Download App

Latest News

सफलता : दिल्ली क्राइम ब्रांच ने बड़े अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करी नेटवर्क को किया ध्वस्त, 80 ला चरण बरामद, दो को किया अरेस्टभारत-वेस्टइंडीज दूसरो टेस्ट : टीम इंडिया की ठोस शुरुआत, यशस्वी ने ठोंका करियर का 7 शतक, दिग्गजों की लिस्ट में हुए शुमार तेजस्वी की लुभावनी घोषणा महागठबंधन को नहीं आई रास : पप्पू यादव ने कहा- बिहार में नहीं है सरकारी नौकरी, का मुद्दा, गहलोत ने कही यह बातहिन्दुस्तान की धरती से अफगान विदेश मंत्री ने किया बडा ऐलान : जल-भुन गया होगा पाकिस्तान, जानें क्या कहा है आमिर खान मुत्तकी नेआरएसएस प्रचारक से मारपीट का मामला : draft titleभाजपा विधायक ने घटना को करार दिया दंगा कराने की साजिश, धर्म गुरुओं से भी किया आग्रहएमपीटी इन्फ्लुएंसर मीट : मप्र टूरिज्म बोर्ड के वर्चुअल रियलिटी अनुभव केंद्र “आंखों देखा” का क्रिएटर्स ने लिया आनंद, फन क्विज विजेता हुए सम्मानितयूपी की सियासत : बसपा की रैली में समर्थकों उमडा हुजूम, मायावती ने विरोधियों पर ऐसे कसा तंजलाहौल घाटी के बागवानों पर मौसम की मार : बर्फबारी और बारिश से सेब की फसल चैपट, बगीचों का हाल देखकर टूट गया मनआयुर्वेद : पैरासिटामोल से भी तेज असर करती है ये देसी जड़ी-बूटी, जानिए कैसे करें इस्तेमालवुमन वर्ल्ड कप : जीत के साथ वनडे क्रिकेट में इतिहास रच गई साउथ अफ्रीकी टीम, 81 रन पर लग गए थे 5 झटके

बड़ी ख़बर

सफलता : दिल्ली क्राइम ब्रांच ने बड़े अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करी नेटवर्क को किया ध्वस्त, 80 ला चरण बरामद, दो को किया अरेस्ट

Featured Image

नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़े अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त करते हुए 2.070 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली चरस बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 80 लाख रुपये आंकी गई है। दिल्ली पुलिस के उपायुक्त (अपराध) संजीव कुमार यादव ने बताया कि इस ऑपरेशन से ड्रग्स तस्करी के एक बड़े नेटवर्क को नुकसान पहुंचा है। पुलिस अब तस्करी के स्रोत और इसके प्राप्तकर्ताओं का पता लगाने के लिए गहन जांच कर रही है। ऑपरेशन में दो आरोपियों, सागर सेजवाल और मनोज संसनवाल को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से तस्करी में इस्तेमाल की गई एक टाटा नेक्सन कार भी जब्त की गई है। इस मामले में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 20-29 के तहत अपराध शाखा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच अभी जारी है।8 अक्टूबर को शुरू हुआ था आॅपरेशनयह ऑपरेशन 8 अक्टूबर को गुप्त सूचना के आधार पर शुरू हुआ, जिसमें पता चला कि सागर सेजवाल और मनोज संसनवाल दिल्ली में चरस की आपूर्ति के लिए पहुंचने वाले हैं। सहायक पुलिस आयुक्त संजय कुमार नागपाल की देखरेख में इंस्पेक्टर मंगेश त्यागी और रॉबिन त्यागी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। इसमें एएसआई संजीव कुमार, एएसआई नीरज कुमार, हेड कांस्टेबल अभिनव, नवीन कुमार और अमित कुमार शामिल थे। इस टीम ने सिंघु बॉर्डर, दिल्ली में जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को टाटा नेक्सन कार सहित धर दबोचा। उनके पास से 2.070 किलोग्राम चरस बरामद की गई।त्योहारी सीजन में बढी चरस की मांगपूछताछ में पता चला कि त्योहारी सीजन और विभिन्न आयोजनों के कारण दिल्ली में चरस की मांग बढ़ी थी। आरोपी स्थानीय उपभोक्ताओं और अंतरराज्यीय ड्रग सप्लायरों को चरस की आपूर्ति करने की योजना बना रहे थे। सागर सेजवाल का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है। वह 2017 में हिमाचल प्रदेश में एनडीपीएस अधिनियम के तहत चरस तस्करी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है और 23 महीने तक जेल में रहा था। 2019 में रिहा होने के बाद उसने फिर से दिल्ली में चरस की तस्करी शुरू कर दी। पुलिस की निगरानी से बचने के लिए वह वाहकों का इस्तेमाल करता था। लेकिन, दिसंबर 2024 में उसे खुद चरस लाने के लिए हिमाचल प्रदेश जाना पड़ा।दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक है मनोजदूसरा आरोपी, मनोज संसनवाल दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक और दो बच्चों का पिता है। वह 2020 में सागर के संपर्क में आया और शुरू में चरस का सेवन करता था। बाद में वह तस्करी में शामिल हो गया और कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया व आईआईटी दिल्ली के छात्रों को चरस की आपूर्ति करने लगा। वह सागर के साथ हिमाचल प्रदेश जाकर चरस लाने में भी मदद करता था। मनोज का भी आपराधिक इतिहास हैय वह जाफरपुर कलां थाने में जबरन वसूली के एक मामले में शामिल रहा है।

लाइव टीवी

Loading live stream...

वायरल न्यूज़

Advertisment

adverstisment

पॉडकास्ट

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 3

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 2

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 1

image

Podcast E124

image

गुप्त नवरात्री पर विशेष

image

पूरी और प्रभु जगन्नाथ पर विशेष

image

आज की बुलेटिन 28 June

image

आज की बुलेटिन 26 June

image

आज की बुलेटिन 24 June

image

episode 1

मनोरंजन

धोखाधड़ी : नोटबंदी ने डुबोया कारोबार, इसलिए नहीं चुका पाया 60 करोड़ का कर्ज, ईओडब्ल्यू के सवालों पर बोले राज कुंद्रा

Featured Image

नई दिल्ली। 60 करोड़ रुपए के धोखाधड़ी मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के राडार पर हैं। एजेंसी लगातार सवालों की बौछार कर रही है। बीते दिन ईओडब्ल्यू ने शिल्पा से मामले में 5 घंटे तक उनके घर पर पूछताछ की थी। लेकिन अब राज कुंद्रा का जांच के दौरान दिया बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि नोटबंदी की वजह से उनका परिवार कर्जे में आ गया।मुंबई पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) से पूछताछ के दौरान राज कुंद्रा ने बताया कि नोटबंदी के कारण उनके कारोबार को भारी नुकसान हुआ था। इलेक्ट्रिकल और घरेलू उपकरणों का बिजनेस करने वाली उनकी कंपनी को नुकसान झेलना पड़ा, जिसकी वजह से वे कर्ज की 60 करोड़ रुपए की रकम चुकाने में असमर्थ रहे। बता दें कि राज कुंद्रा से जांच एजेंसी ने दूसरी बार पूछताछ की है। अधिकारियों ने बताया कि कुंद्रा को आने वाले हफ्तों में फिर से समन किया जाएगा।शिल्पा के विदेश जाने पर रोकइससे पहले बॉम्बे कोर्ट ने भी मामले पर सख्त टिप्पणी की थी। शिल्पा के वकील ने कोर्ट से कोलंबो जाने की परमिशन मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने पूछा कि क्या इवेंट का इनविटेशन आया है। वकील ने कहा कि जब तक कोर्ट से इजाजत नहीं मिलेगी, तब तक इनविटेशन नहीं मिलेगा। ऐसे में कोर्ट ने कहा कि पहले 60 करोड़ की धोखाधड़ी की रकम को भरें और फिर इस बारे में विचार करेंगे। कोर्ट ने साफ कर दिया कि एक्ट्रेस मामले के सुलझ जाने तक देश छोड़कर नहीं जा सकतीं। अब मामले की अगली सुनवाई 14 अक्टूबर को होगी। धोखाधड़ी मामले में राज कुंद्रा ने बिपाशा बसु, नेहा धूपिया और एकता कपूर को भी प्रोफेशनल तौर पर पैसे देने की बात कही थी।शिल्पा और राज ने शेयर की करवाचैथ की झलकियां इसी बीच, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने करवाचैथ की प्यारी झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। शिल्पा ने सोशल मीडिया पर अपने मेहंदी डिजाइन को फ्लॉन्ट किया है, जिसमें छोटे-छोटे कमल के फूल बने हुए हैं। एक्ट्रेस ने हाथ और पैर दोनों पर मेहंदी लगवाई है। जबकि दूसरी वीडियो में शिल्पा ने अपनी सरगी की झलकियां दिखाई हैं, जिसमें खजूर और ढेर सारी मिठाई रखी है। बता दें कि पंजाब में करवाचैथ के दिन ब्रह्म मुहूर्त में सरगी खाने की परंपरा है। ये सरगी घर की बड़ी महिला देती हैं।

बिज़नेस

हम निष्क्रिय बनकर नहीं रह सकते : भारत को विकसित राष्ट्र बनाने चाहिए 8 फीसदी जीडीपी, कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में बोलीं वित्त मंत्री

Featured Image

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2025 संबोधित किया। वित्त मंत्री ने कहा, आज के दौर में हम निष्क्रिय दर्शक बनकर नहीं रह सकते। हमें सक्रिय भागीदार बनना होगा। राष्ट्रों को नई मौद्रिक संरचना के बीच चुनाव करने होंगे। कोई भी राष्ट्र व्यवस्थागत बदलावों से खुद को अलग नहीं रख सकता, हमें उनसे जुड़ने के लिए तैयार रहना होगा। टैरिफ, प्रतिबंध और अलगाव की रणनीतियां आपूर्ति श्रृंखलाओं को नया रूप दे रही हैं। अंतरराष्ट्रीय संस्थानों को आज की वास्तविकताओं को प्रतिबिंबित करने की आवश्यकता है। वित्त मंत्री निर्मला ने कहा कि मौजूदा समय में वैश्विक परिस्थितियां अस्थिर बनी हुई हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कारोबार करने के नियमों को फिर से लिखा जा रहा है, लेकिन भारत मजबूत घरेलू अर्थव्यवस्था के चलते तेजी से वृद्धि कर रहा है। साथ ही, इससे देश के पास वैश्विक झटकों से निपटने की मजबूत क्षमता विकसित हो गई है। उन्होंने कहा, हम एक ऐसे परिवर्तनशील वैश्विक परिदृश्य में हैं जो जीरो-सम एप्रोच जैसा है। भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत है और निरंतर विकसित हो रही है।चुनौतियों एक संरचनात्मक परिवर्तनउन्होंने अपने संबोधन में कहा, 2047 तक विकसित भारत बनने का मतलब यह नहीं है कि हम एक बंद अर्थव्यवस्था बनना चाहते हैं। हमें विकसित राष्ट्र बनने के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए 8 प्रतिशत जीडीपी वृद्धि दर हासिल करनी होगी। वित्त मंत्री ने आगे कहा कि हम जिस चुनौती का सामना कर रहे हैं, वह कोई अस्थायी व्यवधान नहीं, बल्कि एक संरचनात्मक परिवर्तन है।बदल रही वैश्विक अर्थव्यवस्थावित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि वैश्विक व्यवस्था बदल रही है और वर्तमान में बहुपक्षीय संस्थाओं में अंतरराष्ट्रीय समुदाय का विश्वास कमजोर हो रहा है। उन्होंने हाल ही में हुई जी-20 बैठक का हवाला दिया, जहां विशेषज्ञों ने स्थिरता बहाल करने के लिए बहुपक्षीय संस्थाओं में सुधारों की आवश्यकता पर विचार-विमर्श किया। भारत के ट्विन -ट्रैक एप्रोच के बारे में बताते हुए, वित्त मंत्री ने कहा कि देश का लक्ष्य 2047 तक विकसित अर्थव्यवस्था का दर्जा हासिल करना और आत्मनिर्भरता को मजबूत करना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आत्मनिर्भरता का अर्थ बंद अर्थव्यवस्था को अपनाना नहीं है।

