Latest News
इराक में 50 लोग जिंदा जले : हाइपरमार्केट में लगी भीषण आग से हुआ दर्दनाक हादसा, बहुमंजिला इमारत से रात भर उठती रहीं लपटें
नई दिल्ली। इराक से दर्दनाक अग्निकांड की एक बडी खबर आई है। यहां के पूर्वी इराक के अल-कुट सिटी में एक हाईपरमार्केट में भीषण आग लगने से 50 लोग जिंदा जल गए हैं। जबकि कई बुरी तरह से झुलस गए हैं। इस दर्दनाक हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि बहु मंजिला इमारत में रातभर आग की भीषण लपटें उठती रहीं। वहीं फायर ब्रिगेड की गाडियां और दमकलकर्मी रातभर आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे।
सरकारी इराकी समाचार एजेंसी (आईएनए) ने प्रांत के गवर्नर मोहम्मद अल-मियाही के हवाले से गुरुवार को यह जानकारी दी। आईएनए की रिपोर्ट के अनुसार, दमकल कर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। फिलहाल अभी आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। वहीं आईएनए ने गवर्नर के हवाले से कहा, ।हमने इमारत और मॉल के मालिक के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। गवर्नर ने बताया कि जब आग लगी, तब लोग अपने परिवार खाना खा रहे थे और शॉपिंग कर रहे थे. उन्होंने आगे कहा, श्हम पर एक त्रासदी और विपत्ति आ पड़ी है।
गवर्नर ने यह भी बताया कि बगदाद से लगभग 160 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित अल-कुट शहर में एम्बुलेंस सुबह 4 बजे तक हताहतों को लाती रहीं। घायलों से अस्पतालों के बिस्तर भर गए हैं। उन्होंने बताया कि अग्निशमन कर्मचारियों ने कई लोगों को बचाया और आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारियों ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है और प्रांत में तीन दिन का शोक घोषित किया गया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, गवर्नर ने कहा कि जांच के शुरुआती नतीजे 48 घंटों के भीतर जारी कर दिए जाएंगे।
Advertisement
Related Post