Download App

Latest News

पंजाब पुलिस का महाराष्ट्र में बड़ा एक्शन : पूर्व आईजी से 8 करोड़ की ठगी मामले में 4 ठिकानों पर की रेड, मीरा भायंदर से 4 को दबोचाविवाह संस्कार भारतीय संस्कृति पवित्र हिस्सा : नागदा में विवाह समारोह में शामिल हुए मोहन, वर-वधू को दिया आशीर्वादMP को ग्लोबल स्टार्टअप डेस्टीनेशन बनाने की पहलः : मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट-इकोसिस्टम अवार्ड्स 11-12 जनवरी को, 3 हजार प्रतिभागी करेंगे शिरकतउस्मान ख्वाजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में नस्लीय सोच उठाए सवाल, बोले- मुझ पर भी किया गया हमलारूस ने यूक्रेन के 250 ड्रोन किए तबाह : रूसी रक्षा मंत्रालय का दावा- हवाई बम और एसयू-27 लड़ाकू विमान को भी किया नष्ट

रूस ने यूक्रेन के 250 ड्रोन किए तबाह : रूसी रक्षा मंत्रालय का दावा- हवाई बम और एसयू-27 लड़ाकू विमान को भी किया नष्ट

रूसी रक्षा मंत्रालय का दावा- हवाई बम और एसयू-27 लड़ाकू विमान को भी किया नष्ट
a

admin

Jan 02, 202601:37 PM

मास्को। रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उसके मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने पिछले दिनों यूक्रेन की ओर से भेजे गए 250 ड्रोन को मार गिराया, जिनमें से 12 ड्रोन मास्को क्षेत्र को निशाना बनाने वाले थे। मंत्रालय के बयान के अनुसार, ये ड्रोन रात के समय हमला करने की कोशिश कर रहे थे।

इसके अलावा, रूसी एयर डिफेंस ने एक हवाई बम और यूक्रेन के एक एसयू-27 लड़ाकू विमान को भी नष्ट किया है। रूसी सेनाओं ने यूक्रेनी ऊर्जा सुविधाओं, गोला-बारूद डिपो, ड्रोन असेंबली साइटों के साथ-साथ यूक्रेनी सशस्त्र बलों और विदेशी भाड़े के सैनिकों के 154 अस्थायी तैनाती स्थलों पर हमले किए हैं।

रूस के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को एक फ्लाइट मैप और वीडियो फुटेज जारी किया, जिसमें दावा किया गया कि ये रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सरकारी आवास पर हमले की कोशिश में इस्तेमाल किए गए अनमैन्ड एरियल व्हीकल (यूएवी) का मलबा है। नियमित प्रेस ब्रीफिंग में, मंत्रालय ने इंटरसेप्ट किए गए ड्रोन का फुटेज दिखाया, जिसमें बर्फ में बिखरे काले यूएवी के टुकड़े, लकड़ी के कुछ हिस्से और लाल बिजली के तार दिख रहे थे।

सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रालय ने ड्रोन के रूट को ट्रेस करते हुए एक डिटेल्ड फ्लाइट मैप भी जारी किया। मैप के मुताबिक, यूएवी को यूक्रेन के सुमी और चेर्निहाइव इलाकों से लॉन्च किया गया था, जिनमें से कुछ रूस के ब्रांस्क, स्मोलेंस्क और टवर इलाकों के ऊपर से उड़े और फिर नष्ट हो गए।

मैप से पता चलता है कि कुछ ड्रोन लगभग सीधे पूरब की ओर गए, जबकि कुछ ने लंबा रास्ता लिया, जो ब्रांस्क और स्मोलेंस्क इलाकों से होते हुए रूस-बेलारूस बॉर्डर के पास और बाद में टवर और प्सकोव इलाकों के बीच बॉर्डर के पास उड़े।

मंत्रालय ने कहा कि मैप पर मार्क किए गए इंटरसेप्शन पॉइंट दिखाते हैं कि ड्रोन ब्रांस्क, स्मोलेंस्क और नोवगोरोड इलाकों में गिराए गए। रूसी मंत्रालय ने आगे कहा कि हमले की कोशिश रविवार और सोमवार की रात हुई, जिसमें कोई जनहानि नहीं हुई, और रूसी इलाके या राष्ट्रपति आवास को कोई नुकसान नहीं हुआ।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder
रूस ने यूक्रेन के 250 ड्रोन किए तबाह : रूसी रक्षा मंत्रालय का दावा- हवाई बम और एसयू-27 लड़ाकू विमान को भी किया नष्ट