Latest News
सीएम यादव पहुंचे स्पेन के दौरे पर : मैड्रिड में निवेशकों और उद्योगपतियों से मिल मप्र की ओर करेंगे आकर्षित
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दुबई यात्रा पूरी कर मंगलवार की रात स्पेन के दौरे पर पहुंच गए हैं। सीएम डॉ. यादव दुबई से विमान द्वारा स्पेन के मैड्रिड पहुंचे। जहां वह निवेशकों और उद्योगपतियों से मुलाकत करेंगे। वह निवेशकों को पर्यटन, आईटी एवं अधोसंरचना क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने के लिये मप्र की ओर आकर्षित करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश को उद्योग संपन्न राज्य बनाने के लिए उनका यह प्रवास दुबई के जैसे ही सफल होगा।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में मध्यप्रदेश सहित भारत के सभी राज्य एक छत के नीचे निवेश और उद्योग से रोजगार सम्पन्न बनाने के लिए निवेशकों को आमंत्रित कर रहे है।
मुख्यमंत्री डॉ यादव मध्यप्रदेश में वैश्विक निवेश और रोजगार के नये अवसरों को सृजित करने के लिये वहाँ के उद्योगपतियों को निवेश के लिये सरकार की सरल एवं उपयोगी नीतियों से अवगत करवायेंगे। इससे प्रदेश के आर्थिक विकास को गति मिलेगी। रोजगार सृजन के साथ तकनीकी उन्नयन और संस्कृति से अवगत होकर निवेशकों के माध्यम से मध्यप्रदेश को दीर्घकालीन लाभ मिलेगा। औद्योगिक विकास और आर्थिक रूप से समृद्ध मध्यप्रदेश बनाने में उनकी यह यात्रा कारगर साबित होगी।
Advertisement
Related Post