Download App

Latest News

MP बोर्ड के छात्रों के लिए जरूरी खबर : माशिमं ने परीक्षा कार्यक्रमों में किया बदलाव, डेट ही नहीं, विषयों का क्रम भी बदलानिगम मंडल नियुक्तिः : जनता की सेवा करने तैयार सिंधिया की कट्टर समर्थक, इस सवाल पर पीछे हटती नजर आईं इमरती दवीहीरामंडी के ताहा शाह ने फिर जीता दिल : ऑस्कर 2026 की रेस में शामिल हुई फिल्म पारोवीर-जारा से गुड न्यूज तक : इन फिल्मों में दिखती है लोहड़ी के शानदार जश्न की झलक डब्ल्यूपीएल 2026 : 14-15 जनवरी को बंद दरवाजों के पीछे खेले जाएंगे मुकाबले, जानें बीसीसीआई ने क्यों लिया यह बड़ा फैसला

बिहार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद : मंत्री के बंगले के सामने गोलियां बरसा ली युवक की जान, बगल में है तेजस्वी का बंगला

मंत्री के बंगले के सामने गोलियां बरसा ली युवक की जान, बगल में है तेजस्वी का बंगला
a

admin

Invalid DateInvalid Date

पटना। सुशासन बाबू यानि नीतीश कुमार राज में भी बिहार में अपराधियों के हौसले पस्त नहीं हो रहे हैं। यही नहीं, इनके अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वीआईपी इलाकों में भी वारदात को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही देखने को मिला बिहार की राजधानी पटना में। यहां के वीआईपी इलाकों में सुमार पोलो रोड पर अपराधियों ने एक युवक पर दनादन गोलियां बरसाकर उसकी जान ले ली। खास बात यह भी है कि अपराधियों ने नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चैधरी के बंगले के गेट के पास युवक पर गोलियां बरसाई। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहार में अपराधियों के हौसले किस कदर बढे हुए हैं।

पुलिस के मुताबिक अपराधियों ने राहुल नाम के युवक पर गोली चलाई जिसका खोखा बरामद किया गया है. दोनों हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे. हमले के बाद उन्होंने राहुल से 400 रुपये भी छीन लिए. इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। युवक पर जहां हमला हुआ है, उस इलाके में मंत्री अशोक चैधरी के अलावा राजद नेता तेजस्वी यादव का बंगला और कई अन्य अधिकारियों और जज का भी आवास भी है। गौरतलब है कि पटना में आज ही नए एसएसपी कार्तिकेय शर्मा को अपना पदभार ग्रहण करना है। ऐसे में आज ही ऐसे वारदात से कई सवाल खड़े होते हैं।

बता दें कि सप्ताहभर पहले भी पटना में दिनदहाड़े ऐसी वारदात हुई र्थी यहां के आलमगंज थाना क्षेत्र में एक महिला और उसकी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जबकि महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गर्या यह सनसनीखेज वारदात शहर के अर्फाबाद नहर के पास घटी। इस गोलीबारी में महिला और उसकी बेटी को मृत घोषित कर दिया, जबकि पति की हालत स्थिर बताई जा रही है।

इसके अलावा 13 जून को पटना से सटे दानापुर में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात न्यू गोसाई टोला गोला रोड की है जहां युवक श्रवण कुमार अपने घर के पास खड़ा था. इसी दौरान हमलावर वहां पहुंचे और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से श्रवण गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे नजदीकी निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder