Download App

Latest News

आई-पैक मामले में ममता-डीजीपी को नोटिस : जवाब देने दो सप्ताह का मिला समय, सुप्रीम कोर्ट ने छापेमारी से जुड़े सीसीटीवी सुरक्षित रखने दिए निर्देशबीडब्ल्यूएफ इंडिया ओपन : श्रीकांत दूसरे राउंड से बाहर, मालविका की हार के साथ महिला सिंगल्स में भारतीय चुनौती समाप्तसिख गुरुओं के अपमान का मामला : आतिशी के खिलाफ भाजपा का नया पोस्टर, केजरीवाल-मान पर लगाया गंभीर आरोपमकर संक्रांतिः संगम से लेकर काशी तक भक्तों से खचाखच भरे घाट : हर ओर सुनाई दे रहे थे हर-हर गंगे के जयघोष और देखने को मिला धामिक उत्साहफुटबॉल लीग कोपा डेल रे : रियल मैड्रिड को देखना पड़ हार का मुह, सफर भी हुआ खत्म, अल्बासेटे ने 3-2 से शिकस्त देकर सबको चौंकाया

इस बार नहीं चूकेगा निशाना : ईरान ने ट्रंप को दे दी बड़ी चेतावनी, जानलेवा हमले की तस्वीर भी की शेयर

ईरान ने ट्रंप को दे दी बड़ी चेतावनी, जानलेवा हमले की तस्वीर भी की शेयर
a

admin

Jan 15, 202612:51 PM

तेहरान। ईरान में खामेनेई सरकार का तख्तापलट को लेकर शुरू हुए प्रदर्शन को दो सप्ताह से ज्यादा हो गए हैं। अमेरिका की ओर से सैन्य कार्रवाई की बार-बार धमकी मिलने के बाद भी खामेनेई सरकार के तेवर नमर नहीं पड़ रहे हैं। इतना ही नहीं ईरानी सरकार ने ट्रंप को करारा जवाब देने का मूड भी बना लिया है। ईरान ने एक तस्वीर के जरिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी दे दी है।

ईरान ने 2024 में पेन्सिलवेनिया में ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले की एक तस्वीर दिखाई, जिसमें उन्हें एक कैंपेन रैली में मारने की कोशिश करते हुए दिखाया गया था। साथ ही चेतावनी दी गई, इस बार निशाना चूकेगा नहीं। फारसी से ट्रांसलेट किए गए इस मैसेज की तस्वीरें कई मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए तेजी से ऑनलाइन फैलीं और ईरान के सरकारी टेलीविजन पर भी दिखाई गईं। यह ब्रॉडकास्ट ट्रंप की बार-बार दी गई चेतावनियों के बाद आया है।

थाॅमस क्रूक्स ने ट्रंप के कनपटी पर दागी थीं गोलियां

ईरानी मीडिया ने जिस तस्वीर का इस्तेमाल किया, वह जुलाई 2024 में पेन्सिलवेनिया के बटलर में एक कैंपेन रैली के दौरान ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले की थी। उस समय थॉमस क्रुक्स नाम के एक बंदूकधारी ने स्टेज पर गोलियां चलाई थीं, जो ट्रंप के कान को छूते हुए निकल गई थी। इस घटना ने अमेरिका को चैंका दिया था।

ईरान और यूरोपीय देशों के बीच डिप्लोमैटिक रिश्ते खराब

हाल के दिनों में ईरान और यूरोपीय देशों के बीच डिप्लोमैटिक रिश्ते और खराब हो गए हैं। अमेरिका की ओर से सैन्य कार्रवाई की चेतावनी के बाद ईरान ने फिलहाल अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है। बढ़ते तनाव के बावजूद ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने एक इंटरव्यू में कहा है कि ईरान बातचीत के लिए तैयार है और पिछले दो दशकों से उसने यही रुख बनाए रखा है। कूटनीति युद्ध से कहीं बेहतर है। अराघची ने वाशिंगटन से सैन्य कार्रवाई के बजाय बातचीत से समाधान निकालने का आग्रह किया है।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder