Download App

Latest News

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में सोनिया-राहुल को राहत : नाथ ने कोर्ट के फैसले का किया स्वागत, कहा- चरित्र पर दाग लगाने की गई नाकाम कोशिशवो एक बच्ची है : सोनम खान ने शेयर की अजूबा की क्लिप, बताया कैसे शशि कपूर ने बढ़ाया था हौसलाभाजपा की किसान विरोधी नीतियों को बेनकाब करेगी कांग्रेस : पूर्व मंत्री का ऐलान, सड़क, सदन और गांव तक पार्टी लड़ेगी लड़ाईउन्नाव में भीषण सड़क हादसा : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार का टायर फटा, 4 लोगों की मौतभारत-जॉर्डन संबंधों को नई मजबूती : पीएम मोदी ने कहा- दोनों देशों की साझेदारी में हुआ अहम विस्तार

बड़ी ख़बर

आईपीएल 2026 नीलामी : आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने ग्रीन, केकेआर ने की पैसों की बारिश

Featured Image

अबू धाबी। इंडियन प्रीमियर लीग (2026) के लिए मंगलवार को अबू धाबी में आयोजित मिनी नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें आगामी सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 25 करोड़ 20 लाख रुपए में खरीदा। ग्रीन ने अपने हमवतन मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क को आईपीएल 2024 की नीलामी में केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा थामंगलवार को अबू धाबी के एतिहाद एरिना में आयोजित इस मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 64 करोड़ 30 लाख रुपए के पर्स के साथ उतरी है। नीलामी से पहले इस टीम के पास 13 खिलाड़ियों का स्लॉट शेष था। केकेआर के पास नीलामी से पहले 2 विदेशी खिलाड़ी थे। शेष स्लॉट में 6 विदेशियों को शामिल किया जा सकता है।ग्रीन को 13.40 करोड़ में खरीदना चाहती थी आरआरइस मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये था। दाएं हाथ के खिलाड़ी कैमरून ग्रीन को खरीदने में सबसे पहले मुंबई इंडियंस (एमआई) ने दिलचस्पी दिखाई। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स (आरआर) इस बिड वॉर में कूद गया। इस बीच केकेआर ने 2.80 करोड़ रुपये की बोली लगाई। राजस्थान रॉयल्स ने 13.40 करोड़ रुपए तक कैमरून ग्रीन को खरीदने की चाहत रखी।सीएसके ने 13.80 करोड़ की बोलीइसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने 13.80 करोड़ रुपये की बोली लगाकर इस बिड वॉर में एंट्री मार ली। यहां से केकेआर और सीएसके के बीच अंत तक कैमरून ग्रीन को खरीदने की होड़ मची रही। आखिरकार, केकेआर ने 25.20 करोड़ रुपये की बोली लगाकर इस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ने में कामयाबी हासिल की।2023 में एमआई ने खरीदा था 17.50 करोड़ मेंकैमरून ग्रीन को आईपीएल 2023 के ऑक्शन में मुंबई इंडियंस (एमआई) ने 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। अगले साल वह इतनी ही रकम पर आरसीबी की ओर से खेले, लेकिन लगातार तीसरे सीजन में फैंस उन्हें एक नई टीम की तरफ से खेलते देखेंगे।कैमरून ग्रीन ने आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 29 मैच खेले हैं, जिसमें 41.58 की औसत के साथ 707 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए। गेंदबाजी की बात करें, तो कैमरून ग्रीन ने पिछले 2 सीजन में 41.50 की औसत के साथ 16 विकेट हासिल किए हैं।

पॉडकास्ट

image

नरक चतुर्दशी विशेष

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 3

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 2

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 1

image

Podcast E124

image

गुप्त नवरात्री पर विशेष

image

पूरी और प्रभु जगन्नाथ पर विशेष

image

आज की बुलेटिन 28 June

image

आज की बुलेटिन 26 June

image

आज की बुलेटिन 24 June

मनोरंजन

वो एक बच्ची है : सोनम खान ने शेयर की अजूबा की क्लिप, बताया कैसे शशि कपूर ने बढ़ाया था हौसला

Featured Image

मुंबई। अभिनेता बनने का सपना हर किसी का होता है, लेकिन इसे पूरा करना आसान नहीं होता। फिल्मी दुनिया में बड़े सितारे, चमकते सेट और कलरफुल कैमरे के बीच छोटे अभिनेता अक्सर खुद को खोते हुए महसूस करते हैं। इस कड़ी में अभिनेत्री सोनम खान ने एक ऐसा ही किस्सा फैंस के साथ साझा किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म अजूबा के गाने की एक छोटी सी क्लिप पोस्ट की और बताया कि वह सेट पर पहली बार इतनी बड़ी भीड़ का सामना कर रही थीं।सोनम खान ने अपने अनुभव को याद करते हुए बताया कि जयपुर में फिल्म अजूबा के गाने मैं मिट्टी का गुड्डा की शूटिंग उनके लिए कितनी चुनौतीपूर्ण थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा, उस समय सोशल मीडिया और इंटरनेट का जमाना नहीं था, इसलिए आम जनता के लिए अभिनेता को सड़क पर या किसी सार्वजनिक जगह पर देखना बहुत ही कम होता था। लेकिन जब कैमरा चल रहा होता था, वहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो जाते थे। रोजाना लगभग 400 लोग शूटिंग देखने के लिए आते थे। इतनी भीड़ और लोगों का ध्यान खींचना मेरे लिए चुनौतीपूर्ण अनुभव था।सोनम ने बताया कि इस भीड़ के कारण वह अक्सर अपने डांस स्टेप्स भूल जाती थीं। उस समय फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें लगातार पुलिस द्वारा होटल तक सुरक्षित ले जाया जाता था। यह अनुभव सच में तनावपूर्ण था। उन्होंने कहा, लगातार लोग चिल्लाकर नाम पुकारते थे और देखते थे। यह माहौल परेशान करने वाला था। मेरे लिए कभी-कभी अपने डांस को सही तरीके से करना मुश्किल हो जाता था।इसी समय, बॉलीवुड के महान अभिनेता और फिल्म निर्माता शशि कपूर ने उनकी मदद की। सोनम ने बताया कि शशि कपूर ने जब मुझे इन सबसे परेशान होते देखा, तो उन्होंने कोरियोग्राफर से कहा कि सोनम के लिए डांस के स्टेप्स आसान कर दें। जब कोरियोग्राफर ने शशि कपूर से कहा, अगर वह डांस नहीं कर सकती तो वह एक्ट्रेस क्यों बनी? इस पर शशि कपूर ने बेहद सरल और प्यारे अंदाज में जवाब दिया, श्वह एक बच्ची है। इस जवाब ने सभी को चुप करा दिया। यह मेरे लिए एक सहायक पल साबित हुआ।सोनम ने बताया कि वह इस मदद से इतनी खुश हुईं कि उन्होंने दौड़कर शशि कपूर को गले लगा लिया। फिल्म अजूबा 1990 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को शशि कपूर ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में थे, और साथ ही ऋषि कपूर, डिंपल कपाड़िया, शम्मी कपूर, दारा सिंह, अमरीश पुरी और सईद जाफरी जैसी हस्तियां भी शामिल थीं।

बिज़नेस

आम जनता के लिए राहत : एसबीआई ने लोन से लेकर एफडी पर घटाईं ब्याज दरें, अगले हफ्ते से होंगी लागू

Featured Image

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने लोन से लेकर फिक्स्ड डिपॉजिट्स (एफडी) पर ब्याज दरों को घटा दिया है। नई दरें सोमवार से लागू होंगी। एसबीआई की ओर से यह फैसला ऐसे समय पर लिया गया है जब इस महीने की शुरुआत में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने रेपो रेट को 25 आधार अंक 5.50 प्रतिशत से घटाकर 5.25 प्रतिशत कर दिया है। एसबीआई की ओर से मर्जिन कास्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (एमसीएलआर) को 5 आधार अंक या 0.05 प्रतिशत कम किया गया है। यह वह दर होती है, जिस आधार पर बैंक लोन की ब्याज दर तय करते हैं। इसके कम होने का असर सभी प्रकार के लोन की ब्याज दरों पर पड़ता है। एसबीआई ने ओवरनाइट और एक महीने की एमसीएलआर दर को 7.90 प्रतिशत से घटाकर 7.85 प्रतिशत कर दिया है। तीन महीने के एमसीएलआर को 8.30 प्रतिशत से घटाकर 8.25 प्रतिशत कर दिया है। छह महीने के एमसीएलआर को 8.65 प्रतिशत से घटाकर 8.60 प्रतिशत कर दिया है।वहीं, बैंक ने एक और दो वर्षों के एमसीएलआर की दर को 8.75 प्रतिशत से घटाकर 8.70 प्रतिशत कर दिया गया है। वहीं, तीन वर्षों के लिए एमसीएलआर की दरों को 8.85 प्रतिशत से घटाकर 8.80 प्रतिशत कर दिया गया है। बैंक ने एफडी पर भी ब्याज दरों को भी कम किया है। एसबीआई की नई दरों के मुताबिक, 3 करोड़ रुपए से कम की दो से तीन साल की एफडी पर सामान व्यक्ति के लिए ब्याज दर अब 6.40 प्रतिशत होगी, जो कि पहले 6.45 प्रतिशत थी। वहीं, इसी अवधि के लिए वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर अब 6.90 प्रतिशत होगी, जो कि पहले 6.95 प्रतिशत थी। बैंक ने अपनी स्पेशल 444 दिनों की एफडी अमृत ​​वृष्टि पर ब्याज दर को 6.60 प्रतिशत से घटाकर 6.45 प्रतिशत कर दिया है।एसबीआई के मुताबिक, अब सामान्य व्यक्तियों को 7-45 दिनों की एफडी पर 3.05 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी। 46-179 दिनों की एफडी पर 4.90 प्रतिशत, 180-210 दिनों की एफडी पर 5.65 प्रतिशत, 211 दिनों से लेकर एक साल से कम की एफडी पर अब ब्याज दर 5.90 प्रतिशत होगी। एक साल से लेकर दो साल से कमी की अवधि के लिए ब्याज दर 6.25 प्रतिशत होगी। वहीं, तीन से पांच साल से कम की अवधि पर ब्याज दर 6.3 प्रतिशत होगी। पांच से 10 साल तक की एफडी पर ब्याज दर 6.05 प्रतिशत होगी। इसके अलावा, वरिष्ठ नागरिकों को बैंक द्वारा 0.50 प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज दी जा रही है।

Youtube

Video thumbnail
कैमरन ग्रीन बने ऑक्शन के किंग, KKR ने लुटाया खजाना #tv27newsdigital#sports #viral #ipl2026auction

कैमरन ग्रीन बने ऑक्शन के किंग, KKR ने लुटाया खजाना #tv27newsdigital#sports #viral #ipl2026auction

सामूहिक विवाह में 8 मुस्लिम जोड़ों ने पढ़ा निकाह #tv27newsdigital #political #news #samuhikvivah

सामूहिक विवाह में 8 मुस्लिम जोड़ों ने पढ़ा निकाह #tv27newsdigital #political #news #samuhikvivah

शादी से पहले जली खुशियों की दुनिया  #tv27newsdigital #breakingnews

शादी से पहले जली खुशियों की दुनिया #tv27newsdigital #breakingnews

नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया-राहुल को बड़ी राहत #tv27newsdigital #breakingnews #rahulgandhi

नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया-राहुल को बड़ी राहत #tv27newsdigital #breakingnews #rahulgandhi

मथुरा में भीषण सड़क हादसा, 8 बसें, 3 कारें टकराईं, जिंदा जले लोग #tv27newsdigital  #roadaccident

मथुरा में भीषण सड़क हादसा, 8 बसें, 3 कारें टकराईं, जिंदा जले लोग #tv27newsdigital #roadaccident

मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा #tv27newsdigital #hindinews #bulletin #breakingnews

मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा #tv27newsdigital #hindinews #bulletin #breakingnews

खेल

आखिर कब टूटेगी सूर्या के बल्ले की खामोशी : 19 पारियों में तीन बार बिना खाता खोले लौटे पवेलियन, फैंस का भी टूट रहा धैर्य

Featured Image

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम का टी20 में प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एक भी टी20 सीरीज नहीं गंवाई है। ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराने के बाद भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी टी20 सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है। टी20 फॉर्मेट में अगर भारत की सबसे बड़ी परेशानी कुछ है, तो वो कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म है।सूर्यकुमार यादव को कभी टी20 का राजा कहा जाता था। अपनी विस्फोटक और निरंतर रन बनाने की प्रवृत्ति की वजह से वह लंबे समय तक इस फॉर्मेट में आईसीसी के नंबर एक बल्लेबाज रहे, लेकिन कप्तानी मिलने के बाद उनकी फॉर्म में बड़ी गिरावट आई है। आईसीसी की रैंकिंग में वह दसवें नंबर पर पहुंच गए हैं, और यही स्थिति रही, तो वह जल्द ही शीर्ष 10 से बाहर हो जाएंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कटक में खेली 12 रनों की पारीसूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कटक में खेले गए पहले टी20 में 11 गेंदों पर 12 रन बनाए। यह उनकी लगातार 19वीं पारी थी, जिसमें उनके बल्ले से अर्धशतक नहीं आया। पिछली 19 पारियों में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 47 रन है, जो उन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में बनाया था। इसके अलावा पिछली 19 पारियों में वह तीन बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं, तो 7 बार दो अंकों में नहीं पहुंच सके हैं। कुल मिलाकर पिछली 19 पारियों में सूर्या के बल्ले से 222 रन निकले हैं। सूर्या ने 12 अक्टूबर 2024 को लगाया था आखिरी अर्धशतकटी20 विश्व कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होना है। विश्व कप से पहले अगर भारतीय कप्तान फॉर्म में नहीं लौटे तो टीम को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। सूर्यकुमार ने टी20 का अपना आखिरी अर्धशतक 12 अक्टूबर 2024 को बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। उस मैच में उन्होंने 35 गेंद पर 5 छक्के और 8 चैकों की मदद से 75 रन की पारी खेली थी। 2021 में अपने टी20 करियर का आगाज करने वाले सूर्यकुमार यादव ने 96 टी20 मैचों की 90 पारियों में 36.39 की औसत और 164.06 की स्ट्राइक रेट से 2,766 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार यादव ने 21 अर्धशतक और 4 शतक लगाए हैं।

लाइफस्टाइल

गुणों से भरपूर है शतावरी की जड़े : महिलाओं के लिए ही नहीं बल्कि पुरुषों के लिए भी है वरदान

Featured Image

नई दिल्ली। आयुर्वेद में कई ऐसी औषधिया हैं, जिन्हें जीवनवर्धक माना गया है। ऐसी ही एक औषधि है शतावरी। शतावरी को अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है। कहीं इसे सतावर, सतावरि, सतमूली, शतावरी और सरनोई भी कहते हैं। शतावरी महिलाओं के लिए अमृत की तरह काम करती है और पुरुषों के लिए भी उतनी ही लाभकारी है।शतावरी एक पौधा है, जिसकी जड़े गुणों से भरपूर होती हैं। शतावरी का सेवन शरीर को अंदर से मजबूत बनाता है, महिलाओं की प्रजनन क्षमता को बढ़ाता है, और पुरुषों के लिए भी वीर्यवर्धक है। इसके अलावा, शतावरी को अन्य रोगों की रोकथाम में भी इस्तेमाल करते आए हैं। शतावरी की तासीर ठंडी और स्वाद में मधुर होती है। ठंडी तासीर होने की वजह से शतावरी शरीर के रूखेपन को कम करती है, शरीर में नमी बनाए रखती है, और हार्मोन को बैलेंस रखती है।शतावरी की जड़ का पाउडर स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए लाभकारी है। जिन माओं को डिलीवरी के बाद दूध आने में परेशानी होती है, अगर उन्हें दूध के साथ रात के समय शतावरी पाउडर दिया जाए तो मां के शरीर में दूध बनना शुरू हो जाता है। ये प्राकृतिक रूप से माओं में दूध की क्षमता को बढ़ाती है। इसके साथ ही प्रसव के बाद की कमजोरी में भी राहत देती है।जिन महिलाओं या लड़कियों को पीरियड में अनियमितता या हार्मोन असंतुलन की समस्या रहती है, उनके लिए भी शतावरी अमृत है। शतावरी महिलाओं में एस्ट्रोजन के स्तर में सुधार लाती है। बता दें कि महिलाओं में एस्ट्रोजन के सही स्तर की वजह से ही गर्भावस्था ठीक से हो पाती है। अगर एस्ट्रोजन का स्तर कम है तो गर्भपात होने की संभावना ज्यादा रहती है। इसके लिए सुबह खाली पेट दूध के साथ शतावरी का सेवन करना चाहिए।वहीं जिन पुरुषों को कमजोरी महसूस होती है, शुक्राणु की कमी है या शीघ्रपतन जैसी समस्या होती है, वे भी शतावरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए शतावरी के साथ अश्वगंधा और कौंच बीज को दूध में एक साथ उबालकर लेना चाहिए। इससे पुरुषों में वीर्यवर्धक होता है और शारीरिक कमजोरी दूर होती है।जिन महिलाओं और पुरुषों को बार-बार यूरिन इंफेक्शन का खतरा रहता है, यूरिन में जलन होती है, या यूरिन की बूंदें अपने आप टपक जाती हैं, उनके लिए भी शतावरी का सेवन लाभकारी है। इसके लिए दूध और शतावरी रात के समय लें।

राजनीती

1971 युद्ध की अमर कहानी : भारत ने आज के ही दिन पाकिस्तान को चटाई थी धूल, जीत से बदल गया था भारत का सैन्य इतिहास

Featured Image

नई दिल्ली। 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारतीय सेनाओं ने एक ऐतिहासिक विजय हासिल की थी। इस युद्ध में 93,000 पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सेना के समक्ष आत्मसमर्पण किया था। यह एक ऐसी जीत थी जिसने भारत के सैन्य इतिहास को बदल दिया। वहीं, इस जीत ने दक्षिण एशिया का नया नक्शा भी बनाया और एक नए राष्ट्र यानी ‘बांग्लादेश’ को जन्म दिया। विजय दिवस के रूप में आज पूरा देश उस दिन को याद कर रहा है। स्वयं भारतीय सेना का मानना है कि विजय दिवस सिर्फ एक तारीख नहीं है, बल्कि यह 1971 के युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों की ऐतिहासिक और निर्णायक जीत का प्रतीक है।भारतीय सेना ने इस अवसर पर बताया कि यह वह विजय थी जिसमें मुक्ति बहिनी और भारतीय सशस्त्र बल कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए और मिलकर बांग्लादेश की स्वतंत्रता की लड़ाई को निर्णायक मोड़ दिया। सेना के मुताबिक इसके साथ ही, इस युद्ध ने पाकिस्तान सेना द्वारा एक पूरे समुदाय पर चल रहे अत्याचार, उत्पीड़न और क्रूरता को भी समाप्त कर दिया।सेना का कहना है कि केवल 13 दिनों में भारतीय सशस्त्र बलों ने अद्भुत साहस, मजबूत इरादा और श्रेष्ठ सैन्य कौशल दिखाया। इसके परिणामस्वरूप 93,000 पाकिस्तानी सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया - जो दुनिया के सबसे बड़े सैन्य आत्मसमर्पणों में से एक है। यह दिन भारत की मित्रों के प्रति निष्ठा और शत्रुओं के लिए स्पष्ट संदेश का प्रमाण है। सेना के अनुसार तब से अब तक - जब भारत न्याय के लिए खड़ा होता है, तो विजय निश्चित होती है।सीडीएस ने सैन्य बलों को दी शुभकानाएंविजय दिवस के अवसर पर सीडीएस जनरल अनिल चैहान ने अपने संदेश में कहा, “विजय दिवस के इस गौरवपूर्ण और भावपूर्ण अवसर पर, मैं भारतीय सशस्त्र बलों के सभी रैंकों, पूर्व सैनिकों तथा उनके परिवारों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं। यह दिन 1971 की निर्णायक विजय का स्मरण कराता है और हमारे वीर सैनिकों, नाविकों एवं वायु सैनिकों के अद्वितीय साहस, पेशेवर दक्षता तथा अटूट समर्पण का प्रतीक है, जिन्होंने कर्तव्य और सम्मान के सर्वोच्च आदर्शों को बनाए रखा।वीर शहीदों को किया नमनउन्होंने आगे कहा कि इस ऐतिहासिक उपलब्धि को स्मरण करते हुए, हम उन वीर शहीदों को गहन श्रद्धा के साथ नमन करते हैं, जिन्होंने कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति दी। उनके पराक्रम और दृढ़ संकल्प ने हमारे सैन्य इतिहास के सबसे निर्णायक अध्यायों में से एक को आकार दिया। उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी और हमें स्वतंत्रता की कीमत तथा राष्ट्र सेवा की शाश्वत भावना का स्मरण कराती है।सीडीएस ने देशवासियों को किया आश्वस्तउन्होंने कहा, “भविष्य की ओर देखते हुए, मैं देशवासियों को आश्वस्त करता हूं कि भारतीय सशस्त्र बल राष्ट्र की संप्रभुता और सुरक्षा की रक्षा हेतु पूर्णत प्रतिबद्ध, सतर्क और सदैव तैयार हैं। अपने वीर नायकों की गौरवशाली विरासत से शक्ति प्राप्त करते हुए, हम शांति, स्थिरता और राष्ट्रीय प्रगति सुनिश्चित करने के अपने सामूहिक प्रयासों को निरंतर आगे बढ़ाते रहेंगे।”

Advertisment

adverstisment
Placeholder