Download App

Latest News

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में सोनिया-राहुल को राहत : नाथ ने कोर्ट के फैसले का किया स्वागत, कहा- चरित्र पर दाग लगाने की गई नाकाम कोशिशवो एक बच्ची है : सोनम खान ने शेयर की अजूबा की क्लिप, बताया कैसे शशि कपूर ने बढ़ाया था हौसलाभाजपा की किसान विरोधी नीतियों को बेनकाब करेगी कांग्रेस : पूर्व मंत्री का ऐलान, सड़क, सदन और गांव तक पार्टी लड़ेगी लड़ाईउन्नाव में भीषण सड़क हादसा : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार का टायर फटा, 4 लोगों की मौतभारत-जॉर्डन संबंधों को नई मजबूती : पीएम मोदी ने कहा- दोनों देशों की साझेदारी में हुआ अहम विस्तार

पीएम मोदी जॉर्डन से इथियोपिया के लिए रवाना : प्रिंस क्राउन ने दी खास विदाई, पहले कार से म्यूजियम फिर एयरपोर्ट तक छोड़ने भी गए

Featured Image

Author : admin

Published : 16-Dec-2025 03:21 PM

अम्मान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिडिल ईस्ट के देश जॉर्डन से अफ्रीकी देश इथियोपिया के लिए रवाना हो गए। यहां भी उनको क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय छोड़ने पहुंचे। इससे पहले कार ड्राइव कर उन्हें लेकर जॉर्डन म्यूजियम भी पहुंचे थे। पीएम मोदी जब गेस्ट बुक पर अपने विचार रख रहे थे तो उस वक्त क्राउन प्रिंस हुसैन भी मौजूद थे।

द जॉर्डन म्यूजियम देश की पुरानी और समृद्ध संस्कृति को बचाकर रखता है। यह संग्रहालय जॉर्डन आने वाले सैलानियों के आकर्षण का केंद्र रहा है, जहां जॉर्डन के 15 लाख साल पुराने इतिहास की झलक मिलती है।

विदेश मंत्रालय ने अहम पलों की तस्वीरों को किया शेयर

बाद में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस दौरे के अहम पलों की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, भारत और जॉर्डन के बीच पुराने संबंधों की खोज! विकास भी विरासत भी! पीएम नरेंद्र मोदी और एचआरएच (महामहिम) क्राउन प्रिंस अल-हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय ने जॉर्डन म्यूजियम का दौरा किया, जहां उन्होंने भारत और जॉर्डन के बीच साझा सभ्यतागत संबंधों और सदियों पुराने कनेक्शन पर विचार किया। उन्हें जॉर्डन म्यूजियम की वाइस-चेयर एचआरएच प्रिंसेस सुमाया बिंत अल हसन ने म्यूजियम का एक स्पेशल टूर कराया।

उन्होंने आगे कहा, एक खास अंदाज में, एचआरएच क्राउन प्रिंस खुद पीएम नरेंद्र मोदी को जॉर्डन म्यूजियम तक गाड़ी चलाकर ले गए। इससे पहले इंडिया-जॉर्डन बिजनेस फोरम में पीएम मोदी और किंग अब्दुल्ला ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की इच्छा जताई। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को अपने संबोधन में कहा कि मौजूदा समय में भारत में जॉर्डन के निवेशकों के लिए अवसर के नए दरवाजे खुले रहे हैं और यहां के निवेशक भारत में निवेश कर अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं।

पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने किया जबरदस्त विकास

वहीं, किंग अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को भारत के विकास के लिए अहम बताया। किंग अब्दुल्ला ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने जबरदस्त विकास किया है। उन्होंने आगे कहा कि हम अपनी आर्थिक साझेदारी को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए आप सभी के साथ काम करने के लिए तत्पर हैं।

किंग बोले- भारत-अम्मान के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेगा मंच

किंग बोले, यह मंच भारत और अम्मान के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करेगा। इन वार्ताओं से दोनों देशों के बीच आर्थिक और निवेश सहयोग में वृद्धि होने की उम्मीद है। जॉर्डन की सफल यात्रा पूरी कर पीएम मोदी इथियोपिया रवाना हो गए, एक अफ्रीकी देश जिस पर कभी किसी यूरोपीय शक्ति ने कब्जा नहीं किया।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder
पीएम मोदी जॉर्डन से इथियोपिया के लिए रवाना : प्रिंस क्राउन ने दी खास विदाई, पहले कार से म्यूजियम फिर एयरपोर्ट तक छोड़ने भी गए