Download App

Latest News

आई-पैक मामले में ममता-डीजीपी को नोटिस : जवाब देने दो सप्ताह का मिला समय, सुप्रीम कोर्ट ने छापेमारी से जुड़े सीसीटीवी सुरक्षित रखने दिए निर्देशबीडब्ल्यूएफ इंडिया ओपन : श्रीकांत दूसरे राउंड से बाहर, मालविका की हार के साथ महिला सिंगल्स में भारतीय चुनौती समाप्तसिख गुरुओं के अपमान का मामला : आतिशी के खिलाफ भाजपा का नया पोस्टर, केजरीवाल-मान पर लगाया गंभीर आरोपमकर संक्रांतिः संगम से लेकर काशी तक भक्तों से खचाखच भरे घाट : हर ओर सुनाई दे रहे थे हर-हर गंगे के जयघोष और देखने को मिला धामिक उत्साहफुटबॉल लीग कोपा डेल रे : रियल मैड्रिड को देखना पड़ हार का मुह, सफर भी हुआ खत्म, अल्बासेटे ने 3-2 से शिकस्त देकर सबको चौंकाया

बड़ी ख़बर

TV 27 News - Latest Hindi News, Live TV, and Breaking News

आई-पैक मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई : ईडी ने दीदी पर लगाए दस्तावेज चोरी के आरोप, डीजीपी को भी कटघरे में किया खड़ा

ईडी ने दीदी पर लगाए दस्तावेज चोरी के आरोप, डीजीपी को भी कटघरे में किया खड़ा

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आई-पैक छापेमारी मामले में आरोप लगाए हैं कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दस्तावेजों की चोरी की। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री स्वयं आरोपी हैं, जबकि पश्चिम बंगाल के डीजीपी ने सहयोगी की भूमिका निभाई। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि ईडी के अधिकारियों को छापे वाली जगह पर कुछ दस्तावेजों के बारे में सूचना मिली थी, जो जांच के दायरे में हैं। स्थानीय पुलिस को छापेमारी की जानकारी दी गई थी, लेकिन मुख्यमंत्री ने गैरकानूनी तरीके से छापे की जगह पहुंचकर दस्तावेजों की चोरी की। उन्होंने मांग की कि कोर्ट को ऐसा आदेश देना चाहिए ताकि जांच में बाधा डालने वाले अधिकारियों के लिए एक नजीर बन सकेममता बनर्जी प आरोपएसजी तुषार मेहता ने कोर्ट में ईडी का पक्ष करते हुए कहा कि छापेमारी के बीच मुख्यमंत्री परिसर में घुसीं और कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करते हुए उन्होंने सभी डिजिटल डिवाइस और तीन आपत्तिजनक दस्तावेज अपने कब्जे में लिए और दोपहर 12ः15 बजे चली गईं। सीएम समेत सभी की हिम्मत हुई कि वे जांच से जुड़े दस्तावेज अपने साथ चोरी करके ले गए।एएसजी ने बंगाल पुलिस की भूमिका पर उठाए सवालएएसजी एसवी राजू ने मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ एफआईआर की मांग की। उन्होंने कहा कि सिर्फ एक संज्ञेय अपराध का होना जरूरी है। एफआईआर के लिए संज्ञेय अपराध का प्रथम दृष्टया मामला ही काफी है। यह चोरी और लूट का मामला है। इसके साथ ही, एएसजी राजू ने पश्चिम बंगाल पुलिस की सहयोगी भूमिका पर सवाल उठाए। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में सीबीआई से जांच कराने का आदेश देने की मांग की।टीएमसी की ओर से सिब्बल ने रखा पक्षसुप्रीम कोर्ट में तृणमूल कांग्रेस की ओर से वकील कपिल सिब्बल ने पक्ष रखा। उन्होंने सवाल उठाए, आई-पैक के पास पार्टी का सारा चुनावी गोपनीय डाटा है और वह सब वहीं रखा हुआ है। उम्मीदवारों के बारे में बहुत सारी जानकारी होगी। चुनाव के बीच में वहां ईडी क्यों गई? कोयला घोटाले में आखिरी बयान 24 फरवरी, 2024 को रिकॉर्ड किया गया था। तब से ईडी क्या कर रही थी? चुनाव के बीच में इतनी दिलचस्पी क्यों?ममता पर लगे आरोपों को सिब्बल ने किया खारिजकपिल सिब्बल ने ममता बनर्जी के खिलाफ ईडी के दस्तावेज चोरी के आरोपों को खारिज किया। सिब्बल ने कहा, ईडी सुबह 6ः20 बजे पहुंची थी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दोपहर 12 बजे आईं। वे 12ः15 बजे चली गईं। ममता बनर्जी के ऊपर आरोप लगाया गया है कि वे सारे डिवाइस लेकर गईं, लेकिन यह गलत है। मुख्यमंत्री सिर्फ अपना लैपटॉप और आईफोन ही ले गई थीं। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट लंच के बाद दोबारा सुनवाई करेगा।

