Download App

Latest News

विशेष गहन पुनरीक्षण : कांग्रेस-विपक्ष को एसआईआर से क्यों दिक्कत, दिग्गी ने बताया, कही यह बात भीजीएसटी कलेक्शन से भरा सरकार का खजाना : नवंबर महीने में खाते में आए 1.70 लाख करोड़ बेटियों की शिक्षा को लेकर संवेदनशील नहीं सरकार : नाथ का हमला, लाडली लक्ष्मी योजना को लेकर भी घेराबांग्लादेश : पूर्बांचल प्लॉट घोटाले में हसीना को 5 साल की सजा, बहन रेहाना और ब्रिटिश सांसद ट्यूलिप भी दोषी कराररायसेन में बड़ा हादसा : बरेली-पिपरिया मार्ग पर बना नयागांव पुल अचानक ढहा, 10 ज्यादा घायल, MPRDC की भी बड़ी लापरवाही आई सामने

बड़ी ख़बर

गुना : सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों पर बड़ी कार्रवाई, 7 डंपर समेत कई उपकरण जब्त

Featured Image

भोपाल। केंद्रीय मंत्री एवं गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के संसदीय क्षेत्र के मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। यहां कई वाहन और उपकरण जब्त किए गए हैं। यह कार्रवाई सांसद सिंधिया के निर्देश पर हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के मल्हारगढ़, बिल्हेरू एवं भेड़का घाट पर खनिज बजरी के अवैध उत्खनन की लगातार शिकायतें केंद्रीय मंत्री व सांसद सिंधिया तक पहुंच रही थीं।इन शिकायतों को सिंधिया ने गंभीरता से लेते हुए प्रशासन को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिस पर जिला कलेक्टर और एसपी की टीम ने मौके पर पहुंचकर बड़ी कार्रवाई की और 7 डंपर, 3 पोकलिन मशीनें, 2 ट्रैक्टर ट्रॉलियों सहित अन्य उपकरण जब्त किए तथा अवैध खनन को बंद कराया।कार्रवाई ने माफियाओं को दिया स्पष्ट संदेश केंद्रीय मंत्री और क्षेत्रीय सांसद के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, इस कार्रवाई ने माफियाओं को स्पष्ट संदेश दिया है कि मध्य प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाया हुआ है और किसी भी तरह की अनियमितता स्वीकार्य नहीं है।हाल ही किसानों की समस्या सुनी थी सिंधिया ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने हाल ही में अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से लेकर आमजनों की समस्याओं के निपटारे पर खास जोर दिया। खाद वितरण व्यवस्था का जायजा लिया, किसानों की समस्या सुनी और उनके निदान की दिशा में पहल की। साथ ही अनेक विकास कार्यों की सौगात दी। इतना ही नहीं, खाद की लाइन में लगी एक आदिवासी महिला की मौत पर उसके परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की और आर्थिक सहायता भी मुहैया कराई।

पॉडकास्ट

image

नरक चतुर्दशी विशेष

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 3

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 2

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 1

image

Podcast E124

image

गुप्त नवरात्री पर विशेष

image

पूरी और प्रभु जगन्नाथ पर विशेष

image

आज की बुलेटिन 28 June

image

आज की बुलेटिन 26 June

image

आज की बुलेटिन 24 June

मनोरंजन

अनुपम खेर : दिग्गज अभिनेता ने क्रिएटिविटी का दिलचस्प नमूना किया पेश, सूर्य के साथ तस्वीर कर कही यह बात

Featured Image

मुंबई। दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपने अभिनय से भारत से लेकर विदेशों में खास पहचान बनाई है। इसी के साथ अभिनेता सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रशंसकों के साथ जुड़े रहते हैं। सोमवार को उन्होंने एक दिलचस्प तस्वीर पोस्ट की। अभिनेता ने अपनी क्रिएटिविटी का नमूना पेश करते हुए इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वे ऐसे खड़े हैं जैसे वे सूरज को खा रहे हैं, जिसके साथ उन्होंने लिखा, मुझे ऐसा लगता है जैसे सूरज की रोशनी मेरी आत्मा में उतर रही है, जिससे सब कुछ गर्मियों जैसा खुशनुमा हो रहा है, और हर कांटा भी गुलाब जैसा लगने लगता है।अभिनेता का ये अंदाज प्रशंसकों को काफी पसंद आ रहा है। वे कमेंट सेक्शन में तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अभिनेता अनुपम खेर ने अपने अभिनय से करोड़ों लोगों के दिलों में राज किया है। उनकी अदाकारी का जलवा भारत समेत विदेश में भी देखा जा चुका है, जिसमें श्बेंड इट लाइक बेकहमश् और सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक जैसी फिल्में शामिल हैं। अपने बेहतरीन अभिनय के लिए उन्होंने दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और आठ फिल्मफेयर पुरस्कार जीते हैं।आज भले ही वे एक सफल अभिनेता, निर्देशक और निर्माता हैं, लेकिन करियर की शुरुआत में उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत महेश भट्ट की फिल्म सारांश से की थी, लेकिन इस फिल्म में उन्होंने एक बुजुर्ग व्यक्ति की भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है।अभिनेता की हालिया रिलीज फिल्में तन्वी द ग्रेट और बंगाल फाइल्स हैं। द बंगाल फाइल्स में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार और सिमरत कौर महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। इनके अलावा सास्वता चटर्जी, नमाशी चक्रवर्ती, राजेश खेरा, पुनीत इस्सर, प्रियांशु चटर्जी, दिब्येंदु भट्टाचार्य, सौरव दास और मोहन कपूर भी अहम रोल में हैं। फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी 1946 में हुए कलकत्ता दंगे पर आधारित है, जिसे डायरेक्ट एक्शन डे के नाम से जाना जाता है। इस घटना ने लाखों लोगों की जिंदगी को प्रभावित किया था।

बिज़नेस

राहत भरी खबर : रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कर सकता है RBI, HSBC की रिपोर्ट में, इस दिन मिल सकती है गुड न्यूज

Featured Image

नई दिल्ली। आगे कुछ समय के लिए मुद्रास्फीति टारगेट लेवल से कम बने रहने का अनुमान है इस बीच एचएसबीसी ग्लोबल इन्वेस्टमेंट रिसर्च की ओर से सोमवार को कहा गया कि आरबीआई की ओर से रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की जाएगी। आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) का रेपो रेट को लेकर फैसला 5 दिसंबर को आएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि विकास दर अभी तक मजबूत बनी हुई है, जिसे सरकारी खर्च और जीएसटी-कट लेड रिटेल खर्च से बढ़ावा मिल रहा है। इसके अलावा, नवंबर फ्लैश मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई 56.6 से संकेत मिलता है कि जीएसटी के कारण वृद्धि अपने पीक पर पहुंच गई है क्योंकि कुल मिलाकर नए ऑर्डर कम आ रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, अभी विकास दर मजबूत बनी हुई है, लेकिन मार्च 2026 की तिमाही में इसमें नरमी आ सकती है। हमें उम्मीद है कि भारतीय रिजर्व बैंक आगामी दिसंबर नीति बैठक में पॉलिसी रेट को कम करेगा।सितंबर तिमाही में डीजीपी वृद्धि दर रही 8.2 प्रतिशत रिपोर्ट में कहा गया कि चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर सालाना आधार पर 8.2 प्रतिशत रही, जो कि जून तिमाही के जीडीपी वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत और हमारे 7.5 प्रतिशत के अनुमान से अधिक रही। वहीं, ग्रॉस वैल्यू एडेड वृद्धि दर 8.1 प्रतिशत और नॉमिनल जीडीपी 8.7 प्रतिशत की दर से बढ़ी। जीडीपी में वृद्धि की गति तेज रही, जिसके बहुत से कारण रहे। इनमें से एक महत्वपूर्ण कारक 22 सितंबर को लागू की गई जीएसटी दरों में कटौती रही, जिसे लेकर 15 अगस्त को घोषणा की गई थी।रिपोर्ट में यह भी दावाएचएसबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, हमारा मानना है कि कंज्यूमर डिमांड में वृद्धि की उम्मीद से उत्पादन में वृद्धि देखी गई। हमारे हालिया शोध दर्शाता है कि कम आय वाले राज्य अब वृद्धि की राह पर आ गए हैं, यहां तक कि वे उच्च आय वाले राज्यों से भी तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के निर्यात पर 50 प्रतिशत के अमेरिकी रेसिप्रोकल टैरिफ के बावजूद भी भारत की विकास दर तेज गति से बढ़ती रही।

Youtube

Video thumbnail
Tv27 News LIVE :24x7 | Live Updates | Breaking News | Hindi News | देश-दुनिया की बड़ी खबरें|

Tv27 News LIVE :24x7 | Live Updates | Breaking News | Hindi News | देश-दुनिया की बड़ी खबरें|

Tv27 News LIVE :24x7 | Live Updates | Breaking News | Hindi News | देश-दुनिया की बड़ी खबरें|

Tv27 News LIVE :24x7 | Live Updates | Breaking News | Hindi News | देश-दुनिया की बड़ी खबरें|

Tv27 News LIVE :24x7 | Live Updates | Breaking News | Hindi News | देश-दुनिया की बड़ी खबरें|

Tv27 News LIVE :24x7 | Live Updates | Breaking News | Hindi News | देश-दुनिया की बड़ी खबरें|

Tv27 News LIVE :24x7 | Live Updates | Breaking News | Hindi News | देश-दुनिया की बड़ी खबरें|

Tv27 News LIVE :24x7 | Live Updates | Breaking News | Hindi News | देश-दुनिया की बड़ी खबरें|

Tv27 NEWS LIVE : Latest Update | Breaking News | Hindi News | Live Updates |

Tv27 NEWS LIVE : Latest Update | Breaking News | Hindi News | Live Updates |

Tv27 NEWS LIVE : Latest Update | Breaking News | Hindi News | Live Updates |

Tv27 NEWS LIVE : Latest Update | Breaking News | Hindi News | Live Updates |

खेल

वनडे सीरीज : रोहित के पास इतिहास रचने का मौका, 3 छक्के उडाते ही बन जाएंगे सिक्सर किंग, अभी अफरीदी के पास है यह ताज

Featured Image

नई दिल्ली। भारत-साउथ अफ्रीका के बीच कल रविवार से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगा। वनडे सीरीज में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी खेलते दिखाई देंगे। खास बात यह है कि इस सीरीज में उनके पास इतिहास रचने का मौका है। दरअसल रोहित अगर इस सीरीज में 3 छक्के लगाते हैं, तो वह शाहिद अफरीदी को पछाड़कर सिक्सर किंग बन जाएंगे। अफरीदी ने लगाए हैं 351 छक्केरोहित शर्मा ने साल 2007 से अब तक 276 वनडे मुकाबलों में 349 छक्के लगाए हैं। इस दौरान रोहित ने 49.22 की औसत के साथ 11,370 रन बनाए। रोहित के बल्ले से 33 शतक और 59 अर्धशतक निकले हैं। दूसरी ओर, शाहिद अफरीदी ने 398 वनडे मुकाबलों में 351 छक्के लगाए हैं। इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने 23.57 की औसत के साथ 8,064 रन जुटाए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 39 अर्धशतक निकले।केएल राहुल हाथों होगी टीम की कमानभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। शुभमन गिल गर्दन की चोट से रिकवरी कर रहे हैं। ऐसे में वह इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। उनके स्थान पर केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी गई है। स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज से आराम दिया गया है। इस टीम में ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल को भी मौका दिया गया है। रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव भी सीरीज में शामिल हैं।साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, ऋतुराज गायकवाड़, हर्षित राणा, ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह।

