Latest News

भोपाल। भोपाल के लाल परेड मैदान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वन मेला स्वास्थ्य व मनोरंजन का केंद्र बन गया है। यहां पहले दिन करीब 5 घंटे में जहां 10 लाख रूपये से अधिक की औषधियां लोग खरीदकर ले गये। वहीं दूसरी ओर यहां शाम आयोजित सांस्कृतिक संध्या भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही है।
बता दें कि इस मेले का शुभारंभ 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया था। इसके दूसरे दिन दोपहर 3 बजे तक 10 लाख से अधिक रूपये के वनोपज एवं हर्बल उत्पाद से निर्मित औषधियों की बिक्री का दावा लघु वनोपज संघ ने किया है। मेले में स्थापित ओपीडी में बड़ी संख्या में लगभग 100 से अधिक आगंतुक निशुल्क चिकित्सीय परामर्श के लिये पहुंचे हैं।
पुरस्कृत हुए प्रतिभागी
मेला प्रांगण में सुबह 10.30 बजे से रात्रि 10 बजे तक रंगारंग कार्यक्रम चले। जिनमें छात्र-छात्राओं द्वारा सोलो गायन तथा समूह गायन की प्रतियोगिता में लगभग 10 विद्यालयों से 50 से भी अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। शाम सम्राट म्युजि़कल ग्रुप द्वारा आर्केस्ट्रा की रंगारंग प्रस्तुति लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को महाप्रबंधक समिता राजौरा द्वारा पुरस्कृत किया गया।
आज होगा दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ
अंतर्राष्ट्रीय वन मेले में आज दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ होगा। यह समावेशी विकास के लिए एनटीएफपीएस श्वन समृद्धि को सामुदायिक कल्याण से जोडना श् विषय पर आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव वन विभाग अशोक वर्णवाल के साथ लघु वनोपज क्षेत्र में कार्यरत देश के ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक, अनुसंधानकर्ताओं के साथ-साथ विषय विशेषज्ञ भी भाग हो रहे हैं।
Advertisement
