Download App

Latest News

बजट सत्र से पहले सरकार ने आहूत की आल पार्टी मीटिंग : विपक्ष ने जाहिर किए इरादे, रिजिजू ने माननीयों से की अपीलफ्रांस में आकार ले रहा पहला हिन्दू मंदिर : भारत से पेरिस पहुंची नक्कासीदार शिलाएं, कुशल कारीगरों ने तराशा है शिलाखंडों को5-डे वर्क वीक की मांग को लेकर सड़क पर आए बैंक कर्मचारी : बोले- हमारी मांग जायज, काम के प्रेशर से बिगड़ रहा वर्कलाइफ बैलेंस, रोजमर्रा के काम हुए प्रभावितमप्र कांग्रेस के दिग्गजों की हाईकमान ने ली क्लास : बैठक में मौजूद रहे पीसीसी चीफ-प्रदेश प्रभारी, आलाकमान ने जिलाध्यक्षों के कामकाज का लिया ब्यौराराहुल के पटका न पहनने पर भाजपा का तीखा प्रहार : नकवी बोले- सातंमी अहंकार और सुल्तान जैसी सोच से टूट चुके हैं राहुल- कांग्रेस

सेहत : सुबह के नाश्ते से रात के खाने तक, आपकी सेहत का भरोसेमंद साथी है दलिया

 सुबह के नाश्ते से रात के खाने तक, आपकी सेहत का भरोसेमंद साथी है दलिया
a

admin

Jan 27, 202612:48 PM

नई दिल्ली। सुबह की शुरुआत अगर हल्के, स्वादिष्ट और सेहतमंद नाश्ते से हो जाए तो पूरा दिन अच्छा निकलता है। ऐसे में दलिया एक ऐसा भोजन है, जो सुबह के नाश्ते से लेकर रात के खाने तक आपकी सेहत का भरोसेमंद साथी बन सकता है।

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अक्सर जंक फूड या बाहर का तला-भुना खाना खा लेते हैं जो पेट और सेहत दोनों के लिए नुकसानदायक होता है, लेकिन अगर आप रोज के खाने में दलिया शामिल कर लें, तो यह शरीर को जरूरी पोषण देने के साथ-साथ आपको कई बीमारियों से भी बचाने में मदद करता है। दलिया पचने में हल्का होता है और पेट पर बोझ नहीं डालता, इसलिए इसे किसी भी समय खाया जा सकता है।

दलिया में भरपूर मात्रा में फाइबर, प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं जो पाचन तंत्र को मजबूत बनाते हैं। नियमित रूप से दलिया खाने से कब्ज, गैस और एसिडिटी जैसी समस्याओं में काफी राहत मिलती है। यही वजह है कि डॉक्टर और आयुर्वेद विशेषज्ञ भी इसे रोजाना खाने की सलाह देते हैं।

अगर वजन कम करना चाहते हैं तो दलिया आपके लिए बेहतरीन विकल्प है, क्योंकि यह कम कैलोरी वाला भोजन है और लंबे समय तक पेट भरा रखता है। इससे बार-बार भूख नहीं लगती और आप ओवरईटिंग से बचते हैं।

दलिया दिल की सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसमें मौजूद फाइबर और जरूरी पोषक तत्व कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित रखने में मदद करते हैं, जिससे हार्ट से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम होता है। डायबिटीज के मरीजों के लिए भी दलिया अच्छा विकल्प है, क्योंकि इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है और यह ब्लड शुगर को तेजी से बढ़ने नहीं देता।

बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर लोगों के लिए दूध वाला दलिया ऊर्जा देने वाला आहार है, जबकि सब्जियों या दाल के साथ बना नमकीन दलिया लंच या डिनर के लिए परफेक्ट रहता है। रात के खाने में हल्का दलिया खाने से नींद भी अच्छी आती है और पेट साफ रहता है। बस ध्यान रखें कि इसमें ज्यादा तेल-मसाले न डालें।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder
सेहत : सुबह के नाश्ते से रात के खाने तक, आपकी सेहत का भरोसेमंद साथी है दलिया