Latest News

भोपाल। ग्वालियर में 25 दिसंबर को “अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट-2025” का आयोजन हाने जा रहा है। समिट को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। उद्योग और एमएसएमई आयुक्त दिलीप कुमार ने तैयारियों को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अधिकारियों को “अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट” में एमएसएमई विभाग की तैयारियों को लेकर दिशा - निर्देश दिए। समिट में एमएसएमई से संबधित विभिन्न जिलों के 5000 उद्यमी शामिल होंगे।
आयुक्त दिलीप कुमार ने विभाग की सफलताओं एवं योजनाओं से जुडी प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए। विभाग की जानकारी आम लोगों को मिल सकेगी। समिट में सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम विभाग की 2500 वर्गफीट एरिया में प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस प्रदर्शनी में एक जिला एक उत्पाद योजना को प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही ग्वालियर के सेण्ड स्टोन, बदरवास के जेकेटस, छतरपुर के फर्नीचर आदि को भी प्रदर्शित किया जाएगा।
एमएसएमई इकाईयों का किया जाएगा लोकार्पण-भूमिपूजन
इसके साथ ही पेपर मेसी क्राफ्ट और स्टार्टअपस को भी प्रदर्शनी में शामिल किया जाएगा। समिट में सफल उद्यमियों की कहानियों का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही स्वरोजगार योजनाओं के हितग्रहियों को ऋण वितरण पत्र एवं सांकेतिक चेक प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही विभिन्न जिलों में प्रस्तावित औधोगिक क्षेत्रों, एमएसएमई इकाईयों का भूमिपूजन, शिलान्यास एवं लोकार्पण भी अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट में किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश के 248 जमीनों का आशय पत्र उद्यमियों को सौंपा जाएगा।
Advertisement
