Latest News

चेहरे पर चमक लाने के लिए गुड़हल का फूल से फेस पैक्स बना सकते हैं। यह त्वचा के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है। इसमें विटामिन-सी, एंटीआॅक्सीडेंट्स और एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं, जो चेहरे की रंगत निखारने, मुंहासे दूर करने और झुर्रियों को कम करने में मदद करते हैं। आज हम आपको गुड़हल के फूल से बने 5 आसान फेस पैक्स के बारे में बताएंगे, जो आपकी त्वचा को नेचुरली खूबसूरत बनाने में मदद करेंगे।
गुड़हल और दही का पैक
2-3 गुड़हल के फूलों को पीसकर उनका पेस्ट बना लें। इसमें एक चम्मच दही मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें। इस पैक को चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट तक सूखने दें। फिर ठंडे पानी से धो लें। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को एक्सफोलिएट करता है। वहीं, गुड़हल त्वचा में निखार लाता है और दाग-धब्बे कम करता है।
गुड़हल और शहद का पैक
दो गुड़हल के फूलों को पीसकर इसमें एक चम्मच शहद के साथ मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। शहद त्वचा को प्राकृतिक रूप से मॉइश्चराइज करता है। इसलिए यह फेस पैक ड्राई स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है।
गुड़हल और मुल्तानी मिट्टी का पैक
दो गुड़हल के फूलों का पेस्ट बनाकर एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी और जरूरत के हिसाब से गुलाब जल में मिलाएं। इस लेप को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट सूखने दें, फिर ठंडे पानी से धो लें। यह फेस पैक चेहरे के आॅयल को कंट्रोल करने में मदद करता है, जिससे एक्ने की समस्या कम होती है। गुड़हल में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण भी एक्ने से लड़ने में काफी मददगार होते हैं।
गुड़हल और नींबू का पैक
दो गुड़हल के फूलों को पीसकर उसमें आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। नींबू विटामिन-सी से भरपूर होता है, जो पिगमेंटेशन कम करता है। इस फेस पैक को लगाने से स्किन ग्लोइंग और ब्राइट बनती है।
गुड़हल और एलोवेरा का पैक
दो गुड़हल के फूलों को पीसकर एक चम्मच एलोवेरा जेल में मिलाएं। इस लेप को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट बाद धो लें। एलोवेरा सूजन और जलन कम करता है। इसलिए यह पैक सनटैन हटाने में मदद करता है।
Advertisement