Youtube

Video thumbnail
Tv27 News LIVE :24x7 | Live Updates | Breaking News | Hindi News | देश-दुनिया की बड़ी खबरें|

Tv27 News LIVE :24x7 | Live Updates | Breaking News | Hindi News | देश-दुनिया की बड़ी खबरें|

Tv27 News LIVE :24x7 | Live Updates | Breaking News | Hindi News | देश-दुनिया की बड़ी खबरें|

Tv27 News LIVE :24x7 | Live Updates | Breaking News | Hindi News | देश-दुनिया की बड़ी खबरें|

Tv27 News LIVE :24x7 | Live Updates | Breaking News | Hindi News | देश-दुनिया की बड़ी खबरें|

Tv27 News LIVE :24x7 | Live Updates | Breaking News | Hindi News | देश-दुनिया की बड़ी खबरें|

Tv27 News LIVE :24x7 | Live Updates | Breaking News | Hindi News | देश-दुनिया की बड़ी खबरें|

Tv27 News LIVE :24x7 | Live Updates | Breaking News | Hindi News | देश-दुनिया की बड़ी खबरें|

Tv27 NEWS LIVE : Latest Update | Breaking News | Hindi News | Live Updates |

Tv27 NEWS LIVE : Latest Update | Breaking News | Hindi News | Live Updates |

Tv27 NEWS LIVE : Latest Update | Breaking News | Hindi News | Live Updates |

Tv27 NEWS LIVE : Latest Update | Breaking News | Hindi News | Live Updates |

खेल

महिला विश्व कप : पाकिस्तान ने जीता टाॅस, ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का दिया मौका, बदलाव के साथ मैदान में उतरी दोनों टीमें

Featured Image

कोलंबो। महिला विश्व कप 2025 का नौवां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच आर प्रेमदासा स्टेडियम में जारी है, जिसमें पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। पाकिस्तानी टीम इस मुकाबले में एक बदलाव के साथ उतरी है। आलिया रियाज के स्थान पर एयमन फातिमा को इस टीम में स्थान दिया गया है। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया खेमे ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। जॉर्जिया वेयरहैम और मेगन शट्ट की वापसी हुई है, जबकि डार्सी ब्राउन और मोलिन्यूक्स को इस मैच से बाहर बैठना पड़ा है।जीत का खाता खोलने के इरादे से मैदान में उतरी पाक टीमइस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम जीत का खाता खोलने के इरादे से उतरी है। पाकिस्तान ने इस विश्व कप में अब तक शुरुआती दोनों मुकाबले गंवाए हैं। इस टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना किया, जिसके बाद भारत के विरुद्ध 88 रन से शिकस्त झेली। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध अपना पहला मैच 89 रन से जीता, जिसके बाद श्रीलंका के खिलाफ अगला मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा।ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारी कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में अब तक एक मुकाबला बारिश से धुल चुका है, लेकिन बुधवार को मौसम साफ रहने का अनुमान है। यहां मैच के दिन अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। आंकड़ों को देखें, तो पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम का पलड़ा भारी रहा है। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच अब तक कुल 16 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें सभी मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे।पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवनः मुनीबा अली, सिदरा अमीन, नतालिया परवेज, सदफ शमास, एयमन फातिमा, फातिमा सना (कप्तान), सिदरा नवाज (विकेटकीपर), रमीन शमीम, सादिया इकबाल, नाशरा संधू और डायना बेग।ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवनः एलिसा हीली (विकेटकीपरध्कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गार्थ, अलाना किंग और मेगन शट्ट।

लाइफस्टाइल

रिसर्च में खुलासा : छोटे बच्चों के लिए जानलेवा है काली खांसी, बचाव के लिए गर्भावस्था में टीका लगवाना जरूरी

Featured Image

नई दिल्ली। एक नई रिसर्च के अनुसार, छोटे बच्चों के लिए काली खांसी जानलेवा साबित हो सकती है। नई रिसर्च में गर्भावस्था के दौरान माताओं के टीकाकरण पर जोर दिया गया है। इस बीमारी का सबसे बड़ा डर यह है कि यह बहुत जल्दी फैलती है और बच्चों में इसके लक्षण वयस्कों से अलग होते हैं, जिसकी वजह से समय पर पहचान और इलाज मुश्किल हो जाता है। काली खांसी एक सांस की बीमारी है, जो बैक्टीरिया की वजह से होती है। इसके कारण मरीज को तेज और लंबे समय तक खांसी होती रहती है। खांसी के बाद सांस लेते वक्त जो हूप की आवाज आती है, यह इस बीमारी की पहचान मानी जाती है। यह खांसी कुछ मामलों में महीनों तक बनी रह सकती है, जिससे बच्चे और बड़े दोनों काफी परेशान रहते हैं। लेकिन बच्चों में यह बीमारी अलग तरह से सामने आती है, इसलिए इसे समझना और सही समय पर इलाज कराना बहुत जरूरी है। शिकागो के एन एंड रॉबर्ट एच. लूरी चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल में संक्रामक रोग विशेषज्ञ और प्रमुख लेखिका कैटलिन ली ने कहा, छोटे बच्चों में काली खांसी के लक्षण वयस्कों से अलग होते हैं।नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी फीनबर्ग स्कूल ऑफ मेडिसिन में बाल रोग की सहायक प्रोफेसर ली ने कहा, बच्चों को हूप वाली खांसी नहीं होती, बल्कि उनके सांस लेने में रुकावट (एपनिया) हो सकती है। इससे बच्चे की जान पर खतरा बढ़ जाता है क्योंकि वे ठीक से सांस नहीं ले पाते। साथ ही, खांसी के कारण उनके शरीर में सफेद रक्त कोशिकाओं की संख्या बहुत अधिक बढ़ सकती है, जिसे डॉक्टर कभी-कभी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी समझ बैठते हैं। ऐसे में सही निदान और जल्द से जल्द उपचार शुरू करना बचाव के लिए जरूरी होता है।पीडियाट्रिक्स पत्रिका में प्रकाशित एक लेख में शोधकर्ताओं ने इस बीमारी से बचने के लिए गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण पर विशेष जोर दिया है। ली ने कहा, जब गर्भवती महिलाएं खांसी से बचाव का टीका लगवाती हैं, तो उनका शरीर उस बीमारी से लड़ने के लिए एंटीबॉडीज बनाता है, जो बच्चे को जन्म से पहले ही सुरक्षा प्रदान करती हैं। इससे नवजात शिशु इस जानलेवा बीमारी से सुरक्षित रहते हैं।अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के नियमों के मुताबिक, बच्चों को यह टीका 2, 4, 6, 15-18 महीने और फिर 4-6 साल की उम्र में दिया जाता है। इसके अलावा, 11-12 साल की उम्र में बूस्टर डोज लेना जरूरी है और यदि किसी बच्चे ने यह टीका नहीं लिया हो, तो 18 साल की उम्र तक इसे लिया जा सकता है। गर्भवती महिलाओं को 27 से 36 हफ्ते के बीच टीका लगवाना चाहिए, जिससे बच्चे को जन्म से पहले ही खांसी जैसी बीमारी से बचाने में मदद मिल सके।इसके अलावा, यदि किसी व्यक्ति में काली खांसी की पुष्टि हो जाती है या संदिग्ध मामला लगता है, तो उसे तुरंत एंटीबायोटिक लेना चाहिए। जल्दी इलाज शुरू करने से लक्षण कम हो सकते हैं और बीमारी फैलने से रोकी जा सकती है। हालांकि, देर से इलाज शुरू करने पर लक्षणों पर ज्यादा असर नहीं पड़ता, लेकिन यह संक्रमण को दूसरों तक पहुंचने से जरूर रोकता है।

