Download App

Latest News

भोपाल में स्वच्छता सम्मान समारोह : सीएम ने सफाई मित्रों को किया सम्मानित, नगरीय निकायों को दी 7 हजार करोड़ की सौगातरोको खेलेंगे 2027 का वर्ल्ड कप : draft titlहेड कोच के जवाब से भविष्य पर लगता दिखा सवालिया निशान, दोनों टेस्ट-टी-20 से ले चुके हैं संन्यासeश्रीअन्न उत्पादक किसानों के लिए खुशखबरी : मोहन कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला, पेंशनरों को भी दिया दिवाली का तोहफामप्र स्थापना दिवस की थीम होगी उद्योग और रोजगार : सीएम ने दी जानकारी, गोवर्धन पूजा को लेकर मोहन ने मंत्रियों को भी दिए निर्देशसंत प्रेमानंद महाराजः : गुरु की तबियत का अपडेट लेने वृंदावन पहुंचे बागेश्वर, एक झकल पाने अनुयायियों की उमड़ी भीड़ बिहार का संग्राम : भाजपा ने जारी की 71 योद्धाओं की लिस्ट, दोनों डिप्टी सीएम को फिर दिया मौका, सूची से नदारद रहे एक्टर-सिंगरभारत दौरे पर मंगोलिया के राष्ट्रपति : पीएम मोदी ने उखना का गर्मजोशी से किया स्वागत, बोले- हमारी सीमाएं भले न जुड़ी हों, लेकिन जुड़े हैं हमारे दिल मोहन का सख्ती का असर : सिवनी हवाला कांड की मांस्टरमाइंड SDOP पूजा पांडे पहुंची सलाखों के पीछे, 11 आरोपियों को तलाश रही पुलिसश्रीपुरम महालक्ष्मी मंदिर : 15 हजार किलो सोने से बना है तमिलनाडु का यह टेंपल, दीपावली पर होती है खास पूजाहरियाणा आईपीएस सुसाइड मामला : पीड़ित परिवार से मिले राहुल, सैनी सरकार को लिया निशाने पर, कहा- मत कीजिए शव का अपमान, पीएम से की अपील

भोपाल में स्वच्छता सम्मान समारोह : सीएम ने सफाई मित्रों को किया सम्मानित, नगरीय निकायों को दी 7 हजार करोड़ की सौगात

Featured Image

Author : admin

पब्लिश्ड : 14-10-2025 09:31 PM

अपडेटेड : 14-10-2025 04:01 PM

भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा मंगलवार को भोपाल के रवीन्द्र भवन में पांचवें राज्य स्तरीय स्वच्छता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया। इस दौरान उहोंने सफाई मित्रों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर स्वच्छता अभियान पर केंद्रित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी उपस्थित थीं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वच्छता सम्मान समारोह में उल्लेखनीय कार्य करने वाले जबलपुर, भोपाल, उज्जैन, देवास, इंदौर नगर निगम, शाहगंज नगर परिषद, बुधनी नगर पालिका को पुरस्कार कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अमृत योजना के अंतर्गत 7 हजार करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया।

अब हमारी पहचान स्वच्छ देश के रूप में

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से स्वच्छता को अपनी महत्वपूर्ण प्राथमिकता बनाया। उनकी इस पहल से स्वच्छता के क्षेत्र में न केवल देश का माहौल बदला अपितु विश्व के कई देशों ने उनकी इस पहल को अनुकरणीय बताया। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत आर्थिक रूप से सशक्त देश के रूप में स्थापित हुआ है। अब हमारी पहचान स्वच्छ देश के रूप में होने लगी है।

शहरों में भी स्वच्छता के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ी

स्वच्छता को दी गई प्राथमिकता से राज्यों के साथ शहरों में भी स्वच्छता के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ी है। राज्य सरकार और प्रदेशवासियों के लिए यह उपलब्धि और गर्व का विषय है कि मध्यप्रदेश देश के प्रमुख स्वच्छतम राज्यों में शामिल है। यह प्रधानमंत्री श्री मोदी का ही नेतृत्व और मार्गदर्शन है जिसके परिणामस्वरूप हमारे नगर-निगम अब मेट्रोपॉलिटन सिटी बनने की ओर अग्रसर हैं।

स्वच्छता में इंदौर ने नित नए गढ़े कीर्तिमान

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सिंगल क्लिक से प्रदेश के नगरीय निकायों को हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश को ग्रीन और क्लीन सिटी वाला प्रदेश बनाने की दिशा में योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ रहे हैं। स्वच्छता में इंदौर ने नित नए कीर्तिमान गढ़े हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण में मध्यप्रदेश के उज्जैन, भोपाल और जबलपुर सहित 8 शहरों को स्वच्छता पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। स्वच्छता में मंडला, टीकमगढ़ जैसे 6 छोटे जिलों ने भी स्थान बनाया है। राज्य सरकार का संकल्प है कि हम आने वाले समय में शहरों से लिगेसी वेस्ट को समाप्त करेंगे।

3 सालों में 20 हजार करोड़ की परियोजनाएं लेंगी मूर्तरूप

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है आज स्वच्छता की विभिन्न कैटेगरी में 64 पुरस्कार प्रदान किए गए हैं। प्रदेश को दीपावली से पहले ही साढ़े 22 हजार करोड़ रुपए की सौगात मिल रही है। आज 10 हजार करोड़ रुपए की नमामि नर्मदे योजना प्रारंभ की जा रही है। अमृत 2 योजना के अंतर्गत 7 हजार करोड़ रुपए की सौगात मिल रही है। मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना की भी शुरूआत हो रही है जो 5 हजार करोड़ रुपए लागत की है। आगामी 3 वर्षों में लगभग 20 हजार करोड़ रुपए की योजनाएं मूर्तरूप लेंगी।

उज्जैन सिंहस्थ होगा विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सिंहस्थ: 2028 उज्जैन का ही नहीं, विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक मेला है। इसके लिए विशाल स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। पृथ्वी पर जल से ही जीवन की उत्पत्ति हुई है इसीलिए सिंहस्थ जैसे आयोजनों में पवित्र नदियों में जल को नमन करते हुए स्नान का महत्व है। सिंहस्थ-2028 का आयोजन विश्व के लिए उदाहरण बनेगा।

पुरस्कृत स्थानीय निकाय

सफाई मित्र सुरक्षित श्रेणी में जबलपुर नगर निगम, सुपर स्वच्छ लीग में उज्जैन नगर निगम, स्वच्छ शहर श्रेणी में जनसंख्या के अनुसार भोपाल, ग्वालियर, देवास नगर निगम को सम्मानित किया गया है। वायु सर्वेक्षण में देवास, स्वच्छ शहर में सीहोर जिले के शाहगंज और बुदनी नगरीय निकायों को पुरस्कृत किया गया। इन नगरीय निकायों ने राष्ट्रीय स्तर पर भी पुरस्कार प्राप्त किये हैं। समारोह में पीएम आवास योजना में इंदौर, बैरसिया और निवाली बुजुर्ग को, पीएम स्वनिधि योजना में रतलाम, सारणी, शाडोरा नगरीय निकाय को पुरस्कृत किया गया। मिशन कर्मयोगी में श्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मी सुश्री निलोफर, श्री अशोक राय, श्री सत्यप्रकाश सिंह को पुरस्कृत किया गया। प्रदेश की फास्टेस्ट मूवर्स सिटीज की श्रेणी में 15 नगरीय निकायों को आबादी की श्रेणी के आधार पर पुरस्कृत किया गया। तरल और ठोस अपशिष्ट के बेहतर निष्पादन के लिये 11 निकायों को पुरस्कृत किया गया।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder