Download App

Latest News

लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में डोली धरती : 5.7 तीव्रता के महसूस किए गए झटके, लेह इलाके में था केन्द्र अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी के खिलाफ दिल्ली पुलिस का एक्शन : 13 हजार करोड़ के नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़े सरगना को सिक्किम से दबोचानाथ कोरिया का नंबर-1 शत्रु सोल : एजुकेशन हाउस में चस्पा किए गए बैनर में दिखी दुश्मनीरिपोर्ट में दावा : आईसीसी ने बीसीबी को 21 तक का दिया अल्टीमेटम, जानें क्या है मामला, मौका मिल सकता है स्काटलैंड कोबीसीसीएल का शेयर मार्केट में धमाकेदार डेब्यू : आईपीओ की कीमत से लगभग दोगुने पर लिस्टिंग

बीसीसीएल का शेयर मार्केट में धमाकेदार डेब्यू : आईपीओ की कीमत से लगभग दोगुने पर लिस्टिंग

आईपीओ की कीमत से लगभग दोगुने पर लिस्टिंग
a

admin

Jan 19, 202601:08 PM

मुंबई। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के आईपीओ की सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयर बीएसई पर 45.21 रुपए पर लिस्ट हुए, जो आईपीओ कीमत 23 रुपए से करीब 96.57 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं, एनएसई पर शेयर 45 रुपए पर लिस्ट हुआ, यानी करीब 95.65 प्रतिशत का प्रीमियम देखने को मिला।

कंपनी का आईपीओ बोली के तीसरे दिन बंद हुआ और इसे कुल 145 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इस आईपीओ में सबसे ज्यादा मांग बड़े संस्थागत निवेशकों की ओर से देखने को मिली। यह साल 2026 का पहला आईपीओ था, जिसे लॉन्च के पहले ही दिन पूरी तरह सब्सक्राइब कर लिया गया था। यह 2026 का पहला मेन-बोर्ड आईपीओ भी रहा और इसमें सभी तरह के निवेशकों की ओर से रिकॉर्ड तोड़ मांग देखी गई।

आईपीओ में कुल 1.17 लाख करोड़ की लगी बोलियां

भारत कोकिंग कोल के आईपीओ में कुल 1.17 लाख करोड़ रुपए की बोलियां आईं। इससे यह आईपीओ कुल मिलाकर 146.87 गुना सब्सक्राइब हुआ। यह सब्सक्रिप्शन के हिसाब से दूसरा सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला पीएसयू आईपीओ बना, जबकि कुल बोली राशि के मामले में यह तीसरे नंबर पर रहा।

निवेशकों को दिखाई दे रहा भरोूसा

शेयर बाजार से जुड़े जानकारों का कहना है कि हाल के वर्षों में किसी भी पब्लिक इश्यू में इतनी ज्यादा मांग कम ही देखने को मिली है। इससे निवेशकों का कंपनी और सरकारी कंपनियों (पीएसयू) में निवेश को लेकर भरोसा साफ दिखाई देता है।

पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल था आईपीओ

यह 1,300 करोड़ रुपए का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल था, जिसमें प्रमोटर कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड ने अपनी 46.57 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 21 से 23 रुपए के बीच तय किया गया था। आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड हैं।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder