Download App

Latest News

दमोह : तेंदूखेड़ा में कुएं में महिला और तीन माह के मासूम का शव मिलने से फैली सनसनी, हादसा है या आत्महत्या में उलझली पुलिससीएम के हाथ से फिसल रही गृह विभाग की डोर : बेटियों की सुरक्षा को लेकर सिंघार का हमला, दावाः पांच साल में 55 हजार बालिकाएं हुई लापतासेहत : ब्रेन फॉग कहीं दिल की बीमारी का संकेत तो नहीं? जानें वैज्ञानिक कारणस्थापना दिवस पर योगी ने जनता को दिया संदेश : उदासीनता की बेड़ियों को तोड़ भारत के विकास का ग्रोथ इंजन बना यूपीमप्र में नहीं थम रही बाघों की मौत : रातापानी अभयारण्य में बाघिन का शव मिलने के बाद राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को कटघरे में किया खड़ा

बड़ी ख़बर

TV 27 News - Latest Hindi News, Live TV, and Breaking News

छत्तीसगढ़ में साकार हो रहा फिल्म सिटी का सपना : सीएम साय ने रायपुर के चित्रोत्पला में रखी इंटरनेशनल फिल्म सिटी की नीव, 100 एकड़ में लेगा आकार

 सीएम साय ने रायपुर के चित्रोत्पला में रखी इंटरनेशनल फिल्म सिटी की नीव, 100 एकड़ में लेगा आकार

रायपुर। रायपुर के चित्रोत्पला में फिल्म सिटी कां सपना साकार हो रहा है। 100 एकड़ के क्षेत्रफल में बनने वाली फिल्म सिटी की आधारशिला शनिवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रखी। इस प्रोजेक्ट को भारत की पहली वर्ल्ड क्लास फिल्म सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। कार्यक्रम में कई मंत्री, विधायक, वरिष्ठ अधिकारी और फिल्म उद्योग के प्रतिनिधि मौजूद रहे। जाने-माने फिल्म निर्माता और निर्देशक अनिल शर्मा की उपस्थिति ने इस परियोजना को उद्योग का मजबूत समर्थन दिया।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, लंबे समय से राज्य के लोगों की मांग थी कि हमारी अपनी फिल्म सिटी हो ताकि छत्तीसगढ़ की कहानियां वैश्विक दर्शकों तक पहुंच सकें। सरकार पहले चरण में 150 करोड़ रुपए और आगे के चरणों में 250 से 300 करोड़ रुपए का सहयोग दे रही है। हमें उम्मीद है कि दो साल में यह सपना पूरा होगा।निर्माता-निर्देशक बिना किसी बाधा के कर सकेंगे शूटिंगवहीं, फिल्म सिटी के कंसेशनेयर तरुण राठी ने कहा कि यहां फिल्मकारों को सभी आधुनिक उपकरण और एक पूरा इकोसिस्टम मिलेगा, जिससे मुंबई और देशभर के निर्माता-निर्देशक बिना किसी बाधा के शूटिंग कर सकें। बता दें कि चित्रोत्पला में आकार ले रही फिल्म सिटी को राजनंदिनी एंटरटेनमेंट लिमिटेड (आरईएल) तथा इंद्रदीप इंफ्रा लिमिटेड द्वारा विकसित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य फिल्म, संस्कृति और रचनात्मक उद्योगों के लिए एक भविष्य-तैयार, एंड-टू-एंड प्लेटफॉर्म बनाना है।इन्हें जोड़ा जाएगा एकीकृत इकोसिस्टम सेपरियोजना का पहला चरण 95 एकड़ में विकसित किया जाएगा, जिसमें सिनेमा, संस्कृति, व्यापार, पर्यटन और रोजगार को एकीकृत इकोसिस्टम के रूप में जोड़ा जाएगा। यह फिल्म सिटी भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की विशेष सहायता योजना के तहत विकसित हो रही है, जिससे स्थानीय कलाकारों, कारीगरों, उद्यमियों और समुदायों को लंबे समय तक लाभ मिलने की उम्मीद है। उद्योग जगत में इस परियोजना को लेकर पहले से ही उत्साह है। चर्चा है कि गोलमाल-5 सहित कई बड़ी फिल्में और प्री-प्रोडक्शन में चल रही परियोजनाएं, फिल्म सिटी के शुरू होते ही यहां शूटिंग पर विचार कर सकती हैं।युवाओं को मिलेंगे नए अवसरइस योजना को मजबूती देने के लिए इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड (आईईएमएल) और एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट्स (ईपीसीएच) भी शामिल हैं। आईईएमएल के चेयरमैन डॉ. राकेश कुमार और ईपीसीएच के चेयरमैन नीरज खन्ना एक व्यापक ढांचा तैयार करने में अहम भूमिका निभाएंगे। इसमें एक्सहिबिशन सेंटर, कन्वेंशन सेंटर, होटल, मार्ट-कम-बिजनेस शोरूम, हेलीपैड और अन्य सुविधाएं शामिल होंगी। इनसे स्थानीय कारीगरों, आदिवासी समुदायों, एमएसएमई और युवाओं को नए अवसर और बाजार मिलेंगे।

पॉडकास्ट

image

नरक चतुर्दशी विशेष

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 3

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 2

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 1

image

Podcast E124

image

गुप्त नवरात्री पर विशेष

image

पूरी और प्रभु जगन्नाथ पर विशेष

image

आज की बुलेटिन 28 June

image

आज की बुलेटिन 26 June

image

आज की बुलेटिन 24 June

मनोरंजन

'बॉर्डर-2' के दीवाने हुए नील नितिन मुकेश : गर्व और सम्मान के साथ फिल्म बनाने के लिए पूरी टीम को दी बधाई

गर्व और सम्मान के साथ फिल्म बनाने के लिए पूरी टीम को दी बधाई

मुंबई । सनी देओल और मल्टीस्टारर फिल्म 'बॉर्डर-2' 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और पहले ही दिन फिल्म ने 30 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म रिपब्लिक डे की सबसे बड़ी ओपनिंग करने से चूक गई, क्योंकि ये खिताब शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के नाम है। इसी बीच अभिनेता नील नितिन मुकेश ने फिल्म और फिल्म की पूरी स्टारकास्ट की खुलकर तारीफ की है।नील नितिन मुकेश ने फिल्म 'बॉर्डर-2' की खुलकर तारीफ की है और फिल्म को दिल छू लेने वाला बताया है। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वे फिल्म की स्टारकास्ट के साथ दिख रहे हैं। अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, "क्या शानदार फिल्म है! क्या गजब की विरासत है जिसे गर्व और सम्मान के साथ आगे बढ़ाया गया है। फिल्म की निर्माता निधि दत्त को बहुत बधाई, जिन्होंने बॉर्डर-2 के साथ नया कीर्तिमान स्थापित किया है।"'बॉर्डर-2' को इतनी भव्यता, भावनाओं और गर्व के साथ पर्दे पर लाने के लिए कई लोगों ने मेहनत की है। सनी देओल की तारीफ कर उन्होंने कहा, "सर, आप हमेशा की तरह बेहतरीन फॉर्म में हैं। ज़बरदस्त शक्ति और ज़बरदस्त गंभीरता के साथ आपने फिल्म में जान डाल दी। वरुण धवन ने अपने अभिनय से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। उनका दबदबा हर फ्रेम में देखने को मिला है।"अभिनेता ने दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की भी तारीफ की, और सबसे ज्यादा वे फिल्म के गानों के फैन दिखे। फिल्म के सातों गानों को अभिनेता ने शानदार बताया। नील ने इतनी बड़ी फ्रेंचाइजी की अगली कड़ी बनाने का भार उठाने और उसे अपने अंदाज में पेश करने के लिए पूरी टीम की सराहना की है।बता दें कि 'बॉर्डर-2' में वही एलिमेंट और इमोशन डालने की कोशिश की गई है जो फिल्म 'बॉर्डर' में डाले गए थे। फिल्म के डायलॉग से लेकर गाने तक 1997 में आई फिल्म की याद दिलाते हैं। हालांकि, देखना होगा कि फिल्म कमाई के मामले में 'बॉर्डर' को पीछे छोड़ पाती है या नहीं। बॉर्डर ने 1997 में अपने बजट से तीन गुना ज्यादा कमाई की थी। इंडस्ट्री ट्रैकर वेबसाइट सेकनिल्क के मुताबिक फिल्म का बजट 10 करोड़ रुपये था और फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन 64.98 करोड़ रुपये का किया था, जबकि घरेलू स्तर पर भारत में 39.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई थी।

बिज़नेस

बीसीसीएल का शेयर मार्केट में धमाकेदार डेब्यू : आईपीओ की कीमत से लगभग दोगुने पर लिस्टिंग

आईपीओ की कीमत से लगभग दोगुने पर लिस्टिंग

मुंबई। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के आईपीओ की सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयर बीएसई पर 45.21 रुपए पर लिस्ट हुए, जो आईपीओ कीमत 23 रुपए से करीब 96.57 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं, एनएसई पर शेयर 45 रुपए पर लिस्ट हुआ, यानी करीब 95.65 प्रतिशत का प्रीमियम देखने को मिला। कंपनी का आईपीओ बोली के तीसरे दिन बंद हुआ और इसे कुल 145 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इस आईपीओ में सबसे ज्यादा मांग बड़े संस्थागत निवेशकों की ओर से देखने को मिली। यह साल 2026 का पहला आईपीओ था, जिसे लॉन्च के पहले ही दिन पूरी तरह सब्सक्राइब कर लिया गया था। यह 2026 का पहला मेन-बोर्ड आईपीओ भी रहा और इसमें सभी तरह के निवेशकों की ओर से रिकॉर्ड तोड़ मांग देखी गई।आईपीओ में कुल 1.17 लाख करोड़ की लगी बोलियां भारत कोकिंग कोल के आईपीओ में कुल 1.17 लाख करोड़ रुपए की बोलियां आईं। इससे यह आईपीओ कुल मिलाकर 146.87 गुना सब्सक्राइब हुआ। यह सब्सक्रिप्शन के हिसाब से दूसरा सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला पीएसयू आईपीओ बना, जबकि कुल बोली राशि के मामले में यह तीसरे नंबर पर रहा।निवेशकों को दिखाई दे रहा भरोूसाशेयर बाजार से जुड़े जानकारों का कहना है कि हाल के वर्षों में किसी भी पब्लिक इश्यू में इतनी ज्यादा मांग कम ही देखने को मिली है। इससे निवेशकों का कंपनी और सरकारी कंपनियों (पीएसयू) में निवेश को लेकर भरोसा साफ दिखाई देता है।पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल था आईपीओ यह 1,300 करोड़ रुपए का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल था, जिसमें प्रमोटर कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड ने अपनी 46.57 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 21 से 23 रुपए के बीच तय किया गया था। आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड हैं।

Youtube

Video thumbnail
लोकतंत्र पर सिनेमा की चुप्पी  #tv27newsdigital #trending #latestnews #news #politicalnews #republic

लोकतंत्र पर सिनेमा की चुप्पी #tv27newsdigital #trending #latestnews #news #politicalnews #republic

वसंत पंचमी और नमाज पर सुप्रीम कोर्ट बड़ा आदेश #politicalnews #trending #news #viralfeed #latestnews

वसंत पंचमी और नमाज पर सुप्रीम कोर्ट बड़ा आदेश #politicalnews #trending #news #viralfeed #latestnews

स्मृति मंधाना विवाद में कोर्ट की एंट्री #entertainment #viralfeed #trending #latestnews #viralshorts

स्मृति मंधाना विवाद में कोर्ट की एंट्री #entertainment #viralfeed #trending #latestnews #viralshorts

ब्रेकअप की चर्चाओं के बीच युजवेंद्र महवश संग दिखे #entertainment #viralfeed #cricket #latestnews

ब्रेकअप की चर्चाओं के बीच युजवेंद्र महवश संग दिखे #entertainment #viralfeed #cricket #latestnews

ऐसा आयोजन, जहां सम्मान भी और साहित्य की आत्मा भी #poetry #latestnews #viralfeed #breakingnews

ऐसा आयोजन, जहां सम्मान भी और साहित्य की आत्मा भी #poetry #latestnews #viralfeed #breakingnews

बिग बॉस ओटीटी को लेकर बड़ा अपडेट ! #tv27newsdigital #entertainment #trending #news #latestnews

बिग बॉस ओटीटी को लेकर बड़ा अपडेट ! #tv27newsdigital #entertainment #trending #news #latestnews

खेल

टी20 विश्व कप 2026 : BCB को नहीं करनी चाहिए चमत्कार की उम्मीद, ICC की रिलीज आते ही इस टीम की हो जाएगी एंट्री

 BCB को नहीं करनी चाहिए चमत्कार की उम्मीद, ICC की रिलीज आते ही इस टीम की हो जाएगी एंट्री

नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2026 में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को मौका दिए जाने का रास्ता लगभग खुल गया है। आईसीसी की तरफ से आधिकारिक लिखित जानकारी आनी बाकी है। आईसीसी की रिलीज आते ही बांग्लादेश की जगह विश्व कप में स्कॉटलैंड की एंट्री हो जाएगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी बांग्लादेश की तरफ से स्पष्टता की आखिरी स्टेज तक इंतजार करने के बाद, अब स्कॉटलैंड को सहभागिता देने पर तेजी से काम करने के लिए तैयार है। आईसीसी बोर्ड इस मुद्दे पर पहले ही वोट कर चुका है, जिससे इमोशनल बदलाव के लिए बहुत कम जगह बची है। बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने आखिरी मिनट के चमत्कार की संभावना के बारे में बात की, लेकिन स्थिति उस स्टेज से आगे निकल गई है जहां सकारात्मकता को रणनीति माना जाता है।बांग्लादेश क्रिकेट टीम विश्व कप के लिए भारत जाएगी या नहीं, इस पर अपना स्पष्ट और आखिरी फैसला देने के लिए आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को 21 जनवरी तक का समय दिया था। पूर्व में आईसीसी ने बांग्लादेश के भारत से उसके मैच श्रीलंका में शिफ्ट करने के अनुरोध को खारिज कर दिया था। आईसीसी में बोर्ड सदस्यों की हुई बैठक में भी बांग्लादेश के भारत जाकर विश्व कप न खेलने के पक्ष को पाकिस्तान छोड़कर किसी अन्य देश का समर्थन नहीं मिला था।बांग्लादेश को बोर्ड सदस्यों की बैठक के बाद 24 घंटे का समय दिया गया। बांग्लादेश को बता दिया गया था कि अगर वह विश्व कप के लिए भारत न जाने का फैसला लेता है, तो उसकी जगह स्कॉटलैंड को विश्व कप में शामिल किया जाएगा। गुरुवार को बांग्लादेश की सरकार की सलाह पर बीसीबी ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को विश्व कप के लिए भारत नहीं भेजने का फैसला किया।बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने कहा, भारत में न खेलने का फैसला सरकार ने लिया था। आईसीसी से मिले भरोसे काफी नहीं थे क्योंकि बोर्ड का अपना देश नहीं है। नजरुल ने इस दौरान एक पुराने मामले का जिक्र किया जहां, बांग्लादेश के हिसाब से, सुरक्षा को लेकर उम्मीदों के बावजूद एक खिलाड़ी को सुरक्षित नहीं रखा गया था।बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के भारत न आने और खुद को विश्व कप से बाहर रखने के फैसले के बाद अब इस वैश्विक टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड की एंट्री निश्चित है। आईसीसी की औपचारिक घोषणा का इंतजार है। बांग्लादेश की चमत्कार की उम्मीद बेमानी है।

लाइफस्टाइल

सुबह के नाश्ते से बनती है पूरे दिन की एनर्जी : इन चीजों से दें शरीर को भरपूर ताकत

इन चीजों से दें शरीर को भरपूर ताकत

नई दिल्ली । आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अक्सर सुबह के नाश्ते को छोड़ देते हैं, लेकिन आयुर्वेद और विज्ञान दोनों ही मानते हैं कि सुबह का नाश्ता हमारे पूरे दिन की सेहत तय करता है। रात की 8 से 10 घंटे की नींद के बाद हमारा शरीर लंबे फास्ट से बाहर आता है। इस दौरान शरीर की ऊर्जा लगभग खत्म हो चुकी होती है और दिमाग को भी सही तरीके से काम करने के लिए पोषण की जरूरत होती है। अगर इस समय सही और पौष्टिक नाश्ता न मिले, तो दिनभर थकान, चिड़चिड़ापन, ध्यान की कमी और बार-बार भूख लगने जैसी समस्याएं शुरू हो जाती हैं।आयुर्वेद के अनुसार, सुबह का समय शरीर में अग्नि यानी पाचन शक्ति को धीरे-धीरे जगाने का होता है। ऐसे में भारी या बहुत तला-भुना खाना नुकसान पहुंचा सकता है, जबकि पोषक तत्वों से भरपूर और आसानी से पचने वाला नाश्ता शरीर को अंदर से मजबूत बनाता है। विज्ञान कहता है कि सुबह उठने के एक से डेढ़ घंटे के भीतर संतुलित नाश्ता करने से ब्लड शुगर लेवल स्थिर रहता है और मेटाबॉलिज्म एक्टिव होता है। ऐसे में कुछ खास फूड्स हैं, जो कम मात्रा में भी शरीर को भरपूर ताकत दे सकते हैं।सुबह के नाश्ते में कद्दू के बीज और चिया सीड्स जैसे बीजों का सेवन शरीर के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। कद्दू के बीज में प्रोटीन, जिंक, मैग्नीशियम और आयरन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। आयुर्वेद के अनुसार, ये बीज शरीर की कमजोरी दूर करने में मदद करते हैं और नसों को मजबूत बनाते हैं। विज्ञान के मुताबिक, कद्दू के बीज दिल की सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं और इम्यून सिस्टम को मजबूत करते हैं। वहीं चिया सीड्स फाइबर और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होते हैं। ये पेट में जाकर पानी सोख लेते हैं, जिससे पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस करता है और बार-बार भूख नहीं लगती। यही कारण है कि यह वजन कंट्रोल करने में भी मददगार माने जाते हैं। चिया सीड्स आंतों की सफाई करते हैं।अगर आप ठोस नाश्ता पसंद करते हैं, तो बेसन यानी चने के आटे से बना नाश्ता एक बेहतरीन विकल्प है। आयुर्वेद में चना बलवर्धक माना गया है, यानी यह शरीर को ताकत देने वाला होता है। बेसन में मौजूद प्रोटीन मांसपेशियों को ऊर्जा देता है, जबकि फाइबर पाचन को दुरुस्त रखता है। सुबह बेसन से बना चीला खाने से शरीर को लंबे समय तक ऊर्जा मिलती है और भूख कंट्रोल में रहती है। विज्ञान के अनुसार, बेसन धीरे-धीरे पचता है, जिससे ब्लड शुगर लेवल संतुलित रहता है और डायबिटीज का खतरा भी कम होता है। सब्जियों के साथ बनाया गया बेसन चीला शरीर को विटामिन और मिनरल्स भी देता है।वहीं ग्रीक योगर्ट सुबह के नाश्ते को और भी खास बना देता है। ग्रीक योगर्ट सामान्य दही की तुलना में ज्यादा गाढ़ा और प्रोटीन से भरपूर होता है। आयुर्वेद में दही को पाचन के लिए उपयोगी माना गया है, बशर्ते इसे सही समय और सही तरीके से खाया जाए। ग्रीक योगर्ट में मौजूद प्रोबायोटिक्स पेट के अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाते हैं, जिससे पाचन तंत्र मजबूत होता है।

राजनीती

मनी लॉन्ड्रिंग केस में वाड्रा को मिली फौरी राहत : ईडी की चार्जशीट पर अब 26 फरवरी को होगी सुनवाई, कोर्ट ने एजेंसी को लगाई फटकार

ईडी की चार्जशीट पर अब 26 फरवरी को होगी सुनवाई, कोर्ट ने एजेंसी को लगाई फटकार

नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेने के मामले में शनिवार को राऊज एवेन्यू कोर्ट में होने वाली सुनवाई टल गई है। इस मामले की अगली सुनवाई अब 26 फरवरी को होगी। मामले की सुनवाई के दौरान ईडी ने कोर्ट से चार्जशीट से जुड़े कुछ आवश्यक कागजात जमा करने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की। इस पर कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए ईडी को कड़ी फटकार लगाई और स्पष्ट किया कि यह कागजात जमा करने के लिए एजेंसी को आखिरी मौका दिया जा रहा है। यह चार्जशीट ब्रिटेन के डिफेंस डीलर संजय भंडारी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दायर की गई है। इस केस के तहत विदेशी संपत्तियों और कथित अवैध वित्तीय लेन-देन से जुड़े पुराने आरोपों की एक बार फिर से गहन जांच शुरू की गई है।पीएमएलए के तहत की जा रही है मामले की जांचईडी के अनुसार, रॉबर्ट वाड्रा का नाम संजय भंडारी से जुड़ी विदेशी संपत्तियों और वित्तीय लेन-देन के संदर्भ में सामने आया है। एजेंसी का आरोप है कि इन लेन-देन में मनी लॉन्ड्रिंग के तत्व मौजूद हैं, जिसकी जांच मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत की जा रही है। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय की जांच 2016 में संजय भंडारी पर हुई इनकम टैक्स की छापेमारी की एक श्रृंखला से शुरू हुई, जिसमें कथित तौर पर ऐसे ईमेल और दस्तावेज मिले थे। ईडी ने दावा किया कि ये सबूत रॉबर्ट वाड्रा और उनके सहयोगियों के साथ उसके संबंधों की ओर इशारा करते थे। ईडी ने अपनी जांच पूरी करने के बाद रॉबर्ट वाड्रा को आरोपी बनाया था।43 अचल संत्तियों को अटैच कर चुकी है एजेंसीएक संबंधित मामले में ईडी ने एक विशेष अदालत को बताया है कि रॉबर्ट वाड्रा को गुरुग्राम में एक विवादित जमीन सौदे से 58 करोड़ रुपए मिले थे। इसमें से 53 करोड़ रुपए स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी के माध्यम से और 5 करोड़ रुपए ब्लू ब्रीज ट्रेडिंग के माध्यम से भेजे गए थे। अपनी जांच के हिस्से के रूप में केंद्रीय एजेंसी ने 38.69 करोड़ रुपए की 43 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से अटैच किया, जिनकी पहचान अपराध की कमाई के प्रत्यक्ष या मूल्य के बराबर के रूप में की गई थी।

Advertisment

adverstisment
Placeholder