Download App

Latest News

ग्रीनलैंड पर पीछे हटने का सवाल नहीं : ट्रंप ने यूरोपीय देशों को दिया सख्त संदेश, अमेरिका को बताया दुनिया को ताकतवर देश भीसिनेमा जगत के लिए यादगार दिन है 20 जनवरी : सिनेमेटोग्राफर वी.के. मूर्ति को आज के ही दिन नवाजा गया था दादा साहब फाल्के अवार्ड से सुबह के नाश्ते से बनती है पूरे दिन की एनर्जी : इन चीजों से दें शरीर को भरपूर ताकत शादी के 10 साल और यह सफर अभी भी जारी है : असिन ने दिखाई एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की झलक

बड़ी ख़बर

TV 27 News - Latest Hindi News, Live TV, and Breaking News

भाजपा में युवा युग शुरू : नितिन नबीन को बधाई देने वालों की लंबी फेहरिस्त, शिवराज ने नए अध्यक्ष पर जताया बड़ा भरोसा

नितिन नबीन को बधाई देने वालों की लंबी फेहरिस्त, शिवराज ने नए अध्यक्ष पर जताया बड़ा भरोसा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। इसके बाद से देशभर से नेताओं की ओर से उन्हें बधाइयों और शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है। अलग-अलग राज्यों और केंद्र सरकार के मंत्रियों ने उनके नेतृत्व को पार्टी के लिए नया और युवा आरंभ बताया और भरोसा जताया कि उनके नेतृत्व में भाजपा नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगी। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नितिन नबीन को बधाई देते हुए कहा कि यह एक नए और युवा दौर की शुरुआत है। उन्होंने विश्वास जताया कि नितिन नबीन के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी नई ऊंचाइयों पर जाएगी। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर कोई पार्टी जमीनी स्तर से एक युवा नेता को शीर्ष तक पहुंचा सकती है, तो वह भाजपा है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि ऐसा कांग्रेस पार्टी में संभव नहीं है।केन्द्रीय मंत्री पाटिल ने नितिन नबीन की उम्र का किया जिक्रकेंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने नितिन नबीन की उम्र का जिक्र करते हुए कहा कि 45 वर्ष की उम्र में उन्होंने पार्टी की कमान संभाली है और उन्हें इसके लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, नए नेतृत्व के साथ, सभी बीजेपी कार्यकर्ता पार्टी के विकास लक्ष्यों को हासिल करने और देश की प्रगति में योगदान देने के लिए पूरे उत्साह से आगे बढ़ेंगे।आठवले ने नितिन को दी बधाईपश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने नितिन नबीन को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में पार्टी आगे बढ़ेगी। केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने नितिन नबीन को बधाई देते हुए कहा कि यह उनका पहला कार्यकाल है। उन्होंने यह भी बताया कि नितिन नबीन बिहार से हैं और पांच बार विधायक चुने जा चुके हैं।शिवसेना नेता ने नितिन नबीन को दी बधाईशिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा कि भाजपा ने एक युवा अध्यक्ष चुना है, और उन्होंने अपनी ओर से और पार्टी की ओर से नितिन नबीन को हार्दिक बधाई दी। रायपुर में मंत्री राजेश अग्रवाल ने खुशी जताते हुए कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए भी गर्व और खुशी का विषय है। उन्होंने भरोसा जताया कि नितिन नबीन के मार्गदर्शन में देशभर में पार्टी का काम और मजबूती से आगे बढ़ेगा।

पॉडकास्ट

image

नरक चतुर्दशी विशेष

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 3

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 2

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 1

image

Podcast E124

image

गुप्त नवरात्री पर विशेष

image

पूरी और प्रभु जगन्नाथ पर विशेष

image

आज की बुलेटिन 28 June

image

आज की बुलेटिन 26 June

image

आज की बुलेटिन 24 June

मनोरंजन

सिनेमा जगत के लिए यादगार दिन है 20 जनवरी : सिनेमेटोग्राफर वी.के. मूर्ति को आज के ही दिन नवाजा गया था दादा साहब फाल्के अवार्ड से

सिनेमेटोग्राफर वी.के. मूर्ति को आज के ही दिन नवाजा गया था दादा साहब फाल्के अवार्ड से

मुंबई। भारतीय सिनेमा जगत के लिए 20 जनवरी का दिन बेहद यादगार और महत्वपूर्ण है। यह दिन बताता है कि पर्दे पर एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले एक्टर्स ही नहीं, बल्कि पर्दे के पीछे से योगदान देने वाले भी सिनेमा जगत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। 20 जनवरी के दिन ही सिनेमेटोग्राफर वी.के. मूर्ति को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया था। इसी दिन साल 2010 में महान सिनेमेटोग्राफर वी.के. मूर्ति को दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया गया था। यह पुरस्कार उन्हें वर्ष 2008 के लिए दिया गया था और वह इस सम्मान को पाने वाले पहले सिनेमेटोग्राफर बने।भारत दुनिया में फिल्म निर्माण की संख्या के मामले में पहले स्थान पर है। हर फिल्म के पीछे निर्देशक, अभिनेता के साथ-साथ तकनीकी टीम का बड़ा योगदान होता है, जिसमें सिनेमेटोग्राफर की भूमिका सबसे अहम मानी जाती है। वे ही फिल्म की रोशनी, दिशा, फ्रेमिंग और दृश्यों की खूबसूरती तय करते हैं।दादा साहब फाल्के पुरस्कार की शुरुआत साल 1969 में हुई थी, जो भारतीय सिनेमा में विशेष योगदान के लिए दिया जाता है। लेकिन इतने वर्षों में पहली बार किसी सिनेमेटोग्राफर को यह सर्वोच्च सम्मान मिला, जब वी.के. मूर्ति को चुना गया। वी.के. मूर्ति का नाम पुरानी पीढ़ी के सिने प्रेमियों के लिए बहुत जाना-पहचाना है। वह मशहूर निर्देशक गुरु दत्त के साथ लंबे समय तक जुड़े रहे। 1950 के दशक में उन्होंने गुरु दत्त की क्लासिक ब्लैक एंड व्हाइट फिल्मों को अपनी कमाल की छायांकन कला से अमर बना दिया। वी के मूर्ति की फिल्मों की लिस्ट में प्यासा, कागज के फूल, चैदहवीं का चांद और साहिब बीवी और गुलाम।इन फिल्मों में उनकी रोशनी और कैमरा तकनीक आज भी सिनेमा के छात्रों के लिए मिसाल है। हालांकि, वी.के. मूर्ति को यह सम्मान मिलने में काफी लंबा इंतजार करना पड़ा, लेकिन उनकी मेहनत और योगदान को आखिरकार वह पहचान मिली जो वे हकदार थे। यह घटना भारतीय सिनेमा में तकनीकी कलाकारों के महत्व को सामने लाती है।

बिज़नेस

कीमती धातुओं ने फिर बनाया नया रिकार्ड : सोने का भाव पहुंचा सर्वोच्च स्तर पर, आल टाइम हाई पर पहुंची चांदी

