Download App

Latest News

वीर बाल दिवस : मप्र के स्कूलों में होंगी चित्रकला- लेखन प्रतियागिताएं, दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारणगलवान एक सिर्फ फिल्म नहीं बल्कि इमोशन : दबंग खान के साथ काम करने पर बोलीं चित्रांगदा सिंह, टेंशन-सस्पेंस और पावर से भूरपूर है मूवीएशेज सीरीज में इंग्लैड टीम का शर्मनाक प्रदर्शन : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ने जताई हमदर्दी, कही यह बातकाली हल्दी : एक ऐसा पौधा, जिसकी जड़ों में छीपा है औषधीय गुणों का खजानामैहर सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौत : खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ी तेज रफ्तार बाइक, मृतकों की हुई पहचान

मापदंडों पर खरा उतरे तो ही मिलेगी मान्यता : कॉलेजों को संबद्धता पाने अब देनी होगी कठिन परीक्षा, क्यूसीआई की टीम करेगी निरीक्षण

कॉलेजों को संबद्धता पाने अब देनी होगी कठिन परीक्षा, क्यूसीआई की टीम करेगी निरीक्षण
a

admin

Aug 07, 202501:04 PM

भोपाल। अब मेडिकल, नर्सिंग, पैरामेडिकल, डेंटल, आयुष समेत विभिन्न संकायों के 500 से ज्यादा कॉलेजों को संबद्धता हासिल करने के लिए क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (क्यूसीआई) के मापदंडों पर खरा उतरना होगा। संबद्धता से पहले क्यूसीआई की टीम इन कॉलेजों को निर्धारित मानकों पर परखेगी। इसके बाद इसकी रिकमंडेशन पर ही कॉलेजों को मान्यता दी जाएगी।

जानकारी के मुताबिक निरीक्षण करने वाली टीम बॉडी कैमरा, जियो टैगिंग जैसी आधुनिक तकनीकों का उपयोग करती है। निरीक्षण के दौरान मिली कमियों का स्तर देखते हुए सुधार का मौका दिया जाता है। मप्र आयुर्विज्ञान विवि जबलपुर की कार्य-परिषद की 95वीं बैठक में पैरामेडिकल काउंसिल से मान्यता प्राप्त कॉलेजों की संबद्धता निरंतरता के लिए निर्णय लिए जाने की अनुशंसा की गई है। अब तक कॉलेजों की मान्यता को लेकर भ्रांतियां थीं कि टीम आती है और आधी-अधूरी जानकारी लेकर भी मान्यता दे दी जाती है।

नर्सिंग कॉलेजों की सीबीआई जांच में भी कई गड़बड़ियां सामने आई थीं। इन सभी मामलों को देखते हुए अब उत्तर प्रदेश की तर्ज पर क्यूसीआई को मान्यता का काम दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश में भी सभी तरह के मेडिकल कॉलेजों की मान्यता से पहले क्यूसीआई का निरीक्षण बीते साल शुरू किया गया। इसके बाद यहां नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेजों की संख्या 600 से घटकर महज 68 रह गई है। उच्च क्वालिटी मानकों को परखने के लिए ये कवायद है।

बताया जाता है कि कॉलेजों की सूची वेबसाइट पर अब तक लोगों को कॉलेज के फर्जी या असली होने को लेकर दुविधा थी। कार्यपरिषद में निर्णय हुआ कि विश्वविद्यालय से संबंद्ध सभी कॉलेजों की सूची अब यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में ऑनलाइन की जाएगी। यह पब्लिक डोमेन में होगी।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder