Latest News
डॉन 3 : रणवीर-कियारा की इस फिल्म से जुडा लेसेस्ट अपडेट आया सामने, परेशानियों से जूझ रही थी मूवी
मुंबई। एक्टर रणवीर सिंह ने आज अपने फैंस को खुश करने का कोई मौका नहीं छोड़ा है। पहले उनकी फिल्म श्धुरंधरश् के फर्स्ट लुक ने सोशल मीडिया पर बड़ा धमाका किया। अब उनकी एक और बड़ी फिल्म डॉन 3 से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट सामने आई है। खबर है कि रणवीर, एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ जल्द अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।
डॉन 3 जिसे फरहान अख्तर डायरेक्ट करने वाले हैं, खबर है कि अब बहुत जल्द इसकी शूटिंग शुरू होने वाली है। फिल्म पिछले काफी समय से अलग-अलग परेशानियों के कारण अटकी हुई थी। मगर अब मेकर्स इसपर जल्द से जल्द काम शुरू करने का प्लान कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, डॉन 3 अगले साल की शुरुआत में शूट होनी शुरू होगी।
सूत्रों का कहना है, हां, शूट शुरू होने में देरी हुई है लेकिन इसमें कुछ किया नहीं जा सकता था। रणवीर सिंह जिन्होंने शाहरुख खान को इस फ्रेंचाइजी में रिप्लेस किया, उन्हें शाहरुख की जगह आने के लिए ऑनलाइन काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। फरहान और रणवीर ने खुद ये फैसला किया कि वो इस मामले के थोड़ा ठंडा होने का इंतजार करेंगे। वहीं रणवीर को भी अपने रोल के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार होना था जिसके लिए उन्हें मार्शियल आर्ट्स की ट्रेनिंग लेनी थी।
डॉन 3 में होगी इस एक्ट्रेस की सरप्राइज एंट्री
सूत्रों ने आगे बताया कि फिल्म के डायरेक्टर फरहान को शूट के लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। उनपर एक के बाद एक मुसीबतें आन पड़ी। इसके अलावा उस दौरान फरहान खुद अपनी फिल्म की शूटिंग में भी बिजी थे। मगर अब वो इसका शूट जनवरी 2026 में कियारा आडवाणी के साथ शुरू करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया, श्इन सभी के बाद कियारा आडवाणी जिन्हें प्रियंका चोपड़ा की जगह कास्ट किया गया वो प्रेग्नेंट हो गई थीं।
फरहान को फिल्म इन सभी बदलते हुए कारणों के चलते रोकनी पड़ी. इसके साथ वो खुद अपनी वॉर फिल्म 120 बहादुर की शूटिंग में बिजी थे जिसमें वो मेजर शैतान सिंह का रोल प्ले कर रहे हैं। उनकी फिल्म 21 नवंबर को रिलीज होगी। अब सभी परेशानियों के दूर हो जाने के बाद वो डॉन 3 पर दोबारा काम कर रहे हैं जिसकी शूटिंग जनवरी 2026 से शुरू होगी। फिल्म को दिसंबर 2026 में रिलीज करने का प्लान है। सूत्रों ने अंत में ये भी कहा कि शायद डॉन 3 में ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की सरप्राइज एंट्री हो सकती है।
डॉन 3 से बाहर नहीं हुईं कियारा आडवाणी?
एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने जब अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी, तब ऐसी खबरें सामने आई थीं कि वो फरहान अख्तर की फिल्म से बाहर हो गई हैं। बीच में ये भी रिपोर्ट्स थीं कि कियारा की जगह फिल्म में कृति सेनन को कास्ट किया गया है। मगर सुत्रों की खबर के मुताबिक कियारा फिल्म से बाहर नहीं हुई हैं। अब देखने वाली बात होगी कि आखिर रणवीर सिंह की फिल्म में फीमेल लीड का रोल कौनसी एक्ट्रेस प्ले करेंगी।
Advertisement
Related Post