Latest News
सनी देओल : बाॅक्स आफिस पर फिर चमका सनी पा जी का सिक्का, 'सफर' में नजर आएंगे दबंग खान
नीलम अहिरवार
बीते साल बाॅक्स आफिस पर गदर-2 और जाट का ऐसा जादू चला कि सनी देओल का सिक्का एक बार फिर चमक गया। बता दें कि गदर-2 ने 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया। फिल्म की सक्सेस के बाद अब निर्माता-निर्देशक उनके साथ काम करने के लिए लाइन लगाकर खड़े हैं। अब इस लिस्ट में सलमान खान का नाम भी शामिल हो गया है। हमारे सोर्स बता रहे हैं कि सनी देओल की अगली फिल्म 'सफर' में सलमान खान उनके साथ काम करते नजर आ सकते हैं।
सनी सलमान करेंगे सफर
सनी देओल अपनी फिल्म सफर की शूटिंग जनवरी लास्ट में शुरु करने वाले हैं। सलमान खान सनी को जल्द ही ज्वाइन करेंगे। वो सफर में कैमियो रोल कर सकते हैं। मैकर्स की मानें तो सलमान खान ने सफर के लिए हामी भर दी है और वो शूटिंग के लिए उत्साहित हैं। बता दें कि सलमान खान और सनी देओल ने फिल्म जीत में साथ काम किया था। फिल्म सुपरडुपर हिटश्रही.सालों बाद अब ये जोड़ी फिर साथ नजर आएगी। फैन्स भी इन दोनों को साथ देखने के लिए एक्साइटेड हैं।
सलमान और सनी देओल का किस्सा
डर की शूटिंग के दौरान सलमान और सनी के बीच झगड़ा शुरु हुआ था. शाहरुख और सनी के बीच लाइम लाइटश्ले उड़े थे. डर रिलीज होने के बाद सनी और शाहरुख ने कबी काम नहीं किया. 1893 में येघटना होने के बाद सनी देओल ने किसी बड़े हीरो के साथ काम नहीं किया वहीं 1996 में सलमान खान ने जीत में काम किया इसके बाद सलमान खान पाजिटिव रोल में नजर आ रहे, लेकिन सनी को लगा कि डर की तरह फिर सलमान जीत का क्रेडिट ले उड़ेंगे। ऐसे में सनी देओल ने बदलाव करने के लिए रखा हालांकि ऐसा करने से सलमान खान भी डर गए थे क्योंकि उस वक्त सनी देओल का जलवा था. निर्माता उनकी बात मानते थे। फिल्म जीत रिलीज हुईऔर लाइम लाइटश्सनी को मिली. हालांकि इस घटना से सलमान और सनी के बीच बातचीत बन हो गई थी, लेकिन वक्त केसाथ दोनों के बीच अनबन खत्म हो गई. और दोनों ने साथ में कई फिल्में की। सनी की फिल्म में सलमान अक्सर गेस्टश्रोल करते नजर आते हैं। अब एक बारफिर सफर में सलमान और सनी का दबंग अंदाज देखने को मिलने वाला है जिसका इतंजार हर कोई कर रहा है।
Advertisement
Related Post