Download App

Latest News

केजरीवाल का सरकारी बंगले से नहीं छूट रहा मोह : हाईकोर्ट का रुख कर चुकी आप अपने नेता को आवास दिलाने केन्द्र से आर-पार के मूड में हॉकी एशिया कप-2025: : भारत का विजयी आगाज, टीम इंडिया ने चीन को 4-3 से दी शिकस्त, जीत के हीरो रहे कैप्टनकांग्रेस की ऐसी संस्कृति नहीं : पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर बोले दिग्गी, आरोपी पर शख्त एक्शन लेने कही बातरुबीना दिलैक : टीवी सीरियल की छोटी बहू का पति संग दिखा दिलकश अंदाज, तस्वीर देख दंग रह गए फैंसहाॅकी के जादूगर की 120वीं जयंती आज : मप्र के खेल मंत्री ने पद्म भूषण की तारीफ में पढे कसीदे, खिलाड़ियों को दिलाई फिट इंडिया की शपथलव जिहाद की फंडिंग का गुनहगार कांग्रेस पार्षद कादरी का सरेंडर : ढाई महीने से पुलिस को दे रहा था चकमा, हुलिया बदलकर पहुंचा था कोर्टअमित शाह का सिर कलम कर रख देना चाहिए टेबल पर : गृह मंत्री को लेकर शब्दों की सारी सीमाएं लांघ गईं दीदी की सांसद, भाजपा पहुंची थाने इंदौर की लापता श्रद्धा पंति संग पहुंची थाने : चौंकाने वाले खुलासे से हर कोई हैरान, बॉयफ्रेंड सार्थक नहीं आया तो किसी और से रचा ली शादीशिफ्टिंग का टेंडर फाइनल : मप्र के सबसे भव्य नए जिला न्यायालय भवन में सुनाई देगा आर्डर-आर्डर, 93 करोड़ में लिया है आकाररन आउट या हिट विकेट होगा विपक्ष : पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी से भड़के नकवी, राहुल को भी सुनाई खरी-खरी

Operation Sindoor : इंडिया ने कभी स्वीकार नहीं की मध्यस्थता, पड़ोसी गिड़गिड़ाया तो हुआ सीजफायर, ट्रंप से दो टूक बोले PM मोदी

Featured Image

Author : admin

पब्लिश्ड : Invalid Date

अपडेटेड : 18-06-2025 05:48 AM

नई दिल्ली। कनाडा में आयोजित जी7 समिट को बीच में ही छोड़कर अमेरिका लौटे डोनाल्ड ट्रंप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की है। दोनों नेताओं के बीच यह बात ट्रंप के आग्रह पर हुई। ट्रंप और मोदी के बीच फोन पर करीब 35 मिनट बातचीत हुई। इस लंबी बातचीत के दौरान ऑपरेशन सिंदूर पर भारत-पाकिस्तान और अमेरिका के बीच हुए घटनाक्रमों पर चर्चा हुई। खास बात यह रही की सीजफायर का बार बार क्रेडिट ले रहे ट्रंप से पीएम मोदी ने दो टूक शब्दों में कहा कि संघर्ष विराम पाकिस्तान की गुजारिश के बाद दोनों देशों की आपसी सहमति से ही हुआ। सीजफायर तक पहुंचने के लिए कभी भी, किसी भी स्तर पर, भारत-अमेरिका ट्रेड डील या अमेरिका द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता जैसे विषयों पर बात नहीं हुई।

ट्रंप और पीएम मोदी के बीच बातचीत की जानकारी विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने दी। उन्होंने बातया कि पीएम मोदी ने ट्रंप को दो टूक शब्दों में स्पष्ट कर दिया कि भारत-पाकिस्तान के बीच इंडिया ने न तो कभी किसी की मध्यस्थता स्वीकार की थी, न स्वीकार करता है, और न ही कभी करेगा. पीएम मोदी ने कहा कि भारत इस मुद्दे पर राजनीतिक रूप से पूरी तरह से एकमत है। पीएम मोदी ने ट्रंप से कहा कि सैन्य कार्रवाई रोकने के बात सीधे भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच मौजूद चैनल के जरिए हुई थी। पाकिस्तान के आग्रह के बाद ही यह बातचीत हुई थी।

मोदी ने आॅपरेशन सिंदूर पर ट्रंप से विस्तार से की बात

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात जी-7 की साइडलाइन में होनी तय थी। हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप को जल्दी अमेरिका लौटना पड़ा, जिसके कारण यह मुलाकात नहीं हो सकी। इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप के अनुरोध पर आज दोनों नेताओं ने फोन पर बात की। उन्होंने करीब 35 मिनट तक बात की।22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी से फोन पर बात कर संवेदना जताई थी और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में समर्थन भी जताया था। उसके बाद यह पहली बार था, जब वे बात कर रहे थे। इसलिए पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर राष्ट्रपति ट्रंप से विस्तार से बात की। बता दें कि पीएम मोदी कनाडा के कनानैस्किस जी-7 समिट में शामिल होने पहुंचे थे. यहां से राष्ट्रपति ट्रंप को जल्दी लौटना पड़ा इस वजह से ये मुलाकात नहीं हो पाई.

ट्रंप से बोले मोदी- भारत का ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है

विक्रम मिस्री ने आगे बताया, पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि भारत ने न कभी मध्यस्थता स्वीकार की थी, न करता है और न ही कभी करेगा। इस विषय पर भारत में पूर्ण रूप से राजनीतिक एकमत है। ट्रंप ने पीएम मोदी की ओर से बताई गई बातों को समझा और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के प्रति समर्थन व्यक्त किया। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत आतंकवाद को अब प्रॉक्सी वॉर नहीं, बल्कि युद्ध के रूप में ही देखता है। भारत का ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है।श्

ट्रंप के बयान का भारत ने किया था खंडन

बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमलों के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर भारत के पलटवार के बाद दोनों देशों के बीच संघर्ष छिड़ गया था। चार दिनों के संघर्ष के बाद पाकिस्तान ने भारत से विराम की गुहार लगाई थी। हालांकि, भारत की ओर आधिकारिक एलान से पहले ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर इस संघर्ष विराम का एलान कर दिया। इसके बाद कई मौकों पर वे इसके लिए ट्रेड डील को बड़ा फैक्टर बताते रहे। हालांकि, भारत ने हर बार इन बयानों का खंडन किया।

ट्रंप ने यह भी किया था दावा

हालिया घटनाक्रम में पिछले महीने ही ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम कराने को लेकर कहा था कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया सैन्य तनाव को व्यापार समझौते (ट्रेड डील) के जरिए सुलझाया। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा से व्हाइट हाउस में मुलाकात के दौरान कहा था कि अगर आप देखेंगे कि हमने अभी पाकिस्तान और भारत के साथ क्या किया, हमने पूरा मामला सुलझाया। पूरा मामला ट्रेड के जरिए सुलझा।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder