Latest News
मोदी की मुरीद दुनिया : ट्रंप और जार्जिया जैसे दिग्गज भी छूटे पीछे, सर्वे रिपोर्ट में देश को गदगद करने वाले आंकड़े
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश ही नहीं दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बनकर उभरे हैं। यही नहीं उन्होंने लोकप्रियता के मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति डोलाल्ड ट्रंप और इटली की राष्ट्रपति जॉर्जिया मेलोनी को पीछे छोड दिया है। बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से जारी जुलाई 2025 की ताजा सर्वे रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए हैं। सर्वे में प्रधानमंत्री मोदी को 75 प्रतिशत रेटिंग मिली है, जो सबसे ज्यादा है। सर्वे रिपोर्ट शुक्रवार को जारी हुई है। यह सर्वे 4 जुलाई से 10 जुलाई के बीच किया गया और इसमें 20 से अधिक देशों के नेताओं की रेटिंग शामिल की गई।
दुनिया के दूसरे नेताओं से बहुत आगे पीएम मोदी
सर्वे में भाग लेने वाले लोगों में से 75 प्रतिशत ने पीएम मोदी को दुनिया का सबसे स्वीकार्य नेता बताया। वहीं 18 प्रतिशत ने इसके विपरीत मत दिया। 7 प्रतिशत लोग ऐसे थे, जिन्होंने कोई मत नहीं दिया। लोकतांत्रितक देशों के लोकप्रिय नेताओं की सूची में दूसरे स्थान पर जबकि दूसरे नंबर पर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्युंग हैं, जिनकी अप्रूवल रेटिंग 59 फीसदी है।
तीसरे स्थान पर अर्जेंटीना के राष्ट्रपति
वहीं तीसरे स्थान पर अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई हैं, जिन्हें 57 फीसदी लोगों ने पंसद किया है। इनके बाद कनाडा के मार्क कार्नी (56 फीसदी) और ऑस्ट्रेलिया के एंथनी अल्बनीज (54 फीसदी) आते हैं। इस सूची में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आठवें स्थान पर हैं और उनकी अप्रूवल रेटिंग 45 प्रतिशत से भी कम है। जबकि 50 प्रतिशत ने इसके खिलाफ मत दिया। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी भी इस सूची में शीर्ष दस में हैं और उन्हें 10वां स्थान दिया गया है।
अमित मालवीय ने किया पोस्ट
पीएम मोदी के सबसे लोकप्रिय नेता चुने जाने को लेकर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक सोशल मीडिया पोस्ट भी किया। इस पोस्ट में भाजपा नेता ने लिखा कि एक अरब से ज्यादा भारतीयों के प्रिय और दुनिया भर में लाखों लोगों के सम्मान के पात्र, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर मॉर्निंग कंसल्ट ग्लोबल लीडर अप्रूवल ट्रैकर में शीर्ष पर हैं। दुनिया भर में सर्वोच्च रेटिंग वाले सबसे विश्वसनीय नेता। मजबूत नेतृत्व, वैश्विक सम्मान, भारत सुरक्षित हाथों में है।
अन्य प्रमुख नेताओं की स्थिति
इटली की जॉर्जिया मेलोनीः 40 फीसदी समर्थन, 54 फीसदी असंतोष
जर्मनी के फ्रेडरिक मर्जः 34फीसदी समर्थन, 58 फीसदी असंतोष
तुर्की के रेचेप तैय्यप एर्दोगनः 33फीसदी समर्थन, 50फीसदी असंतोष
ब्राजील के लूला द सिल्वाः 3 फीसदीः समर्थन, 60फीसदी असंतोष
ब्रिटेन के किएर स्टार्मरः 26ः समर्थन, 65 फीसदी असंतोष
जापान के शिगेरु इशिबाः 20 फीसदी समर्थन, 66 फीसदी असंतोष
Advertisement
Related Post