Latest News
तकनीकी शिक्षा : प्रथम चरण की MBA और MCA सीटों का हुआ आवंटन, 14 जुलाई तक ले सकेंगे प्रवेश
भोपाल। तकनीकी शिक्षा विभाग ने प्रथम चरण की एमबीए और एमसीए सीटों का आवंटन कर दिया है। प्रथम चरण में एमबीए में सीमैट से एक हजार 488 और एमसीए में एक हजार 371 विद्यार्थियों ने प्रवेश लेने के लिए पंजीयन कराए थे। उनकी च्वाइस फिलिंग के बाद विभाग ने मेरिट सूची जारी की थी। विभाग ने एमबीए के 148 कॉलेज की 28 हजार 770 सीटों के लिए एक हजार 332 विद्यार्थियों का अलॉटमेंट किया है। इसी तरह एमसीए के 48 कॉलेजों की चार हजार 345 सीटों के लिए एक हजार 92 विद्यार्थियों का अलॉटमेंट किया है। विद्यार्थी 14 जुलाई तक संस्था में दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित होकर प्रवेश ले सकते हैं।
द्वितीय चरण की काउंसलिंग में स्नातक स्तर पर पंजीयन किए जाएंगे। इसमें विद्यार्थी 10 से 19 जुलाई तक पंजीयन करा पाएंगे। पंजीयन में सुधार 21 से 23 जुलाई तक होगा। 24 जुलाई को मेरिट लिस्ट जारी होगी। 28 जुलाई को आवंटन होगा। विद्यार्थी एक अगस्त तक दस्तावेजों का सत्यापन कराकर प्रवेश ले पाएंगे। इसके बाद तीन सीएलसी 2 से 14 अगस्त तक होंगी।
इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश का आज अंतिम दिन
प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में 8 हजार 883 विद्यार्थियों के अपग्रेडेशन के तहत अलॉटमेंट जारी किए गए हैं। गुरुवार तक विद्यार्थी फीस जमा कर प्रवेश ले पाएंगे। इसके बाद विभाग दूसरे राउंड के तहत 12 जुलाई के 12वीं के आधार पर पंजीयन कराएगा। 13 और 14 जुलाई को पंजीयन में सुधार हो सकेगा। विद्यार्थी 16 जुलाई तक च्वाइस फिलिंग कर पाएंगे। विभाग 17 को मेरिट जारी कर 21 जुलाई को आवंटन करेगा। विद्यार्थी 25 जुलाई तक शाम पांच बजे तक फीस जमा कर प्रवेश ले पाएंगे।
कल बीसीए और बीबीए का आवंटन
प्रदेश के 200 बीबीए और बीसीए कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए करीब 13 हजार विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था। विभाग शुक्रवार को उनके अलॉटमेंट जारी करेगा। इसमें बीबीए में छह हजार 540 और बीसीए में तीन हजार विद्यार्थियों की च्वाइस फिलिंग हुई थी। विद्यार्थी 16 जुलाई तक फीस जमा कर प्रवेश ले पाएंगे।
Advertisement
Related Post