Download App

Latest News

विधानसभा : मप्र नपा संशोधन अध्यादेश-2025 सर्वसम्मति से पारित : अब सीधे मतदान से होगा नपा व नगर परिषदों में अध्यक्षों का चुनावप्रदेश में बैगा, सहरिया, भारिया जनजाति की बनेंगी बटालियन : विधानसभा में सरकार बोली-नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं की हो रही भर्तीसमीक्षा की शुरुआत अपने विभाग से करें सीएम : परफार्मेंस रिव्यू पर जीतू ने साधा निशाना, मोहन पर दागा यह सवाल भीदेवी को भूत कहने पर सुर्खियों में रणवीर : ईशनिंदा के आरोप लगने पर मांगी माफी, सफाई में कही यह बात भोपाल भीषण गैस त्रासदीः : 2 दिसंबर की तारीख को नहीं भूल सकता कोई, जो गिरा वह फिर उठ नहीं सकाएसआईआर पर संसद की तासीर गर्म : तुरंत चर्चा कराने को लेकर विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा में किया जोरदार हंगामा, खड़गे ने कही यह बात

बड़ी ख़बर

मुद्दों को नहीं समझती कांग्रेस : संसद में विपक्ष के हंगामे पर बरसे शिवराज, बोले- घुसपैठियों को बचाना चाहता है विपक्ष

Featured Image

नई दिल्ली। संसद में एसआईआर को लेकर घमासान जारी है। एसआईआर पर तुंरत चर्चा की मांग करते हुए विपक्ष दो दिनों से लगातार हंगामा कर रहा है। विपक्षी सांसदों के इस रवैऐ पर भाजपा के नेताओं ने पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जनता के मुद्दों से कांग्रेस और विपक्ष का कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 140 साल पुरानी है, फिर भी वह बच्चों की तरह व्यवहार करती है। आज तक कांग्रेस मुद्दों को नहीं समझती है।उन्होंने कहा, बिहार के लोगों ने एसआईआर पर अपना जवाब पहले ही दे दिया है, लेकिन कांग्रेस घुसपैठियों को बचाना चाहती है। मुद्दे में दम होता तो एक कार में विधायक नहीं होते। बिहार में सिर्फ एक कार में बैठने लायक ही कांग्रेस के विधायक हैं। जनता के मुद्दों से कांग्रेस और विपक्ष का कोई सरोकार नहीं है।विपक्ष के पास न कोई दिशा है और न कोई मुद्दा विपक्ष को चुनौती देते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्हें संसद में गांवों और किसानों के मुद्दे पर चर्चा करनी चाहिए थी। अगर विपक्ष में हिम्मत है तो ऐसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने का काम करे। उन्होंने कहा, विपक्ष के पास न कोई दिशा है और न कोई मुद्दा है। ऐसे मुद्दे, जो जनता के बिल्कुल नहीं हैं, उन पर संसद को चलने नहीं दिया जा रहा है।एसआईआर पर चर्चा के लिए तैयार सरकारः केन्द्रीय मंत्रीएसआईआर के विषय पर विपक्ष के हंगामे को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि सरकार चर्चा के लिए बिल्कुल तैयार है। संसद में एसआईआर को लेकर विपक्ष के विरोध पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, मुझे लगता है कि बिहार चुनाव और उसके नतीजों के बाद, संसद का फ्लोर ही विपक्ष के लिए खुद को जरूरी महसूस कराने की एकमात्र जगह बची है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने विघटन की राजनीति के बजाय विकास की राजनीति को प्राथमिकता दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व को स्वीकारा है।

पॉडकास्ट

image

नरक चतुर्दशी विशेष

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 3

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 2

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 1

image

Podcast E124

image

गुप्त नवरात्री पर विशेष

image

पूरी और प्रभु जगन्नाथ पर विशेष

image

आज की बुलेटिन 28 June

image

आज की बुलेटिन 26 June

image

आज की बुलेटिन 24 June

मनोरंजन

देवी को भूत कहने पर सुर्खियों में रणवीर : ईशनिंदा के आरोप लगने पर मांगी माफी, सफाई में कही यह बात

Featured Image

मुंबई। अपनी आगामी फिल्म धुरंधर के प्रमोशन में जुटे अभिनेता रणवीर सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार विवाद की वजह से। गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में उन्होंने ऋषभ शेट्टी की सुपरहिट फिल्म ‘कांतारा’ की तारीफ करते हुए कुछ ऐसा कह दिया था, जिसकी वजह से उन पर ईशनिंदा के आरोप लग रहे हैं। विवाद बढ़ता देख रणवीर सिंह ने सोमवार को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर सफाई दी और माफी मांगते हुए लिखा, “मेरा मकसद फिल्म में ऋषभ की जबरदस्त परफॉर्मेंस को हाईलाइट करना था। हर एक्टर को पता है कि उस खास सीन को उस तरह से करने में कितना समय लगेगा जैसा उन्होंने किया, जिसके लिए मैं उनकी बहुत तारीफ करता हूं।रणवीर ने आगे लिखा, मैंने हमेशा अपने देश की संस्कृति, परंपरा और विश्वास का बहुत सम्मान किया है। अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, तो मैं दिल से माफी मांगता हूं।यह बोले थे रणवीरबता दें, गोवा फिल्म फेस्टिवल के मंच पर रणवीर सिंह, कांतारा स्टार ऋषभ शेट्टी से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि थिएटर में ‘कांताराः चैप्टर वन’ देखी और ऋषभ की परफॉर्मेंस उन्हें बहुत पसंद आई। इसी दौरान उन्होंने फिल्म में आने वाले चामुंडा देवी (दैवी शक्ति) के दृश्य का जिक्र करते हुए उन्हें फीमेल भूत कह दिया और सीन की नकल भी उतारी। वह स्टेज से नीचे आते वक्त उसी सीन को दोहराते भी दिखे, जिसे रोकते हुए ऋषभ शेट्टी ने ऐसा नहीं करने को भी कहा था।देश भर के लोगों में आक्रोशसोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो को देख कर्नाटक सहित देश भर के लोगों में आक्रोश देखने को मिला। चामुंडा देवी को दक्षिण भारत के साथ ही पूरे देश में पूजा जाता है। लोगों ने रणवीर के इस व्यवहार को देवी का अपमान बताया और गुस्सा जताया। यूजर्स ने रणवीर की इस हरकत को आस्था का अपमान बताते हुए माफी मांगने की मांग की थी।

बिज़नेस

जीएसटी कलेक्शन से भरा सरकार का खजाना : नवंबर महीने में खाते में आए 1.70 लाख करोड़

Featured Image

नई दिल्ली। गुड्स सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) कलेक्शन नवंबर में बढ़कर 1,70,276 करोड़ रुपए रहा है। इसमें सालाना आधार पर 0.7 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है। पिछले साल समान अवधि में यह 1,69,016 करोड़ रुपए था। यह जानकारी सरकार की ओर से सोमवार को दी गई। इससे पहले के महीने अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन 1,95,936 करोड़ रुपए रहा था।नवंबर के जीएसटी कलेक्शन में सेंट्रल गुड्स सर्विसेज टैक्स (सीजीएसटी) का हिस्सा 34,843 करोड़ रुपए, स्टेट गुड्स सर्विसेज टैक्स (एसजीएसटी) का हिस्सा 42,522 करोड़ रुपए और इंटीग्रेटेड गुड्स सर्विसेज टैक्स (आईजीएसटी) का हिस्सा 92,910 करोड़ रुपए रहा है।वहीं, सेस से आय नवंबर में 4,006 करोड़ रुपए रही है। यह पिछले साल समान अवधि में 12,950 करोड़ रुपए थी।नवंबर में सरकार ने 18,196 करोड़ रुपए का जीएसटी रिफंड जारी किया है। पिछले साल समान अवधि में जारी हुए 18,954 करोड़ रुपए के रिफंड के मुकाबले इसमें 4 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। रिफंड के बाद नवंबर में नेट जीएसटी कलेक्शन 1,52,079 करोड़ रुपए रहा है, जबकि पिछले साल नवंबर में यह 1,50,062 करोड़ रुपए था।मासिक आधार पर जीएसटी कलेक्शन में गिरावट की वजह सरकार की ओर से 22 सितंबर से जीएसटी सुधारों को लागू करना और त्योहारी सीजन निकलने को माना जा रहा है। आमतौर पर दीपावली के बाद के महीने का जीएसटी कलेक्शन त्योहरी बिक्री न होने के कारण कम हो जाता है।सितंबर में लागू हुए जीएसटी सुधारों के तहत सरकार ने स्लैब की संख्या को चार -5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत से घटाकर दो - 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत कर दिया था। साथ ही लग्जरी गुड्स पर 40 प्रतिशत का टैक्स लगाया गया है। वहीं, ज्यादातर वस्तुओं पर सरकार ने सेस समाप्त कर दिया है, जिसके कारण नवंबर में सेस आय में पिछले साल के मुकाबले बड़ी गिरावट देखने को मिली है।

Youtube

Video thumbnail
विराट कोहली और गौतम गंभीर का क्यूट जेस्चर !#tv27newsdigital #hindinews #viratkohli #cricket

विराट कोहली और गौतम गंभीर का क्यूट जेस्चर !#tv27newsdigital #hindinews #viratkohli #cricket

Tv27 News LIVE :24x7 | Live Updates | Breaking News | Hindi News | देश-दुनिया की बड़ी खबरें|

Tv27 News LIVE :24x7 | Live Updates | Breaking News | Hindi News | देश-दुनिया की बड़ी खबरें|

Tv27 News LIVE :24x7 | Live Updates | Breaking News | Hindi News | देश-दुनिया की बड़ी खबरें|

Tv27 News LIVE :24x7 | Live Updates | Breaking News | Hindi News | देश-दुनिया की बड़ी खबरें|

Tv27 News LIVE :24x7 | Live Updates | Breaking News | Hindi News | देश-दुनिया की बड़ी खबरें|

Tv27 News LIVE :24x7 | Live Updates | Breaking News | Hindi News | देश-दुनिया की बड़ी खबरें|

Tv27 News LIVE :24x7 | Live Updates | Breaking News | Hindi News | देश-दुनिया की बड़ी खबरें|

Tv27 News LIVE :24x7 | Live Updates | Breaking News | Hindi News | देश-दुनिया की बड़ी खबरें|

Tv27 NEWS LIVE : Latest Update | Breaking News | Hindi News | Live Updates |

Tv27 NEWS LIVE : Latest Update | Breaking News | Hindi News | Live Updates |

खेल

कोहली उस तरह के बल्लेबाज, जो सीधे धमाका नहीं कर सकते : रन मशीन की धमाकेदार पारी से ऐसे गदगद हुए सनी पा जी

Featured Image

नई दिल्ली। रांची वनडे में रन मशीन विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेली। उन्होंने 120 गेंदों में 7 छक्के और 11 चैकों की मदद से 135 रन बनाए। कोहली में युवा विराट देखकर उनके फैंस गदगद हो गए हैं। इसमें भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का भी नाम शामिल हैं। उन्होंने कोहली की बल्लेबाजी की जमकर सराहना की है। उन्होंने कोहली के अनुशासित और सोचे-समझे तरीके को सराहा है। कोहली की तकनीक और मिजाज पर बात करते हुए गावस्कर ने कहा है कि भारत का यह करिश्माई खिलाड़ी इसलिए सफल होता है क्योंकि वह अपने खेल को किसी और से बेहतर समझता है।कोहली की ताकत कवर्स के ऊपर से शॉट मारनागावस्कर ने जियोस्टार पर कहा, वह (कोहली) उस तरह के बल्लेबाज हैं जो सीधे धमाका नहीं कर सकते। कुछ बल्लेबाज ऐसा कर सकते हैं, लेकिन कोहली अपने खेल को अच्छी तरह जानते हैं। वह जानते हैं कि यह उनकी ताकत नहीं है। उनकी ताकत कवर्स के ऊपर से शॉट मारना, स्ट्रेट ड्राइव और फ्लिक शॉट खेलना है। हां, वह कभी-कभी स्क्वायर-लेग या मिड-विकेट के ऊपर से बॉटम-हैंड फ्लिक खेलकर छक्का मारते हैं, यह बैटिंग करने का सबसे सुरक्षित तरीका है।गावस्कर ने कोहली के शानदार रनों का भी किया जिक्रगावस्कर ने कोहली की विकेटों के बीच शानदार रनिंग का जिक्र किया है। गावस्कर ने कहा, विकेटों के बीच रनिंग बहुत जरूरी है। सिंगल्स किसी भी फॉर्मेट में बैटिंग की जान होते हैं। आप सिंगल्स लेते रहें और आपकी पारी चलती रहे। भले ही दूसरे छोर पर बल्लेबाज जल्दी रन बनाना चाहते हों, कोहली टीम की जरूरत के हिसाब से बैटिंग करते हैं।

लाइफस्टाइल

देसी घी : भारत का असली सुपरफूड, जो स्वाद और सेहत दोनों का रखे ख्याल

Featured Image

नई दिल्ली। देसी घी सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने वाली चीज नहीं है, बल्कि भारत का सदियों से माना जाने वाला असली सुपरफूड है। हमारे यहां घी को ताकत, ओज और लंबी उम्र का प्रतीक माना जाता है। आज विज्ञान भी मानता है कि देसी गाय का घी दुनिया के सबसे पौष्टिक खाद्य पदार्थों में से एक है।इसमें मौजूद सीएलए, ब्यूट्रेट, ओमेगा-3, विटामिन ए, डी, ई, के2 और कई तरह के फैटी एसिड इसे एक सम्पूर्ण औषधि बना देते हैं। आयुर्वेद में इसे योगवाही कहा गया है जो दूसरी औषधियों की क्षमता भी बढ़ा देता है।घी की सबसे खास बात है कि यह पाचन को मजबूत बनाता है। इसमें मौजूद ब्यूट्रिक एसिड आंतों को हील करता है, इरिटेबल बाउल सिंड्रोम और एसिडिटी को शांत करता है और अग्नि को बढ़ाता है। मस्तिष्क के लिए तो घी किसी अमृत से कम नहीं है। यह मस्तिष्क को स्निग्धता देता है, याददाश्त सुधारता है और तनाव कम करने में मदद करता है। महिलाओं में हार्मोन बैलेंस, पीसीओडी, थायराइड और पीरियड से जुड़ी समस्याओं में भी घी के अच्छे प्रभाव माने जाते हैं।हड्डियों और जोड़ों के लिए भी घी बेहद फायदेमंद है, क्योंकि इसमें मौजूद विटामिन के2 कैल्शियम को सही जगह हड्डियों में जमा करता है। जॉइंट्स में स्नेहन बढ़ता है और दर्द कम होता है। सर्दियों में घी शरीर को गर्माहट देता है, वायरल इंफेक्शन से बचाता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है।आयुर्वेद में घी को रसायन, मेध्य (दिमाग के लिए टॉनिक) और उम्र बढ़ाने वाला बताया गया है। यह वात-पित्त-कफ तीनों दोषों को संतुलित करता है और शरीर की हर धातु को पोषण देता है। चरक संहिता में घी को हर ऋतु में सेवन करने योग्य सर्वश्रेष्ठ स्निग्ध बताया गया है।घी के कई घरेलू उपयोग आज भी लोग करते हैं, जैसे सर्दी-खांसी में अदरक वाला घी, त्वचा के लिए हल्दी-घी का लेप, कब्ज में रात को घी वाला गुनगुना दूध, बालों के झड़ने में घी की मालिश और दिल की सेहत के लिए लहसुन के साथ घी का सेवन। बच्चों को थोड़ी मात्रा में शहद के साथ घी दिया जाता है ताकि पाचन और रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर हो। आंखों के सूखेपन में त्रिफला घी, एसिडिटी में घी का सेवन और नस्य के रूप में घी की 1-2 बूंदें भी पारंपरिक उपायों का हिस्सा हैं।

राजनीती

समीक्षा की शुरुआत अपने विभाग से करें सीएम : परफार्मेंस रिव्यू पर जीतू ने साधा निशाना, मोहन पर दागा यह सवाल भी

Featured Image

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंगलवार से विभागों की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने पहले दिन मंत्री प्रहलाद, उदय प्रताप, तुलसी, तोमर के विभागों की समीक्षा की। विभागों की समीक्षा को लेकर प्रदेश का सियासी पारा भी गरमा गया है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सीएम यादव को अपने निशाने पर ले लिया है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले सीएम को अपने विभाग की समीक्षा करना चाहिए। कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने इसे दिखावटी समीक्षा बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के पास राज्य का सबसे बड़ा विभाग है और देश के गृह मंत्रालय ने अपने आधिकारिक आंकड़ों में साफ कहा था कि मध्य प्रदेश का गृह विभाग अपेक्षा से सबसे कमतर काम कर रहा है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि जब मध्य प्रदेश के गृह विभाग पर सवाल उठ रहे है, तो मुख्यमंत्री को इससे बड़ा प्रमाण और क्या चाहिए? समीक्षा की शुरुआत उन्हें अपने ही विभाग से करनी चाहिए।स्कूल शिक्षा विभाग का भी बुरा हालराज्य के किसानों की समस्या का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री के विभाग पर नकली बीज घोटाले, परमिट के दुरुपयोग और बीमा कंपनियों की मिलीभगत की सीएजी रिपोर्ट में स्पष्ट टिप्पणियां दर्ज हैं। मुख्यमंत्री बताएं क्या वे कृषि मंत्री पर कोई कार्रवाई करेंगे? स्कूल शिक्षा विभाग का भी बुरा हाल है, 50 लाख बच्चे गायब हैं, बजट बढ़ा है, और भ्रष्टाचार भी बढ़ा है।परिवहन विभाग के घोटाले का भी जिक्रपरिवहन विभाग के घोटाले की चर्चा करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने टोल बंद होने का दावा किया था, जबकि सभी टोल पहले की तरह चालू हैं। क्या परिवहन मंत्री इस्तीफा देंगे? इसी तरह सहकारिता की कार कारगुजारियां किसी से छुपी नहीं हैं।स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भी सरकार को घेराराज्य की स्वास्थ्य सेवाओं का हवाला देते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, स्वास्थ्य मंत्रालय की लापरवाही से 26 बच्चों की मौत हो चुकी है और नकली दवाइयों और कुपोषण पर भी सरकार का रवैया उदासीन है। सीएजी की विस्तृत रिपोर्ट सरकार की विफलताओं का आईना है। लोक निर्माण विभाग से जुड़ी घटनाएं रोज सामने आ रही हैं। 40 प्रतिशत कमीशन का खेल जारी है, और यही कारण है कि सड़क टूट रही हैं और पुल गिर रहे हैं।

Advertisment

adverstisment
Placeholder