राजनीती

यूपी की सियासत : बसपा की रैली में समर्थकों उमडा हुजूम, मायावती ने विरोधियों पर ऐसे कसा तंज

Featured Image

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में पार्टी संस्थापक कांशीराम की 19वीं पुण्यतिथि में शामिल होने आए लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विरोधियों की बातों पर बिना ध्यान दिए मिशन 2027 के लिए तन-मन-धन से लगने की सलाह दी गई है। बसपा मुखिया मायावती ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, बहुजन समाज पार्टी के जन्मदाता एवं संस्थापक कांशीराम जी के 19वें परिनिर्वाण दिवस पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वीआईपी रोड पर बसपा की सरकार द्वारा निर्मित किए गए विशाल व भव्य ’मान्यवर कांशीराम स्मारक स्थल’ में हुए महा आयोजन में अपने खून-पसीने की कमाई से हर उम्र के आए लोगों में भी खासकर युवाओं व महिलाओं की रिकॉर्ड तोड़ भीड़ व उनके जोश और उमंग के साथ-साथ यूपी के अगले चुनाव में अपनी बहनजी की पांचवीं बार सरकार बनाने के लिए जिद के साथ काम करने के गगनचुंबी नारों आदि के साथ व्यक्त किए गए दृढ़ संकल्प को देखकर विरोधी पार्टियों-संगठनों आदि की नींद व उनके नेताओं के होश उड़ जाना स्वाभाविक हैबेतुकी बातों पर कुछ न कहा जाए तो बेहतर होगाउन्होंने कहा कि इस क्रम में इनकी बेतुकी बातें एवं बयानबाजी को महत्व न देकर इनके बारे में कुछ ना कहा जाए तो यही बेहतर होगा। वैसे भी बहुजन समाज के लोग अपने वोटों के बलबूते पर शोषित से शासक वर्ग बनकर बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का सपना पूरा करने के लिए कितने तत्पर व संघर्षशील हैं, इसकी स्पष्ट झलक कल उन लोगों ने यूपी सहित पूरे देश को दिखा दी है। अब उन्हें विरोधियों के साम, दाम, दंड, भेद आदि हथकंडों से सजग व सावधान रहते हुए आगे अपने मिशन 2027 में पूरे तन, मन, धन से लग जाना है, यही संदेश है। मायावती ने समर्थकों का जताया आभारसाथ ही, कल मा कांशीराम की पुण्यतिथि पर लखनऊ में हुए महा-आयोजन में, इनको अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के साथ-साथ बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष को सुनने के लिए यूपी के सभी 75 जिलों के गांव-गांव व शहर-शहर से बसपा के लाखों-लाखों की संख्या में पार्टी के लोग पहुंचे थे, जिनको सुरक्षित लाने व वापिस ले जाने में यूपी बसपा यूनिट के हर स्तर के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों, नेताओं व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं आदि ने अपनी अहम भूमिका निभाई है इन सभी की पार्टी बहुत-बहुत आभारी है।मायावती ने आगे कहा कि इस महा आयोजन में किसी न किसी रूप में उनके योगदान एवं भागीदारी के लिए पार्टी के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, अनुयायियों, शुभचिन्तकों आदि का पूरे तहेदिल से बहुत-बहुत आभार, शुक्रिया व धन्यवाद। इसके अलावा, देश भर में उन सभी लोगों का भी हार्दिक धन्यवाद, जिन्होंने अपने-अपने प्रदेश व जिलों में कांशीराम को अपने-अपने हिसाब से कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया और उनके बसपा मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प किया।

Advertisment

adverstisment
Placeholder