Download App

Latest News

मै टाॅस हारने के लिए कोस रहा हूं खुद को : साउथ अफ्रीका से मात खाकर बोले भारतीय कप्तान, भारी ओस के चलते गेंदबाजी हो गई थी मुश्किललैंड फॉर जॉब केस : लालू फैमिली समेत सभी आरोपियों पर फैसला टला, कोर्ट ने सीबीआई को दिए निर्देश, अब 8 दिसंबर को होगी सुनवाईगाडरवारा में 660 मेगावाॅट का संयत्र लगाएगी एनटीपीसी : दिल्ली में सीएम से मिले चेयरमैन, बताई निवेश की योजना, 6000 करोड़ होंगे खर्च संदियों में सौंदर्य को नीखारता है एलोवेरा : बालों के लिए भी है संजीवन, जानें कैसे करें उपयोगयूपी में दर्दनाक सड़क हादसा, 4 एमबीबीएस विद्यार्थियों की मौत : अमरोहा में खड़े ट्रक में घुसी बेकाबू कार, हुई चकनाचूरदिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई अब भी बेहद गंभीर : सर्द हवाओं से भी नहीं सुधर रहे हालात, आंकड़े भी दे रहे गवाहीसरकारी आवास में 20 हजार की घूस लेते धराया निरीक्षक : 15 लाख का बिल पास करने मांगे थे 1 लाख, कैमरों से मुंह छुपाता नजर आया सेंट्रल जीएसटी इंस्पेक्टर

सरकारी आवास में 20 हजार की घूस लेते धराया निरीक्षक : 15 लाख का बिल पास करने मांगे थे 1 लाख, कैमरों से मुंह छुपाता नजर आया सेंट्रल जीएसटी इंस्पेक्टर

Featured Image

Author : Ganesh Sir

Published : 04-Dec-2025 11:47 AM

सतना। सतना के सिविल लाइन स्थिति केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग में पदस्थ एक निरीक्षक को लोकायुक्त टीम ने बीस हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा। लोकायुक्त की टीम ने यह कार्यवाही सेट्रल जीएसटी निरीक्षक के आवास पर की। बुधवार को लोकायुक्त टीम की अचानक दबिश से हड़कंप मच गया।

जीएसटी निरीक्षक ने 15 लाख रुपए का बिल पास करने, ईवे बिल की पेनाल्टी न लगाने एवं छापा न डालने के एवज में शिकायतकर्ता से एक लाख की रिश्वत मांगी थी,इसके बाद 60 हजार रुपए में बात बनी और बीस हजार की पहली किश्त लेते हुए निरीक्षक धरा गया। महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने के निर्देश पर उप पुलिस महानिरीक्षक मनोज सिंह के मार्गदर्शन में लोकायुक्त संभाग रीवा के द्वारा यह ट्रैप कार्यवाही की गई।

मीडिया के कैमरे से मुंह छिपाता नजर आ जीएसटी इंस्पेक्टर

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी और फरियादी के बीच निरीक्षक के सरकारी आवास में पहली किस्त 20 हजार रुपए लेने की बात तय हुई, इसके बाद प्लानिंग के तहत 20 हजार लेते सेंट्रल जीएसटी निरीक्षक को अरेस्ट कर लिया गया। कार्रवाई के दौरान रिश्वत में पकड़ा गया जीएसटी निरीक्षक मीडिया के कैमरे से मुंह छुपाता नजर आया, लोकायुक्त निरीक्षक संदीप सिंह भदौरिया ने बताया जीएसटी निरीक्षक कुमार सौरभ ने वीरेंद्र कुमार शर्मा की फर्म का 15 लाख रुपए ई वे बिल पास करने के लिए एक लाख रुपए की मांग की थी। कार्यवाही के दौरान निरीक्षक मीडिया के सामने मुह छिपाता नजर आया।

सर्किट हाउस में हुई आगे की कार्यवाही

सेंट्रल जीएसटी निरीक्षक को 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते उसके सरकारी आवास से गिरμतार करने के बाद लोकायुक्त की टीम ने आगे की कार्यवाही स्थानीय सर्किट हाउस के कमरा नम्बर दो में की। इस दौरान लोकायुक्त की टीम आरोपी निरीक्षक के आवास से एक झोले में कई दस्तावेज भी लाई जिसकी जांच- परख भी सर्किट हाउस में की गई।

टाइमलाइन अपडेट

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder
सरकारी आवास में 20 हजार की घूस लेते धराया निरीक्षक : 15 लाख का बिल पास करने मांगे थे 1 लाख, कैमरों से मुंह छुपाता नजर आया सेंट्रल जीएसटी इंस्पेक्टर