लाइफस्टाइल

सेहत : सिर्फ पौधा नहीं प्रकृति का वरदान है तुलसी, बूस्ट होती है इम्यूनिटी

Featured Image

नई दिल्ली। शरीर की इम्यूनिटी मजबूत रहे तो कोई भी समस्या छू नहीं पाएगी। वहीं, कमजोर इम्यूनिटी कई बीमारियों की वजह बन जाती है। हर घर में आसानी से मिल जाने वाले तुलसी के पौधे को आयुर्वेद किसी वरदान से कम नहीं बताता। देवी-देवताओं को प्रिय तुलसी की पत्तियां इम्यूनिटी को बूस्ट करती हैं। भारत सरकार का आयुष मंत्रालय बताता है कि तुलसी सिर्फ पूजा की थाली का पवित्र पत्ता नहीं, बल्कि प्रकृति का सबसे शक्तिशाली औषधीय वरदान है। खासकर सर्दियों में जब वायरस और संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा होता है, रोजाना तुलसी का सेवन शरीर को अंदर से इतना मजबूत बना देता है कि दवाइयों की जरूरत कम पड़ती है।आयुर्वेद बताता है कि तुलसी में कई अद्भुत गुण छिपे हैं। तुलसी के पत्तों में भरपूर मात्रा में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल, एंटी-फंगल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं। यही वजह है कि इसे श्आरोग्य की संरक्षिकाश् कहा जाता है।रोजाना तुलसी खाने से कई फायदे मिलते हैं। इससे इम्यूनिटी इतनी मजबूत होती है कि सर्दी, खांसी, बुखार और फ्लू आसानी से नहीं लगता। गले में खराश, बलगम और पुरानी खांसी में राहत मिलती है। सांस की तकलीफ, अस्थमा और एलर्जी के मरीजों को फायदा होता है। शरीर से खराब तत्व बाहर निकलते हैं, ब्लड प्यूरिफिकेशन होता है। पाचन मजबूत होता है, गैस, अपच और एसिडिटी दूर रहता है। तुलसी के पत्ते खाने से तनाव और चिंता कम होती है क्योंकि तुलसी की खुशबू दिमाग को शांत करती है और नींद अच्छी लाती है।मुंह के छाले में भी आराम मिलता है। त्वचा पर चमक आती है, कील-मुंहासे कम होते हैं। सिर दर्द और माइग्रेन में भी फायदा होता है। आयुर्वेद में बताया जाता है कि रोजाना तुलसी सुबह खाली पेट चबाने से शरीर को कई लाभ मिलते हैं। तुलसी की चाय, शहद के साथ तुलसी का रस मिलाकर लेने से भी लाभ मिलता है। अदरक, काली मिर्च, लौंग डालकर तुलसी का काढ़ा बनाकर सेवन से भी लाभ मिलता है।

राजनीती

मप्र विस का शीत सत्रः दिवंगत आत्माओं को दी गई श्रद्धांजलि : कप सिरप में जान गंवाने वाले मासूमों के लिए लड़े सिंघार, सदन में गूंजा अतिक्रण का मुद्दा

Featured Image

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होगा और 5 दिसंबर तक चलेगा, जो वर्तमान सदन की सातवीं बैठक होगी। यूं तो सत्र पांच दिनों तक चलेगा, लेकिन सदन वास्तव में केवल चार बैठकों में ही कार्य करेगा। शीतकालीन सत्र के पहले दिन दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई। विधानसभा स्पीकर नरेन्द्र सिंह तोमर ने दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार विस्फोट में जान गंवाने वालों, छत्तीसगढ़ के राजनादगांव जिले के जंगल में नक्सलियों से हुई मुठभेड में शहीद हॉक फोर्स के इंस्पेक्टर आशीष शर्मा और दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र देओल को सदन की ओर से श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा के दौरान पक्ष-विपक्ष के बीच टकराव भी देखने को मिला। नेता प्रतिपक्ष ने की यह मांगनेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने छिंदवाड़ा में कफ सिरप से मारे गए बच्चों का भी उल्लेख होना चाहिए। सिंघार ने कहा कि सत्ता पक्ष सत्ता के नशे में चूर है। छिंदवाड़ा मामले में श्रद्धांजलि पर भी दिक्कत हो रही है। यह सरकार की मामले में हुई लारपरवाही का नतीजा है। इंदौर में एमवाय अस्पातल में चूहों के कुतरने से जान गंवाने वाले बच्चों का भी जिक्र होना चाहिए। वहीं मंत्री विश्वास सांरग ने आपत्ति जताई और कहा कि यह कोई ध्यानाकर्षण पर चर्चा नहीं हो रही है।वहीं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का बयान कार्यवाही से निलंबित हो। इस पर उमंग सिंघार ने कहा कि हम उन्हें मुआवजा दे सकते हैं तो शोक संवेदना प्रकट भी नहीं कर सकते हैं क्या ? यह मानवता का मामला है। सदन में हंगामा होता देख विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सदन में प्रकिया के अनुसार मुद्दे और मामला उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सदन की गरिमा समझनी चाहिए, किंतु परन्तु में न रहे। उन्होंने यह भी कहा कि विषय पर केंद्रित रहें, अनुमति लेकर दूसरे विषय पर आएं। वहीं स्पीकर ने सदन की ओर से शोकाकुल परिवार को श्रद्धांजलि दी।जवाब में बोले विजयवर्गीय- ये बात सही नहीं हैसदन में अतिक्रमण पर भी बहस हुई। नर्मदापुरम और इटारसी में बढ़ते अतिक्रमण पर विधायक सीतासरन शर्मा ने सदन का ध्यानाकर्षण करते हुए कहा कि सरकारी भूमि पर लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है। इस पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जबाव देते हुए कहा कि नर्मदा पुरम में अतिक्रमण की वजह से लोगों का जीना दूभर हो गया, यह कहना सही नहीं है। नर्मदापुरम में हाथ ठेके के लिए अलग से हॉकर्स बनाया गया है। इन क्षेत्रों में समय-समय पर अतिक्रमण हटाया जाता है। अतिक्रमण हटाने की टीम ने 3 अतिक्रमण पाए हैं। उसको हटाने की कार्रवाई की जा रही है। 180 अस्थाई अतिक्रमण हटाये गए हैं।विधायक शैलेंद्र जैन ने भी अतिक्रमण का उठाया मुद्दाअतिक्रमण की समस्या केवल नर्मदा पुरम की नहीं, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश की है। लोगों का मोह अब शहर की तरफ से कम हो रहा है। प्रदीप लारिया ने भी नालों पर अतिक्रमण की बात कही। शहरों के चैक चैराहा पर भी अतिक्रमण हो रहा है, जो एक समस्या बन रही है।सत्र कम दिनों के होने पर सदन में पक्ष-विपक्ष में टकरावविपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है। विधानसभा सत्र छोटा होता जा रहा है। सदन के अंदर विपक्ष ने हंगामा करते हुए सदन में नारेबाजी शुरू कर दी। कैलाश विजयवर्गीय बोले- सागर में गागर भरना सीखें। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने सभी सदस्यों को शांत रहने की बात कही। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 4 दिन में ही 40 दिन का काम करें। आजकल वर्क फ्राम होम चल रहा है।भंवर सिंह शेखावत ने छोटे सत्र का मुद्दा उठायाउन्होंने कहा कि सदन की कार्रवाई इतनी छोटी रहेगी तो कैसे काम होगा। अधिकारियों की भूमिका भी खत्म की जा रही है। विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी सदन में छोटा सत्र होने की बात कही।प्रश्नकाल में विधायक अभिलाष पांडेय ने युवाओं के रोजगार पर पूछा सवालकौशल विकास योजना में कितने युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया? जबलपुर में इस योजना में कितने लोगों को प्रशिक्षण दिया गया है? मंत्री गौतम टेटवाल ने सवाल का जवाब दिया कि मध्य प्रदेश में अब तक कुल 47856 युवाओं को प्रशिक्षण दिया है। जबलपुर जिले में कुल 1832 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश में कुल 34780 युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है।

Advertisment

adverstisment
Placeholder