Download App

Latest News

MP बोर्ड के छात्रों के लिए जरूरी खबर : माशिमं ने परीक्षा कार्यक्रमों में किया बदलाव, डेट ही नहीं, विषयों का क्रम भी बदलानिगम मंडल नियुक्तिः : जनता की सेवा करने तैयार सिंधिया की कट्टर समर्थक, इस सवाल पर पीछे हटती नजर आईं इमरती दवीहीरामंडी के ताहा शाह ने फिर जीता दिल : ऑस्कर 2026 की रेस में शामिल हुई फिल्म पारोवीर-जारा से गुड न्यूज तक : इन फिल्मों में दिखती है लोहड़ी के शानदार जश्न की झलक डब्ल्यूपीएल 2026 : 14-15 जनवरी को बंद दरवाजों के पीछे खेले जाएंगे मुकाबले, जानें बीसीसीआई ने क्यों लिया यह बड़ा फैसला

साइप्रस-कनाडा की यात्रा पूरी कर पीएम पहुंचे क्रोएशिया : आंद्रेज प्लेंकोविक ने एयरपोर्ट पर किया वेलकम, मोदी ने जताया आभार

 आंद्रेज प्लेंकोविक ने एयरपोर्ट पर किया वेलकम, मोदी ने जताया आभार
a

admin

Invalid DateInvalid Date

नई दिल्ली। साइप्रस-कनाडा की यात्रा पूरी करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को क्रोएशिया पहुंचे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस देश की पहली यात्रा है। क्रोएशिया के प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविक ने विशेष सम्मान देते हुए एयरपोर्ट पर पर पीएम मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में क्रोएशिया पहुंचे। अपनी यात्रा के दौरान मोदी क्रोएशियाई प्रधानमंत्री प्लेंकोविक के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और राष्ट्रपति ज़ोरान मिलनोविक से मिलेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, थोड़ी देर पहले क्रोएशिया के जगरेब में उतरा। यह एक विशेष यात्रा है, किसी भारतीय प्रधानमंत्री की किसी मूल्यवान यूरोपीय साझेदार की पहली यात्रा। मैं हवाई अड्डे पर विशेष स्वागत सम्मान के लिए प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविक का आभारी हूं। क्रोएशियाई प्रधानमंत्री प्लेंकोविक ने कहा कि मोदी की यात्रा एक महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक क्षण में हुई है।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, हमने भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जगरेब में स्वागत किया! यह दुनिया के सर्वाधिक आबादी वाले देश भारत के प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है - जो एक महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक क्षण में हो रही है। प्लेंकोविक ने कहा कि दोनों देश अपने संबंधों में एक नया अध्याय शुरू कर रहे हैं और विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए चीजों को सुगम बना रहे हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर कहा, भारत-क्रोएशिया संबंधों में ऐतिहासिक मील का पत्थर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी क्रोएशिया के जगरेब पहुंचे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की क्रोएशिया की पहली यात्रा है। विशेष सम्मान के तौर पर प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविक ने हवाई अड्डे पर उनका औपचारिक स्वागत किया। होटल पहुंचने पर मोदी का स्वागत भारतीय समुदाय के सदस्यों ने किया, जो ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ जैसे नारे लगा रहे थे। प्रधानमंत्री के स्वागत में पारंपरिक भारतीय परिधानों में नृत्य प्रदर्शन भी किया गया।

मोदी ने रविवार को नयी दिल्ली में अपने प्रस्थान से पहले एक बयान में कहा, मैं क्रोएशिया गणराज्य की अपनी यात्रा और राष्ट्रपति ज़ोरान मिलनोविक तथा प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविक के साथ बैठकों को लेकर आशान्वित हूं। उन्होंने कहा, हमारे दोनों देशों के बीच सदियों पुराने घनिष्ठ सांस्कृतिक संबंध हैं। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की क्रोएशिया की पहली यात्रा के रूप में, इससे पारस्परिक हित के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग के नए रास्ते खुलेंगे। विदेश मंत्रालय ने पूर्व में नयी दिल्ली में एक बयान में कहा था, क्रोएशिया की यात्रा यूरोपीय संघ में भागीदारों के साथ अपने संबंधों को और मजबूत करने की भारत की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करेगी।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder