Download App

Latest News

बिहार चुनाव : भाजपा की दूसरी लिस्ट में 12 नाम, एक दिन पहले पार्टी ज्वाइन करने वाली सिंगर को भी टिकट से नवाजाश्री राम राजा लोक : सीएम ने दूसरे चरण के निर्माण कार्यों की रखी नींव, निवाड़ी को नपा परिषद का दर्जा देने किया ऐलान त्योहारी सीजन में बाजार गुलजार : बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, तेजी का नेतृत्व किया रियल्टी शेयरों नेसड़क सुरक्षा उपायों पर भोपाल में कार्यशाला : सीएम ने नियमों का पालन करने किया आह्वान, एडवांस एप्लीकेशन एप संजय भी लांचयूपी सरकार की नीति स्पष्ट : योगी ने अपराधियों को चेताया- बेटी की सुरक्षा से खिलवाड़ की तो अगले चैराहे पर मिल जाएगा यमराजसमुद्र शक्ति 2025 : भारत-इंडोनेशियाई नौसेना जटिल समुद्री अभियानों का करेंगी अभ्यास, हवा में भी दिखाएंगे करतबफुटबॉल : प्यूर्टो रिको के खिलाफ अर्जेंटीना की शानदार जीत, नेमार को पछाड़कर मेसी ने रचा इतिहाससेहत : नाश्ते के लिए बेस्ट है दलिया, पूरे शरीर को देगा एनर्जी का फुल डोजबिहार चुनाव : जेडीयू की पहली लिस्ट में 57 नाम, जानें नीतीश ने कहां से किस पर जताया भरोसाटीवी इंडस्ट्री के लिए दुखद खबरः : महाभारत के कर्ण का निधन, जूझ रहे थे कैंसर की बीमारी से, फिरोज खान बोले- अद्भुत व्यक्ति थे वह

सेहत : नाश्ते के लिए बेस्ट है दलिया, पूरे शरीर को देगा एनर्जी का फुल डोज

Featured Image

Author : admin

पब्लिश्ड : 15-10-2025 02:44 PM

अपडेटेड : 15-10-2025 09:14 AM

नई दिल्ली। हेल्दी लाइफस्टाइल को अपनाने के लिए सबसे पहला कदम है अच्छा खाना। समय कम है लेकिन खाना हेल्दी और टेस्टी होना चाहिए और कम समय में बनकर तैयार होना चाहिए। इसके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है दलिया, जिसे अलग-अलग तरीकों से बनाया जा सकता है और उसकी पौष्टिकता बढ़ाई जा सकती है। ये एक ऐसा सुपरफूड है जिसे हर उम्र के लोग खा सकते हैं, लेकिन किस समय दलिया खाना चाहिए, ये जानना भी बहुत जरूरी है।

दलिया पचने में आसान होता है और यह शरीर को फायदा पहुंचाता है। दलिये में खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने की क्षमता होती है, जिससे कोलेस्ट्रॉल का खतरा कम होता है और दिल पर दबाव कम पड़ता है। इसके साथ ही दलिया में मैग्नीशियम और पोटेशियम भी होते हैं, जो काफी हद तक हाई बीपी को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। दलिया का सेवन करने से वजन भी नहीं बढ़ता है, क्योंकि इसे बहुत ही हल्का खाना माना गया है। दलिया में फाइबर और कैलोरी दोनों होती हैं, जो जल्दी भूख नहीं लगने देती और वजन भी बढ़ने नहीं देती।

दलिया पाचन तंत्र को ठीक तरीके से चलाने में मदद करता है। दलिया में दो तरह के फाइबर मौजूद होते हैं, पहला घुलनशील फाइबर और दूसरा अघुलनशील फाइबर। इससे कब्ज की समस्या भी दूर होती है। अगर आप खून की कमी से जूझ रहे हैं तो दलिया बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। दलिया में भरपूर मात्रा में आयरन होता है, जो शरीर में एनीमिया की कमी को दूर करता है और रक्त कोशिकाओं के निर्माण में भी अहम भूमिका निभाता है।

दलिया खाने में लाभकारी है, लेकिन इसका बनाने का तरीका भी खाने के फायदे को दोगुना बना सकता है। दलिया को दूध के साथ बनाएं, लेकिन इसमें चीनी का इस्तेमाल न करें, बल्कि गुड़ या शहद डालें। साथ ही, उसमें सूखे मेवे भी डाल सकते हैं। इसके अलावा, मूंग दाल वाला दलिया भी बना सकते हैं। मूंग दाल का दलिया सबसे ज्यादा पौष्टिक होता है क्योंकि इसमें प्रोटीन और फाइबर एक साथ ही मिल जाते हैं। दोनों को नाश्ते से लेकर डिनर तक में ले सकते हैं।

सब्जियों से बना दलिया भी सेहत के लिए अच्छा रहता है। पालक, गाजर, और मटर के साथ भी दलिया बनाया जा सकता है। इससे दलिया में सारी हरी सब्जियों के गुण आ जाएंगे। इसे आप रात और दिन कभी भी खा सकते हैं। दलिया खाते समय कुछ सावधानियां भी बरतनी चाहिए। दलिया का ज्यादा सेवन भी पेट को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में दस्त, उल्टी और कब्ज की समस्या हो सकती है।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder