Download App

Latest News

MP में नगरीय निकाय चुनावों की आहट : आयोग ने महापौर, अध्यक्ष और पार्षदों के लिए आवंटित किए चुनाव चिन्हराजभवन का नाम बदला : अब कहलाएगा लोक भवन, सीएम की, राज्यपाल से मुलाकात के बाद लगी नई पट्टिका राज्यसभा में गूंजा वीआईटी यूनिवर्सिटी का मामला : कांग्रेस सांसद ने मप्र सरकार को घेरा, कहा- 4 हजार बच्चे बीमार पड़ गए और सोता रहा तंत्र चोकर का दाग नहीं मिटा पाया साउथ अफ्रीका : टीम इंडिया ने विशाखापत्तनम में 9 विकेट से दी करारी शिकस्त, सीरीज पर भी किया कब्जा, जीत के हीरों रहे यहदेवास की सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी निलंबित : अवैध वसूली के आरोप में सीएम मोहन का एक्शन, ठेकेदार ने सुसाइड से पहले जारी किया था वीडियो

बड़ी ख़बर

मप्र के 10 खूंखार नक्सलियों का सरेंडर : सीएम मोहन के सामने डाला हथियार, सभी के सिर पर था 2.72 करोड़ के ईनाम

Featured Image

बालाघाट। नक्सल उन्मूलन अभियान में मप्र सरकार को बड़ी सफलता मिली है। रविवार को बालाघाट में मुख्यमंत्री मोहन यादव के सामने 10 खूंखार नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया कर दिया है। इन सभी नक्सलियों पर 2.72 करोड़ का ईनाम था। राज्य की 'रिहैबिलिटेशन थ्रू रीबर्थ' पहल के तहत किया गया यह सरेंडर एक टर्निंग पॉइंट था, क्योंकि ये कैडर लंबे समय से केबी और एमएमसी (महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश सेंट्रल) जोन में हिंसक घटनाओं से जुड़े थे।उनकी पिछली गतिविधियों में आईईडी ब्लास्ट, पुलिस पर फायरिंग, गांववालों में दहशत फैलाना, जंगल के रास्तों पर कंट्रोल करना और आॅपरेशनल टीमों पर हमला करना शामिल था। ये ऐसी गतिविधियां थीं जो सुरक्षा एजेंसियों के लिए लगातार चुनौती बनी रहती थीं। एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री यादव ने सरेंडर करने वाले हर माओवादी को भारतीय संविधान की एक कॉपी सौंपी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विजन के अनुसार प्रदेश को नक्सल प्रभाव से मुक्त करने के लिए काम कर रही है।उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किसी भी इंसान को देश के खिलाफ हथियार उठाने का हक नहीं है। माओवादियों से सरकार की रिहैबिलिटेशन पॉलिसी अपनाने की अपील करते हुए सीएम यादव ने भरोसा दिलाया कि उनकी जान बचाने, उनकी तरक्की में मदद करने और उन्हें समाज की मेनस्ट्रीम में वापस लाने में मदद करने के लिए हर मुमकिन कदम उठाया जाएगा। ग्राउंड आॅपरेशन और सरकार की रिहैबिलिटेशन पॉलिसी के लगातार दबाव में, माओवादियों ने मुख्यमंत्री के सामने एके-47, इंसास राइफल, एसएलआर और बीजीएल समेत अपने हथियार डाल दिए। इस घटना को केबी इलाके में नक्सलियों की कमजोर होती पकड़ का एक बड़ा संकेत माना जा रहा है।मुख्यमंत्री ने अधिकारियों और जवानों की हिम्मत बढ़ाते हुए इस बात पर जोर दिया कि नक्सल विरोधी अभियान को लगातार मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने स्पेशल सपोर्ट स्क्वॉड के लिए 15 नए टेम्पररी कैंप और 882 पोस्ट मंजूर करने का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि लगातार मॉनिटरिंग, गहरी जांच और पक्के एक्शन से राज्य में नक्सलियों की मौजूदगी तेजी से कम हुई है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पिछले साल नक्सल प्रभावित इलाकों में 46 'वन-स्टॉप फैसिलिटी सेंटर' खोले गए, जो नौकरी के मौके, फॉरेस्ट राइट्स सर्टिफिकेट और जरूरी सर्विस देते हैं। शहीद आशीष शर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि हॉक फोर्स के सदस्यों समेत 328 पुलिस अधिकारियों को उनकी बेहतरीन सेवा के लिए आउट-आॅफ-टर्न प्रमोशन दिया गया है।डीजीपी कैलाश मकवाना ने फिर से कहा कि मुख्यमंत्री की लीडरशिप में कैंपेन को मजबूती मिली है, नए कैंप बनाए गए हैं और फोर्स बढ़ाई गई है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अधिकारियों और सैनिकों को लगातार मोटिवेट किया जा रहा है और इसका नतीजा सरेंडर की बढ़ती संख्या में दिख रहा है। उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस नक्सल-मुक्त भारत बनाने के लिए कमिटेड है, और प्रभावित इलाकों के युवाओं और नागरिकों को रोजगार और स्किल डेवलपमेंट के जरिए मुख्यधारा में लाने में काफी तरक्की हुई है।

लाइव टीवी

Loading live stream...

पॉडकास्ट

image

नरक चतुर्दशी विशेष

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 3

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 2

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 1

image

Podcast E124

image

गुप्त नवरात्री पर विशेष

image

पूरी और प्रभु जगन्नाथ पर विशेष

image

आज की बुलेटिन 28 June

image

आज की बुलेटिन 26 June

image

आज की बुलेटिन 24 June

मनोरंजन

अनुपम खेर ने एक्टिंग से फैंस को किया मोहित : तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा थिएटर, ऐसा सम्मान पाकर फूले नहीं समाए अभिनेता

Featured Image

मुंबई। चार दशकों से लगातार अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने वाले अभिनेता अनुपम खेर आज भी हिंदी सिनेमा में सक्रिय हैं। एक्टर का जलवा सिर्फ हिंदी सिनेमा में ही नहीं, अब थिएटर में भी चल रहा है। थिएटर से ही अपनी कला को निखारने वाले अनुपम खेर को दोबारा स्टेज पर देखकर दर्शक बहुत खुश हैं और खड़े होकर तालियां बजा रहे हैं। इतना सम्मान पाकर अभिनेता खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं।अभिनेता अनुपम खेर अपने जीवन पर आधारित नाटक कुछ भी हो सकता है को अलग-अलग थिएटर में परफॉर्म कर रहे हैं। अब उन्होंने बेंगलुरु में अपना शो किया, जहां अभिनेता की एक्टिंग देखकर फैंस ने खड़े होकर तालियां बजाई। अभिनेता ने इन पलों को अपने कैमरे में कैद कर लिया है। अपने इंस्टाग्राम पर शो की झलकियां शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ष्लगातार बजती तालियां, कल रात मेरे नाटक कुछ भी हो सकता है में दर्शकों की क्या ही शानदार उपस्थिति थी। जीवंत, गर्मजोशी से भरे और उदारता से परिपूर्ण दर्शकों का दिल से धन्यवाद। मैं उन सभी अद्भुत लोगों का भी दिल से शुक्रिया कहना चाहता हूं, जिन्होंने नाटक में पूरी भागीदारी निभाई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि अनुपम खेर को मंच पर देखकर दर्शक बहुत खुश हैं और उनकी एक्टिंग को खूब सराह रहे हैं।इससे पहले अनुपम खेर ने एक और वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें वे इसी शो से पहले नर्वस दिखे थे। उन्होंने वीडियो में कहा था, मैं अपना शो कुछ भी हो सकता है करने जा रहा हूं। घबराहट, टेंशन और नर्वसनेस पूरी तरह से हावी है, लेकिन शो तो करना पड़ेगा क्योंकि लोगों ने टिकटें खरीद रखीं हैं। इसलिए मुझे ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद भेजिए, जिससे मैं शो को अच्छे तरीके से कर पाऊं।बता दें कि अनुपम खेर फिल्मों में सक्रिय होने के साथ अब मंच पर भी अपनी अदाकारी दिखा रहे हैं। अभिनेता खुद का एक्टिंग स्कूल एक्टर प्रिपेयर्स भी चलाते हैं, जहां वे नए कलाकारों को एक्टिंग के गुण सिखाते हैं। अभिनेत्री सेलीना जेटली ने भी अनुपम खेर के स्कूल एक्टर प्रिपेयर्स से ही एक्टिंग सीखी थी और दो महीने के कोर्स के दौरान उन्हें पहली फिल्म मिली थी।

बिज़नेस

फिक्की की सालगिरह पर बोले उद्योग मंत्री : भारत को इनोवेशन और डिजिटल स्किल का ग्लोबल हब बना रहे भारतीय युवा

Featured Image

नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को फिक्की की 98वीं सालगिरह के अवसर पर भारत की आत्मनिर्भरता, इनोवेशन और यूथ-ड्रिवन ग्रोथ की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। फिक्की को भारत के स्वतंत्रता संघर्ष और इंडस्ट्रियल शक्ति का प्रतीक बताते हुए उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री बॉडी की यात्रा भारत के खुद के आर्थिक विकास को दिखाती है।उन्होंने कहा, भारत अमृत काल में प्रवेश कर रहा है, इसी के साथ हमारा सामूहिक मिशन एक आत्मनिर्भर, प्रतिस्पर्धी और फ्यूचर-रेडी भारत के निर्माण के साथ स्पष्ट है, जिसे इनोवेशन, देश की युवा शक्ति और ग्लोबल लीडरशिप से सपोर्ट मिल रहा है। केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा कि आत्मनिर्भरता विजन की भारत में गहरी सभ्यतागत जड़ें हैं, जो कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आर्थिक दर्शन से मिलती हैं।उन्होंने कहा कि इस विरासत को आज की उम्मीदों से जोड़ते हुए भारत का संविधान 140 करोड़ नागरिकों को उनकी किस्मत खुद बनाने के संकल्प के साथ सशक्त करता है। भारत की मैन्युफैक्चरिंग बढ़त पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि ग्लोबल कंपनियों का विश्वास लगातार बढ़ रहा है और वे 100 अरब डॉलर के निवेश की योजनाएं बना रही हैं।केंद्रीय मंत्री गोयल ने प्रोटेक्शनिस्ट माइंडसेट से अलग प्रतिस्पर्धी, इनोवेशन और हाई-क्वालिटी स्टैंडर्ड्स को अपनाने की जरूरत पर बल दिया। केंद्रीय मंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी की आर्थिक विकास, देश की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को पॉलिसी निर्माण के केंद्र में रखने की अप्रोच पर प्रकाश डालते हुए कहा, एक अच्छी अर्थव्यवस्था का मतलब एक अच्छी राजनीति से होता है।उन्होंने कहा, ष्भारत मौजूदा वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भी दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन कर उभरा है। केंद्रीय मंत्री गोयल के अनुसार, हम अपने भविष्य को बनाने में आर्किटेक्ट की भूमिका में खुद ही हैं और यह सोच ही भारत को नया भारत बनाने की ओर गाइड करती है।उन्होंने मजबूत रिसर्च एंड डेवलपमेंट फ्रेमवर्क की जरूरत पर बल दिया और कहा कि सरकार की नई आरएंडडी और इनोवेशन फंड स्कीम प्राइवेट-सेक्टर की भागीदारी को बढ़ाने में महत्वपूर्ण होगी। यह बताते हुए कि भारत में चैटजीपीटी का दूसरा सबसे बड़ा यूजर बेस है केंद्रीय मंत्री ने कहा, भारत के युवा एडवांड टेक टूल्स को तेजी से इंटीग्रेट कर रहे हैं और भारत को इनोवेशन और डिजिटल स्किल का ग्लोबल हब बना रहे हैं।

Youtube

Video thumbnail
दर्शकों को बड़ा झटका बंद होगा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'? #tv27newsdigital  #tarakmehtakaultachashma

दर्शकों को बड़ा झटका बंद होगा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'? #tv27newsdigital #tarakmehtakaultachashma

