Download App

Latest News

सीएम ने वर्ष 2026 के कैलेंडर का किया विमोचन, : समृद्ध किसान-समृद्ध प्रदेश की थीम पर हुआ पब्लिशशाहरुख खान का एजेंडा हिंदू विरोधी : हनुमानगढ़ी के संत ने देवकीनंदन ठाकुर के बयान का किया समर्थन, कहा- उन्होंने हिन्दुओं के बारे में भी नहीं सोचालैक्टिक एसिड से भरपूर कच्चा दूध : त्वचा को अंदर से साफ करने में करे मददटी-20 विश्व कप में मिशेल मार्श करेंगे कप्तानी : ऑस्ट्रेलिया ने टीम का किया ऐलान, चयनकर्ताओं ने इंजर्ड खिलाड़ियों पर भी जताया भरोसामोहब्बत नहीं, मौत का जश्न है आज मेरे पिया घर आवेंगे : जानें कैलाश खेर के गाने की इनसाइड स्टोरी

लैक्टिक एसिड से भरपूर कच्चा दूध : त्वचा को अंदर से साफ करने में करे मदद

त्वचा को अंदर से साफ करने में करे मदद
a

admin

Jan 01, 202601:46 PM

नई दिल्ली। धूल-मिट्टी, प्रदूषण, गलत खान-पान और तनाव का असर सबसे पहले चेहरे पर दिखाई देता है। ऐसे में लोग महंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जिनके साइड इफेक्ट्स का खतरा बना रहता है। अगर घर में मौजूद प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया जाए, तो यह त्वचा पर ज्यादा असरदार साबित होती हैं। इन्हीं प्राकृतिक उपायों में कच्चा दूध सदियों से इस्तेमाल होता आ रहा है।

दादी-नानी के नुस्खों से लेकर आयुर्वेद तक, कच्चे दूध को त्वचा के लिए लाभकारी माना गया है। आज विज्ञान भी इसके गुणों को मानता है। आयुर्वेद के अनुसार, कच्चा दूध ठंडक देने वाला होता है। यह त्वचा की जलन, रूखापन और असंतुलन को शांत करने में मदद करता है। जब शरीर में पित्त बढ़ता है, तो इसका असर त्वचा पर दाग-धब्बे, मुंहासे और रंगत बिगड़ने के रूप में दिखाई देता है। कच्चा दूध इस पित्त को संतुलित करने में सहायक होता है। इसमें मौजूद प्राकृतिक चिकनाई त्वचा को नमी देती है और उसे मुलायम बनाए रखने में मदद करती है।

विज्ञान के मुताबिक, कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जो त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है। लैक्टिक एसिड एक प्राकृतिक क्लींजर की तरह काम करता है। यह त्वचा की ऊपरी परत पर जमी गंदगी और मृत कोशिकाओं को धीरे-धीरे हटाने में मदद करता है। जब मृत कोशिकाएं हटती हैं, तो साफ त्वचा बाहर आती है, जिससे चेहरे पर प्राकृतिक चमक दिखाई देने लगती है। यही कारण है कि कच्चा दूध त्वचा को चमकदार बनाने में मददगार माना जाता है।

कच्चा दूध त्वचा की रंगत को सुधारने में भी सहायक हो सकता है। नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने पर त्वचा का रंग समान दिखने लगता है। विज्ञान बताता है कि दूध में मौजूद प्रोटीन और विटामिन त्वचा की मरम्मत की प्रक्रिया को सहारा देते हैं। इससे धूप से हुई टैनिंग, हल्के दाग-धब्बे और थकान के निशान धीरे-धीरे कम हो सकते हैं। यह प्रक्रिया धीरे होती है, लेकिन लंबे समय तक असर दिखा सकती है।

संवेदनशील त्वचा वालों के लिए भी कच्चा दूध राहत देने वाला माना जाता है। आयुर्वेद के अनुसार, इसकी ठंडी तासीर त्वचा की सूजन और लालिमा को कम करने में मदद करती है। कच्चा दूध त्वचा की प्राकृतिक नमी को बनाए रखता है, जिससे त्वचा ज्यादा रूखी या खींची हुई महसूस नहीं होती। यही वजह है कि कई लोग इसे फेस क्लीनर या टोनर की तरह इस्तेमाल करते हैं।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder
लैक्टिक एसिड से भरपूर कच्चा दूध : त्वचा को अंदर से साफ करने में करे मदद