुई है, और फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का बिजुरिया और पनवाड़ी भी पार्टी के लिए बेस्ट सॉन्ग हैं।अब बात करते हैं हॉलीवुड पार्टी एंथम सॉन्ग की। अगर आप हॉलीवुड गानों के शौकीन हैं तो अपनी प्लेलिस्ट में अमेरिकी सिंगर का अपटाउन फंक, ब्रिटिश गायिका लॉरेन बेनेट और अमेरिकी निर्माता गूनरॉक का पार्टी रॉक एंथम-एलएमएफएस, फिल्म ट्रोल का कॉन्ट स्टॉप यॉर फीलिंग, सिंगर टेलर स्विफ्ट का शेक इट ऑफ, रेहाना का वी फाउंड लव, दुआ लीपा का लेविटेटिंग और डोन्ट स्टार्ट नाऊ, और डीजे स्नेक का टर्न डाउन फॉर व्हाट जैसे सुपरहिट सॉन्ग सुन सकते हैं।

बिज़नेस

गोल्ड ने तोड़े सभी रिकार्ड, चांदी की चमक भी बरकरार : फेड के ब्याज दर कटौती की उम्मीदों से मिला सपोर्ट

फेड के ब्याज दर कटौती की उम्मीदों से मिला सपोर्ट

मुंबई। अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ते तनाव और अमेरिका में अगले साल फेड द्वारा ब्याज दर में कटौती की उम्मीदों के चलते हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन, बुधवार को सोने और फेड द्वारा ब्याज दर में कटौती की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 0.5 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 4,500 डॉलर प्रति औंस के पार चली गई। भारतीय बाजार में एमसीएक्स (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर फरवरी कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव बढ़कर 1,38,676 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया, जो कि अब तक का सबसे उच्चतम स्तर है। वहीं, मार्च कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी 2 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 2,24,300 प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।खबर लिखे जाने तक एमसीएक्स पर सोना 0.45 प्रतिशत यानी 625 रुपए की तेजी के साथ 1,38,510.00 रुपए प्रति 10 ग्राम पर, तो वहीं सिल्वर 4,207 रुपए यानी 1.92 प्रतिशत की शानदार तेजी के साथ 2,23,860.00 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहा था। पिछले कुछ समय से सोने और चांदी की कीमतों ने लगातार बढ़ोतरी दर्ज की है और एक के बाद एक नया रिकॉर्ड बनाया है।सत्र के दौरान डॉलर इंडेक्स में करीब 0.20 प्रतिशत की गिरावट आई। डॉलर कमजोर होने से सोना और चांदी विदेशी बाजारों में सस्ते हो गए, जिससे इनकी मांग और बढ़ गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के प्राइम रिसर्च के प्रमुख देवर्ष वकील ने कहा कि दुनिया में बढ़ती अनिश्चितता और अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के चलते लोग सुरक्षित निवेश के रूप में सोने और चांदी में निवेश कर रहे हैं। इसी कारण हाजिर सोने ने 4,500 डॉलर प्रति औंस का आंकड़ा पार कर लिया। वहीं चांदी ने भी नया रिकॉर्ड बनाया और अंतरराष्ट्रीय बाजार में 72 डॉलर के पार पहुंच गई।

Youtube

Video thumbnail
बिहार में अपराध किया तो बना देंगे लंगड़ा  #tv27newsdigital#tv27news  #hindinews #latestnews #news

बिहार में अपराध किया तो बना देंगे लंगड़ा #tv27newsdigital#tv27news #hindinews #latestnews #news

नोएडा में NEW YEAR को लेकर क्या तैयारी ! #tv27newsdigital #tv27news #news #live #viral

नोएडा में NEW YEAR को लेकर क्या तैयारी ! #tv27newsdigital #tv27news #news #live #viral

हम बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ हैं: नितेश राणे  #tv27newsdigital#tv27news  #hindinews #latestnews

हम बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ हैं: नितेश राणे #tv27newsdigital#tv27news #hindinews #latestnews

रेसिज़्म का शिकार हे हैं हम: किरेन रिजिजू  #tv27newsdigital#tv27news  #hindinews #latestnews #news

रेसिज़्म का शिकार हे हैं हम: किरेन रिजिजू #tv27newsdigital#tv27news #hindinews #latestnews #news

समाजवादी पार्टी का परिवार सैफई जाने वाला है  #tv27newsdigital#tv27news  #hindinews #latestnews #news

समाजवादी पार्टी का परिवार सैफई जाने वाला है #tv27newsdigital#tv27news #hindinews #latestnews #news

एयरपोर्ट पर पति संग स्पॉट हुई सारा खान  #tv27newsdigital#tv27news  #hindinews #latestnews #news

एयरपोर्ट पर पति संग स्पॉट हुई सारा खान #tv27newsdigital#tv27news #hindinews #latestnews #news

खेल

टी20 सीरीज : हरमन ब्रिगेड ने श्रीलंका से जीता चौथा मुकाबला, स्मृति के इंटरनेशन क्रिकेट में 10 हजार रन भी पूरे

हरमन ब्रिगेड ने श्रीलंका से जीता चौथा मुकाबला, स्मृति के इंटरनेशन क्रिकेट में 10 हजार रन भी पूरे

तिरुवनंतपुरम। भारत ने श्रीलंका के विरुद्ध ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को खेले गए चौथे टी20 मैच को 30 रन से अपने नाम किया। 48 गेंदों में 80 रन की तूफानी पारी खेलने वालीं स्मृति मंधाना को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यह मंधाना का आठवां श्प्लेयर ऑफ द मैचश् खिताब था। स्मृति मंधाना महिलाओं के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाली भारतीय खिलाड़ियों के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर पहुंच गई हैं। मंधाना के साथ शेफाली वर्मा भी 8 बार इस खिताब को अपने नाम कर चुकी हैं। इस लिस्ट में मिताली राज शीर्ष पर हैं, जिन्होंने 12 बार यह अवॉर्ड अपने नाम किया, जबकि हरमनप्रीत कौर (11) दूसरे स्थान पर हैं।टी20 में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली पहली भारतीय बनी मंधानामंधाना ने इस मुकाबले में 3 छक्के और 11 चैके लगाए। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली भारतीय महिला बन गई हैं। मंधाना ने अब तक 80 छक्के लगाए हैं। उन्होंने इस मामले में कप्तान हरमनप्रीत कौर को पछाड़ दिया है, जिनके नाम 78 छक्के दर्ज हैं। शेफाली वर्मा (69), ऋचा घोष (39) और जेमिमा रोड्रिग्स (22) क्रमशरू तीसरे, चैथे और पांचवें पायदान पर मौजूद हैं।मिताली वैश्विक स्तर पर शीर्ष मेंबाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 10 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। वह इस मुकाम को हासिल करने वाली दूसरी भारतीय बन गई हैं। इस लिस्ट में मिताली राज शीर्ष पर हैं, जिन्होंने अपने करियर में 10,868 रन बनाए। मिताली वैश्विक स्तर पर भी शीर्ष क्रम में हैं।मंधाना और शेफाली ने की 162 रनों की साझेदारीटॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित ओवरों में 2 विकेट खोकर 221 रन बनाए। मंधाना ने शेफाली वर्मा (79) के साथ पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 162 रन की साझेदारी की। यह भारतीय महिला टी20 क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रही।इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर सिर्फ 191 रन ही बना सकी। इस टीम के लिए कप्तान चामरी अथापथु ने सर्वाधिक 52 रन बनाए, जबकि हसिनी परेरा ने 33 रन का योगदान टीम के खाते में दिया।दोनों टीमों ने बनाए 412 रनइस तरह दोनों टीमों ने कुल 412 रन बनाए, जो महिला टी20 क्रिकेट में फुल मेंबर्स टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में दूसरा सबसे बड़ा कुल योग रहा। साल 2023 में नॉर्थ सिडनी में खेल गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की महिला टीमों ने मिलकर 425 रन जुटाए थे। इससे पहले भारत और इंग्लैंड की टीम ने साल 2018 में ब्रेबोर्न में कुल 397 रन बनाए थे।

लाइफस्टाइल

सेहत के लिए वरदान हैं सीजनल फ्रूट : कड़कड़ाती ठंड में ये फल इम्यूनिटी बूस्ट कर बीमारियों से रखते हैं कोसों दूर

कड़कड़ाती ठंड में ये फल इम्यूनिटी बूस्ट कर बीमारियों से रखते हैं कोसों दूर

नई दिल्ली। सर्दियों की कड़ाकड़ाती ठंड, घना कोहरा, शीतलहर और ठिठुरन भरी हवाओं ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। इस मौसम में इम्यूनिटी कमजोर पड़ने से अक्सर लोग सर्दी-खांसी, जुकाम और बुखार से पीड़ित हो जाते हैं। अच्छी बात यह है कि इस मौसम में मिलने वाले फल शरीर को अंदर से गर्माहट, भरपूर पोषण और मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता देते हैं। आयुर्वेद में मौसमी फलों सेहत के लिए वरदान माने जाते हैं।आयुष मंत्रालय अनुसार, “ताजा खाएं, मौसमी खाएं”। आयुर्वेद में इस बात पर विशेष जोर दिया जाता है कि सही मौसम के फल आसानी से पचते हैं और जीवन ऊर्जा से भरपूर होते हैं। प्रोसेस्ड नाश्ते या जंक फूड की जगह लोकल और मौसमी फलों का चुनाव करें, जो नेचुरल विटामिन, फाइबर और हाइड्रेशन देते हैं।आयुर्वेद के अनुसार, मौसमी फल सेहत के लिए वरदान हैं क्योंकि ये प्रकृति के साथ तालमेल में उगते हैं। मौसम के अनुसार फल खाने से शरीर के दोष (वात, पित्त, कफ) संतुलित रहते हैं। ये फल पके हुए और ताजे होने से पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, आसानी से पचते हैं और शरीर को मौसम की जरूरतों के अनुसार पोषण देते हैं। जैसे सर्दियों में ठंड और सूखे मौसम से बचाव के लिए विटामिन सी युक्त फल इम्यूनिटी बढ़ाते हैं, संक्रमण से लड़ते हैं और शरीर को गर्म रखते हैं। दूसरे सीजन के फलों में कीटनाशक ज्यादा होते हैं और पोषण कम, जबकि मौसमी फल प्राकृतिक रूप से मीठे, रसीले और औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं।मौसमी फलों के नियमित सेवन से पाचन अच्छा रहता है, त्वचा चमकदार बनती है, वजन नियंत्रित रहता और ऊर्जा बनी रहती है। सर्दियों के प्रमुख मौसमी फलों में संतरा किन्नू हैं, जो विटामिन सी का खजाना है। यह सर्दी-जुकाम से बचाव और इम्यूनिटी बूस्ट करते हैं। अमरूद फाइबर और विटामिन सी से भरपूर होता है, जो पाचन सुधारता है और ब्लड शुगर कंट्रोल करता है। आंवले को आयुर्वेद में सुपरफूड भी कहा जाता है, जो एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर, बाल-सौंदर्य और डिटॉक्स के लिए बेहतरीन हैं।वहीं, अनार ब्लड सर्कुलेशन सुधारता है और हृदय स्वास्थ्य अच्छा रखता है। कम कैलोरी, विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर स्ट्रॉबेरी त्वचा और इम्यूनिटी के लिए फायदेमंद है। इसके अलावा अंगूर, सेब, नाशपाती और कीवी, गाजर और टमाटर भी शरीर के लिए फायदेमंद होता है। ये हाइड्रेशन, फाइबर और मिनरल्स प्रदान करते हैं, ठंड में ऊर्जा बनाए रखते हैं।आयुर्वेद सलाह देता है कि इन फलों को ताजा खाएं। जूस बनाकर या सलाद में मिलाकर सुबह या दोपहर में खाएं। रात में फलों का सेवन नहीं करना चाहिए। प्रोसेस्ड जूस से बचें।

राजनीती

आपरेशन सिंदूर : चीन के बेतुके दावे पर कांग्रेस के पीएम को लिया निशाने पर, जयराम ने चुप्पी तोड़ने किया आग्रह

चीन के बेतुके दावे पर कांग्रेस के पीएम को लिया निशाने पर, जयराम ने चुप्पी तोड़ने किया आग्रह

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाद अब चीन ने मध्यस्थता कराने का बेतुका दावा कर दिया है। उसने कहा है कि आपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच हमने मध्यस्थता की थी। हालांकि भारत ने चीन के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है। यही नहीं भारत ने दो शब्दों में कह दिया है कि हमने किसी की मध्यस्थता स्वीकार नहीं की। वहीं कांग्रेस ने चीनी दावों को चिंताजनक बताया है। बता दें कि चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने मंगलवार को कहा था भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करना इस साल चीन की मध्यस्थता वाली सफलताओं की सूची में से एक था। चीनी विदेश मंत्री के इस दावे पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस दावे पर अपनी चुप्पी तोड़ने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह देश की राष्ट्रीय सुरक्षा का उपहास उड़ाने जैसा प्रतीत होता है। जयराम ने पीएम को लिया निशाने परजयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, राष्ट्रपति ट्रंप लंबे समय से दावा कर रहे हैं कि उन्होंने 10 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर को रोकने के लिए व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप किया था। उन्होंने अलग-अलग देशों में कई मंचों पर यह बात कही है। प्रधानमंत्री ने अपने तथाकथित अच्छे मित्र के इन दावों पर कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। अब चीनी विदेश मंत्री भी इसी तरह का दावा कर रहे हैं कि चीन ने भी मध्यस्थता की थी। जबकि 4 जुलाई, 2025 को सेना के उप प्रमुख राहुल सिंह ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत वास्तव में चीन का सामना कर रहा था और उससे लड़ रहा था।श्कांग्रेस नेता ने कहा कि यह देखते हुए कि चीन निर्णायक रूप से पाकिस्तान के साथ खड़ा था भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने के चीनी दावे चिंताजनक हैं। यह न केवल देश की जनता को दिलाए गए भरोसे के विपरीत है, बल्कि हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा का भी मजाक है।ऑपरेशन सिंदूर में चीन की भूमिका पर मांगा जवाबरमेश ने कहा कि इस दावे को चीन के साथ हमारे संबंधों के संदर्भ में भी समझा जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि 19 जून, 2020 को प्रधानमंत्री की ओर से चीन को दोषमुक्त (क्लीन चिट) किए जाने से भारत की बातचीत की स्थिति काफी कमजोर हुई है। उन्होंने कहा कि हमारा व्यापार घाटा रिकॉर्ड ऊंचाई पर है और देश का ज्यादातर निर्यात चीन से होने वाले आयात पर निर्भर है। रमेश ने कहा, ऐसे एकतरफा और शत्रुतापूर्ण संबंधों के बीच भारत के लोगों को इस बात पर जबाव चाहिए कि ऑपरेशन सिंदूर को अचानक रोकने में चीन ने क्या भूमिका निभाई।भारत का आधिकारिक पक्षवहीं दूसरी ओर, नई दिल्ली लगातार यह कहती रही है कि 7 से10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष दोनों देशों की सेनाओं के सैन्य अभियान महानिदेशकों के बीच सीधी बातचीत से सुलझाया गया था। भारत का स्पष्ट मत है कि भारत और पाकिस्तान से जुड़े मामलों में किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप की कोई जगह नहीं है।

Advertisment

adverstisment
Placeholder