Latest News
गुड न्यूजः ग्लोबल कंपनियों को भाया भारत : रिपोर्ट में दावा-वर्ल्ड के GCC मार्केट में हिस्सेदारी हुई 53 फीसदी
नई दिल्ली । ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स ;जीसीसीद्ध के लिए भारत दुनियाभर की कंपनियों की पसंद बनकर उभर रहा है। विश्व के करीब 53 प्रतिशत या 1ए700 के आसपास जीसीसी देश में मौजूद हैं। यह दावा वेस्टियन रिसर्च ने एक रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट में कहा कि भारत में कुल जीसीसी में से 94 प्रतिशत बेंगलुरुए हैदराबादए चेन्नईए दिल्ली.एनसीआरए मुंबई और पुणे में हैं।
शेष 6 प्रतिशत जीसीसी कोलकाता, कोच्चि, अहमदाबाद, चंडीगढ़, कोयंबटूर, वडोदरा, नासिक, त्रिवेंद्रम, जोधपुर, वारंगल, बड़ौदा, विशाखापत्तनम, भोगपुरम, जयपुर, सूरत, मोहाली, भुवनेश्वर, इंदौर, मैसूर, मदुरै और भोपाल में फैले हुए हैं। वेस्टियन रिसर्च के अनुसारए भारत में जीसीसी की कुल संख्या 8 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर सीएजीआर से बढ़ रही है और यह वित्त वर्ष 28 तक 2ए100 से अधिक होने का अनुमान है। औसतनए प्रतिवर्ष लगभग 150 नए जीसीसी स्थापित होने की उम्मीद है।
रिपोर्ट में यह भी किया गया दावा
भारत में आईटी क्षेत्र के जीसीसी की संख्या सबसे अधिक है और कुल जीसीसी में इनकी हिस्सेदारी 49 प्रतिशत है। वहींए बीएफएसआई ;बैंकिंगए फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंसद्ध की हिस्सेदारी 17 प्रतिशत है। रिपोर्ट में बताया गया है कि हेल्थकेयर और लाइफसाइंसए इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंगए कंसल्टेंसी सर्विसेजए और टेलीकॉम एवं मीडिया क्षेत्र की सामूहिक रूप से भारत में जीसीसी की कुल संख्या में लगभग 19 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।
देश में सबसे तेजी से बढ़ते जीसीसी केंद्र के रूप में उभरा हैदराबाद
बेंगलुरु में विभिन्न उद्योगों में फैले सबसे अधिक 487 जीसीसी हैंए जो देश में कुल जीसीसी का 29 प्रतिशत है। रिपोर्ट के अनुसारए 273 जीसीसी की उपस्थिति के साथए हैदराबाद देश में सबसे तेजी से बढ़ते जीसीसी केंद्र के रूप में उभरा है। एनसीआर क्षेत्र में 272 जीसीसीए मुंबई में 207 जीसीसी और पुणे में 178 जीसीसी हैं। रिपोर्ट के अनुसारए प्रारंभिक रूप से आईटी सपोर्ट और बैक-ऑफिस सेवाओं पर ध्यान केंद्रित करने के बादए जीसीसी अब इनोवेशनए अनुसंधान और विकास के केंद्र बन गए हैं और दुनिया भर में उनकी संख्या लगभग 3ए200 केंद्रों तक पहुंच गई है।
Advertisement
Related Post