लाइव टीवी

Loading live stream...

पॉडकास्ट

image

नरक चतुर्दशी विशेष

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 3

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 2

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 1

image

Podcast E124

image

गुप्त नवरात्री पर विशेष

image

पूरी और प्रभु जगन्नाथ पर विशेष

image

आज की बुलेटिन 28 June

image

आज की बुलेटिन 26 June

image

आज की बुलेटिन 24 June

मनोरंजन

'मेरी तुलना ओम पुरी से करना संभव नहीं' : 'फ्रीडम एट मिडनाइट 2' में कैमियों को लेकर बोले अभिषेक बनर्जी

'फ्रीडम एट मिडनाइट 2' में कैमियों को लेकर बोले अभिषेक बनर्जी

मुंबई। भारतीय सिनेमा ने हमेशा से ही कई दिग्गज कलाकार दिए हैं, जिनकी कला और योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनते हैं। ऐसे ही एक अभिनेता थे ओम पुरी, जिन्हें उनकी बेहतरीन अदाकारी और सच्चे सिनेमा प्रेम के लिए याद किया जाता है। ओम पुरी ने कभी बड़े या छोटे रोल की परवाह किए बिना हर किरदार में जान डाल दी। इस बीच अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने अपने एक छोटे से रोल को उन्हें समर्पित किया। आईएएनएस से बात करते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा, "मुझे हमेशा से ओम पुरी बेहद पसंद रहे हैं; उनका काम शानदार था। उन्होंने अपने करियर में जो रास्ता अपनाया, जो किरदार निभाए, वह किसी असली हीरो से कम नहीं था। उन्होंने कभी यह नहीं सोचा कि रोल बड़ा है या छोटा, बस इस बात पर जोर दिया कि किरदार कैसे निभाया जाए। यही सोच मैंने अपनी कैमियो भूमिका में अपनाई।"'फ्रीडम एट मिडनाइट' सीरीज में अभिषेक का किरदार एक ऐसे आदमी का है, जो अपनी गर्भवती पत्नी को सांप्रदायिक हिंसा में खो देता है। उसका किरदार बदले की भावना से भरा है, लेकिन कहानी उसे अंततः महात्मा गांधी के सामने आत्मसमर्पण की ओर ले जाती है। यह कहानी केवल व्यक्तिगत दुख तक सीमित नहीं है, बल्कि यह भारत और पाकिस्तान के विभाजन के समय की धार्मिक और सामाजिक जटिलताओं को भी दर्शाती है।यह किरदार ऐतिहासिक रूप से भी खास है, क्योंकि इसकी भावना ओम पुरी द्वारा फिल्म 'गांधी' (1982) में निभाए गए किरदार को दर्शाती है। इस फिल्म में बेन किंग्सले मुख्य भूमिका में थे और फिल्म का निर्देशन रिचर्ड एटनबरो ने किया था। अभिषेक ने कहा, "जब निर्देशक निखिल ने मुझे यह रोल ऑफर किया, तो मैंने तुरंत हां कर दी। मेरा मानना है कि इंडस्ट्री की असली भावना यह है कि कलाकार को हमेशा अपनी भूमिका निभाने का मौका मिलना चाहिए, चाहे वह रोल छोटा ही क्यों न हो।"अभिषेक ने कहा, ''मेरी तुलना ओम पुरी से करना संभव नहीं है। ओम पुरी एक सिनेमा के आइकॉन हैं, और उनके नक्शेकदम पर चलना अपने आप में सम्मान की बात है। छोटे रोल कभी-कभी सबसे बड़ा असर छोड़ते हैं, और 'फ्रीडम एट मिडनाइट 2' के रिलीज के बाद मुझे सोशल मीडिया पर दर्शकों की ओर से काफी प्रशंसा मिली।'' सीरीज के दूसरे सीजन में विभाजन के बाद के समय की अशांति, सांप्रदायिक हिंसा, शरणार्थियों की समस्या, रियासतों का विलय और नेताओं के बीच राजनीतिक तनाव को भी दिखाया गया है। 'फ्रीडम एट मिडनाइट 2' सोनी लिव पर स्ट्रीम है।

बिज़नेस

कीमती धातुओं ने फिर बनाया नया रिकार्ड : सोने का भाव पहुंचा सर्वोच्च स्तर पर, आल टाइम हाई पर पहुंची चांदी

सोने का भाव पहुंचा सर्वोच्च स्तर पर, आल टाइम हाई पर पहुंची चांदी

मुंबई। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन, बुधवार को कीमती धातु (सोना और चांदी) एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाते हुए अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। अमेरिका में महंगाई के नरम आंकड़े और दुनिया में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के चलते निवेशक सुरक्षित निवेश के रूप में सोने-चांदी में खरीदारी कर रहे हैं। बुधवार के कारोबारी सत्र में एमसीएक्स पर सोने ने जहां 1,43,500 रुपए प्रति 10 ग्राम का सर्वोच्च स्तर छुआ, वहीं चांदी भी 2,87,990 रुपए प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। बीते कुछ दिन पहले भी इन कीमती धातुओं ने अपना रिकॉर्ड स्तर छुआ था।हालांकि खबर लिखे जाने तक (दोपहर 12.16 बजे के करीब) एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना 1,059 रुपए या 0.74 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,43,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। तो वहीं, मार्च डिलीवरी वाली चांदी 9,942 रुपए या 3.61 प्रतिशत की उछाल के साथ 2,85,129 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी।दिसंबर के लिए अमेरिकी कोर कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (सीपीआई) के आंकड़ों में महीने-दर-महीने महंगाई 0.2 प्रतिशत और साल-दर-साल 2.6 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जो उम्मीद से कम रहे, जिससे बाजार को भरोसा मिला कि अमेरिका का केंद्रीय बैंक भविष्य में ब्याज दरें घटा सकता है। इससे सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला।विशेषज्ञों का कहना है कि कम महंगाई और अमेरिका के रोजगार से जुड़े मिले-जुले आंकड़ों को देखते हुए केंद्रीय बैंक जनवरी में ब्याज दरें स्थिर रख सकता है, लेकिन साल भर में दो से तीन बार दरों में कटौती हो सकती है, जिससे सोने की मांग बढ़ने की उम्मीद है।

Youtube

Video thumbnail
डेटिंग की अफवाहों में EX की एंट्री #breakingnews #news #newstoday  #tv27newsdigital #hindinews

डेटिंग की अफवाहों में EX की एंट्री #breakingnews #news #newstoday #tv27newsdigital #hindinews

अफसर बनते ही पति पर की FIR #breakingnews #newstoday #news  #tv27newsdigital #tv27news #hindinews

अफसर बनते ही पति पर की FIR #breakingnews #newstoday #news #tv27newsdigital #tv27news #hindinews

चाकू से गोदकर युवक की हत्या #breakingnews #news #newstoday  #tv27newsdigital #tv27news #hindinews

चाकू से गोदकर युवक की हत्या #breakingnews #news #newstoday #tv27newsdigital #tv27news #hindinews