सोने का भाव पहुंचा सर्वोच्च स्तर पर, आल टाइम हाई पर पहुंची चांदी

मुंबई। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन, बुधवार को कीमती धातु (सोना और चांदी) एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाते हुए अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। अमेरिका में महंगाई के नरम आंकड़े और दुनिया में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के चलते निवेशक सुरक्षित निवेश के रूप में सोने-चांदी में खरीदारी कर रहे हैं। बुधवार के कारोबारी सत्र में एमसीएक्स पर सोने ने जहां 1,43,500 रुपए प्रति 10 ग्राम का सर्वोच्च स्तर छुआ, वहीं चांदी भी 2,87,990 रुपए प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। बीते कुछ दिन पहले भी इन कीमती धातुओं ने अपना रिकॉर्ड स्तर छुआ था।हालांकि खबर लिखे जाने तक (दोपहर 12.16 बजे के करीब) एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना 1,059 रुपए या 0.74 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,43,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। तो वहीं, मार्च डिलीवरी वाली चांदी 9,942 रुपए या 3.61 प्रतिशत की उछाल के साथ 2,85,129 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी।दिसंबर के लिए अमेरिकी कोर कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (सीपीआई) के आंकड़ों में महीने-दर-महीने महंगाई 0.2 प्रतिशत और साल-दर-साल 2.6 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जो उम्मीद से कम रहे, जिससे बाजार को भरोसा मिला कि अमेरिका का केंद्रीय बैंक भविष्य में ब्याज दरें घटा सकता है। इससे सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला।विशेषज्ञों का कहना है कि कम महंगाई और अमेरिका के रोजगार से जुड़े मिले-जुले आंकड़ों को देखते हुए केंद्रीय बैंक जनवरी में ब्याज दरें स्थिर रख सकता है, लेकिन साल भर में दो से तीन बार दरों में कटौती हो सकती है, जिससे सोने की मांग बढ़ने की उम्मीद है।

Youtube

Video thumbnail
किशोर-राजेश का गीत, यूट्यूब पर धमाल #entertainment #kishorekumar #trending #bollywoodnews #viral

किशोर-राजेश का गीत, यूट्यूब पर धमाल #entertainment #kishorekumar #trending #bollywoodnews #viral

नोएडा के लोग पानी की जगह पी रहे मल मूत्र #noida #breakingnews #headlinestoday #headlines #latestnews

नोएडा के लोग पानी की जगह पी रहे मल मूत्र #noida #breakingnews #headlinestoday #headlines #latestnews

SIT बिठाकर आप पल्ला नहीं झाड़ सकते #politicalnews #patna #breakingnews #latestupdate #headlines

SIT बिठाकर आप पल्ला नहीं झाड़ सकते #politicalnews #patna #breakingnews #latestupdate #headlines

क्या 2026 T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगा BCB #t20worldcup #cricket #bcci #icc #viral #trending #video

क्या 2026 T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगा BCB #t20worldcup #cricket #bcci #icc #viral #trending #video

अफेयर के चलते पति ने की पत्नी की हत्या #crimenews #currentaffairs #trending #viralfeed #breakingnews

अफेयर के चलते पति ने की पत्नी की हत्या #crimenews #currentaffairs #trending #viralfeed #breakingnews

क्या लड़कियों को हनुमान चालीसा पढ़नी चाहिए? #spirituality #lordhanuman #trending #bhakti #viralfeed

क्या लड़कियों को हनुमान चालीसा पढ़नी चाहिए? #spirituality #lordhanuman #trending #bhakti #viralfeed

खेल

ऑस्ट्रेलियन ओपनः : अमेरिकी स्टार ने शानदान की अपने अभियान की शुरुआत, कामिला को शिकस्त देकर कोको पहुंची दूसरे दौर में

अमेरिकी स्टार ने शानदान की अपने अभियान की शुरुआत, कामिला को शिकस्त देकर कोको पहुंची दूसरे दौर में

मेलबर्न। अमेरिकी स्टार कोको गॉफ ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। मेलबर्न के रॉड लेवर एरिना में 1 घंटे 39 मिनट तक चले मुकाबले में गॉफ ने उज्बेकिस्तान की कामिला राखीमोवा को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से हराया। इस जीत के साथ कोको गॉफ ने अपने करियर का 75वां ग्रैंड स्लैम मैच जीता और ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट्स में पहले राउंड का उनका रिकॉर्ड 23 जीत और 4 हार का हो गया।मैच के दौरान उनकी सर्विस पूरी तरह धारदार नहीं दिखी और उन्होंने सात डबल फॉल्ट किए, लेकिन उनकी रिटर्न गेम, कोर्ट कवरेज, और कंसिस्टेंसी ने उन्हें निर्णायक बढ़त दिलाई। पहले सेट में राखीमोवा ने संघर्ष करते हुए 2-5 पर सर्व करते समय तीन सेट पॉइंट बचाए और मुकाबले को खींचने की कोशिश की। इसके बावजूद गॉफ ने धैर्य नहीं खोया और एक बेहतरीन सर्व के जरिए पहला सेट अपने नाम किया। दूसरे सेट में उज्बेक खिलाड़ी ने लॉब और ड्रॉप शॉट्स का सहारा लेकर मैच में वापसी की कोशिश की, जिससे उन्हें दर्शकों का भी समर्थन मिला। हालांकि, गॉफ की निरंतरता और ताकतवर बेसलाइन खेल के सामने राखीमोवा ज्यादा देर टिक नहीं सकीं।दूसरे सेट में गॉफ ने 5-1 की मजबूत बढ़त बना ली। एक गेम में डबल फॉल्ट और कुछ गलतियों के कारण राखीमोवा को वापसी का हल्का सा मौका मिला, लेकिन अमेरिकी खिलाड़ी ने तुरंत ब्रेक हासिल करते हुए मैच का छठा ब्रेक अपने नाम किया और सीधे सेटों में जीत दर्ज कर ली। यह जीत गॉफ के ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब के इरादों को साफ तौर पर दर्शाती है।मैच के बाद गॉफ ने कहा कि वह पहले राउंड में खुद पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहतीं और उनका एकमात्र लक्ष्य टूर्नामेंट जीतना है। उन्होंने यह भी माना कि एक मजबूत रिटर्नर होने का फायदा यह है कि लगभग हर सर्विस गेम में ब्रेक का मौका बनता है। दूसरे दौर में गॉफ का सामना लेफ्ट-हैंडेड सर्बियाई खिलाड़ी ओल्गा डैनिलोविच से होगा, जिन्होंने पहले दौर में सात बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन वीनस विलियम्स को तीन सेटों में हराया था।

लाइफस्टाइल

सर्दी, खांसी और जुकाम से चाहिए राहत? : घर में मौजूद यह विंटर कॉम्बो देगा आराम

घर में मौजूद यह विंटर कॉम्बो देगा आराम

नई दिल्ली । सर्दियों में जैसे-जैसे पारा गिरता है, लोग गले में खराश, छींक और सर्दी-जुकाम की शिकायत करने लगते हैं। ऐसे में लोग अक्सर सिरप और दवा की तरफ भागते हैं, लेकिन सच कहें तो रसोई में ही मौजूद एक आसान और असरदार नुस्खा इस परेशानी का हल है। यह है गुड़ और सोंठ। आयुर्वेद में इसे प्राकृतिक इम्युनिटी बूस्टर माना गया है। आयुर्वेद के अनुसार, गुड़ और सोंठ दोनों की तासीर गर्म होती है। इसका फायदा यह है कि यह शरीर में जमा कफ और ठंड को पिघलाने में मदद करता है। गुड़ श्वसन नली को साफ करता है और आयरन की प्रचुर मात्रा के कारण हीमोग्लोबिन बढ़ाता है, जिससे शरीर को ठंड से लड़ने की ताकत मिलती है।सोंठ में मौजूद जिंजरॉल एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरा है, जो फेफड़ों की सूजन कम करने और इंफेक्शन दूर करने में कारगर है। पुराने आयुर्वेदिक ग्रंथों में भी इसे खांसी, जुकाम और शरीर में बढ़े कफ को दूर करने वाला बताया गया है।इसे इस्तेमाल करने के कई तरीके हैं। सूखी खांसी के लिए गुड़ और सोंठ की गोलियां बनाई जा सकती हैं। आधा कप कद्दूकस किया हुआ गुड़ लें, उसमें 2 चम्मच सोंठ पाउडर और एक चुटकी काली मिर्च मिलाकर थोड़ा घी डालें और गोलियां बना लें। दिन में 2-3 बार एक गोली चूसने से गले की खराश और खांसी में राहत मिलती है।जमे हुए कफ के लिए गुनगुना काढ़ा भी फायदेमंद है। एक गिलास पानी में गुड़ और सोंठ डालकर आधा उबालें और रात को सोने से पहले पिएं। यह छाती में जमा बलगम साफ करने में मदद करता है। वहीं, शरीर को गर्म रखने और ठंड से बचने के लिए सोंठ और गुड़ के लड्डू बनाने की पुरानी परंपरा है। इसे सुबह दूध के साथ खाने से जुकाम और जोड़ों के दर्द में राहत मिलती है।हालांकि, ध्यान रहे कि गुड़ और सोंठ की तासीर गर्म होती है। इसलिए सीमित मात्रा में ही सेवन करें। नाक से खून आने, बवासीर या पेट की अल्सर जैसी समस्या वाले लोग इसे कम लें। हमेशा गहरे रंग या जैविक गुड़ का ही चुनाव करें। साथ ही इसे गुनगुने पानी या घी के साथ लेना सबसे अच्छा रहता है।

राजनीती

भाजपा में युवा युग शुरू : नितिन नबीन को बधाई देने वालों की लंबी फेहरिस्त, शिवराज ने नए अध्यक्ष पर जताया बड़ा भरोसा

नितिन नबीन को बधाई देने वालों की लंबी फेहरिस्त, शिवराज ने नए अध्यक्ष पर जताया बड़ा भरोसा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। इसके बाद से देशभर से नेताओं की ओर से उन्हें बधाइयों और शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है। अलग-अलग राज्यों और केंद्र सरकार के मंत्रियों ने उनके नेतृत्व को पार्टी के लिए नया और युवा आरंभ बताया और भरोसा जताया कि उनके नेतृत्व में भाजपा नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगी। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नितिन नबीन को बधाई देते हुए कहा कि यह एक नए और युवा दौर की शुरुआत है। उन्होंने विश्वास जताया कि नितिन नबीन के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी नई ऊंचाइयों पर जाएगी। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर कोई पार्टी जमीनी स्तर से एक युवा नेता को शीर्ष तक पहुंचा सकती है, तो वह भाजपा है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि ऐसा कांग्रेस पार्टी में संभव नहीं है।केन्द्रीय मंत्री पाटिल ने नितिन नबीन की उम्र का किया जिक्रकेंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने नितिन नबीन की उम्र का जिक्र करते हुए कहा कि 45 वर्ष की उम्र में उन्होंने पार्टी की कमान संभाली है और उन्हें इसके लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, नए नेतृत्व के साथ, सभी बीजेपी कार्यकर्ता पार्टी के विकास लक्ष्यों को हासिल करने और देश की प्रगति में योगदान देने के लिए पूरे उत्साह से आगे बढ़ेंगे।आठवले ने नितिन को दी बधाईपश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने नितिन नबीन को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में पार्टी आगे बढ़ेगी। केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने नितिन नबीन को बधाई देते हुए कहा कि यह उनका पहला कार्यकाल है। उन्होंने यह भी बताया कि नितिन नबीन बिहार से हैं और पांच बार विधायक चुने जा चुके हैं।शिवसेना नेता ने नितिन नबीन को दी बधाईशिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा कि भाजपा ने एक युवा अध्यक्ष चुना है, और उन्होंने अपनी ओर से और पार्टी की ओर से नितिन नबीन को हार्दिक बधाई दी। रायपुर में मंत्री राजेश अग्रवाल ने खुशी जताते हुए कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए भी गर्व और खुशी का विषय है। उन्होंने भरोसा जताया कि नितिन नबीन के मार्गदर्शन में देशभर में पार्टी का काम और मजबूती से आगे बढ़ेगा।

Advertisment

adverstisment
Placeholder