क्रिकेटर स्मृति मंधाना  का टूटा रिश्ता !#tv27newsdigital #entertainment #trending

क्रिकेटर स्मृति मंधाना का टूटा रिश्ता !#tv27newsdigital #entertainment #trending

योगी सरकार की नई पहल  #tv27newsdigital  #trending #yogiadityanath

योगी सरकार की नई पहल #tv27newsdigital #trending #yogiadityanath

‘दायरा’ में  साथ नजर आएंगे पृथ्वीराज सुकुमारन और करीना कपूर ! #tv27newsdigital #trending #viral

‘दायरा’ में साथ नजर आएंगे पृथ्वीराज सुकुमारन और करीना कपूर ! #tv27newsdigital #trending #viral

एक टॉफ़ी ने छीनी मासूम की जान  #tv27newsdigital #trending #latestnews

एक टॉफ़ी ने छीनी मासूम की जान #tv27newsdigital #trending #latestnews

सीनियर जूनियर भिड़े मेडिकल कॉलेज में हंगामा #tv27newsdigital #hindinews #latestnews #trending #viral

सीनियर जूनियर भिड़े मेडिकल कॉलेज में हंगामा #tv27newsdigital #hindinews #latestnews #trending #viral

खेल

टूट गई स्मृति-पलाश की शादी : क्रिकेटर-म्यूजिक कंपोजर ने सोशल के जरिए की पुष्टि, दोनों ने क्या लिखा पढ़ें खबर

Featured Image

मुंबई। बॉलीवुड और क्रिकेट की दुनिया की सबसे चर्चित शादियों में से एक मानी जा रही पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी टूट गई है। इसकी पुष्टि दोनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से की है। बता दें कि पलाश और भारतीय क्रिकेट स्टार स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर को होनी थी। सारी तैयारियां पूरी थीं, लेकिन अचानक स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। इसके बाद सोशल मीडिया पर अटकलों का तूफान शुरू हो गया।म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल सामने आए और इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट साझा करते हुए कहा कि मैंने अपने जीवन में आगे बढ़ने और अपने निजी रिश्ते से पीछे हटने का फैसला किया है। मेरे लिए यह समय बेहद मुश्किल रहा है, क्योंकि लोग बिना सोचे-समझे उन बेबुनियाद अफवाहों पर यकीन कर रहे थे, जिनका कोई आधार ही नहीं है।पलाश ने कहा, मेरे लिए यह रिश्ता बेहद पवित्र है, और उसी रिश्ते पर बिना पुष्टि वाली बातों का बोझ डाल देना गहराई से चोट पहुंचाता है। समाज के तौर पर हमें किसी के बारे में निष्कर्ष निकालने से पहले संभलना चाहिए, वर्ना हमारे शब्द ऐसे घाव छोड़ जाते हैं, जिनका असर शायद हमेशा रहता है।उन्होंने आगे लिखा, दुनिया में बहुत लोग इससे कहीं बड़ी परेशानियों से जूझ रहे हैं और ऐसे में निरर्थक आरोपों और गॉसिप पर ऊर्जा खर्च करना दुखद है। पोस्ट के आखिर में उन्होंने बताया, मेरी टीम उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी जो झूठी और मानहानिकारक बातें फैला रहे हैं। इस कठिन समय में जो लोग मेरे साथ खड़े रहे, मैं उनका दिल से धन्यवाद करता हूं।इस समय मेरे लिए खुलकर बोलना जरूरी: स्मृतिवहीं, क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया और लिखा, पिछले कुछ हफ्तों से मेरी जिंदगी को लेकर बहुत सारी अटकलें लगाई जा रही हैं और मुझे लगता है कि इस समय मेरे लिए खुलकर बोलना जरूरी है। मैं बहुत निजी जीवन जीने वाली इंसान हूं और मैं इसे इस तरह ही रखना चाहूंगी, लेकिन मुझे यह स्पष्ट करना होगा कि शादी कैंसिल हो गई है। उन्होंने आगे लिखा, मैं इस मामले को यहीं खत्म करना चाहती हूं और आप सभी से भी यही करने की गुजारिश करती हूं। मैं आपसे विनती करती हूं कि इस समय दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करें और हमें आगे बढ़ने का समय दें।यह भी लिखा मंधाना नेमंधाना ने लिखा, मेरा मानना है कि हम सभी के पीछे एक बड़ा मकसद है और मेरे लिए वह हमेशा अपने देश का सबसे ऊंचे लेवल पर प्रतिनिधित्व करना रहा है। मैं उम्मीद करती हूं कि जब तक हो सके, इंडिया के लिए खेलती रहूं, ट्रॉफी जीतूं और मेरा फोकस हमेशा वहीं रहेगा। आप सभी के सपोर्ट के लिए धन्यवाद। अब आगे बढ़ने का समय है।पलाश की दूसरी महिलाओं के साथ चैट वायरल होने का किया गया था दावा पहले पलाश की दूसरी महिलाओं के साथ चैट वायरल होने का दावा किया गया, फिर एक्स-गर्लफ्रेंड का नाम उछाला गया और बाद में वेडिंग कोरियोग्राफर से संबंधों की बातें भी फैलने लगीं। इस बीच, स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी से जुड़ी सभी तस्वीरें हटा दीं, जिससे अफवाहों को और हवा मिली। परिवारों ने अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया था, लेकिन पलक मुच्छल ने कहा कि दोनों परिवार बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और सिर्फ सकारात्मक रहने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच, अब पलाश का नया इंस्टाग्राम अपडेट पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया के रूप में सामने आया है।

लाइफस्टाइल

आयुर्वेद : कूड़े में न फेंकें मटर के छिलके, इसमें छिपे हैं सेहत के असली खजाने

Featured Image

नई दिल्ली । हमारी रसोई में अक्सर ऐसी कई चीजें होती हैं जिन्हें हम बेकार समझकर फेंक देते हैं, जबकि आयुर्वेद और वैज्ञानिक शोध में वही चीजें शरीर की सेहत के लिए वरदान साबित हो सकती हैं। मटर का छिलका भी ऐसा ही छुपा सुपरफूड है। मटर के ताजे छिलकों में ताकत के भरपूर गुण होते हैं। आयुर्वेद में इसे शरीर के लिए पाचन-सहायक और पोषणकारी बताया गया है। मटर के हरे छिलकों में मौजूद प्राकृतिक फाइबर पेट के लिए लाभकारी होता है। फाइबर पेट को साफ रखने, पाचन को आसान बनाने और गैस जैसी दिक्कतों को कम करने में मदद करता है। यह पेट को धीरे-धीरे और आराम से काम करने में मदद करता है। कई वैज्ञानिक शोध भी बताते हैं कि फाइबर वाला भोजन पेट को देर तक भरा महसूस कराता है। यही कारण है कि छिलके की सब्जी या चटनी खाने से बार-बार भूख नहीं लगती और खाने की लालसा कम होती है। यह तरीका उन लोगों के लिए उपयोगी होता है जो अपने वजन को संतुलित रखना चाहते हैं।मटर के छिलकों में पोटेशियम, कैल्शियम, कॉपर, विटामिन सी, विटामिन के और कई तरह के तत्व मौजूद होते हैं। पोटेशियम शरीर के द्रव संतुलन को बनाए रखने में मदद करता है, जिससे हृदय को सहज काम करने में सहयोग मिलता है। कैल्शियम हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाने में एक जरूरी पोषक तत्व है, जबकि कॉपर शरीर में ऊर्जा बनाने की प्रक्रिया और रक्त के निर्माण में भूमिका निभाता है। विटामिन सी शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को सपोर्ट करता है, और विटामिन के रक्त के सामान्य थक्के बनने और हड्डियों की मजबूती के लिए जाना जाता है।छिलकों में मौजूद प्राकृतिक रसायन, जैसे कैरोटेनॉइड, आंखों के लिए भी मददगार माने जाते हैं। ये तत्व आंखों की कोशिकाओं को सामान्य रूप से काम करने में सहायता देते हैं और प्रकाश से होने वाली क्षति से बचाने का काम करते हैं।मटर के छिलकों की सब्जी जितनी पौष्टिक है, उतनी ही स्वादिष्ट भी है। इसकी सब्जी बनाने के लिए बस छिलकों को साफ करके बड़े टुकड़ों में काट लें। इसमें आलू मिला लें और सामान्य तरीके से मसालों के साथ पकाएं। जिन लोगों को नए-नए देसी स्वाद आजमाना पसंद है, उनके लिए छिलकों की चटनी भी बेहतरीन विकल्प है। हरा धनिया, लहसुन, नींबू और मसालों के साथ पीसकर यह चटनी किसी भी भोजन के साथ खाई जा सकती है।

राजनीती

किसानों तक पहुंच बनाने मप्र कांग्रेस की मजबूत रणनीति : किसान कांग्रेस के अध्यक्ष ने पदाधिकारियों को दिए यह निर्देश

Featured Image

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने किसानों के बीच पहुंचने के लिए किसान कांग्रेस की इकाइयों को मजबूत बनाने की रणनीति का काम तेज कर दिया है। किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान ने गांव-गांव में इकाई को मजबूत बनाने के लिए जिला और पदाधिकारी को निर्देश दिए हैं। मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्षों तथा प्रदेश पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कार्यालय में हुई। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि किसान कांग्रेस हमारे संगठन की महत्वपूर्ण इकाई है। किसान वर्तमान में बीज, नकली दवाई इत्यादि से परेशान हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता में किसान नहीं है। अगले साल मार्च में विधानसभा का घेराव किसानों के नेतृत्व में किया जाएगा। प्रदेश की 75 फीसदी जनता कृषि पर निर्भर है, इसलिए इस संगठन का विस्तार ब्लॉक स्तर से पंचायत स्तर तक किया जाए। प्रत्येक पंचायत में पंचायत अध्यक्ष की नियुक्ति की जाए।प्रदेशाध्यक्ष ने जिलाध्यक्षें को भी दिया टाॅस्ककिसान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान ने बैठक में जिलाध्यक्षों से कहा कि जिला एवं ब्लॉक स्तरीय यूनिटों को और अधिक सक्रिय तथा परिणाममुखी बनाकर पंचायत स्तर तक जाएं, ताकि किसान कांग्रेस की पकड़ ग्रामीण क्षेत्रों में और मजबूत हो। उन्होंने किसान की समस्याओं का जिक्र करते हुए किसान कांग्रेस के पदाधिकारी से किसानों के बीच जाने पर जोर दिया।किसान मुद्दों का संकलन कर बनेगी रणनीतिसाथ ही उन्होंने कहा कि किसान मुद्दों का संकलन कर गांव-गांव, गली-गली किसानों की समस्याओं को व्यवस्थित रूप से दर्ज कर उन्हें आगामी रणनीति का आधार बनाया जाए। इसके साथ ही आरटीआई के प्रभावी उपयोग से कृषि संबंधी विभागों और योजनाओं में हो रहे भ्रष्टाचार की परतें उजागर की जाएं तथा इन सूचनाओं को संगठनात्मक कार्ययोजना में शामिल किया जाए।सोशल मीडिया पर फोकस करने की हिदायतचौहान ने जिला अध्यक्षों से सोशल मीडिया का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि डिजिटल माध्यमों के जरिए कांग्रेस की किसान-केंद्रित नीतियों और संदेशों को सीधे खेतों तक पहुंचाया जाए, ताकि जनसंपर्क अधिक प्रभावी तरीके से स्थापित हो सके। उन्होंने अखिल भारतीय अधिवेशन की तैयारी का जिक्र करते हुए कहा कि किसान दिल्ली में प्रस्तावित 14 दिसंबर के अखिल भारतीय अधिवेशन की तैयारी एवं उसमें किसान कांग्रेस की सक्रिय भागीदारी पर विशेष चर्चा की गई। बैठक का समापन आगामी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए समन्वित प्रयास करने के संकल्प के साथ किया गया।

Advertisment

adverstisment
Placeholder