Download App

Latest News

इजरायल-हमास के बीच गाजा में टूटा सीजफायर : पश्चिमी राफा में आईडीएफ ने कई आतंकियों को किया ढेरसर्दी, खांसी और जुकाम से चाहिए राहत? : घर में मौजूद यह विंटर कॉम्बो देगा आरामजीटी के शानदार प्रदर्शन पर खराब फील्डिंग ने फेरा पानी : एमआई के खिलाफ छूटे कैचों पर कोच ने कही यह बात 'मेरी तुलना ओम पुरी से करना संभव नहीं' : 'फ्रीडम एट मिडनाइट 2' में कैमियों को लेकर बोले अभिषेक बनर्जी पिता की परंपरा या बेटे की चाहत : 'शब्द– रीत और रिवाज' ला रहा पारंपरिक परिवार की कहानी

इजरायल-हमास के बीच गाजा में टूटा सीजफायर : पश्चिमी राफा में आईडीएफ ने कई आतंकियों को किया ढेर

पश्चिमी राफा में आईडीएफ ने कई आतंकियों को किया ढेर
a

admin

Jan 14, 202603:39 PM

नई दिल्ली। इजरायल और हमास के बीच गाजा में सीजफायर टूटता हुआ नजर आ रहा है। इजरायल के डिफेंस फोर्स की ओर से जानकारी दी गई है कि दक्षिणी गाजा में कुछ आतंकी गतिविधि देखी गई, जिसके बाद फायरिंग और हवाई हमले हुए। आईडीएफ ने कई आतंकियों को ढेर कर दिया।

कुछ समय पहले, आईडीएफ फील्ड ऑब्जर्वर ने दक्षिणी गाजा में तैनात इजरायली सैनिकों के पास, पश्चिमी राफा इलाके में छह हथियारबंद आतंकवादियों की पहचान की। पहचान के बाद, टैंक मौके पर पहुंचे और आतंकवादियों पर फायरिंग की। आतंकवादियों ने एक टैंक में सवार सैनिकों पर फायरिंग की, और फिर गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें इलाके में टारगेटेड हवाई हमले भी शामिल थे। यह सीजफायर समझौते का खुला उल्लंघन है।

इजरायली मीडिया के अनुसार, आईडीएफ ने कहा कि कल पश्चिमी राफा में हुई झड़प के दौरान पहचाने गए सभी छह बंदूकधारी गोलीबारी में मारे गए। एक बयान में, सेना ने कहा कि 7वीं आर्मर्ड ब्रिगेड के सैनिकों ने छह संदिग्धों को मार गिराया। इलाके में तलाशी ली गई और उनके पास से कई तरह के हथियार मिले।

यह घटना दक्षिणी गाजा पट्टी में येलो लाइन के इजरायली कंट्रोल वाले हिस्से में हुई, जब सैनिकों ने अपनी जगहों के पास छह हथियारबंद लोगों की पहचान की। टैंक आए और गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे बंदूकधारियों ने भी जवाबी गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान इजरायली हवाई हमलों के साथ गोलीबारी भी शुरू हो गई।

आईडीएफ ने दोहराया है कि यह घटना अक्टूबर के सीजफायर समझौते का गंभीर उल्लंघन है और कहा है कि वह गाजा में आतंकवादी समूहों द्वारा इजरायली सेना या आम लोगों पर हमले करने की किसी भी कोशिश के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगा।

दूसरी ओर ईरान में हालात को देखते हुए आईडीएफ ने सोमवार को कहा कि वे संभावित अचानक आने वाली घटनाओं के लिए अलर्ट हैं। ईरान में सरकार के खिलाफ अशांति के कारण अमेरिका ने प्रदर्शनकारियों की हत्या के मामले में दखल देने की धमकी दी है। तेहरान ने धमकी दी है कि अगर अमेरिकी हमला होता है तो वह इजरायल और अमेरिकी सैन्य बेस पर जवाबी कार्रवाई करेगा।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder
इजरायल-हमास के बीच गाजा में टूटा सीजफायर : पश्चिमी राफा में आईडीएफ ने कई आतंकियों को किया ढेर