Download App

Latest News

सबरीमाला GOLD चोरी मामला : एसआईटी के काम में बाधा डाल रहे दो सीनियर आईपीएस, नेता प्रतिपक्ष का बड़ा दावा सर्दियों में हेल्दी स्नैक : भुना मखाना शरीर को देता है गर्माहट और एनर्जी'मुझे तुम पर गर्व है...' : अहान पांडे के जन्मदिन पर अनीत पड्डा ने लिखा इमोशनल मैसेज 'पुराने किरदार में लौटना खुद को दोबारा खोजने जैसा' : 'रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स' में वापसी पर बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकीभारत के खिलाफ बोलने राहुल ने ली सुपारी : बर्लिन में दिए बयान पर भाजपा नेता का हमला, चुघ ने चीन के तारीफ पर भी घेरा

बड़ी ख़बर

TV 27 News - Latest Hindi News, Live TV, and Breaking News

बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर फूटा कनाडाई सांसद का गुस्सा : कहा- दक्षिण एशियाई देश में नफरत और कट्टरपंथ की ताकतें हैं बेकाबू

कहा- दक्षिण एशियाई देश में नफरत और कट्टरपंथ की ताकतें हैं बेकाबू

ओटावा। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रही हिंसा को लेकर कनाडा के कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद शुभ मजूमदार ने कड़ी आलोचना की है। हाल ही में बांग्लादेश के मैमनसिंह जिले में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की बेरहमी से मॉब लिंचिंग को लेकर उन्होंने कहा कि यह घटना दिखाती है कि दक्षिण एशियाई देश में नफरत और कट्टरपंथ की ताकतें बेकाबू हैं। सांसद शुभ मजूमदार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, बांग्लादेश में एक और काला अध्याय सामने आ रहा है, जो पीढ़ियों से चले आ रहे दर्द को सामने ला रहा है। कथित ईशनिंदा के आरोप में दीपू चंद्र दास की बेरहमी से हत्या, एक युवा हिंदू फैक्ट्री वर्कर जिसे भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला, उसके शव का भी अपमान किया और पेड़ से लटकाकर आग लगा दी। ये सब हमें याद दिलाता है कि नफरत और कट्टरपंथ की ताकतों को काबू नहीं किया गया है।बांग्लादेश में अल्पसंख्यक लक्षित हिंसा का कर रहे सामनाउन्होंने कहा, मैमनसिंह में यह भयानक काम पचास साल से भी पहले हुई अराजकता और जुल्म की याद दिलाता है। कनाडाई सांसद ने कहा कि बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यक, बंगाली हिंदू, ईसाई, बौद्ध और दूसरे अभी भी लक्षित हिंसा का सामना कर रहे हैं, जो पिछले नरसंहारों की बहुत याद दिलाती है। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश में अगस्त 2024 की राजनीतिक उथल-पुथल के बाद से हजारों घटनाओं की रिपोर्ट का जिक्र किया। इन रिपोर्ट में घरों, व्यापार, मंदिरों और पूजा की जगहों पर हमलेय हत्याएं, यौन हमले, अपहरण और जबरदस्ती बेघर होने की घटनाओं के बारे में बताया गया है।

वायरल न्यूज़

Advertisment

adverstisment

पॉडकास्ट

image

नरक चतुर्दशी विशेष

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 3

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 2

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 1

image

Podcast E124

image

गुप्त नवरात्री पर विशेष

image

पूरी और प्रभु जगन्नाथ पर विशेष

image

आज की बुलेटिन 28 June

image

आज की बुलेटिन 26 June

image

आज की बुलेटिन 24 June

मनोरंजन

'मुझे तुम पर गर्व है...' : अहान पांडे के जन्मदिन पर अनीत पड्डा ने लिखा इमोशनल मैसेज

अहान पांडे के जन्मदिन पर अनीत पड्डा ने लिखा इमोशनल मैसेज

नई दिल्ली । सुपरहिट फिल्म 'सैयारा' से रातोंरात स्टार बने अहान पांडे के 28वें जन्मदिन पर उनकी दोस्त और को-एक्टर अनीत पड्डा ने खास अंदाज में बधाई दी। सोशल मीडिया पर पुरानी तस्वीरों को पोस्ट करते हुए अनीत ने मैसेज भी लिखा, जिसमें वह बेहद भावुक नजर आईं। अनीत पड्डा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पुरानी तस्वीरों के साथ बताया कि अहान वैचारिक रूप से काफी गहरे इंसान हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "मैंने भविष्य देखा है। मैंने देखा है कि जब तुम जोर से हंसते हो, तो आस-पास से गुजरने वाले लोग भी मुस्कुरा देते हैं, वे खुद को रोक नहीं पाते। मैंने देखा है कि जब तुम्हारी आंखें किसी बूढ़ी औरत को, जो अपने पौधों को पानी दे रही होती है, अनजाने में देखती हुई सोच में खो जाती हैं, तुम दुनिया के हर रंगों के बारे में गहराई से विचार करते हो। मैंने तुम्हारे नोटपैड में लिखी बातें देखी हैं, जिनमें अनोखे विचार होते हैं, जो दुर्लभ और जादुई दोनों हैं। तुम्हारे कैमरे के लेंस का बदलना, जो आम चीजों में भी खूबसूरती ढूंढ लेती है। मैंने तुम्हें इतना निस्वार्थ देखा है।"अनीत ने आगे लिखा कि अहान के माता-पिता उन पर बहुत भरोसा करते हैं और हर वीडियो कॉल पर प्यार से पूछते हैं कि वो ठीक हैं या नहीं। उन्होंने डीन आंटी का जिक्र करते हुए कहा कि वो हर बार पोस्टर देखकर रो पड़ती हैं, अपने बेटे की अच्छाई और आत्मा पर गर्व करती हैं। अनीत ने यह भी बताया कि अहान से बात करने के बाद अजनबियों का दिन बेहतर हो जाता है और सिक्योरिटी गार्ड भी उनके साथ बात करने का इंतजार करता है।पोस्ट में अनीत ने अहान को 'सैयारा' फिल्म से जोड़ते हुए कहा, "दुनिया रुककर तुम्हें देखती है। तुम हमेशा से एक स्टार थे, दादी हमेशा तुम पर गर्व करती थीं। मैंने तब भी भविष्य देखा था और अब भी देखती हूं। यह सब सच होने वाला है। हैप्पी बर्थडे अहान, मुझे हमेशा तुम पर गर्व रहेगा।" 'सैयारा' फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद अहान और अनीत की जोड़ी फैंस की पसंदीदा जोड़ी में से एक बन गई है। दोनों की ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री की खूब चर्चा होती है।

बिज़नेस

कर्मचारियों को पीएफ से जोड़ने ईपीएफओ की नई पहल : कंपनियों को मिलेगा 6 महीने का समय, कहा- खास योजना का उठाएं लाभ

 कंपनियों को मिलेगा 6 महीने का समय, कहा- खास योजना का उठाएं लाभ

नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने कर्मचारियों को पीएफ से जोड़ने के लिए नई पहल शुरू की है। ईपीएफओ ने गुरुवार को नियोक्ताओं (कंपनियों) से कहा है कि वह उसकी एक खास योजना का लाभ उठाएं। इस योजना के तहत कंपनियों को 6 महीने का समय दिया जा रहा है, ताकि वह उन कर्मचारियों को पीएफ (प्रोविडेंट फंड) में शामिल कर सकें, जिन्हें पहले इसमें नहीं जोड़ा गया था। यह मौका 1 जुलाई 2017 से 31 अक्टूबर 2025 के बीच छूटे कर्मचारियों के लिए है। ईपीएफओ ने इस योजना का नाम कर्मचारी नामांकन योजना यानी एंप्लाइज एनरोलमेंट स्कीम (ईईएस)-2025 रखा है। यह एक बार मिलने वाली विशेष योजना है, जिसका मकसद ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों को पीएफ की सुविधा देना और पहले हुई गलतियों को आसानी से ठीक करना है।कंपनियां स्वेच्छा से पात्र कर्मचारियों को पीएफ में कर सकती हैं शामिलइस योजना के तहत नवंबर 2025 से 6 महीने तक का समय दिया जाएगा। इस दौरान कंपनियां स्वेच्छा से ऐसे पात्र कर्मचारियों को पीएफ में शामिल कर सकती हैं, जिन्हें पहले शामिल नहीं किया गया था। जो संस्थान या कंपनी अभी तक ईपीएफ कानून के तहत पंजीकृत नहीं हैं, वे भी इस योजना के जरिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और अपने कर्मचारियों को पीएफ में जोड़ सकते हैं।ईईएस-2025 योजना के तहत, अगर पहले कर्मचारियों के पीएफ का पैसा नहीं काटा गया था, तो इस योजना में कंपनी को केवल नियोक्ता वाला हिस्सा (एंप्लॉयर शेयर) जमा करना होगा। इसके साथ ही धारा 7क्यू के तहत ब्याज, लागू प्रशासनिक शुल्क और 100 रुपए का जुर्माना देना होगा, तभी इसे पूरी तरह सही माना जाएगा।जांच के दायरे वाले संस्थाएं भी ले सकती है योजना का लाभजिन संस्थानों पर जांच चल रही है, वह भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा, कुछ शर्तों के साथ प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के तहत मिलने वाले फायदे भी इस योजना में शामिल हैं।ईपीएफओ ने कंपनियों से की अपीलईपीएफओ ने सभी नियोक्ताओं से अपील की है कि वह इस एक बार मिलने वाले अवसर का पूरा लाभ उठाएं और “सबके लिए सामाजिक सुरक्षा” के लक्ष्य में योगदान दें। ईपीएफओ ऐसे नियोक्ताओं को एसएमएस और ईमेल के जरिए जानकारी देगा, जिन्होंने पहले नियमों का पालन नहीं किया था। बयान में कहा गया है कि ईपीएफओ ने इस योजना के बारे में जानकारी देने के लिए देश भर में जागरूकता अभियान भी शुरू किया है। साथ ही, सरकार के अलग-अलग विभागों से भी बात की जा रही है, ताकि ठेके पर काम करने वाले और अस्थायी कर्मचारियों को भी पीएफ की सुविधा मिल सके।

Youtube

Video thumbnail
झारखंड के अस्पताल में बेबस पिता थैले में रखकर लाया बच्चे का शव#tv27newsdigital #jharkhand #viralnews

झारखंड के अस्पताल में बेबस पिता थैले में रखकर लाया बच्चे का शव#tv27newsdigital #jharkhand #viralnews

दौड़ते हुए मुँह के बल गिरे पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा #tv27newsdigital #politicalnews #news #viral

दौड़ते हुए मुँह के बल गिरे पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा #tv27newsdigital #politicalnews #news #viral

डॉक्टर और मरीज के बीच जमकर चले लात घुसे #tv27newsdigital #hindinews #latestnews #viral #latestupdate

डॉक्टर और मरीज के बीच जमकर चले लात घुसे #tv27newsdigital #hindinews #latestnews #viral #latestupdate

किसान दिवस पर उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर #tv27newsdigital #hindinews #latestnews #tv27news #news

किसान दिवस पर उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर #tv27newsdigital #hindinews #latestnews #tv27news #news

हाजी मस्तान की बेटी ने लगाए गंभीर आरोप #tv27newsdigital #hindinews #news #tv27news #latestnews

हाजी मस्तान की बेटी ने लगाए गंभीर आरोप #tv27newsdigital #hindinews #news #tv27news #latestnews

14 हजार लीटर नकली कोल्ड ड्रिंक और एक्सपायर्ड बेबी फूड बरामद   #tv27newsdigital  #hindinews  #news

14 हजार लीटर नकली कोल्ड ड्रिंक और एक्सपायर्ड बेबी फूड बरामद #tv27newsdigital #hindinews #news

खेल

खेलो एमपी यूथ गेम्स-2025 : देश में पहली बार खेल विभाग एवं सभी खेल संघ मिलकर करेंगे आयोजन, स्पर्धा में शामिल होंगे पारंपरिक खेल

देश में पहली बार खेल विभाग एवं सभी खेल संघ मिलकर करेंगे आयोजन, स्पर्धा में शामिल होंगे पारंपरिक खेल

भोपाल। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने खेलो एमपी यूथ गेम्स-2025- मध्यप्रदेश का ओलंपिक” के आयोजन को लेकर अहम जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि यह देश में पहली बार ऐसा होगा, जिसमें खेल विभाग के साथ सभी मान्यता प्राप्त खेल संघ मिलकर समन्वित रूप से प्रतियोगिताओं का संचालन करेंगे।मंत्री सारंग ने जानकारी दी कि खेलो एमपी यूथ गेम्स-2025- मध्यप्रदेश का ओलंपिक” 10 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक संपन्न होगा। चयन प्रक्रिया ब्लॉक स्तर से प्रारंभ होगी, जिसमें ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं 10 से 15 जनवरी, जिला स्तरीय 16 से 20 जनवरी, संभाग स्तरीय 21 से 25 जनवरी एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं 28 से 31 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएंगी।महासंघों के प्रतिनिधियों को भी किया जाएगा आमंत्रितमंत्री ने कहा कि यूथ गेम्स में भाग लेने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भविष्य में राज्य टीम के चयन में प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। खेल संघों के साथ बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के लिए विभाग द्वारा समन्वय अधिकारी भी नियुक्त किये गये हैं। खेलों के प्रति जनभागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से उद्घाटन एवं समापन समारोह में खेल प्रेमियों को आमंत्रित किया जायेगा तथा राष्ट्रीय खेल महासंघों के प्रतिनिधियों को भी अतिथि के रूप में आमंत्रण दिया जायेगा।कुल 27 खेल प्रतियोगिताएं की जाएंगी आयोजितमंत्री सारंग ने बताया कि खेलो एमपी यूथ गेम्स-2025 में कुल 27 खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। प्रयास यह रहेगा कि जिन खेलों की परंपरा एवं लोकप्रियता जिस क्षेत्र में है, वहां उन्हीं स्थानों पर संबंधित प्रतियोगिताएं करायी जाएं। राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रीवा, शिवपुरी, ग्वालियर, सागर एवं नर्मदापुरम में प्रस्तावित है।पारंपरिक खेलों को पहली बार किया गया शामिलमंत्री सारंग ने कहा कि “खेलो एमपी यूथ गेम्स-2025- मध्यप्रदेश का ओलंपिक” में पहली बार पारंपरिक खेलों को भी शामिल किया गया है। इस बार पिट्टू और रस्साकशी को भी यूथ गेम्स में शामिल किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि क्रिकेट की युवाओं में लोकप्रियता को देखते हुए इसबार महिला और पुरूष क्रिकेट भी यूथ गेम्स का हिस्सा होंगे।सभी खेल संघों के साथ किया गया समन्वयमंत्री सारंग ने बताया कि पहले यूथ गेम्स और खेल संघों के आयोजन अलग-अलग होते थे। दोनों की ही चयन प्रक्रिया अलग हुआ करती थी, लेकिन पहली बार खेल विभाग और सभी खेल संघ मिलकर यूथ गेम्स का आयोजन कर रहे हैं। इससे आयोजन का विस्तार होने के साथ ही खिलाड़ियों को भी यूथ गेम्स में प्रतिस्पर्धा करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि सभी खेल संघों के साथ समन्वय कर यूथ गेम्स का फोर्मेट तैयार किया गया है। जिससे राज्य स्तर की टीम में खिलाड़ियों को अवसर मिल सके।इन जिलों में होंगे विभिन्न खेलों के आयोजनभोपाल में एथलेटिक्स, फेंसिंग, पुरुष क्रिकेट, क्याकिंग-कैनोईंग, रोईंग, तैराकी, शूटिंग, पुरुष हॉकी एवं बॉक्सिंग प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इंदौर में बास्केटबॉल, वेटलिफ्टिंग, टेबल टेनिस एवं टेनिस, शिवपुरी में महिला क्रिकेट, ग्वालियर में महिला हॉकी, पिट्टू एवं बैडमिंटन, उज्जैन में मल्लखम्ब, योगासन, कबड्डी, रस्साकशी एवं कुश्ती, जबलपुर में खो-खो एवं आर्चरी, रीवा में फुटबॉल एवं जूडो, नर्मदापुरम में ताईक्वांडो एवं शतरंज तथा सागर में व्हॉलीबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।

लाइफस्टाइल

अजवाइन का पानी : सर्दी-जुकाम में राहत का देसी नुस्खा, घर पर ऐसे करें तैयार

सर्दी-जुकाम में राहत का देसी नुस्खा, घर पर ऐसे करें तैयार

नई दिल्ली । सर्दियों के मौसम और बढ़ते प्रदूषण की वजह से सर्दी, जुकाम और छाती में कंजेशन की समस्या आम हो जाती है। ऐसे में दवाओं के अलावा घरेलू उपाय बेहद कारगर साबित होते हैं। इनमें से एक लोकप्रिय और प्रभावी देसी नुस्खा है अजवाइन का पानी। आयुष मंत्रालय अजवाइन के पानी के गुणों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए घर पर खुद से तैयार करने की पूरी विधि भी बताता है। यह सरल, प्राकृतिक और आसानी से उपलब्ध सामग्री से बनने वाला उपाय जुकाम और कंजेशन में तुरंत राहत प्रदान करता है।अजवाइन में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एक्सपेक्टोरेंट गुण होते हैं, जो बलगम को ढीला करते हैं और सांस की नलियों को साफ करने में मदद करते हैं। नियमित और सीमित सेवन से सांस लेने में आराम मिलता है और शरीर को राहत मिलती है। यह उपाय सदियों से भारतीय घरों में इस्तेमाल किया जा रहा है, खासकर मौसमी बीमारियों के दौरान।अजवाइन का पानी बनाने की विधि बहुत आसान है। सबसे पहले 1 कप पानी को उबालें। उबलते पानी में 1 चम्मच अजवाइन डाल दें। इसे धीमी आंच पर 5-10 मिनट तक उबालें, ताकि अजवाइन के गुण पानी में अच्छी तरह घुल जाएं। फिर इसे छान लें और गुनगुना होने पर पी लें। दिन में 1-2 बार इसका सेवन किया जा सकता है। गुनगुने पानी में अजवाइन की खुशबू और स्वाद न केवल राहत देता है, बल्कि पाचन को भी बेहतर बनाता है।आयुर्वेद के अनुसार, अजवाइन का पानी न केवल जुकाम और कंजेशन में राहत देता है, बल्कि यह इम्युनिटी को भी मजबूत बनाने में सहायक है। यह उपाय बेहद फायदेमंद है, लेकिन कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी है। अधिक मात्रा में सेवन न करें, क्योंकि इससे पेट में जलन या एसिडिटी हो सकती है। खाली पेट लेने से पहले अपनी सहनशीलता जांच लें। गर्भवती महिलाएं इसका सेवन डॉक्टर की सलाह लेकर ही करें। अगर सेवन के बाद पेट में कोई परेशानी या जलन महसूस हो, तो तुरंत बंद कर दें। बच्चों को देने से पहले भी विशेषज्ञ की राय लें।

राजनीती

बीएमसी चुनाव : शिवसेना (UBT)-मनसे के बीच सीटों को लेकर कशमकश, गठबंधन पर भी छाए संकट के बादल, शुरू हुआ कयासों का दौर

 शिवसेना (UBT)-मनसे के बीच सीटों को लेकर कशमकश, गठबंधन पर भी छाए संकट के बादल, शुरू हुआ कयासों का दौर

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में 288 नगर परिषद और नगर पंचायत के चुनाव में जहां महायुति ने प्रचंड जीत दर्ज की है। वहीं एमवीए को तगड़ा झटका लगा है। यही नहीं नतीजों का असर ठाकरे बंधुओं के बीच होने वाले गठबंधन पर भी दिखाई दे गया है। बीएमसी चुनाव को लेकर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच होने वाला गठबंधन अचानक टल गया है। जिसके बाद कयास शुरू हो गए हैं कि क्या ठाकरे बंधुओं के बीच सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। बता दें कि शिवसेना (यूबीटी)-मनसे के गठबंधन का औपचारिक ऐलान आज होना था, लेकिन यह टल गया है।मुंबई के बीएमसी पर ठाकरे परिवार का करीब 30 साल कब्जा है, जिसको बचाने के लिए 20 साल का सियासी दुश्मनी को भुलाकर राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे ने हाथ मिलाया है, लेकिन अभी फाइनल मुहर नहीं लगी। दोनों दलों के बीच कुछ सीटों को लेकर मामला फंसा हुआ है। अब बीएमसी सहित 29 नगर निगम का चुनाव ठाकरे ब्रांड का फाइनल इम्तिहान उद्धव के लिए बन गया है। बीएमसी चुनाव के लिए नामांकन आज से शुरूबीएमसी सहित राज्य की 29 नगर निगम चुनाव के लिए मंगलवार से अधिसूचना जारी हो रही है। बीएमसी सहित सभी 29 नगर निगम के कुल 2869 पार्षद सीटों पर 15 जनवरी को मतदान होगा जबकि नतीजे 16 जनवरी को आएंगे. बीएमसी के अलावा, जिन नगर निगम में चुनाव है, उसमें नवी मुंबई, ठाणे, पुणे, नासिक, नागपुर, छत्रपति संभाजीनगर, वसई-विरार, कल्याण-डोंबिवली, कोल्हापुर, उल्हासनगर, पिंपरी-चिंचवड, सोलापुर, अमरावती, अकोला, लातूर, परभणी, चंद्रपुर, भिवंडी-निजामपुर, मालेगांव, पनवेल, मीरा-भायंदर, नांदेड़-वाघाला, सांगली-मिराज, कुपवाड, जलगांव, धुले, अहिल्यानगर, इचलकरंजी और जालना शामिल हैं.20 साल पुरानी दुश्मनी भुलाकर एक साथ आने किया था फैसलामहायुति की रणनीति को देखते हुए ठाकरे ब्रदर्स ने 20 साल पुरानी राजनीतिक रंजिश को भुलाकर एक साथ आने का फैसला किया ताकि बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना की जोड़ी से दो-दो हाथ कर सकें। उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच बीएमसी सहित राज्य के बाकी नगर निगम चुनाव के लिए सीटों का बंटवारे पर सहमति बन गई थी। ऐसे में मंगलवार को शिवसेना (यूबीटी) और मनसे के गठबंधन का औपचारिक ऐलान होना था, लेकिन कुछ सीट पर कशमकश की स्थिति बनी हुई है। कुछ सीटों पर फंसा मामलाएमएनएस नेता नितिन सरदेसाई और बाला नांदगांवकर सोमवार देर शाम ‘मातोश्री’ पहुंचे, जहां उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर गठबंधन को अंतिम रूप दिया गया। बताया जा रहा है कि बीएमसी की कुल 227 सीटों में से शिवसेना (यूबीटी) 150 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं, राज ठाकरे की एमएनएस 60 से 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। इसके अलावा बची सीटें एनसीपी (शरदचंद्र पवार गुट) और अन्य छोटे सहयोगी दलों को दिए जाने की संभावना है। इस तरह सीट शेयरिंग का फॉर्मूला बन रहा था, लेकिन कुछ सीट पर मामला फंस गया गया।

Advertisment

adverstisment
Placeholder