Download App

Latest News

स्टडी में खुलासा : प्रीडायबिटीज को ठीक करने से हार्ट अटैक के खतरे में 60 प्रतिशत की आ सकती है कमीहर काम देश के नाम : भारतीय सैन्य अकादमी में 157वीं पासिंग आउट परेड, 559 कैडेट्स बने सेना के अधिकारी, मौजूद रहे आर्मी चीफधुरंधर को मिला एयर इंडिया से खास प्यार : यामी गौतम ने दिखाई झलक, बाॅक्स आॅफिस पर धमाल मचा रही है मल्टीस्टारर मूवीमहाराष्ट्र : भाजपा ने 16 बागी नेताओं को छह साल के लिए किया निलंबित, अनुशासनहीनता पर गिरी गाज, पार्टी ने दिया स्पष्ट संदेश भीचरमरा गई आरजीपीवी की शैक्षणिक व्यवस्थाएं : वजह आर्थिक भ्रष्टाचार व अनियमित्ताएं, आंतरिक खींचतान से दांव में लगा छात्रों का भविष्यएसआईआरः भोपाल में 72 प्रतिशत मैपिंग : अन्मेप्ड श्रेणी में दर्ज मतदाताओं की तलाश करने अमले को निर्देशमोहन सरकार के दो साल : सीएम ने पीसी में गिनाईं उपलब्धियां, नक्सलवाद के खात्मे और नदी जोड़ो परियोजना का भी किया जिक्र

बड़ी ख़बर

मेसी को निहारने पहुंचे फैंस का फूटा गुस्सा, : फुटबाॅलर के जल्दी स्टेडियम से जाने पर भड़के, मैदान में फेंकी बोतलें और फाड़े पोस्टर भी

Featured Image

कोलकाता। दिग्गज फुटबाॅलर लियोनल मेसी तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को भारत पहुंचे हैं। उनका विमान कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। इसके बाद मेसी ने सॉल्ट लेक स्टेडियम का दौरा किया। लेकिन फुटबॉल प्रेमियों के लिए ऐतिहासिक बनने वाला मेसी दौरा अव्यवस्था और हंगामे में बदल गया। लैप ऑफ ऑनर के बाद उनके स्टेडियम से जल्दी निकलने पर फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने कुर्सियां और बोतलें फेंकी हैं। जो पूरे मैदान में बिखरा दिखाई दिया। इसका वीडियो सामने आया है।बताया जा रहा है कि फैंस ने टिकट के लिए भारी कीमत भी चुकाई थी। ऐसे में मेसी के जल्दी स्टेडियम से जाने से फैंस भड़क गए। इतना ही नहीं विवेकानंद युवभारती स्टेडियम के अंदर हालात बेकाबू हो गए। नाराज फैंस ने पोस्टर होर्डिंग्स तोड़ दिए, बोतलें फेंकी और स्टेडियम के अंदर विरोध शुरू कर दिया। स्थिति तेजी से बिगड़ती देख सुरक्षा एजेंसियों को अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा। इसी अफरा-तफरी के बीच मेसी को अन्य वीवीआईपी मेहमानों के साथ कड़ी सुरक्षा में बाहर निकाल लिया गया। स्टेडियम के अंदर थी भारी बदइंतजामी ग्राउंड रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टेडियम के अंदर एंट्री, बैठने की व्यवस्था और विजिबिलिटी को लेकर भारी बदइंतजामी देखने को मिली। कई फैंस को उम्मीद थी कि वे अपने चहेते फुटबॉल आइकन को करीब से देख पाएंगे, लेकिन अचानक यह साफ हो गया कि अधिकतर दर्शकों को मेसी की झलक तक नहीं मिल पाएगी. इसी के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया।गुस्साए फैंस की प्रतिक्रियाएंगुस्साए फैंस की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं। एक प्रशंसक का कहना है, श्बेहद निराशाजनक घटना। वे सिर्फ 10 मिनट के लिए आए। सभी नेता और मंत्री उनके चारों ओर जमा थे। हम कुछ भी नहीं देख पाए। उन्होंने एक भी किक या पेनल्टी नहीं ली। उन्होंने कहा था कि वे शाहरुख खान को भी लाएंगे। लेकिन वे किसी को नहीं लाए। वे 10 मिनट आए और चले गए। इतना पैसा, भावनाएं और समय बर्बाद हो गया। हम कुछ भी नहीं देख पाए...।श् वहीं, दूसरे फैन ने कहा, श्मेसी के चारों ओर सिर्फ नेता और अभिनेता ही थे...तो फिर उन्होंने हमें क्यों बुलाया... हमें 12 हजार का टिकट मिला था, लेकिन हम उनका चेहरा तक नहीं देख पाए...।एक और फैन ने कहा, हमने इस आयोजन के लिए इतना पैसा खर्च किया है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मेउत इस कार्यक्रम में आए हैं और हमने उन्हें क्या संदेश दिया है... खेल मंत्री मेसी के साथ तस्वीर खिंचवा रहे हैं और हर कोई भीड़ को संभालने की कोशिश कर रहा है... मुझे नहीं पता शाहरुख खान आए या नहीं... यह आयोजन प्रबंधन और सरकार दोनों के लिए बहुत शर्मनाक है।वहीं, एक प्रशंसक का कहना है, इतनी बड़ी रकम चुकाने के बाद भी यह बेहद निराशाजनक है कि उनके चारों ओर 50 लोग मौजूद थे, और हमें उनकी एक झलक भी नहीं मिल पाई... उन्होंने बस दो-तीन बार हाथ हिलाया, और बस इतना ही।मेसी के प्रशंसक अर्जेंटीना की जर्सी पहनकर पहुंचे थेमेसी ने सॉल्ट लेक स्टेडियम का चक्कर लगाया और हजारों प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार किया। मेसी के फैंस अर्जेंटीना की जर्सी पहनकर आए थे। स्टेडियम में फैंस मेसी-मेसी के नारे लगा रहे थे। ग्लोबल फुटबॉल आइकन मेसी 14 साल बाद भारत की यात्रा पर आए हैं। मेसी को मोहन बगान की एक विशेष जर्सी भेंट की गई, जिस पर उनका नाम और प्रतिष्ठित नंबर 10 अंकित था।

लाइव टीवी

Loading live stream...

पॉडकास्ट

image

नरक चतुर्दशी विशेष

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 3

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 2

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 1

image

Podcast E124

image

गुप्त नवरात्री पर विशेष

image

पूरी और प्रभु जगन्नाथ पर विशेष

image

आज की बुलेटिन 28 June

image

आज की बुलेटिन 26 June

image

आज की बुलेटिन 24 June

मनोरंजन

धुरंधर को मिला एयर इंडिया से खास प्यार : यामी गौतम ने दिखाई झलक, बाॅक्स आॅफिस पर धमाल मचा रही है मल्टीस्टारर मूवी

Featured Image

मुंबई। आदित्य धर के निर्देशन में बनी मल्टीस्टारर धुरंधर की दमदार कहानी और तगड़ी स्टारकास्ट को जमकर तारीफ मिल रही है। बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही फिल्म 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। फिल्म को एयर इंडिया ने भी खास अंदाज में सराहा। अभिनेत्री और फिल्म के निर्देशक आदित्य धर की पत्नी यामी गौतम ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एयर इंडिया की ओर से पति आदित्य धर को लिखा गया एक स्पेशल लेटर पोस्ट किया।लेटर में एयर इंडिया ने लिखा है कि क्रू मेंबर्स फिल्म से काफी प्रभावित हैं, 35,000 फीट की ऊंचाई पर जश्न! मिस्टर धर, एक अद्भुत और शानदार फिल्म बनाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। यह फिल्म इतनी शानदार है कि हमारी पूरी टीम उत्साह और जोश से भर गई है। फ्लाइट नंबर का जिक्र करते हुए एयर इंडिया ने आगे लिखा, 12660 बेसब्री से इंतजार कर रहा है।धुरंधर रणवीर सिंह स्टारर एक्शन थ्रिलर है, जिसमें संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन और अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। कुछ ही दिनों में यह 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।आमजन के साथ ही फिल्म जगत के सितारे भी फिल्म की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं। अल्लू अर्जुन, विवेक रंजन अग्निहोत्री, अशोक पंडित, राजकुमार राव, विक्की कौशल, ऋतिक रोशन, तारा शर्मा समेत अन्य एक्टर्स ने पोस्ट कर न केवल कहानी, बल्कि स्टारकास्ट को भी बेहतरीन बताया। वहीं, रोहित शेट्टी ने धुरंधर को नया सिनेमा तक कह दिया। जासूसी और देशभक्ति से भरपूर फिल्म की बड़ी सफलता के बाद सीक्वल भी आने की तैयारी में है। मेकर्स ने हाल ही में ऐलान कर बताया कि धुरंधर पार्ट 2 अगले साल मार्च में रिलीज होगी।

बिज़नेस

आरबीआई : एमपीसी आज से तीन दिन तक करेगा हाइलेवल मीटिंग, आम जनता को राहत की उम्मीद

Featured Image

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक बुधवार से शुरू हो रही है। इस तीन दिवसीय बैठक में प्रमुख नीतिगत दर पर फैसला शुक्रवार को सामने आएगा। आम जनता को उम्मीद है कि इस बैठक में आरबीआई रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती कर सकता है। जिससे रेपो रेट वर्तमान के 5.50 प्रतिशत से कम होकर 5.25 प्रतिशत रह जाएगी। एचएसबीसी ग्लोबल इन्वेस्टमेंट रिसर्च ने भी का अनुमान जताया है कि आरबीआई 5 दिसंबर को अपने एमपीसी के फैसले के साथ रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती कर सकता है। आरबीआई एमपीसी की बैठक ऐसे समय में हो रही है जब मुद्रास्फीति ऑल-टाइम लो पर बनी हुई है और जीडीपी ग्रोथ की गति तेज बनी हुई है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में रियल जीडीपी वृद्धि दर 8.2 प्रतिशत दर्ज की गई है, जो कि वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में 5.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी। इसके अलावा, इस वर्ष अक्टूबर में मुद्रास्फीति में भी नरमी आई है, जो इकोनॉमी के मजबूत फंडामेंटल और प्रभावी प्राइस मैनेजमेंट उपायों को दिखाती है।बीओबी के चीफ ने कही यह बातबैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ इकोनॉमिस्ट मदन सबनवीस ने कहा, मौद्रिक नीति फॉरवर्ड लुकिंग होती है और चालू वित्त वर्ष की चैथी तिमाही और वित्त वर्ष 27 में मुद्रास्फीति 4 प्रतिशत से अधिक बनी रहने की संभावना है, जिससे रियल रेपो रेट 1-1.5 प्रतिशत के बीच रहेगी। क्योंकि पॉलिसी रेट फेयर लेवल पर दिख रही है। ऐसे में इन परिस्थितियों में हमें नहीं लगता कि नीतिगत दर में कोई बदलाव होना चाहिए।रिपोर्ट में दावाइसी तरह, एसबीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, कुछ दिनों पहले तक रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की उम्मीदें लग रही थीं, लेकिन चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के मजबूत जीडीपी आंकड़े और बदलते परिदृश्य को देखते हुए दिसंबर में नीतिगत दरों में किसी भी तरह के बदलाव की स्थिति नजर नहीं आती। एसबीआई का मानना है कि आरबीआई को यील्ड पर संयमित प्रभाव सुनिश्चित करने के लिए लिक्विडिटी उपायों के जरिए तटस्थ रुख के साथ कैलिब्रेटेड ईजिंग सुनिश्चित करनी पड़ सकती है।रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती कर सकता आरबीआई मुद्रास्फीति निकट भविष्य में लक्ष्य से काफी नीचे रहने वाली है इसलिए एचएसबीसी ग्लोबल इन्वेस्टमेंट रिसर्च का अनुमान है कि आरबीआई 5 दिसंबर को अपने एमपीसी के फैसले के साथ रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती कर सकता है, जिससे रेपो रेट वर्तमान के 5.50 प्रतिशत से कम होकर 5.25 प्रतिशत रह जाएगी।

Youtube

Video thumbnail
"राजनीती की पाठशाला" में युवाओं को जोड़ने का करते है काम #tv27newsdigital #political #bulletin

"राजनीती की पाठशाला" में युवाओं को जोड़ने का करते है काम #tv27newsdigital #political #bulletin

मुस्लिम देशों में क्यों बैन हुई धुरंधर  #tv27newsdigital #entertainment #dhurandhar #ranveersingh

मुस्लिम देशों में क्यों बैन हुई धुरंधर #tv27newsdigital #entertainment #dhurandhar #ranveersingh

संसद में कंगना ने याद दिलाया गांधी परिवार का इतिहास  #tv27newsdigital #rahulgandhi #kanganaranaut

संसद में कंगना ने याद दिलाया गांधी परिवार का इतिहास #tv27newsdigital #rahulgandhi #kanganaranaut

वोट चोरी साबित नहीं कर पाए राहुल गाँधी #tv27newsdigital #rahulgandhi #congress #political

वोट चोरी साबित नहीं कर पाए राहुल गाँधी #tv27newsdigital #rahulgandhi #congress #political

Tv27 News LIVE :24x7 | Live Updates | Breaking News | Hindi News | देश-दुनिया की बड़ी खबरें|

Tv27 News LIVE :24x7 | Live Updates | Breaking News | Hindi News | देश-दुनिया की बड़ी खबरें|

वो सुपरस्टार, जिसके बड़े फैन थे धर्मेंद्र #tv27newsdigital #bollywood #dharmendra #entertainment

वो सुपरस्टार, जिसके बड़े फैन थे धर्मेंद्र #tv27newsdigital #bollywood #dharmendra #entertainment

खेल

टी20 सीरीज का आगाज आज : टीम इंडिया के काॅम्बिनेशन पर फैंस की निगाहें, कटक के मैदान में भारत का कुछ खास नहीं है रिकार्ड

Featured Image

कटक। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज से 5 टी20 मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया की अगुवाई जहां सूर्य कुमार यादव करेंगे। वही साउथ अफ्रीका की कमान एडेन मार्करम की हाथों होगी। मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.00 बजे शुरू होगा.जिसमें टीम इंडिया जीत के साथ पांच मुकाबलों की सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी। पहले टी20 मैच में भारतीय टीम का कॉम्बिनेशन क्या होगा, इस पर फैन्स की निगाहें हैं। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की वापसी से टीम इंडिया को एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज भी मिल गया है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत सिर्फ एक ही स्पेशलिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव के साथ मैदान में उतर सकता है। कुलदीप को मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पर तरजीह मिल सकती है। उधर शुभमन गिल फिट होकर टीम के साथ जुड़ चुके हैं, ऐसे में संजू सैमसन को मिडिल ऑर्डर में ही खेलना पड़ेगा।कटक के मैदान में भारत जीत सका है सिर्फ एक मुकाबलायहां पर बता दें कि कटक के मैदान में भारत का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। कटक के इस मैदान पर अब तक 3 टी20 मैच खेले गए हैं। इन तीनों ही मुकाबलों में भारत की टीम शामिल रही है। भारत ने यहां सिर्फ एक ही मैच जीता, जबकि 2 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा।आखिरी बार साउथ अफ्रीका ने हराया था भारत कोइस मैदान पर 5 अक्टूबर 2015 को सबसे पहली बार टी20 मैच खेला गया था। साउथ अफ्रीकी टीम ने भारत को 17.2 ओवरों में महज 92 रन पर समेटने के बाद 17.1 ओवरों में 6 विकेट शेष रहते जीत दर्ज की थी। इसके बाद, 20 दिसंबर 2017 को यहां दूसरी बार टी20 मैच खेला गया, जिसमें भारत ने श्रीलंका को 93 रनों से हराया था। इस मैदान पर तीसरा मुकाबला 12 जून 2022 को खेला गया था, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। अब भारत यहां अपने रिकॉर्ड को सुधारना चाहेगा। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में फैंस को भारत से खासा उम्मीदें होंगी।

लाइफस्टाइल

रात का हेल्थ बूस्टर है दूध : जानें सर्दी में कैसे करता है स्वास्थ्य की पूरी देखभाल

Featured Image

नई दिल्ली। घर के बड़े बुजुर्गों ने हमेशा कहा कि रात के समय दूध पीकर सोना चाहिए, लेकिन सिर्फ रात में दूध का सेवन क्यों करना चाहिए? आयुर्वेद में रात के समय दूध का सेवन करना लाभकारी बताया गया है। रात के समय दूध का सेवन नींद सुधारने में मदद करता है और शरीर की मरम्मत में लगने वाली ऊर्जा को भी बढ़ाता है। इसलिए रात को लिया गया दूध अमृत के समान है। दूध में ट्रिप्टोफैन, कैल्शियम, विटामिन्स, प्रोटीन और अच्छे फैट होते हैं और शरीर को नई ऊर्जा से भर देते हैं। अच्छी नींद लाने में सहायक हैं। शरीर को संतुलित करते हैं। शरीर का ओज बढ़ाते हैं और दिल और दिमाग को गहराई से शांत करते हैं। शीत ऋतु में रोजाना अगर रात के समय दूध का सेवन किया जाए तो शरीर को बहुत सारे लाभ होंगे।शीत ऋतु में वात बढ़ने की वजह से नींद में परेशानी होती है। इसके लिए दूध में हल्दी या जायफल को मिलाकर लें। इससे शरीर में मेलाटोनिन और सेरोटोनिन बढ़ने लगता है और मन और मस्तिष्क का तनाव कम होता है। गहरी नींद आती है और सुबह दोगुनी ऊर्जा के साथ शरीर काम करता है।दूध का सेवन हड्डियों और जोड़ों को मजबूत बनाता है। दूध में कैल्शियम, प्रोटीन, और कम मात्रा में विटामिन डी भी होता है, जो मांसपेशियों और हड्डियों को नई ऊर्जा देता है। कंधे और कमर दर्द में भी राहत मिलती है। इसके लिए दूध में चुटकीभर अजवाइन मिलाकर लेने से आराम मिलेगा।दूध स्किन पर ग्लो लाने का काम भी करता है। दूध के सेवन से चेहरे पर ओज तेज होता है। इसके लिए दूध में केसर मिलाकर लें। इससे कोलेजन बढ़ता है, रूखापन कम होता है और स्किन मुलायम बनती है। अगर शरीर में थकान और कमजोरी बनी रहती है तो रात के समय दूध में इलायची और मिश्री मिलाकर लें। इससे शरीर को ऊर्जा मिलती है और शरीर एक्टिव रहता है। इलायची और मिश्री के सेवन से पेट भी साफ रहता है और पाचन अग्नि तेज होती है।इसके अलावा अगर ब्लड शुगर की परेशानी रहती है तो इसके लिए बिना हल्दी वाला दूध का सेवन करें। दूध में किसी तरह का मीठा न डालें। इससे शरीर में शर्करा की मात्रा नियंत्रित रहेगी और इंसुलिन नहीं बढ़ेगा।

राजनीती

महाराष्ट्र : भाजपा ने 16 बागी नेताओं को छह साल के लिए किया निलंबित, अनुशासनहीनता पर गिरी गाज, पार्टी ने दिया स्पष्ट संदेश भी

Featured Image

वाशिम। महाराष्ट्र के वाशिम नगर परिषद के चुनाव से पहले भाजपा ने संगठनात्मक अनुशासन को लेकर बड़ा कदम उठाया है। पार्टी नेतृत्व के निर्देशों की अनदेखी करते हुए अधिकृत भाजपा उम्मीदवारों के खिलाफ नामांकन दाखिल करने वाले 16 बागी नेताओं और पदाधिकारियों को भाजपा ने छह वर्षों के लिए निलंबित कर दिया है। यह चुनाव 20 दिसंबर को होने जा रहा है। यह सख्त कार्रवाई भाजपा के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम चितलांगे ने की है। उन्होंने कहा कि पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ना अनुशासनहीनता है और ऐसी पार्टी विरोधी गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संगठन की मजबूती और पार्टी की एकजुटता बनाए रखने के लिए यह निर्णय लेना जरूरी हो गया था।हिदायत के बाद भी पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ दाखिल किया था नामांकननिलंबन की कार्रवाई जिला से लेकर शहर स्तर तक के कई पदाधिकारियों पर हुई है। इनमें महिला मोर्चा, युवा मोर्चा और विभिन्न प्रकोष्ठों से जुड़े नेता भी शामिल हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार इन नेताओं को पहले अनुशासन में रहने की हिदायत दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ नामांकन दाखिल किया।इन्हें किया गया निलंबितनिलंबित किए गए नेताओं में जिला सचिव करुणा कल्ले, महिला मोर्चा की जिला महामंत्री छाया पवार, पूर्व नगरसेवक प्रभाकर काले, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष वैभव उलेमाले, राजेश विश्वकर्मा, आशा खटके, गजानन ठेंगडे, पूर्व जिला उपाध्यक्ष धनंजय हेंद्रे, वाशिम शहर उपाध्यक्ष संगीता पिंजरकर, मदन राठी, मुकेश चैधरी, अनंत रंगभाल, उत्तर आघाड़ी प्रकोष्ठ प्रमुख सावंतसिंह ठाकूर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सेल के प्रमुख सचिन पेंढारकर, महिला शहर उपाध्यक्ष अनिता इंगोले और गजू लांडगे शामिल हैं।पार्टी विरोधियों पर होगी और कड़ी कार्रवाई भाजपा नेतृत्व ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई अंतिम नहीं है। यदि भविष्य में कोई भी नेता या कार्यकर्ता पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाया गया, तो उसके खिलाफ इससे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पार्टी ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे संगठन के निर्णयों का सम्मान करें और अधिकृत उम्मीदवारों के पक्ष में एकजुट होकर काम करें। राजनीतिक जानकारों के अनुसार, नगर परिषद चुनाव से ठीक पहले की गई यह कार्रवाई पार्टी संगठन को मजबूत करने और अनुशासन बनाए रखने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है।

Advertisment

adverstisment
Placeholder