Download App

Latest News

उज्बेकिस्तान के सिंडारोव बने चेस वर्ल्ड कप चैंपियन : 19 साल की उम्र में रचा इतिहास, नर्व-रैकिंग टाईब्रेक फिनाले में चीन के वेई यी को शिकस्त देकर जीता खिताबमेरे जीवन में जो शून्य आया, वह रहेगा जीवन भर : धर्मेन्द्र के निधन पर हेमा ने बयां किया दर्द, शेयर की भावुक पोस्टहांगकांग : रिहायशी इलाके के 8 मंजिला इमारत में भड़की आग से भीषण तबाही, अब तक 44 की मौत, 45 घायल और 279 लापताव्हाइट हाउस में महज 2 किमी दूर चली तड़ातड़ गोंलियां : हमले में घायल हुए ट्रंप के दो नेशनल गार्ड्समैन, गिरफ्तार अफगानी शूटर को डोनाल्ड ने चेतायामप्र के 6 जिलों के किसानों को आज मिलेगी राहत : सीएम मोहन श्योपुर से 3 लाख के खाते में डालेंगे 238 करोड़, मुरैना को भी देंगे सौगात

आत्मनिर्भर पंचायत-समृद्ध मध्यप्रदेश कार्यशाला का समापन : डिप्टी सीएम बोले- पंचायतों से होकर जाता है समृद्ध मप्र का रास्ता

Featured Image

Author : admin

Published : 27-Nov-2025 11:16 AM

भोपाल। समृद्ध मप्र का रास्ता पंचायतों से होकर जाता है। यह कहना है उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का। वह पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तीन दिन दिवसीय कार्यक्रम के समापन समारोह में बोल रहे थे। आत्मनिर्भर पंचायत-समृद्ध मध्यप्रदेश 2025 विषय पर यह कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की गई थी। इस अवसर पर पंचायत एवं गामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल व राज्यमंत्री राधा सिंह भी मौजूद रही।

देवड़ा ने बतौर मुख्यअतिथि कहा कि ग्राम पंचायतें सशक्त होंगी, तभी मध्यप्रदेश समृद्ध होगा। आत्मनिर्भर पंचायत की यह पहल सराहनीय है और जनभागीदारी से निश्चित ही इसका व्यापक प्रभाव दिखाई देगा। इसलिये इसमें संशय नहीं है कि समृद्ध मध्यप्रदेश का रास्ता ग्राम पंचायतों से होकर जाता है। कार्यक्रम के दौरान नई चेतना 4.0कृजेंडर कैंपेन का शुभारंभ किया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोक अधिकार केन्द्रों को प्रशस्ति पत्र भी वितरित किये गये।

नवीन सोच के साथ जनप्रतिनिधि निभाएं भूमिकाः पटेल

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा की जनप्रतिनिधियों को अधिकारों और कर्तव्यों पर गंभीरता से विचार कर सार्वजनिक जीवन में बनी नकारात्मक धारणा को समाप्त करते हुए पारदर्शिता और ईमानदारी से कार्य करना चाहिए। श्री पटेल ने कहा कि जहां पंचायत भवन नहीं थे, वहां बिना मांग के नए भवन स्वीकृत किए गए। अब पंचायत भवन तीन मंजिला बनाए जाएंगे, जिससे भविष्य की आवश्यकताओं के अनुसार उनका उपयोग हो सकेगा। इसी तरह ग्राम पंचायत, जनपद पंचायतों में सामुदायिक भवन भी बनवाए जा रहे हैं।

कार्यशाला में यह भी रहे मौजूद

पंचायतों को ग्राम सुरक्षा, स्वच्छता और सामाजिक उत्तरदायित्व के विषयों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनप्रतिनिधि को स्वयं से तीन प्रश्न जरूर पूछने चाहिए। पहला- मेरे कर्तव्य क्या हैं? दूसरा- मेरा वित्तीय प्रबंधन कितना पारदर्शी है? और तीसरा- समाज के लिए मेरा योगदान क्या है। उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी कर्तव्य और ईमानदारी पर अडिग रहना ही जनसेवा का मूल सिद्धांत है। इस बार कार्यशाला में सरपंच संगठन, सचिव संगठन और जीआरएस संगठन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

टाइमलाइन अपडेट

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder