Download App

Latest News

सुभाष घई की पसंदीदा फिल्म है 'ब्लैक एंड व्हाइट' : निर्देशक ने बताई मजेदार वजह तेलंगाना फोन टैपिंग मामला : पूर्व एसआईबी चीफ एसआईटी के चंगुल से मुक्त, दो हफ्ते तक रहे सलाखों के पीछे वीर बाल दिवस पर सीएम का बड़ा ऐलान : गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के शहादत को पढ़या जाएगा मप्र के स्कूलों में 'मैं कभी नहीं भूल सकती' : सहर बंबा ने साझा किए बीते 25 सालों में पांच सबसे यादगार पलएशेज सीरीज : मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन लगी विकेटों की झड़ी, मेजबान 153 पर तो मेहमान 110 रन पर हुए ढेर

मप्र के इतिहास में ऐसा पहली बार : अमरकंटक थर्मल पाॅवर ने प्लांट बिजली उत्पादन में किया कमाल

अमरकंटक थर्मल पाॅवर ने प्लांट बिजली उत्पादन में किया कमाल
a

admin

Dec 26, 202512:47 PM

भोपाल। मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर 5 ने बड़ा कमाल दिखाते हुए लगातार 450 दिन बिजली उत्पादन करने का रिकार्ड बनाया। चचाई की यूनिट नंबर 5 प्रदेश के इतिहास में ऐसी प्रथम विद्युत उत्पादन यूनिट है जो लगातार 450 दिनों से संचालित है। यह यूनिट 1 अक्टूबर 2024 से निरंतर रूप से विद्युत उत्पादन कर रही है।

यूनिट ने गत माह अक्टूबर की 4 तारीख को लगातार 365 दिन (एक वर्ष) तक निर्बाध विद्युत उत्पादन करने का तमगा हासिल किया था। यूनिट 5 के निर्बाध संचालन से प्रदेश के विद्युत ग्रिड को स्थिरता मिली और घरेलू व औद्योगिक उपभोक्ताओं को सुचारु विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हुई। इस उपलब्धि से न केवल म.प्र. पावर जनरेशन कंपनी की साख मजबूत हुई बल्कि यह प्रदेश की अन्य ताप विद्युत इकाइयों के लिए प्रेरणा स्रोत भी बनी है।

ऊर्जा मंत्री ने ऐतिहासिक सफलता पर दी बधाई

अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की यूनिट नंबर 5 की इस सफलता व उपलब्धि पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नीरज मंडलोई व एमपीपीजीसीएल के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह हर्ष ने व्यक्त करते हुए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के यूनिट नंबर के ऑपरेशन व मेंटेनेंस अभियंताओं व कार्मिकों की लगन, मेहनत व समर्पण का सबसे बड़ा उदाहरण है।

विश्वसनीयता और तकनीकी उत्कृष्टता दर्शाते आंकड़े

निरंतर संचालन की इस असाधारण अवधि के दौरान यूनिट नंबर 5 ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए 98.48 फीसदी का प्लांट अवेलेबिलिटी फैक्टर, 94.91 फीसदी का प्लांट लोड फैक्टर प्राप्त किया है और 9.29 फीसदी की सहायक विद्युत खपत बनाए रखी। ये परिचालन सूचकांक स्पष्ट रूप से इस अवधि के दौरान संयंत्र टीम द्वारा उच्च स्तर की दक्षता, विश्वसनीयता और तकनीकी उत्कृष्टता को बनाये रखा गया।

चचाई के अभियंताओं व कार्मिकों ने दिखाया कमाल

पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने कहा कि सामूहिक प्रयास, अनुशासित कार्यशैली व उच्च तकनीकी दक्षता से अमरकंटक ताप विद्युत गृह की यूनिट नंबर 5 जैसे परिणाम हासिल किए जा सकते हैं।

चुनौतीपूर्ण लक्ष्य

लगातार एक वर्ष तक बिना रुकावट संचालन किसी भी ताप विद्युत इकाई के लिए अत्यंत चुनौतीपूर्ण कार्य है, जिसके लिए बॉयलर, टरबाइन, जनरेटर एवं सहायक प्रणालियों का सटीक रखरखाव, निरंतर निगरानी व तकनीकी समस्याओं का त्वरित समाधान जरूरी होता है। यह उपलब्धि मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (की समर्पित टीम के निरंतर परिश्रम व तकनीकी विशेषज्ञता का परिणाम है।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder
मप्र के इतिहास में ऐसा पहली बार : अमरकंटक थर्मल पाॅवर ने प्लांट बिजली उत्पादन में किया कमाल