Download App

Latest News

आपरेशन सिंदूर : पाकिस्तानी की तबाही का एयर चीफ मार्शल ने किया खुलासा, सुदर्शन चक्र पर कही यह बातक्रिकेटर अभिषेक शर्मा के घर में बजी शहनाई : लुधियाना के लविश ओबराय के साथ बहन कोमल ने लिए 7 फेरे, साक्षी बने रिश्तेदार-करीबी मित्र अक्षय कुमार : साइबर क्राइम का शिकार हुई दिग्गज एक्टर की बेटी, महाराष्ट्र के सीएम से खास अपील, की गई थी अश्लील फोटोज की डिमांडविदेशी धरती से भारत विरोधी बयान देकर घिरे राहुल : मोहन के मंत्री बोले- भारत की छवि गिराने ले रखी है सुपारीसियासत : राहुल में ऐसी कौन सी प्रतिभा, जिसके लिए बुलाती है विदेशी यूनिवर्सिटी, सुधांशु ने दागे सवालजुबीन गर्ग मौत मामले में सामने नया मोड़ : दो और लोग आए जांच के दायरे में, असम एसआईटी ने लिया हिरासत में रिसर्च में खुलासा : छोटे बच्चों के लिए जानलेवा है काली खांसी, बचाव के लिए गर्भावस्था में टीका लगवाना जरूरीलखनऊ : कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगा अनोखा होर्डिंग, भगवान राम के रूप में नजर आए राहुल, रावण रूपी 10 मुद्दों पर किया प्रहारटेस्ट सीरीज : टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज पर कसा शिकंजा, राहुल ने करियर का 11वां शतक ठोंकाचीतों को रास नहीं आ रहा कूनो : श्योपुर की सीमा लांघ कर एक पहुंचा शिवपुरी के गांव, खेत में आराम फरमाता आया नजर

चीतों को रास नहीं आ रहा कूनो : श्योपुर की सीमा लांघ कर एक पहुंचा शिवपुरी के गांव, खेत में आराम फरमाता आया नजर

Featured Image

Author : Ganesh Sir

पब्लिश्ड : 03-10-2025 01:07 PM

अपडेटेड : 03-10-2025 07:37 AM

शिवपुरी। श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में बसाए गए चीतों का यहां का वातावरण रास नहीं आ रहा है। ऐसा अनुमान इसलिए लगाया जा रहा है कि उन्हें जब मौका मिलता बाडा फांदकर दूसरे जिलों में पहुंचे जाते हैं। ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला है। एक चीता कूनो की सीमा का पार कर शिवपुरी जिले में पहुंच गया है। यही नहीं सुभाषपुरा गांव के एक खेत में आराम फरमाते का वीडियो भी सामने आया है।

खेत में अचानक इस चीते को देखकर ग्रामीणों में हलचल मच गई और दहशत का माहौल निर्मित हो गया। यहां पर चीता आने के बाद लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दी। लगभग चार घंटे तक यह चीता यहां पर बैठा रहा। सूचना मिलने पर सुभाषपुरा थाना प्रभारी राजीव दुबे अपनी टीम के साथ सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर पहुंचे। नेशनल पार्क प्रबंधन को भी सूचित किया गया, जिसके बाद चीते की ट्रैकिंग में लगी टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर लगातार निगरानी शुरू कर दी।

लोगों की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस विधायक ने अधिकारियों से किए सवाल

शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने श्योपुर से निकले चीते के उनकी विधानसभा क्षेत्र के सुभाषपुरा में आने पर वीडियो सोशल मीडिया पर डाला और लोगों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग के अधिकारियों से सवाल किए। कांग्रेस विधायक ने कहा कि लोगों की सुरक्षा होनी चाहिए। वहीं दूसरी ओर विशेषज्ञों के अनुसार, यदि चीता एनएच-46 हाईवे पार करता है, तो उसके कूनो नेशनल पार्क की ओर लौटने की संभावना है। यदि वह हाईवे पार नहीं करता है, तो उसके बम्हारी के जंगलों से होते हुए माधव टाइगर रिजर्व में प्रवेश करने की संभावना है। वन विभाग की ट्रैकिंग टीम निगरानी कर रही है।

पहले भी आ चुके हैं चीते

इससे पहले भी शिवपुरी जिले के पिपरसमां और किरोली गांव में श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क के चीते का एक झुंड आ चुका है। तब यहां पर चीतों का यह झुंड दो दिन तक रुका रहा था। दो दिन इन गांवों में रुकने के दौरान यहां पर इन चीतों ने बकरियों का शिकार भी किया था। भाजपा के पूर्व विधायक स्व. जगदीश वर्मा के फार्म हाउस पर तो यह चीते दो दिन तक डेरा डाले रहे थे।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder