Download App

Latest News

बदलाव के दौर से गुजर रहा देश : सीएम मोहन का दावा- हर तरफ है विकास की बयार, जनअभियान परिषद के योगदान को भी सराहाभारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीजः : टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका, पंत के बाद सुंदर भी सीरीज से हुए बाहर, पसली में चोट बनी वजहक्रिकेट : इस मामले में राहुल ने पछाड़ा किंग कोहली को, माही के नाम पर अब भी दर्ज है रिकाॅर्डअहिंसा संस्कार पदयात्राः : आचार्य बोले- हमारा मकसद मानवता का संदेश देना, बापू और विनोवा भावे से प्रेरित होकर निकाल रहे यात्रा जटामांसी : बालों का झड़ना रोकने और ग्रोथ बढ़ाने की आयुर्वेदिक औषधि, जानिए फायदे

बदलाव के दौर से गुजर रहा देश : सीएम मोहन का दावा- हर तरफ है विकास की बयार, जनअभियान परिषद के योगदान को भी सराहा

सीएम मोहन का दावा- हर तरफ है विकास की बयार, जनअभियान परिषद के योगदान को भी सराहा
a

admin

Jan 12, 202603:55 PM

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर में ग्रामोद से अभ्युदय मध्यप्रदेश अभियान के तहत आयोजित प्रदेश स्तरीय ग्राम विकास पखवाड़े के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. मोहन नागर मौजूद थे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हमारा देश बदलाव के दौर से गुजर रहा है। हर तरफ विकास की बयार है। गांव-गांव तक सरकार की योजनाओं की जानकारी और विकास कार्यक्रमों का लाभ पहुंच रहा है। गांव और ग्रामीण ही देश के विकास की धुरी है। इनकी मजबूती में ही देश की मजबूती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनअभियान परिषद शासन और समाज के बीच एक सेतु की भूमिका में है। सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में जनअभियान परिषद का योगदान निःसंदेह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि सबके समन्वित प्रयासों से हम ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश का लक्ष्य प्राप्त करेंगे।

सीएम ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

सीएम ने मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा 12 से 26 जनवरी तक प्रदेश में आयोजित किये जा रहे ग्राम विकास पखवाड़े के राज्यस्तरीय उन्मुखीकरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। इस पखवाड़े में की जाने वाली गतिविधियों के बारे में परिषद द्वारा प्रदेश के 313 विकासखंडों से प्रत्येक विकासखंड से आये 2-2 युवाओं को दो दिवसीय उन्मुखीकरण एवं प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

आयोजन प्रदेश में नई ऊर्जा का करेगा संचार

मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी की जयंती से इस ग्राम विकास पखवाड़े का आयोजन प्रदेश में नई ऊर्जा का संचार करेगा। उन्होंने कहा कि हम सबको अपनी ग्रामीण संस्कृति और भारतीय सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण बनाए रखना है। हम सबको राष्ट्र विरोधी ताकतों से एकजुट होकर लड़ना होगा। यही राष्ट्र सेवा और समाज सेवा है। सबके सहयोग से ही हमारी भावना बलवति होगी, फलवती होगी। गांव के विकास में सरकार हर सहयोग करेगी। गांव-गांव तक विकास की बात पहुंचेगी तभी हमारा मध्यप्रदेश आत्मनिर्भर और विकसित मध्यप्रदेश बनेगा।

सीएम ने युवाओं से की अपील

सीएम ने कहा कि जनअभियान परिषद् की नवांकुर संस्थाओं एवं प्रस्फुटन समितियों के माध्यम से युवा साथी सरकार के विभिन्न विभागों की दो वर्ष की उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों तक पहुंचाएं। ये साथी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचे। मुख्यमंत्री ने सभी युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी करें।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder
बदलाव के दौर से गुजर रहा देश : सीएम मोहन का दावा- हर तरफ है विकास की बयार, जनअभियान परिषद के योगदान को भी सराहा