Download App

Latest News

आतंकवाद का खतरा पहले से कहीं अधिक गंभीर : एससीओ बैठक में पुतिन से बोले जयशंकर, कहा- इसे नहीं किया जा सकता नजरअंदाजबिहार : सत्ता की कमान त्रिमूर्ति के हाथ, जेडीयू-भाजपा विधायकों ने चुना अपना-अपना नेतासुसाइड बॉम्बिंग को ‘शहादत’ कहना इस्लाम का अपमान : दिल्ली ब्लास्ट के आरोपी के वीडियो पर ओवैसी की तीखी प्रतिक्रिया, शाह पर भी साधा निशानाआयुर्वेद : दिल और दिमाग के लिए बेहद फायदेमंद है छुहारा, जानें रात के समय इसके सेवन के लाभदादी का साहस-देशभक्ति हमें खड़े होने का देती है हौसला : इंदिरा गांधी जयंती पर राहुल ने ऐसे किया यादसऊदी के प्रिंस पहुंचे अमेरिका : एमबीएस ने ट्रंप के साथ किए ऐतिहासिक परमाणु समझौते, जानें डील के बारे मेंलाल आतंक पर करारा प्रहार जारी : सुरक्षा बलों ने आज 7 और नक्सलियों को किया ढेर, इसमें शंकर भी शामिल, कल मारा गया था हिडमासीएम मोहन से मिला आसियान प्रतिनिधिमंडल : आर्थिक-सांस्कृतिक, पर्यटन और निवेश में सहयोग पर हुआ मंथन सांदीपनि स्कूलों में प्रेरक प्रयास की अभिनव पहल : अनुकरणीय प्रयासों के लिए सराहा गया 950 स्कूल लीडर्स कोएसआईआर के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल : दिल्ली के रामलीला मैदान में दिग्गज भरेंगे हुंकार, बैठक में बनी रणनीति

सांदीपनि स्कूलों में प्रेरक प्रयास की अभिनव पहल : अनुकरणीय प्रयासों के लिए सराहा गया 950 स्कूल लीडर्स को

Featured Image

Author : admin

Published : 19-Nov-2025 12:21 PM

भोपाल। मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सांदीपनि विद्यालय शिक्षण नेतृत्व और शैक्षिक वातावरण में गुणवत्ता के नये मानक प्रस्तुत कर रहे हैं। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये इन विद्यालयों में शिक्षकों को उनके नवाचारी प्रयासों के लिये राज्य स्तरीय पहचान प्रदान करने तथा उनके प्रोत्साहन के लिये प्रेरक प्रयास कार्यक्रम की अभिनव पहल प्रारंभ की गई है। इस पहल से विद्यालयों के स्कूल लीडर्स और शिक्षकों द्वारा किये जा रहे अनुकरणीय एवं प्रभावी कार्यों को हर सप्ताह राज्य स्तर से सभी विद्यालयों में विस्तारित किया जा रहा है।

प्रेरक प्रयास कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सांदीपनि विद्यालय स्तर पर हो रहे हर सकारात्मक प्रयास, चाहे वह छोटा हो या बड़ा उनकी समय पर पहचान हो और सबसे सामने लाया जाये। इस प्रयास से सीखने और सिखाने की परंपरा को बढ़ावा मिल रहा है। इस कार्यक्रम में हर सप्ताह विद्यालयों में नेतृत्व, शिक्षण पद्धति, विद्यार्थी की उपस्थिति एवं प्रगति, नवाचार को पहचान कर चयन किया जाता है, जिन्हें तीन श्रेणियों में आरंभकर्ता, प्रयासकर्ता, सर्वोत्तम गुणवत्ता के रूप में बांटा जाता है।

उन्हें विद्यालय स्तर पर सम्मानित कर राज्य स्तर पर बढ़ावा देने के लिये बहुरंगीय पोस्टर के माध्यम से सभी शिक्षकों के बीच साझा किया जाता है। प्रदेश में 260 सांदीपनि विद्यालयों में 950 से अधिक शिक्षकों के अनुकरणीय प्रयासों को राज्य स्तर पर पहचान दिलायी गयी है।

विद्यांजलि पोर्टल के माध्यम से स्वयंसेवकों को आमंत्रण

केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने विद्यांजलि पोर्टल की शुरूआत की है। इस पोर्टल के माध्यम से स्कूल शिक्षा को सामुदायिक भागीदारी से मजबूत करने के प्रयास किये जा रहे हैं। नई शिक्षा नीति-2020 में स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में सहभागिता को प्रोत्साहित करने के बिन्दु को मुख्य रूप से जोड़ा गया है। विद्यांजलि एक ऐसा मंच है, जहाँ विभिन्न पृष्ठभूमि से जुड़े लोग जैसे पेशेवर, सेवानिवृत्त, गृहणियां और स्वयंसेवी संगठन अपने समय, कौशल और संसाधनों के माध्यम से शासकीय विद्यालयों की गुणवत्ता सुधार में सहभागी बन सकते हैं। यह पहल स्वच्छ भारत मिशन के अनुरूप शुरू की गयी है।

टाइमलाइन अपडेट

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder
सांदीपनि स्कूलों में प्रेरक प्रयास की अभिनव पहल : अनुकरणीय प्रयासों के लिए सराहा गया 950 स्कूल लीडर्स को