Latest News

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मप्र में निवेश के लिए देश-दुनिया के उद्योगपतियों से लगातार विचार-विमश कर रहे हैं। इसी क्रम में वे स्विटजरलैंड के दावोस में 18 से 23 जनवरी तक आयोजित हो रही विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में हिस्सा लेंगे। इस वैश्विक मंच पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मप्र में निवेश अवसरों की जानकारी देंगे और निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव की दावोस यात्रा का उद्देश्य मप्र को एक प्रमुख निवेश गंतव्य के रूप में प्रस्तुत करना, वैश्विक उद्योग जगत के शीर्ष नेतृत्व के साथ प्रत्यक्ष संवाद स्थापित करना और राज्य के प्राथमिक क्षेत्रों में निवेश के नए अवसरों को आगे बढ़ाना है। इस दौरान बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ निवेश के आशय प्रस्तावों पर चर्चा, वैश्विक नीति निर्माताओं के साथ संस्थागत संबंधों को मजबूत करने तथा राज्य की ब्रांड छवि को फ्यूचर रेडी स्टेट के रूप में सुदृढ़ करने पर विशेष फोकस रहेगा।
प्रदेश की औद्योगिक उपलब्धियों को किया जाएगा प्रदर्शित
विश्व आर्थिक मंच में मप्र ऑटोमोटिव एवं न्यू मोबिलिटी, अक्षय ऊर्जा और ग्रीन हाइड्रोजन, आईटी, ईएसडीएम एवं ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स तथा खाद्य प्रसंस्करण जैसे क्षेत्रों में अपनी क्षमताओं और नीतिगत सहयोग को प्रस्तुत करेगा। ऑटोमोटिव सेक्टर में ईवी मैन्युफैक्चरिंग, बैटरी स्टोरेज और ऑटो कंपोनेंट्स के लिए उपलब्ध मजबूत इको सिस्टम को रेखांकित किया जाएगा। प्रदेश के पीथमपुर जैसे ऑटो क्लस्टर्स की औद्योगिक उपलब्धियों को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित किया जाएगा।
500 कंपनियों के प्रतिनिधियों से चर्चा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव दावोस प्रवास के दौरान फॉच्र्यून 500 कंपनियों के सीईओ और वैश्विक उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन बैठकों में भाग लेंगे। साथ ही ऑटोमोटिव एवं न्यू मोबिलिटी, एनर्जी तथा आईटी, हेल्थकेयर और फूड प्रोसेसिंग पर केंद्रित सेक्टोरल राउंडटेबल मीटिंग में राज्य के मौजूदा निवेशक अपने अनुभव साझा करेंगे।
Advertisement