क्या चीन ईरान में तनाव बढ़ा रहा है ? #breakingnews #newstoday  #tv27newsdigital #tv27news #hindinews

क्या चीन ईरान में तनाव बढ़ा रहा है ? #breakingnews #newstoday #tv27newsdigital #tv27news #hindinews

ममता बनर्जी पर BJP सांसद का बयान #breakingnews #news #newstoday  #tv27newsdigital  #tv27news

ममता बनर्जी पर BJP सांसद का बयान #breakingnews #news #newstoday #tv27newsdigital #tv27news

जबलपुर में 75 किसानों से ट्रैक्टर की ठगी का मामला #tv27newsdigital #tv27news #breakingnews

जबलपुर में 75 किसानों से ट्रैक्टर की ठगी का मामला #tv27newsdigital #tv27news #breakingnews

खेल

जीटी के शानदार प्रदर्शन पर खराब फील्डिंग ने फेरा पानी : एमआई के खिलाफ छूटे कैचों पर कोच ने कही यह बात

एमआई के खिलाफ छूटे कैचों पर कोच ने कही यह बात

नवी मुंबई। गुजरात जायंट्स के हेड कोच माइकल क्लिंगर ने माना कि फील्डिंग में बार-बार गलतियों की वजह से उनकी टीम को भारी कीमत चुकानी पड़ी। उन्होंने जोर देकर कहा कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार के बावजूद टीम का ओवरऑल कमिटमेंट और तैयारी मजबूत है। गुजरात जायंट्स को डब्ल्यूपीएल 2026 सीजन में अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा, उनकी खराब फील्डिंग ने टूर्नामेंट में पहले दिखाए गए अच्छे प्रदर्शन पर पानी फेर दिया।मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत को तीन बार ड्रॉप किया गया, और कई मिसफील्ड और ओवरथ्रो ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दीं, जो उनके पहले दो मैचों में सेट किए गए शानदार स्टैंडर्ड से बिल्कुल अलग था। प्रदर्शन पर बात करते हुए, क्लिंगर ने कहा कि जायंट्स ज्यादातर पारी में काफी सॉलिड थे, लेकिन आखिर में चीजें बिगड़ गईं।क्लिंगर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हमने पहले कुछ मैचों में बहुत अच्छी फील्डिंग की थी। और शायद पहले 14-15 ओवरों में हमने काफी अच्छी फील्डिंग की और फिर आखिरी पांच-छह ओवरों में वे सभी कैच छूट गए।ष् उन्होंने माना कि विश्व स्तरीय बल्लेबाजों के खिलाफ ऐसी गलतियां कितनी महंगी हो सकती हैं, लेकिन उन्होंने अपने खिलाड़ियों की मेहनत पर सवाल नहीं उठाया।उन्होंने कहा, जब आप हरमनप्रीत जैसी अच्छी खिलाड़ी को तीन मौके देते हैं तो यह मुश्किल होता है, लेकिन साथ ही, कोशिश दृ मैं मैदान पर हमारी कोशिश और ट्रेनिंग में हमारे काम के बारे में कुछ भी बुरा नहीं कह सकता। वे हमारी फील्डिंग कोच सारा टेलर और बाकी सभी कोचों के साथ बहुत कड़ी मेहनत कर रहे हैं।क्लिंगर ने कहा, इसलिए निश्चित रूप से कोशिश करने में कोई दिक्कत नहीं है। जब आप अच्छे खिलाड़ियों को ड्रॉप करते हैं, कैच छोड़ते हैं, तो यह मुश्किल होता है, और इसलिए यह कुछ ऐसा है जिस पर हम काम करते रहेंगे। हमने अपनी फील्डिंग पर बहुत कड़ी मेहनत की है और हमने दो अच्छे प्रदर्शन किए हैं, और शायद एक प्रदर्शन ऐसा रहा जो हमारे सर्वश्रेष्ठ स्तर का नहीं था।इससे पहले, गुजरात जायंट्स ने अपने बैटिंग ऑर्डर में एक टैक्टिकल बदलाव किया, जब ऑलराउंडर अनुष्का शर्मा दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत में लगी हाथ की चोट के कारण बाहर हो गईं। अनुष्का के न होने पर, कनिका आहूजा को नंबर 3 पर प्रमोट किया गया, जो एक बड़ा बदलाव था क्योंकि उन्होंने पिछले मैच में नंबर 8 पर बैटिंग की थी और सीजन के पहले मैच में नहीं खेली थीं।यह फैसला सही साबित हुआ। सोफी डिवाइन के जल्दी आउट होने के बाद, आहूजा ने 18 गेंदों में 35 रन बनाकर जवाबी हमला किया, जिसमें चार चैके और दो छक्के लगाकर पारी को गति दी। क्लिंगर ने इस कदम के पीछे का कारण बताया और आहूजा के प्रदर्शन की तारीफ की।उन्होंने कहा, हमारे पास शायद उस (नंबर 3) जगह के लिए कुछ विकल्प थे। जब हमें एहसास हुआ कि अनुष्का एक या दो गेम के लिए उपलब्ध नहीं होंगी, तो हमें लगा कि कनिका बहुत अच्छी ट्रेनिंग कर रही है। वह एक और लेफ्ट-हैंडर है जो टॉप पर पेस और स्पिन दोनों को अच्छे से खेल सकती है, और मुझे लगा कि उसने आज शानदार खेला। उन्होंने आगे कहा कि अपनी भूमिका के बारे में स्पष्टता ने उन्हें आजादी से खेलने में मदद की।

लाइफस्टाइल

जटामांसी : बालों का झड़ना रोकने और ग्रोथ बढ़ाने की आयुर्वेदिक औषधि, जानिए फायदे

बालों का झड़ना रोकने और ग्रोथ बढ़ाने की आयुर्वेदिक औषधि, जानिए फायदे

नई दिल्ली। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी, तनाव, गलत खान-पान और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के कारण बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं, ऐसे में जटामांसी एक प्राकृतिक समाधान के रूप में सामने आती है। यह बालों की जड़ों को पोषण देकर उन्हें मज़बूत बनाती है और हेयर फॉल को धीरे-धीरे कम करने में मदद करती है। जटामांसी आयुर्वेद की एक बेहद प्रभावशाली जड़ी-बूटी है। यह हिमालयी क्षेत्रों में पाई जाती है और इसकी जड़ औषधीय गुणों से भरपूर मानी जाती है। पुराने समय से ही जटामांसी का इस्तेमाल बालों के झड़ने, रूसी और कमजोर बालों की समस्याओं में किया जाता रहा है।जटामांसी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह स्कैल्प में रक्त संचार को बेहतर बनाती है। जब सिर की त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहता है तो बालों के रोमछिद्रों तक जरूरी पोषक तत्व आसानी से पहुंचते हैं, जिससे नए बाल उगने की प्रक्रिया तेज होती है। यही कारण है कि जटामांसी को हेयर ग्रोथ बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक औषधि माना जाता है। इसके अलावा, यह वात दोष को संतुलित करती है जो आयुर्वेद के अनुसार बालों के झड़ने का एक मुख्य कारण होता है। नियमित उपयोग से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और टूटना कम होता है।रूसी, खुजली और स्कैल्प की जलन से परेशान लोगों के लिए भी जटामांसी बहुत फायदेमंद है। इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-फंगल गुण स्कैल्प को शांत करते हैं और रूसी की समस्या को धीरे-धीरे खत्म करने में मदद करते हैं। साथ ही इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स बालों को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाते हैं, जिससे समय से पहले बालों का सफेद होना कम हो सकता है। यह बालों के तंतुओं को मजबूती देता है, दोमुंहे बालों की समस्या घटाता है और बालों में प्राकृतिक चमक लाता है।जटामांसी का उपयोग कई तरीकों से किया जा सकता है। इसके तेल को नारियल या तिल के तेल में मिलाकर हफ्ते में दो-तीन बार स्कैल्प पर मालिश करना बेहद लाभकारी होता है। वहीं जटामांसी पाउडर को दही या पानी में मिलाकर हेयर मास्क की तरह लगाया जा सकता है। हालांकि इसका अत्यधिक या गलत इस्तेमाल नुकसानदायक हो सकता है, इसलिए बेहतर है कि इसका उपयोग सीमित मात्रा में और किसी आयुर्वेदिक विशेषज्ञ की सलाह से किया जाए।

राजनीती

मौलाना मदनी के आरोप से भड़की कांग्रेस : उदित राज ने किया करारा पलटवार, कहा- बड़ी बातें न करें, दोनों ओर हैं कट्टरपंथी विचार के लोग

उदित राज ने किया करारा पलटवार, कहा- बड़ी बातें न करें, दोनों ओर हैं कट्टरपंथी विचार के लोग

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता उदित राज ने जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष अरशद मदनी की टिप्पणी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ये सेकुलर देश है, लेकिन कट्टरपंथी विचार के लोग दोनों तरफ हैं। वे हिजाब और घूंघट वाली औरतों की बात पर झगड़ा कराते हैं। बता दें कि अरशद मदनी ने अपने एक पोस्ट में कांग्रेस पर आरोप लगाया कि अगर पार्टी ने 77 साल पहले सांप्रदायिकता के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया होता तो वह सत्ता से बाहर नहीं होती। मदनी ने यह भी कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने धर्म के आधार पर नफरत की राजनीति के विरोध में एक लचकदार नीति अपनाई और सांप्रदायिक शक्तियों के साथ नरमी बरती।ये लोग भी करते हैं कट्टरपंथी बातें इस पर उदित राज ने अपने जवाब में कहा, बड़ी बातें न करें, कट्टरपंथी विचार के लोग दोनों तरफ हैं। ये लोग (मुस्लिम समुदाय) भी कट्टरपंथी बातें करते हैं कि महिला को क्या पहनना चाहिए, क्या नहीं पहनना चाहिए। एक व्यक्ति कहता है कि हिजाब वाली औरत को प्रधानमंत्री बनना है, मुसलमानों को पिटवाने का काम कर रहे हैं। तो इधर तो कहेंगे कि घूंघट वाली औरत, तो ये खुद झगड़ा लगाते हैं और उसी में इनका फायदा होता है।भाजपा-आरएसएस पर भी साधा निशानाउदित राज ने कहा, एक महिला प्रधानमंत्री बने अलग बात है, लेकिन हिजाब वाली औरत और घूंघट वाली औरत के नाम पर नहीं। धर्म के आधार पर कहना गलत है। उन्होंने भाजपा-आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा, सरदार पटेल अगर जी रह गए होते तो शायद आरएसएस खत्म हो गया होता। नेहरू जी बहुत ही बड़े हृदय के थे और सभी को साथ लेकर चलना चाहते थे। उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को भी मंत्रिमंडल में रखा था। सरदार पटेल ने संघ पर प्रतिबंध तो किया था, मगर उनकी नीति अगर काम कर गई होती, तो आरएसएस और भाजपा नहीं रहते।उत्तराखंड के घाटों पर गैर हिन्दुओं के प्रवेश पर बैन का किया विरोधकांग्रेस नेता ने उत्तराखंड के घाटों पर गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर बैन लगाने की उठ रही मांग का विरोध किया। उन्होंने कहा कि यह समाज और देश को तोड़ने की बात है। भगवान अगर एक है और कण-कण में है। उदित राज ने अपने बयान में कहा, सभी हिंदू, मुस्लिम, बौद्ध, सिख और जैन इसी धरती पर रह रहे हैं। ये नैरेटिव जानबूझकर बनाया जा रहा है। अभी तो कह रहे हैं कि गैर-हिंदू, अब हिंदुओं में भी देखना पड़ेगा कि दलित जा सकता है या नहीं। कल कहेंगे दलित नहीं आएगा, यादव नहीं आएगा।

Advertisment

adverstisment
Placeholder