Latest News
मानसून की फुहार में फिल्मों की बहार : इस महीने 12 धमाकेदार फिल्मों की परदे पर होगी एंट्री
नीलम अहिरवार
मानसून की फुहार के बीच जुलाई के महीने ने दस्तक दे दी है। बारिश के इस मौसम में दर्शकों के लिए जहां एक ओर ओटीटी पर स्पेशल ऑप्स 2.0 वेब सीरीज से लेकर हेड्स ऑफ स्टेट जैसी फिल्में रिलीज हो रही हैं, तो वहीं सिनेमाघरों में भी धूम मचने वाली है। अगले चार हफ्तों में थिएटर्स मे एक के बाद एक करीब 12 धमाकेदार फिल्मों रिलीज होने वाली हैं। आइए देखते हैं कौन सी फिल्म है।
लंबे वक्त के बाद डायरेक्टर अनुराग बसु बड़े पर्दे पर एक बार फिर से प्रेम कहानियों की नई दुनिया गढ़ने जा रहे हैं। साल 2007 में आई लाइफ इन ए...मेट्रो की सफलता के बाद इस बार मेट्रो... इन दिनों लेकर आए हैं। जो एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है, जो 4 जुलाई को रिलीज हो रही है..इस फिल्म में अनुपम खेर, नीना गुप्ता, कोंकणा सेना शर्मा, पंकज त्रिपाठी, आदित्य रॉय कपूर, फातिमा सना शेख, अली फजल और सारा अली खान अहम किरदारों में नजर आएंगे। ये फिल्म लंब वक्त से चर्चाओं में बनी हुई है।
वहीं जुलाई के पहले शुक्रवार, 04 जुलाई को अक्षय खन्ना स्टारर अक्षरधाम ऑपरेशन वज्र शक्ति भी रिलीज हो रही है। ये फिल्म साल 2002 में गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकी हमले और उसे नाकाम करने के ऑपरेशन पर आधारित है। हॉलीवुड जुरासिक वर्ल्ड रीबीर्थ भी दुनियाभर में 4 जुलाई को रिलीज हो रही है एक्शन एंडवेंचर और डायनासोर से भरी फिल्म का ट्रेलर पहले ही धूम मचा चुका है। वहीं 4 जुलाई को 3बीएचके रिलीज हो रही है इस मूवी के राइटर और डायरेक्टर श्री गणेश हैं। यह मूल रूप से एक तमिल फैमिली ड्रामा फिल्म है, जो अरविंद सचिदानंदम की शॉर्ट स्टोरी पर आधारित है।
आंखों की गुस्ताखियांश् उन फिल्मों में से है, जो अपने ऐलान के साथ ही चर्चा में आ गई। इस फिल्म से संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर डेब्यू कर रही हैं। साथ में विक्रांत मैसी हैं। यह फिल्म रस्किन बॉन्ड की श्द आइज हैव इट उपन्यास की कहानी से प्रेरित है, जो एक अंधे व्यक्ति और एक यंग थिएटर आर्टिस्ट की मिठास भरी प्रेम कहानी कहती है। फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होगी। 11 जुलाई 2025 को मालिक सिनेमाघरों में रिलीज हो रही। इस फिल्म में राजकुमार पहली बार एक्शन अवतार में दिखने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ हुमा कुरैशी हैं। जेम्स गन के डायरेक्शन में बनी सुपरमैन भी जुलाई महीने में 11 तारीख को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी
अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे भी जुलाई में बड़े पर्दे पर डेब्यू कर रहे हैं। उनकी सैयारा 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अहान के साथ फिल्म में अनीत पद्दा की जोड़ी है। खास बात यह है कि इस फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है। सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग फिल्म श्निकिता रॉय भी जुलाई महीने में 18 तारीख को रिलीज होगी। यह एक सुपरनेचुरल थ्रिलर है। इस फिल्म को सोनाक्षी के भाई कुश एस सिन्हा ने डायरेक्ट किया है।
अनुपम खेर के डायरेक्शन में बनी तन्वी द ग्रेट को कान फिल्म फेस्टिवल, न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल, लंदन, ह्यूस्टन और दूसरे कई फेस्टिवल्स में खूब तारीफ मिली। फिल्म 18 जुलाई को रिलीज होगी जिसका ट्रेलर सोशल मीडिया पर छाया हुआ था।
साउथ सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री पवन कल्याण की फिल्म हरि हर वीरा मल्लूरू भाग 1 - स्वॉर्ड बनाम स्पिरिट आखिरकार 24 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। मूल रूप से तेलुगू में बनी इस फिल्म का फैंस का लंबे समय से इंतजार है। यह एक ऐतिहासिक एक्शन एडवेंचर फिल्म है।
जुलाई महीने के आखिरी हफ्ते में अजय देवगन धमाल मचाने आ रहे हैं। वह साल 2012 की अपनी सुपरहिट कॉमेडी फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल सन ऑफ सरदार 2 लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर नजर आएंगी। बॉक्स ऑफिस पर सन ऑफ सरदार 2 की टक्कर श्परम सुंदरी होने वाली है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की यह फिल्म भी 25 जुलाई को रिलीज होगी।
Advertisement
Related Post