Download App

Latest News

कारोबारी दिलीप गुप्ता के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू का छापा : 10 रुपए के शेयर को 12 हजार में बेचने का आरोपबनाएं अपने सपनों का मध्यप्रदेश : बजट 2026-27 में हर नागरिक की होगी भूमिका, सुझाव देने 18 दिसंबर तक रहेगा मौकासेबी की बड़ी तैयारी : माकेर्ट इंडेक्स में में शामिल हो सकते हैं आरईआईटी और इनविट्स, चेयरमैन को भरोसा- निवेशकों में बढ़ेगी रुचिभारत में आईएसआई के षड्यंत्र का भंडाफोड़ : तबाही मचाने के लिए बड़े स्तर पर थी केमिकल अटैक की थी प्लानिंगवियतनाम में बाढ़ से हाहाकार : 67,700 से ज्यादा घर पानी में डूबे, अब तक 43 की मौत, अनाज और पशुओं पर भी संकटनेतृत्व परिवर्तन को लेकर कर्नाटक कांग्रेस में लड़ाई हुई और गहरी : पार्टी चीफ पहुंचे बेंगलुरू, दबाव बनाने डीके समर्थकों ने दिल्ली के लिए भरी उड़ान

बड़ी ख़बर

मप्र में बारात और धार्मिक यात्राएं होंगी महंगी : सरकार ने 66 फीसदी टैक्स बढ़ाने की जारी की सूचना

Featured Image

, , भोपाल। देश में डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस पर सबसे ज्यादा टैक्स चुका रही मप्र की जनता की जेब को परिवहन विभाग भी ढीली करने जा रहा है। विभाग ने शादी-विवाह (बारात) और धार्मिक यात्राओं पर लगने वाले टैक्स में 66 फीसदी तक बढ़ोत्तरी की सूचना जारी कर दी है। सूचना पर आने वाली आपत्तियों का निराकरण करने के बाद बारात एवं अन्य यात्राओं का परमिट टैक्स बढ़ाने की सूचना जारी कर दी जाएगी। परिवहन विभाग ने बारात एवं अन्य यात्राओं के लिए यात्री वाहनों को परमिट जारी करने पर लगने वाले शुल्क को बढ़ाने की सूचना 10 अक्टूबर को जारी की थी। परिवहन विभाग की सूचना के बाद प्रदेश भर के कई बस ऑपरेटरों ने परमिट शुल्क बढ़ाने के प्रस्ताव का विरोध किया है। विरोध में आईं याचिकाओं पर शुक्रवार को मंत्रालय में परिवहन सचिव ने सुनवाई की। जिसमें याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने परिचालक (कंडक्टर) सीट का भी टैक्स लेने की सूचना पर आपत्ति की। इसके अलावा शादी-विवाह एवं अन्य यात्राओं पर प्रतिदिन के हिसाब से परमिट टैक्स लिया जाता है। जिसके 66 फीसदी बढ़ाने की तैयारी है। जिससे बारात एवं अन्य सांस्कृतिक एवं धार्मिक यात्राएं के लिए बस संचालकों को ज्यादा टैक्स चुकाना पड़ेगा। जिससे आम जनता को यात्राएं महंगी पड़ेंगी। इन यात्राओं पर पड़ेगा असरयात्रा परमिट टैक्स बढ़ाने से न सिर्फ सामान्य यात्राएं महंगी होंगी। बल्कि बारात, पिकनिक, धार्मिक, पिंडदान, अनुष्ठानों के लिए की जाने वाली यात्राएं भी महंगी हो जाएंगी। परिवहन विभाग बारात एवं अन्य यात्राओं के लिए अलग से परमिट जारी करता है। टैक्स बढऩे पर आम लोगों पर ज्यादा बोझ आएगा। ऐसे समझिए टैक्स का गणितयूं तो यात्री बसों से प्रति सीट के हिसाब से टैक्स वसूला जाता है। शादी-विवाह एवं अन्य यात्राओं के लिए बसों को दिन के हिसाब से परमिट जारी होते हैं। यदि 52 सीटर बस को बारात परमिट 600 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से मिलता है। जिसे बढ़ाकर 1000 रुपए प्रतिदिन किया जा रहा है। नर्मदापुरम के फौजदार बस संचालक की ओर से इसका विरोध किया गया है। हमने परिवहन विभाग की सूचना पर आपत्ति लगाई। जिस पर आज सुनवाई थी। जिसमें प्रमुख दो आपत्ति थीं। जिनको लेकर हमने पक्ष रखा है। - मानव तनवानी, अधिवक्ता

पॉडकास्ट

image

नरक चतुर्दशी विशेष

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 3

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 2

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 1

image

Podcast E124

image

गुप्त नवरात्री पर विशेष

image

पूरी और प्रभु जगन्नाथ पर विशेष

image

आज की बुलेटिन 28 June

image

आज की बुलेटिन 26 June

image

आज की बुलेटिन 24 June

मनोरंजन

मैक्सिकन ब्यूटी के सिर सजा मिस यूनिवर्स का ताज : रेड कलर के गाउन में लग रही बेहद खूबसूरत, खुशी में सुंदरी के आखों से छलके आंसू

Featured Image

नई दिल्ली। थाईलैंड में आयोजित हुई मिस यूनिवर्स का ताज मेक्सिको की सुंदरी फातिमा बॉश के सिर पर सजा है। थाईलैंड में आयोजित हुए इस प्रतिष्ठित पेजेंट में दुनियाभर की सुंदरियों में से फातिमा बॉश ने मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया। उन्हें की मिस यूनिवर्स डेनमार्क की विक्टोरिया केजर थेलविग ने ताज पहनाया।प्रतियोगिता में फर्स्ट रनरअप की मॉडल प्रवीणर सिंह रहीं। वेनेजुएला की मॉडल स्टीफिन अबासली दूसरी रनरअप रहीं। तीसरे नंबर पर फिलिपिन्स की मॉडल अतीशा मनालो रहीं। चैथी रनरअप कोत दिव्वार की मॉडल रहीं। वहीं भारत टॉप 12 की रेस से भी बाहर रहा।खुशी में मैक्सिकन ब्यूटी के आंखों से छलके आंसू इमोशन और जबरदस्त एनर्जी से भरे फिनाले में मेक्सिको की फातिमा बॉश ऑफिशियली मिस यूनिवर्स 2025 बनीं। जैसे ही उनका नाम पुकारा गया पूरा एरिना गूंज उठा। यहीं नहीं मैक्सिकन ब्यूटी के आंसू छलक उठे। यह आंसू उनकी वर्षों की मेहनत, महीनों के धैर्य और अपार खुशी का मिश्रण थे। वे भावुक भी थीं और बेहद खुश भी। रेड कलर के गाउन में वे बेहद खूबसूरत लगीं। फातिमा के सिर पर जब ताज रखा गया तो वह कांपती हुई दिखीं।मिस मेक्सिको ने दिया ये जवाब और जीता ताजप्रतियोगिता के दौरान मिस मेक्सिको से पूछा गया कि आपके हिसाब से साल 2025 में एक महिला होने के क्या चैलेंज हैं और आप मिस यूनिवर्स के टाइटल का इस्तेमाल दुनिया भर की महिलाओं के लिए एक सेफ जगह बनाने के लिए कैसे करेंगी। इस पर फातिमा बॉश ने पूरे यकीन के साथ कहा, एक महिला और मिस यूनिवर्स के तौर पर मैं अपनी आवाज और ताकत दूसरों की सेवा में लगाऊंगी क्योंकि आजकल हम यहां बोलने, बदलाव लाने और सब कुछ देखने के लिए हैं क्योंकि हम महिलाएं हैं और जो बहादुर लोग खड़े होंगे...वही इतिहास बनाएंगे।मनिका ने किया भारत का प्रतिनिधित्वइस बार इस सौंदर्य प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व राजस्थान की रहने वाली मॉडल मनिका विश्वकर्मा कर रही थीं। मगर, खिताब पर वह अपना नाम नहीं दर्ज करा सकीं। मनिका टॉप 30 में सफलतापूर्वक शामिल हो गईं। लेकिन, टॉप 12 प्रतिभागियों में अपनी जगह नहीं बना सकीं।विवाद में रहीं फातिमा बॉशबता दें कि फातिमा बॉश फिनाले से पहले विवादों में रहीं। कंट्रोवर्सी के बावजूद ब्रह्मांड सुंदरी के ताज पर कब्जा जमाकर उन्होंने अपने देश को गौरवान्वित किया है। दरअसल, फातिमा को लेकर प्रतियोगिता के दौरान 04 नवंबर को कंट्रोवर्सी शुरू हुई। उन्हें मिस थाइलैंड के निदेशक नवात इत्साराग्रिसिल के तीखे शब्दों का सामना करना पड़ा। कथित तौर पर निदेशक ने थाइलैंड से संबंधित प्रोमोशनल कंटेंट ना साझा करने की वजह से सभी के सामने अपमानजनक शब्द बोलते हुए फातिमा को फटकार लगाई थी।

बिज़नेस

अनिल अंबानी पर फिर बड़ा एक्शन : ईडी ने एडीएजी ग्रुप की 1,400 करोड़ की संपत्तियां की जब्त, आंकड़ा पहुंचा 9000 करोड़ पर

Featured Image

मुंबई। बैंक फ्राड मामले में अनिल अंबानी प्रवर्तन निदेशालय के राडार पर आ गए हैं। एजेंसी उनसे जुडे ग्रुप पर लगातार एक्शन ले रही है। इसी क्रम में ईडी ने अनिल धीरुभाई अंबानी ग्रुप (एडीएजी) ग्रुप पर बड़ा एक्शन लेते हुए 1,400 करोड़ रुपए की वैल्यू की नई अचल संपत्तियां जब्त की हैं। बता दें कि तक अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप से जुड़ी कुल 7,500 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी जब्त की जा चुकी है। वहीं ईडी के इस एक्शन के बाद संपत्तियों की वैल्यू बढ़कर करीब 9,000 करोड़ रुपए हो गई है।ईडी की ओर से संपत्तियां ऐसे समय पर जब्त की जा रही हैं, जब जांच एजेंसी पूछताछ के लिए अनिल अंबानी को कई बार समन भेज चुकी है और वह पेश नहीं हुए हैं। रिलायंस एडीएजी के चेयरमैन अनिल अंबानी को 17 नवंबर को ईडी के दिल्ली मुख्यालय में जयपुर-रींगस हाईवे प्रोजेक्ट से जुड़ी फेमा जांच में दूसरी बार पेश होना था, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया और वर्चुअल पेशी का प्रस्ताव रखा।इससे पहले पहले अनिल अंबानी 14 नवंबर को भी ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए थे। हालांकि, दौरान उनकी ओर से रखे गए वर्चुअल पेशी के प्रस्ताव को जांच एजेंसी ने खारिज कर दिया था।ऋण धोखाधड़ी मामले में अंबानी से 9 घंटे हो चुकी है पूछताछईडी सूत्रों के अनुसार, सरकारी एजेंसी फेमा के तहत उनका बयान दर्ज करना चाहती है। यह जांच उन आरोपों के बाद शुरू हुई थी, जिसमें कहा गया था कि रिलायंस इंफ्रा ने 2010 में मिले हाइवे प्रोजेक्ट के लगभग 40 करोड़ रुपए को सूरत स्थित फर्जी कंपनियों के माध्यम से दुबई भेज दिया था। इससे पहले,अगस्त में ईडी मुख्यालय में कथित 17,000 करोड़ रुपए के ऋण धोखाधड़ी मामले में उनसे लगभग नौ घंटे तक कड़ी पूछताछ हुई थी।बैंक धोखाधड़ी मामले में अब तक 42 संपत्तियां जब्तयह घटनाक्रम ऐसे समय पर हुआ है जब ईडी ने सोमवार को नवी मुंबई स्थित धीरूभाई अंबानी नॉलेज सिटी में 4,462.81 करोड़ रुपए मूल्य की 132 एकड़ से अधिक जमीन को धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत अस्थायी रूप से कुर्क किया था। ईडी ने इससे पहले रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड (आरकॉम), रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड और रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड के बैंक धोखाधड़ी मामलों में 3,083 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की 42 संपत्तियां जब्त की थीं।

Youtube

Video thumbnail
Tv27 News LIVE :24x7 | Live Updates | Breaking News | Hindi News | देश-दुनिया की बड़ी खबरें|

Tv27 News LIVE :24x7 | Live Updates | Breaking News | Hindi News | देश-दुनिया की बड़ी खबरें|

Tv27 News LIVE :24x7 | Live Updates | Breaking News | Hindi News | देश-दुनिया की बड़ी खबरें|

Tv27 News LIVE :24x7 | Live Updates | Breaking News | Hindi News | देश-दुनिया की बड़ी खबरें|

Tv27 News LIVE :24x7 | Live Updates | Breaking News | Hindi News | देश-दुनिया की बड़ी खबरें|

Tv27 News LIVE :24x7 | Live Updates | Breaking News | Hindi News | देश-दुनिया की बड़ी खबरें|

Tv27 News LIVE :24x7 | Live Updates | Breaking News | Hindi News | देश-दुनिया की बड़ी खबरें|

Tv27 News LIVE :24x7 | Live Updates | Breaking News | Hindi News | देश-दुनिया की बड़ी खबरें|

Tv27 NEWS LIVE : Latest Update | Breaking News | Hindi News | Live Updates |

Tv27 NEWS LIVE : Latest Update | Breaking News | Hindi News | Live Updates |

Tv27 NEWS LIVE : Latest Update | Breaking News | Hindi News | Live Updates |

Tv27 NEWS LIVE : Latest Update | Breaking News | Hindi News | Live Updates |

खेल

टीम इंडिया को झटका : टेस्ट सीरीज से बाहर हुए गिल, अब पंत के हाथों होगी टीम इंडिया की कमान

Featured Image

गुवाहाटी। भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बीच बड़ा झटका लगा है। कोलकाता टेस्ट में इंजर्ड हुए कप्तान शुभमन गिल अब गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने यह अपडेट शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दिया हैं। अब गिल के स्थान पर ऋषभ पंत दूसरे टेस्ट में टीम की कमान संभालेंगे। बता दें कि दूसरा टेस्ट शनिवार से गुवाहाटी में खेला जाएगा। मेहमान टीम सीरीज में 1.0 से आगे चल रही है। बीसीसीआई एक्स पर गिल के दूसरे टेस्ट से बाहर होने की जानकारी देते हुए लिखा, टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल, जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान गर्दन में चोट लगी थी, गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत दूसरे टेस्ट में टीम की कप्तानी करेंगे।रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए थे गिलगौरतलब है कि शुभमन गिल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हुए थे। अपनी पारी की तीसरी गेंद पर चैका लगाने के बाद गिल को गर्दन में परेशानी महसूस हुई, जिसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन वापस लौटे। इसके बाद गिल दोबारा बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सके।पीसी में यह बोले पंतपंत ने शुक्रवार को मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, शुभमन मैच खेलने के लिए बेताब थे। उन्होंने तब भी हिम्मत दिखाई, जब उनका शरीर साथ नहीं दे रहा था। हमने फैसला कर लिया है कि शुभमन की जगह प्लेइंग इलेवन में कौन खेलेगा। जो खिलाड़ी मैच खेलेगा, वह जानता है कि वह खेल रहा है।कोलकाता टेस्ट को 30 रनों से जीता था अफ्रीका नेकोलकाता में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में साउथ अफ्रीकी टीम 159 रन ही बना सकी थी। इसके जवाब मे टीम इंडिया ने 189 रन बनाकर 30 रन की बढ़त हासिल की। साउथ अफ्रीकी टीम ने दूसरी पारी में 153 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 124 रन का आसान लक्ष्य दिया, लेकिन मेजबान टीम दूसरी पारी में सिर्फ 93 रन पर ढेर हो गई। साउथ अफ्रीका ने 30 रन से यह मुकाबला अपने नाम किया।

लाइफस्टाइल

विश्व निमोनिया दिवस : ठंड में बढ़ता है बीमारी का खतरा, ये योगासन और प्राणायाम बनाएंगे फेफड़ों को मजबूत

Featured Image

नई दिल्ली। हर साल 12 नवंबर को विश्व निमोनिया दिवस मनाया जाता है। यह दिन लोगों को फेफड़ों की सुरक्षा और गंभीर श्वसन रोगों के प्रति जागरूक करने के लिए समर्पित है। निमोनिया एक ऐसी बीमारी है जो फेफड़ों में संक्रमण पैदा करती है और इसका कारण बैक्टीरिया, वायरस या कभी-कभी फंगस भी हो सकता है। इससे मरीज को तेज बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ और सीने में दर्द जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। निमोनिया के दौरान और इसके बाद फेफड़ों की शक्ति कमजोर हो जाती है। ऐसे समय में शरीर की प्राकृतिक रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करना बेहद जरूरी होता है। इसी बीच योग और प्राणायाम शरीर को न केवल आराम पहुंचाते हैं, बल्कि फेफड़ों की कार्यक्षमता बढ़ाकर संक्रमण से लड़ने की क्षमता को भी मजबूत करते हैं।भुजंगासन यह आसन फेफड़ों में अंदर तक ऑक्सीजन पहुंचाने में मदद करता है। निमोनिया से उबरते समय अक्सर मरीज को सांस लेने में कठिनाई होती है, और छाती में जकड़न रहती है। भुजंगासन इस जकड़न को कम करता है और फेफड़ों की मांसपेशियों को मजबूत बनाकर शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध कराता है। इसका नियमित अभ्यास रिकवरी की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाता है।मत्स्यासन: यह आसन फेफड़ों में रक्त का संचार बढ़ाने में सहायक होता है। फेफड़ों की मांसपेशियों को पर्याप्त खून और पोषण मिलने से उनकी ताकत बढ़ती है। इस आसन से निमोनिया के बाद फेफड़ों की रिकवरी जल्दी होती है और सांस लेने की प्रक्रिया में सुधार आता है।अनुलोम-विलोम: यह प्राणायाम फेफड़ों के लिए बेहद लाभकारी है। यह सांस की नलियों को साफ रखता है और फेफड़ों की क्षमता को बनाए रखता है। जब व्यक्ति निमोनिया से उबर रहा होता है, तो श्वसन तंत्र अक्सर सुस्त और कमजोर होता है। इस प्राणायाम से धीरे-धीरे फेफड़ों की कार्यक्षमता बढ़ती है, जिससे सांस लेना आसान हो जाता है और संक्रमण के बाद शरीर जल्दी ऊर्जा महसूस करता है।कपालभाति: यह प्राणायाम शरीर से हानिकारक तत्वों को बाहर निकालने में मदद करता है। यह केवल फेफड़ों की सफाई नहीं करता, बल्कि उन्हें मजबूत भी बनाता है। निमोनिया के बाद फेफड़ों में अक्सर कफ और नमी जमा रहती है, जो सांस लेने में बाधा डालती है। कपालभाति प्राणायाम इन समस्याओं को कम करता है और श्वसन प्रणाली को सक्रिय बनाकर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है।

राजनीती

नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कर्नाटक कांग्रेस में लड़ाई हुई और गहरी : पार्टी चीफ पहुंचे बेंगलुरू, दबाव बनाने डीके समर्थकों ने दिल्ली के लिए भरी उड़ान

Featured Image

बेंगलुरु। कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार के ढाई साल पूरे होने के बाद प्रदेश नेतृत्व में बदलाव की मांग को लेकर कांग्रेस के अंदर की लड़ाई और गहरी हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को और विधायक और मंत्री दिल्ली जा रहे हैं ताकि वे पहले से ही वहां मौजूद विधायकों के ग्रुप में शामिल हो सकें, जो डिप्टी सीएम और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के लिए मुख्यमंत्री पद की मांग पर दबाव डाल रहे हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, जो शुक्रवार को एक इवेंट में शामिल होने के लिए बेंगलुरु पहुंच रहे हैं, इस संकट से निपटने के लिए बेंगलुरु में ही रुक सकते हैं। इस बीच, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने आज के अपने सभी प्रोग्राम यह कहते हुए कैंसिल कर दिए हैं कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। वहीं, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का कहना है कि लीडरशिप में बदलाव पर चर्चा गैर-जरूरी है, वह एक मीटिंग कर रहे हैं।शिवकुमार समर्थक दो अलग-अलग प्लेन से दिल्ली हुए रवानाकांग्रेस विधायक और कर्नाटक स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन, शरत बचेगौड़ा गुरुवार देर रात बेंगलुरु से दिल्ली के लिए रवाना हुए। इसी बीच, सूत्रों ने बताया कि गुरुवार दोपहर शिवकुमार समर्थक विधायक दो अलग-अलग प्लेन से दिल्ली के लिए रवाना हुए।विधायकों से मिले बिना पीछे के दरवाजे से निकल गए खड़गे सूत्रों ने बताया कि कृषि मंत्री एन चेलुवरायस्वामी की लीडरशिप में, इस ग्रुप में विधायक के रंगनाथ, एसआर श्रीनिवास, गनीगा रवि, कडालुरु उदय, इकबाल हुसैन, राजेगौड़ा, शिवन्ना, महेंद्र तम्मनवर, शुगर मिनिस्टर शिवानंद पाटिल, एमएलसी एस रवि और दिनेश गूलीगौड़ा शामिल थे। इस समूह ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से मीटिंग के लिए समय मांगा, लेकिन खबर है कि वह किसी भी विधायक से मिले बिना पीछे के एग्जिट से निकल गए।डीके समर्थकों ने वेणुगोपाल से मिलने मांगा समयशिवकुमार समर्थक ने अब शुक्रवार को एआईसीसी जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल से मिलने का समय मांगा है। सूत्रों ने बताया कि सिद्धारमैया कैंप ने 28 नवंबर को दिल्ली में ताकत दिखाने का प्लान बनाया था। यह पता चलने के बाद, शिवकुमार समर्थक ने पहले ही कदम उठा लिया।

Advertisment

adverstisment
Placeholder