Download App

Latest News

महादेव सट्टेबाजी एप की तरह मप्र में सक्रिय ऑनलाइन गेमिंग कंपनियां : शराब ठेकेदार कालेधन को कर रहे सफेद दिसंबर में महंगाई से मिलेगी राहत! : दिग्गज फाइनेंस कंपनी ने आम आदमी को दी गुड न्यूजइंदौर की लेडी इंस्पेक्टर ने मप्र का नेशनल लेवल पर बढ़ाया मान : राधा ने एशिययन चैंपियनशिप में ब्रांज जीत किया गौरवान्वितश्री सत्य साईं बाबा जन्मशताब्दी समारोह : पीएम ने जारी किया बाबा के जीवन और शिक्षाओं को समर्पित स्मारक सिक्का-डाक टिकट, कही यह बातसुसाइड बॉम्बिंग को ‘शहादत’ कहना इस्लाम का अपमान : दिल्ली ब्लास्ट के आरोपी के वीडियो पर ओवैसी की तीखी प्रतिक्रिया, शाह पर भी साधा निशाना

आखिरकार भारत आ ही गया कुख्यात गैंगस्टर अनमोल : एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में था शामिल, एजेंसी ने एयरपोर्ट से ही किया अरेस्ट

Featured Image

Author : admin

Published : 19-Nov-2025 03:12 PM

नई दिल्ली। कुख्यात गैंगस्टर और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई भारत लौट आया है। अमेरिका से डिपोर्ट किए गए अनमोल को बुधवार सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया। अमेरिका से डिपोर्टेशन पर भारत पहुंचते ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

अनमोल एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था। 2022 से फरार चल रहे अनमोल पर 10 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। वह लॉरेंस के टेरर सिंडिकेट से जुड़ा 19वां आरोपी है। एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि अनमोल को लुइसियाना से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही हिरासत में लिया गया। अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट ने 18 नवंबर को बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के शिकायतकर्ता जीशान सिद्दीकी को ईमेल भेजकर डिपोर्टेशन की पुष्टि की थी।

अनमोल को कैलिफोर्नियों से किया गया था गिरफ्तार

अनमोल को नवंबर 2024 में कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में अवैध प्रवेश के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जहां एफबीआई ने डीएनए और वॉयस सैंपल से उसकी पहचान की। उसके बाद लंबी डिपोर्टेशन प्रक्रिया चली। मार्च 2023 में एनआईए ने लॉरेंस बिश्नोई के नेतृत्व में टेरर-गैंगस्टर साजिश मामले में अनमोल के खिलाफ 1200 पेज की चार्जशीट दाखिल की थी।

गोल्डी और लाॅरेंस के इशारों पर कई आतंकी गतिवधियों को दिया अंजाम

जांच में पाया गया कि 2020 से 2023 के बीच अनमोल ने गोल्डी बराड़ और लॉरेंस के इशारों पर भारत में कई आतंकी गतिविधियां अंजाम दीं। वह अमेरिका से ही गैंग को निर्देश देता था, शूटरों को शरण, हथियार और लॉजिस्टिक सप्लाई मुहैया कराता था। पंजाब के फाजिल्का जिले का रहने वाला अनमोल नेपाल, दुबई और केन्या के रास्ते अप्रैल 2022 में फर्जी पासपोर्ट पर अमेरिका भागा था।

अनमोल का नाम जुड़ा है कई हाई-प्रोफाइल केसों से

अनमोल का नाम कई हाई-प्रोफाइल केसों से जुड़ा है। अक्टूबर 2024 में मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में वह मुख्य साजिशकर्ता था। जीशान सिद्दीकी के अनुसार अनमोल ने शूटरों को सिद्दीकी की फोटो और लोकेशन भेजी थी। अप्रैल 2024 में सलमान खान के घर पर फायरिंग में भी उसकी भूमिका थी। मई 2022 में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए हथियार और सपोर्ट देने का आरोप है। कुल 18 मामले दर्ज हैं, जिनमें जबरन वसूली, हत्या और हथियार तस्करी शामिल हैं।

टाइमलाइन अपडेट

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder