Download App

Latest News

उज्जैन में चाइनीज मांझे से लहुलुहान हुआ पुजारी : समय रहते पहुंचा अस्पताल तो बच गई जान, गर्दन पर हुआ था गहरा घावदिल्ली में एनसीसी रिपब्लिक डे कैंप का शुभारंभ : उपराष्ट्रपति ने सराहा कैडेट्स की सेवा को, , आपरेशन सिंदूर का किया जिक्रयूनाइटेड कप : जैकब मेन्सिक की शानदार शुरुआत, सिंगल्स मैच जीतने वाले दूसरे सबसे युवा बनेएशेज सीरीजः सिडनी टेस्ट में 384 रन पर सिमटी अंग्रेजों की पहली पारी : कंगारुओं की ने की ठोस शुरुआत, हेड शतक से महज इनते रन दूरप्रेग्नेंसी में ये छोटी लापरवाही पड़ सकती है भारी : जेस्टेशनल डायबिटीज से बढ़ा जोखिम

2025 में ट्रंप के 20 सबसे अच्छे काम : अमेरिकी अखबार ने जारी की लिस्ट, सची में सबसे ऊपर ईरान के परमाणु कार्यक्रम का जिक्र

अमेरिकी अखबार ने जारी की लिस्ट, सची में सबसे ऊपर ईरान के परमाणु कार्यक्रम का जिक्र
a

admin

Jan 03, 202612:36 PM

वाशिंगटन। एक प्रमुख अमेरिकी अखबार ने वर्ष 2025 में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कामकाज पर एक लेख प्रकाशित किया है। अखबार ने उन 20 सबसे अच्छे कार्यों की लिस्ट बनाई है, जो उसके मुताबिक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2025 में कीं। अखबार का कहना है कि दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में ट्रंप के फैसले इतने व्यापक और प्रभावशाली रहे कि एक सामान्य सालाना सूची इसकी तुलना में काफी सीमित थी।

लेखक के अनुसार, ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत इतनी महत्वपूर्ण रही कि उनकी उपलब्धियों को केवल 10 बिंदुओं में समेटा नहीं जा सकता। वॉशिंगटन पोस्ट में छपे इस लेख को मार्क ए. थीसन ने लिखा है। कॉलम का शीर्षक है- “2025 में ट्रंप के 20 सबसे अच्छे काम”

सूची में सबसे ऊपर ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर ट्रंप के फैसले का जिक्र है। लेखक का दावा है कि ट्रंप ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोकने के लिए कड़ा और निर्णायक कदम उठाया। लेख में ‘ऑपरेशन मिडनाइट हैमर’ को पिछली आधी सदी में किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति का सबसे साहसिक और अहम विदेश नीति फैसला बताया गया है।

विदेश नीति के मोर्चे पर लेख में यह भी कहा गया है कि ट्रंप ने अमेरिका के इतिहास में शांति स्थापित करने के बड़े प्रयास किए। इसमें भारत और पाकिस्तान, कांगो और रवांडा, कंबोडिया और थाईलैंड, आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच तनाव कम करने की कोशिशों का जिक्र है। इसके अलावा, लेख में यह दावा किया गया है कि ट्रंप ने इजराइल-ईरान युद्ध को खत्म करने में मदद की और इजरायल-हमास संघर्ष को खत्म करने के लिए एक डील करवाई।

सुरक्षा और रक्षा के क्षेत्र में कॉलम में कहा गया है कि ट्रंप ने नाटो देशों पर दबाव डालकर उनके रक्षा खर्च बढ़ाने के वादे पूरे करवाए। लेख के अनुसार, नाटो के सहयोगी देश इस वर्ष अपनी जीडीपी का 2 प्रतिशत रक्षा पर खर्च करने की दिशा में हैं और 2035 तक इसे 5 प्रतिशत तक बढ़ाने पर सहमत हुए हैं। नाटो महासचिव मार्क रुटे के हवाले से लिखा गया है कि यह ष्कुछ ऐसा था जो दशकों में कोई भी अमेरिकी राष्ट्रपति नहीं कर पाया।

देश के भीतर की नीतियों पर बात करते हुए लेख में कहा गया है कि ट्रंप ने अवैध प्रवासन को लगभग रोक दिया। लेख के अनुसार, सीमा पर अवैध प्रवेश के मामले रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही ‘ट्रंप अकाउंट्स’ योजना का जिक्र है, जिसके तहत हर अमेरिकी बच्चे के लिए एक विशेष खाता खोला गया, जिसमें संघीय सरकार हर योग्य बच्चे के लिए टैक्स-फायदे वाले खाते में 1,000 डॉलर जमा करती है।

अन्य उपलब्धियों में रक्षा बजट में 156 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी, यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट को एक स्वतंत्र एजेंसी के रूप में बंद करना और शुल्क बढ़ाने की धमकी देकर यूरोपीय संघ व कई एशियाई देशों के साथ नए व्यापार समझौते करना शामिल बताया गया है।

कॉलम का निष्कर्ष है कि चाहे कोई ट्रंप को पसंद करे या न करे, लेकिन उनकी उपलब्धियों की यह सूची बेहद चैंकाने वाली है। लेखक का कहना है, मैं अपनी जिंदगी में ऐसे किसी राष्ट्रपति के बारे में नहीं सोच सकता जिसने इतने कम समय में इतना कुछ हासिल किया हो।

डोनाल्ड ट्रंप ने 2024 का चुनाव जीतकर दोबारा व्हाइट हाउस में वापसी की थी। उनका पहला कार्यकाल 2017 से 2021 तक रहा था। दूसरे कार्यकाल के शुरुआती महीनों में भी ट्रंप के फैसलों पर अमेरिका और दुनिया भर में कड़ी नजर रखी जा रही है। समर्थक और विरोधी दोनों यह देख रहे हैं कि उनकी नीतियां अमेरिका की घरेलू प्राथमिकताओं और वैश्विक भूमिका को किस तरह बदल रही हैं।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder