Download App

Latest News

आपरेशन सिंदूर : पाकिस्तानी की तबाही का एयर चीफ मार्शल ने किया खुलासा, सुदर्शन चक्र पर कही यह बातक्रिकेटर अभिषेक शर्मा के घर में बजी शहनाई : लुधियाना के लविश ओबराय के साथ बहन कोमल ने लिए 7 फेरे, साक्षी बने रिश्तेदार-करीबी मित्र अक्षय कुमार : साइबर क्राइम का शिकार हुई दिग्गज एक्टर की बेटी, महाराष्ट्र के सीएम से खास अपील, की गई थी अश्लील फोटोज की डिमांडविदेशी धरती से भारत विरोधी बयान देकर घिरे राहुल : मोहन के मंत्री बोले- भारत की छवि गिराने ले रखी है सुपारीसियासत : राहुल में ऐसी कौन सी प्रतिभा, जिसके लिए बुलाती है विदेशी यूनिवर्सिटी, सुधांशु ने दागे सवालजुबीन गर्ग मौत मामले में सामने नया मोड़ : दो और लोग आए जांच के दायरे में, असम एसआईटी ने लिया हिरासत में रिसर्च में खुलासा : छोटे बच्चों के लिए जानलेवा है काली खांसी, बचाव के लिए गर्भावस्था में टीका लगवाना जरूरीलखनऊ : कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगा अनोखा होर्डिंग, भगवान राम के रूप में नजर आए राहुल, रावण रूपी 10 मुद्दों पर किया प्रहारटेस्ट सीरीज : टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज पर कसा शिकंजा, राहुल ने करियर का 11वां शतक ठोंकाचीतों को रास नहीं आ रहा कूनो : श्योपुर की सीमा लांघ कर एक पहुंचा शिवपुरी के गांव, खेत में आराम फरमाता आया नजर

सेहत : तनाव और थकान दूर करे ये योगासन, नींद होगी पहले से बेहतर, मांसपेशियों में खिंचाव से भी मिलेगी राहत

Featured Image

Author : admin

पब्लिश्ड : 19-09-2025 12:17 PM

अपडेटेड : 19-09-2025 06:47 AM

नई दिल्ली। बिगड़ती जीवनशैली के चलते नींद की समस्या यानी अनिद्रा आज कई लोगों की आम परेशानी बन चुकी है। नींद की कमी से न केवल हमारा दिमाग थका हुआ महसूस करता है, बल्कि यह हमारे शरीर की अन्य कई समस्याओं को भी बढ़ा सकता है। अगर आप भी दिनभर थका-थका सा महसूस करते हैं और रात को सोने में दिक्कत होती है, तो योग आपकी मदद कर सकता है। योग न केवल शरीर को आराम देता है, बल्कि मन को भी शांत करता है, जिससे नींद गहरी और सुकूनभरी होती है।

उत्तानासन: यह योगासन शरीर को बेहतर खिंचाव देता है, जिससे मांसपेशियों को आराम मिलता है और दिमाग को भी तरोताजा महसूस होता है। इस आसन से रक्त संचार बेहतर होता है, जो मन को शांत करता है और तनाव कम करता है, जिससे नींद जल्दी आती है और गहरी होती है। इस आसन को करने के लिए आप पहले सीधे खड़े हो जाएं, फिर धीरे-धीरे सांस छोड़ते हुए अपने शरीर को आगे की ओर झुकाएं। इस दौरान आपका सिर और शरीर एक सीध में होना चाहिए, यानी झुकते वक्त कमर में मोड़ नहीं होना चाहिए। आपकी हथेलियां जमीन को छुएं, और घुटने बिलकुल सीधे रहें। इस स्थिति में करीब 30 सेकंड तक रहना होता है।

बालासन: इस आसन को करने से मानसिक शांति मिलती है, जिससे शरीर तनावमुक्त होता है और नींद बेहतर होती है। इसमें घुटनों को मोड़कर एड़ियों के ऊपर बैठना होता है, फिर सांस खींचते हुए आगे की ओर झुकना होता है, ताकि आपका सिर दोनों घुटनों के बीच आराम से टिक जाए। साथ ही दोनों हाथों को आगे की तरफ फैलाना होता है। इस पोजीशन में आपकी कोहनियां और घुटने एक लाइन में होते हैं, जिससे शरीर को पूरा आराम मिलता है।

वक्रासन: यह आसन रीढ़ की हड्डी को अच्छी तरह आराम पहुंचाता है और मांसपेशियों की अकड़न को दूर करता है। इससे शरीर में रक्त प्रवाह बेहतर होता है और दिमाग शांति महसूस करता है, जिससे अनिद्रा की समस्या कम होती है। इस योगासन में जमीन पर घुटनों और पंजों को टिकाकर, धीरे-धीरे अपने हाथों को पीछे की ओर उठाकर फर्श पर रखना होता है। फिर दाहिने घुटने को बाएं पैर की ओर दबाते हुए शरीर को खिंचाव दिया जाता है और कुछ देर इस स्थिति में बने रहना होता है। फिर इसी तरह दूसरी ओर भी यह प्रक्रिया दोहराई जाती है।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder