Download App

Latest News

'मस्तीवर्स में दोस्ती की हैट्रिक' : कपिल शो में सहवाग, युवराज और मोहम्मद कैफ करेंगे हंसी से लोटपोटआॅस्कर विनर ने हिन्दी सिनेमा को कहा कम्युनलिज्म : भड़के अयोध्या के संतों ने एआर रहमान को बताया जिहादी, कहा- उनकी सोच में है खोटमहाराष्ट्र निकाय चुनाव ठाकरे बंधुओं को जनता ने नकारा : मुंबई की सियासत पर भाजपा हुई काबिज, 29 में से 23 निकायों पर लहराया भगवाकम उम्र में सफेद बाल बन रहे हैं परेशानी? : सौंफ देगा बालों को नेचुरल हेयर कलरउत्तर भारत की कड़ाके की ठंड का असर मप्र : बर्फीली हवाओं से लुढ़का न्यूनतम पारा, बीती रात सबस ठंडा रहा शहडोल का कल्याणपुर एक्शन फिल्म 'सांबरला येतिगट्टू' का नया पोस्टर जारी : किसान के रूप में नंगे पांव चलते दिखे अभिनेता साई दुर्गा तेजलीजा रे : ग्लैमरस और दमदार अदाकारा ने आखिर क्यों बनाई थी बॉलीवुड से दूरी? 25 साल बाद एक्ट्रेस ने खोला राज

बड़ी ख़बर

TV 27 News - Latest Hindi News, Live TV, and Breaking News

दूषित पानी से मौतों पर सियासत : पीड़ित परिवारों से मिलने कल भागीरथपुरा आएंगे राहुल, सरकार के विरोध में दिग्गज रखेंगे उपवास

पीड़ित परिवारों से मिलने कल भागीरथपुरा आएंगे राहुल, सरकार के विरोध में दिग्गज रखेंगे उपवास

भोपाल। इंदौर के भागीरथपुरा में जहरीले पानी से हुई 24 लोगों की मौत पर सियासत गरमाई हुई है। यही नहीं विपक्ष इस मामले को बड़ा मुद्दा बनाने में जुट गया है। कांग्रेस के दिग्गज नेता लगातार भागीरथपुरा का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी भागीरथपुरा के दौरे पर आ रहे हैं। जहां वे दूषित जल पीड़ित परिवारों से मिलेंगे। इस दौरान वे इंदौर में लगभग तीन घंटे रहेंगे। कांग्रेस की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि राहुल गांधी 17 जनवरी को सुबह सवा 11 बजे इंदौर पहुंचेंगे और दोपहर दो बजे तक रहेंगे। इस दौरान उनका भागीरथपुरा के पीड़ितों से मुलाकात, मृतकों के परिजनों से चर्चा और अस्पताल में उपचाररत पीड़ितों से मुलाकात प्रस्तावित है। उपवास रखेंगे कांग्रेस नेताकांग्रेस की ओर से बताया गया है कि 17 जनवरी 2026 को मध्य प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा जिला स्तर पर एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह उपवास दूषित पेयजल से हुई जनहानि, प्रशासनिक लापरवाही एवं भाजपा सरकार की संवेदनहीनता के विरोध में आयोजित किया जा रहा है। यह उपवास महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के कानूनी अधिकारों की रक्षा, श्रमिकों को उनके वैधानिक अधिकार दिलाना, इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में जहरीला पानी पीने से हुई मौतों के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई तथा प्रदेशभर में लगातार गिरती पेयजल गुणवत्ता के मुद्दे पर भाजपा सरकार की जवाबदेही तय करना है। कांग्रेस लगा रही यह आरोपदरअसल, बीते दिनों भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से कई लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कई लोग अब भी उपचाररत हैं। कांग्रेस का आरोप है कि जल आपूर्ति के लिए हुए काम में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ और राज्य के बड़े हिस्से में भी लोगों को शुद्ध जल नहीं मिल पा रहा है। दूसरी ओर राज्य सरकार ने दूषित पानी की आपूर्ति के मामले में कार्रवाई भी की है, जिसमें कई अफसरों को निलंबित किया गया है तो वहीं तबादले भी हुए हैं। मामले की जांच भी हो रही है।

पॉडकास्ट

image

नरक चतुर्दशी विशेष

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 3

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 2

image

पितृ पक्ष का महत्त्व - एपिसोड 1

image

Podcast E124

image

गुप्त नवरात्री पर विशेष

image

पूरी और प्रभु जगन्नाथ पर विशेष

image

आज की बुलेटिन 28 June

image

आज की बुलेटिन 26 June

image

आज की बुलेटिन 24 June

मनोरंजन

एक्शन फिल्म 'सांबरला येतिगट्टू' का नया पोस्टर जारी : किसान के रूप में नंगे पांव चलते दिखे अभिनेता साई दुर्गा तेज

किसान के रूप में नंगे पांव चलते दिखे अभिनेता साई दुर्गा तेज

हैदराबाद । निर्देशक रोहित के. पी. की एक्शन फिल्म 'सांबरला येतिगट्टू' (एसवाईजी) काफी चर्चा में है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में पहले से ही काफी उत्सुकता है, और अब निर्माताओं ने एक नया पोस्टर जारी कर इस उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। पोस्टर में मुख्य अभिनेता साई दुर्गा तेज को बिल्कुल नए और अनोखे अंदाज में दिखाया गया है। यह फिल्म एक पैन-इंडिया पीरियड एक्शन ड्रामा है, जिसका निर्माण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। इसे के. निरंजन रेड्डी और चैतन्य रेड्डी प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह प्राइम शो एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है। इसी बैनर ने पहले पैन-इंडिया ब्लॉकबस्टर 'हनुमान' का निर्माण किया था। फिल्म के निर्माताओं का उद्देश्य इसे एक बड़े दर्शक वर्ग के लिए तैयार करना और एक्शन के साथ-साथ गहरी भावनाओं और ग्रामीण संस्कृति को प्रस्तुत करना है।पोस्टर में साई दुर्गा तेज को एक ऐसी ग्रामीण छवि में दिखाया गया है, जिसे दर्शकों ने पहले कभी स्क्रीन पर नहीं देखा था। वह ग्रे शर्ट और पारंपरिक पांचा कत्तु पहने नंगे पांव चलते हुए नजर आ रहेहैं।। पोस्टर में वह किसान के रूप में बैल को पकड़ते हुए आगे बढ़ रहे हैं। साई दुर्गा तेज ने अपने किरदार को दमदार बनाने के लिए बॉडी लैंग्वेज पर कड़ी मेहनत की है। वह फिल्म में चुनौतीपूर्ण एक्शन सीन करते नजर आएंगे। इन सीन्स में उनकी ताकत और मेहनत साफ दिखाई देती है, जिससे फिल्म के दर्शकों में एक्शन के प्रति और भी उत्सुकता पैदा होती है।साई दुर्गा तेज के अलावा, फिल्म में ऐश्वर्या लक्ष्मी, जगपति बाबू, साई कुमार, श्रीकांत और अनन्या नागला जैसे प्रतिभाशाली कलाकार नजर आएंगे। बी अजनीश लोकनाथ ने फिल्म के लिए म्यूजिक तैयार किया है। 'सांबर ला येति गट्टू' भावनाओं और बड़े पैमाने के एक्शन का एक मजबूत मिश्रण वाली फिल्म होगी। इसमें जमीनी ग्रामीण जीवन और अंदरूनी संघर्ष को बारीकी के साथ दिखाया जाएगा।

बिज़नेस

भारतीय परिवार बन रहे निवेशक : एसबीआई की रिसर्च रिपोर्ट दे रही गवाही, देखें बीते दस सालों का आंकड़ा

एसबीआई की रिसर्च रिपोर्ट दे रही गवाही, देखें बीते दस सालों का आंकड़ा

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2015 से 2025 के बीच भारतीय बैंकों में जमा राशि और कर्ज की रकम लगभग तीन गुना हो गई है। इससे यह साफ होता है कि देश का बैंकिंग सिस्टम मजबूत हुआ है और कर्ज देने की प्रक्रिया फिर से तेज हुई है। सोमवार को जारी एसबीआई रिसर्च की रिपोर्ट में यह बात कही गई है। भारतीय स्टेट बैंक की रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2015 से 2025 के दौरान बैंकों में जमा राशि 85.3 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 241.5 लाख करोड़ रुपए हो गई। वहीं, बैंकों द्वारा दिया गया कर्ज 67.4 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 191.2 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बैंकों की कुल संपत्ति देश की जीडीपी के मुकाबले बढ़कर 94 प्रतिशत हो गई है, जो पहले 77 प्रतिशत थी। इससे पता चलता है कि देश की वित्तीय स्थिति और बैंकिंग प्रणाली मजबूत हुई है।रिपोर्ट के अनुसार, देश के कई राज्यों में अब परिवार सिर्फ बचत ही नहीं कर रहे, बल्कि निवेश की ओर भी रुख करने लगे हैं। गुजरात, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक जैसे राज्यों में बैंक में जमा राशि का एक हिस्सा तेजी से शेयर बाजार और अन्य वित्तीय बाजारों की ओर जा रहा है। लंबे समय की बात करें तो वित्त वर्ष 2005 से 2025 के बीच बैंकों में जमा राशि 18.4 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 241.5 लाख करोड़ रुपए हो गई। इसी तरह बैंकों का कर्ज 11.5 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 191.2 लाख करोड़ रुपए हो गया। इससे साफ है कि बैंकिंग प्रणाली का आकार काफी बढ़ गया है।हालांकि, रिपोर्ट में बताया गया है कि कर्ज देने की रफ्तार जमा की तुलना में तेज रही है, जिससे कर्ज और जमा का अनुपात वित्त वर्ष 2021 में 69 प्रतिशत से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 में 79 प्रतिशत हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी बैंक भी धीरे-धीरे फिर से ज्यादा कर्ज देने लगे हैं। पहले कुछ वर्षों में उनका हिस्सा कम हो गया था, लेकिन अब उनकी आर्थिक स्थिति सुधर रही है और वे ज्यादा कर्ज देने को तैयार हैं।वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में बैंकों में नई जमा राशि 8.6 लाख करोड़ रुपए से घटकर 8.1 लाख करोड़ रुपए रह गई, जबकि इस दौरान कर्ज बढ़कर 7.6 लाख करोड़ रुपए हो गया। एक अन्य रिपोर्ट में बताया गया है कि सरकारी बैंकों का मुनाफा बढ़ने के पीछे ब्याज से होने वाली कमाई, सरकारी बॉन्ड से लाभ और खुदरा तथा छोटे कारोबारियों को दिए गए कर्ज की अहम भूमिका रही है।रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही में बैंकों का मुनाफा और बेहतर होगा। त्योहारी सीजन में बढ़ी मांग, कर्ज में तेजी, कम कैश रिजर्व रेशियो (सीआरआर) आवश्यकता से मिलने वाले फायदे और असुरक्षित व एमएफआई सेगमेंट में डिफॉल्ट के मामलों के धीरे-धीरे सामान्य होने से बैंकों को फायदा मिलेगा।

Youtube

Video thumbnail
MP का सियासी संग्राम TV27 News के साथ #tv27newsdigital #currentaffairs #latestupdate #news

MP का सियासी संग्राम TV27 News के साथ #tv27newsdigital #currentaffairs #latestupdate #news

क्या पाकिस्तान बार-बार भारत को उकसा रहा है? #breakingnews #news #newstoday  #tv27newsdigital

क्या पाकिस्तान बार-बार भारत को उकसा रहा है? #breakingnews #news #newstoday #tv27newsdigital

हमीरपुर में आपत्तिजनक वीडियो पर बवाल #tv27newsdigital #tv27news #breakingnews

हमीरपुर में आपत्तिजनक वीडियो पर बवाल #tv27newsdigital #tv27news #breakingnews

बांग्लादेश में हिंदू घर पर आगजनी #breakingnews #newstoday #news  #tv27newsdigital #hindinews

बांग्लादेश में हिंदू घर पर आगजनी #breakingnews #newstoday #news #tv27newsdigital #hindinews

साइकिल सवार युवक को स्कार्पिओ ने कुचला, मौत #breakingnews #tv27newsdigital #tv27news #hindinews

साइकिल सवार युवक को स्कार्पिओ ने कुचला, मौत #breakingnews #tv27newsdigital #tv27news #hindinews

ट्रंप का नोबेल ड्रीम पूरा, मिला शांति पुरस्कार #tv27newsdigital #tv27news #breakingnews

ट्रंप का नोबेल ड्रीम पूरा, मिला शांति पुरस्कार #tv27newsdigital #tv27news #breakingnews

खेल

जीटी के शानदार प्रदर्शन पर खराब फील्डिंग ने फेरा पानी : एमआई के खिलाफ छूटे कैचों पर कोच ने कही यह बात

एमआई के खिलाफ छूटे कैचों पर कोच ने कही यह बात

नवी मुंबई। गुजरात जायंट्स के हेड कोच माइकल क्लिंगर ने माना कि फील्डिंग में बार-बार गलतियों की वजह से उनकी टीम को भारी कीमत चुकानी पड़ी। उन्होंने जोर देकर कहा कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार के बावजूद टीम का ओवरऑल कमिटमेंट और तैयारी मजबूत है। गुजरात जायंट्स को डब्ल्यूपीएल 2026 सीजन में अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा, उनकी खराब फील्डिंग ने टूर्नामेंट में पहले दिखाए गए अच्छे प्रदर्शन पर पानी फेर दिया।मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत को तीन बार ड्रॉप किया गया, और कई मिसफील्ड और ओवरथ्रो ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दीं, जो उनके पहले दो मैचों में सेट किए गए शानदार स्टैंडर्ड से बिल्कुल अलग था। प्रदर्शन पर बात करते हुए, क्लिंगर ने कहा कि जायंट्स ज्यादातर पारी में काफी सॉलिड थे, लेकिन आखिर में चीजें बिगड़ गईं।क्लिंगर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हमने पहले कुछ मैचों में बहुत अच्छी फील्डिंग की थी। और शायद पहले 14-15 ओवरों में हमने काफी अच्छी फील्डिंग की और फिर आखिरी पांच-छह ओवरों में वे सभी कैच छूट गए।ष् उन्होंने माना कि विश्व स्तरीय बल्लेबाजों के खिलाफ ऐसी गलतियां कितनी महंगी हो सकती हैं, लेकिन उन्होंने अपने खिलाड़ियों की मेहनत पर सवाल नहीं उठाया।उन्होंने कहा, जब आप हरमनप्रीत जैसी अच्छी खिलाड़ी को तीन मौके देते हैं तो यह मुश्किल होता है, लेकिन साथ ही, कोशिश दृ मैं मैदान पर हमारी कोशिश और ट्रेनिंग में हमारे काम के बारे में कुछ भी बुरा नहीं कह सकता। वे हमारी फील्डिंग कोच सारा टेलर और बाकी सभी कोचों के साथ बहुत कड़ी मेहनत कर रहे हैं।क्लिंगर ने कहा, इसलिए निश्चित रूप से कोशिश करने में कोई दिक्कत नहीं है। जब आप अच्छे खिलाड़ियों को ड्रॉप करते हैं, कैच छोड़ते हैं, तो यह मुश्किल होता है, और इसलिए यह कुछ ऐसा है जिस पर हम काम करते रहेंगे। हमने अपनी फील्डिंग पर बहुत कड़ी मेहनत की है और हमने दो अच्छे प्रदर्शन किए हैं, और शायद एक प्रदर्शन ऐसा रहा जो हमारे सर्वश्रेष्ठ स्तर का नहीं था।इससे पहले, गुजरात जायंट्स ने अपने बैटिंग ऑर्डर में एक टैक्टिकल बदलाव किया, जब ऑलराउंडर अनुष्का शर्मा दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत में लगी हाथ की चोट के कारण बाहर हो गईं। अनुष्का के न होने पर, कनिका आहूजा को नंबर 3 पर प्रमोट किया गया, जो एक बड़ा बदलाव था क्योंकि उन्होंने पिछले मैच में नंबर 8 पर बैटिंग की थी और सीजन के पहले मैच में नहीं खेली थीं।यह फैसला सही साबित हुआ। सोफी डिवाइन के जल्दी आउट होने के बाद, आहूजा ने 18 गेंदों में 35 रन बनाकर जवाबी हमला किया, जिसमें चार चैके और दो छक्के लगाकर पारी को गति दी। क्लिंगर ने इस कदम के पीछे का कारण बताया और आहूजा के प्रदर्शन की तारीफ की।उन्होंने कहा, हमारे पास शायद उस (नंबर 3) जगह के लिए कुछ विकल्प थे। जब हमें एहसास हुआ कि अनुष्का एक या दो गेम के लिए उपलब्ध नहीं होंगी, तो हमें लगा कि कनिका बहुत अच्छी ट्रेनिंग कर रही है। वह एक और लेफ्ट-हैंडर है जो टॉप पर पेस और स्पिन दोनों को अच्छे से खेल सकती है, और मुझे लगा कि उसने आज शानदार खेला। उन्होंने आगे कहा कि अपनी भूमिका के बारे में स्पष्टता ने उन्हें आजादी से खेलने में मदद की।

लाइफस्टाइल

कम उम्र में सफेद बाल बन रहे हैं परेशानी? : सौंफ देगा बालों को नेचुरल हेयर कलर

सौंफ देगा बालों को नेचुरल हेयर कलर

नई दिल्ली । आज के समय में सफेद बाल केवल उम्र बढ़ने की निशानी नहीं रह गए हैं। बदलती जीवनशैली, अनियमित खानपान, बढ़ता तनाव, नींद की कमी और मोबाइल-लैपटॉप की लगातार स्क्रीन लाइट जैसे कई कारणों से कम उम्र में ही बाल सफेद होने लगे हैं। पहले जहां यह समस्या चालीस-पचास की उम्र के बाद दिखाई देती थी, वहीं अब स्कूल-कॉलेज जाने वाले युवाओं तक में बाल सफेद होना देखा जा रहा है। ऐसे में लोग तुरंत समाधान चाहते हैं। बार-बार हेयर कलर करना न तो सेहत के लिए अच्छा है और न ही हर किसी के पास इतना समय होता है।आयुर्वेद में बालों को शरीर की अंदरूनी सेहत का आईना माना गया है। आयुर्वेद मानता है कि जब शरीर में वात और पित्त का संतुलन बिगड़ता है, तो इसका असर सीधे बालों की जड़ों पर पड़ता है। वहीं विज्ञान भी यह मानता है कि मेलानिन नामक पिगमेंट की कमी से बाल सफेद होते हैं। मेलानिन ही वह तत्व है जो बालों को काला रंग देता है। जब तनाव, ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस, या पोषण की कमी होती है, तो मेलानिन बनना कम हो जाता है। ऐसे में कुछ प्राकृतिक चीजें मदद कर सकती हैं।सौंफ उन्हीं प्राकृतिक चीजों में से एक है। आमतौर पर सौंफ को हम पाचन के लिए जानते हैं, लेकिन आयुर्वेद में इसे त्रिदोष नाशक माना गया है। सौंफ में एंटीऑक्सीडेंट्स, फ्लेवोनॉयड्स, और कुछ ऐसे नेचुरल तत्व पाए जाते हैं जो फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं। विज्ञान के अनुसार, एंटीऑक्सीडेंट्स बालों की जड़ों को ऑक्सीडेटिव डैमेज से बचाते हैं। यही डैमेज बालों के समय से पहले सफेद होने की एक बड़ी वजह बनता है।सौंफ में मौजूद नेचुरल पिगमेंट बालों पर हल्की डार्क कोटिंग बनाते हैं। यह तरीका बालों को अंदर से काला नहीं करता, लेकिन सफेद बालों को अस्थायी रूप से छुपाने में मदद करता है।इस देसी नुस्खे की प्रक्रिया भी बहुत सरल है। सबसे पहले सौंफ को साफ पानी में कुछ देर भिगोया जाता है ताकि उसकी अशुद्धियां निकल जाएं। इसके बाद उसे हल्की आंच पर भूनकर पूरी तरह जलाया जाता है। जब सौंफ जलकर काली राख बन जाती है, तो उसे ठंडा करके बहुत बारीक पीस लिया जाता है। यह पाउडर सफेद बालों पर लगाया जाता है। इसका असर एक दिन तक रहता है और अगली बार बाल धोने पर यह हट सकता है।अगर सफेद बालों की समस्या लगातार बढ़ रही है, तो आयुर्वेद और विज्ञान दोनों यही सलाह देते हैं कि खानपान सुधारें, तनाव न लें, और शरीर को अंदर से मजबूत बनाएं।

राजनीती

दूषित पानी से मौतों पर सियासत : पीड़ित परिवारों से मिलने कल भागीरथपुरा आएंगे राहुल, सरकार के विरोध में दिग्गज रखेंगे उपवास

पीड़ित परिवारों से मिलने कल भागीरथपुरा आएंगे राहुल, सरकार के विरोध में दिग्गज रखेंगे उपवास

भोपाल। इंदौर के भागीरथपुरा में जहरीले पानी से हुई 24 लोगों की मौत पर सियासत गरमाई हुई है। यही नहीं विपक्ष इस मामले को बड़ा मुद्दा बनाने में जुट गया है। कांग्रेस के दिग्गज नेता लगातार भागीरथपुरा का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी भागीरथपुरा के दौरे पर आ रहे हैं। जहां वे दूषित जल पीड़ित परिवारों से मिलेंगे। इस दौरान वे इंदौर में लगभग तीन घंटे रहेंगे। कांग्रेस की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि राहुल गांधी 17 जनवरी को सुबह सवा 11 बजे इंदौर पहुंचेंगे और दोपहर दो बजे तक रहेंगे। इस दौरान उनका भागीरथपुरा के पीड़ितों से मुलाकात, मृतकों के परिजनों से चर्चा और अस्पताल में उपचाररत पीड़ितों से मुलाकात प्रस्तावित है। उपवास रखेंगे कांग्रेस नेताकांग्रेस की ओर से बताया गया है कि 17 जनवरी 2026 को मध्य प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा जिला स्तर पर एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह उपवास दूषित पेयजल से हुई जनहानि, प्रशासनिक लापरवाही एवं भाजपा सरकार की संवेदनहीनता के विरोध में आयोजित किया जा रहा है। यह उपवास महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के कानूनी अधिकारों की रक्षा, श्रमिकों को उनके वैधानिक अधिकार दिलाना, इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में जहरीला पानी पीने से हुई मौतों के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई तथा प्रदेशभर में लगातार गिरती पेयजल गुणवत्ता के मुद्दे पर भाजपा सरकार की जवाबदेही तय करना है। कांग्रेस लगा रही यह आरोपदरअसल, बीते दिनों भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से कई लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कई लोग अब भी उपचाररत हैं। कांग्रेस का आरोप है कि जल आपूर्ति के लिए हुए काम में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ और राज्य के बड़े हिस्से में भी लोगों को शुद्ध जल नहीं मिल पा रहा है। दूसरी ओर राज्य सरकार ने दूषित पानी की आपूर्ति के मामले में कार्रवाई भी की है, जिसमें कई अफसरों को निलंबित किया गया है तो वहीं तबादले भी हुए हैं। मामले की जांच भी हो रही है।

Advertisment

adverstisment
Placeholder