Download App

Latest News

बीआर गवई : 'बौद्ध धर्म में आस्था, लेकिन सभी धर्मों में विश्वास', विदाई समारोह में बोले सीजेआईनक्सली मुठभेड़ में शहीद लाल को सीएम ने दिया कंधा : बोले- आशीष की शहादत पर मप्र को गर्व, छोटे भाई को सब-इस्पेंक्टर बनाने की घोषणा मप्र में पीएमश्री हेली पर्यटन सेवा शुरू : टूरिस्ट इन तीन टाइगर रिवर्ज का कर सकेंगे दीदार, सप्ताह में 5 दिन हेलीकाप्टर भरेंगे उड़ानसेहत : सर्दी के मौसम में तन और मन दोनों को स्वस्थ रखते हैं अंकुरित अनाज, इम्यूनिटी के खास दोस्त क्या वाराणसी वाले खाते हैं कुंभकोणम का पान? : कोयंबटूर में पीएम मोदी ने की किसानों से सीधी बातWorld Children's Day के जश्न में डूबी दुनिया : यूनेस्को की विश्व धरोहर सांची समेत 100 इमारतें नहाई ब्लू लाइट की रोशनी सेदक्षिण भारत का अद्भुत श्री केशवनाथेश्वर मंदिर : गुफा के अंदर मौजूद है भगवान शिव का रहस्यमयी मंदिर

शहरी भूमिहीनों के लिए खुशखबरी : मप्र सरकार ने आज से शुरू किया पट्टा देने का अभियान, चलेगा 13 दिसंबर तक, पारदर्शी होगी प्रक्रिया

Featured Image

Author : admin

Published : 20-Nov-2025 02:59 PM

भोपाल। मध्यप्रदेश में शहरी भूमिहीनों को कानूनी पट्टा देने की प्रक्रिया तेज। यही नहीं, मोहन सरकार ने भूमिहीन और आवासहीन परिवारों को आवासीय भूमि का पट्टा देने के लिए गुरूवार से व्यापक अभियान भी शुरू कर दिया है, जो 13 दिसंबर तक चलेगा। इस संबध में नगरीय विकास एवं आवास विभाग और राजस्व विभाग ने संयुक्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग संकेत भोंडवे ने बताया कि आज 20 नवंबर से शुरु हुआ यह अभियान 13 दिसम्बर 2025 तक चलेगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत बीएलसी और एएचपी घटकों के सुचारू क्रियान्वयन के लिए यह पहल अत्यंत महत्वपूर्ण है। राज्य सरकार ने वर्ष 1984 के मध्यप्रदेश नगरीय क्षेत्रों के भूमिहीन व्यक्ति (पट्टाधिकार) अधिनियम में संशोधन करते हुए पात्रता तिथि को 31 दिसम्बर 2020 निर्धारित किया है। इस तिथि तक सरकारी, नगर निकाय या विकास प्राधिकरण की भूमि पर वास्तविक रूप से काबिज ऐसे आवासहीन परिवार पट्टाधिकार प्राप्त करने के पात्र होंगे।

14 दिसंबर को प्रकाशित होगी सूची

राज्य के सभी नगरीय क्षेत्रों में सर्वेक्षण कार्य 20 नवम्बर से 13 दिसम्बर तक चलेगा। सूची 14 दिसम्बर को प्रकाशित की जाएगी। किसी भी आपत्ति या सुझाव के निराकरण के बाद 29 दिसम्बर को अंतिम सूची संबंधित जिला कलेक्टर द्वारा जारी की जाएगी। यह सूची संबंधित जिला कार्यालय की वेबसाइट और विभागीय वेबसाइट www.mpurban.gov.in पर भी उपलब्ध रहेगी। प्रत्येक जिले में सर्वेक्षण दल गठित किए जाएंगे, जिनमें राजस्व अधिकारी प्रमुख होंगे और सर्वेक्षण के दौरान आधार e-KYC आधारित समग्र IDअनिवार्य रहेगी।

पारदर्शी होगी सर्वेक्षण प्रक्रिया

नगरीय विकास आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि सर्वेक्षण की प्रक्रिया पारदर्शी एवं सुचारू रूप से संचालित की जाएगी। अंतिम सूची जारी होने के बाद पात्र हितग्राहियों को आवासीय भूमि के स्थाई एवं अस्थायी पट्टों का वितरण 4 जनवरी 2026 से 20 फरवरी 2026 के मध्य किया जाएगा। स्थाई पट्टे लाल रंग में और अस्थायी पट्टे पीले रंग में प्रदान किए जाएंगे। जिन क्षेत्रों में झुग्गी बस्तियों का अन्यत्र पुनर्व्यवस्थापन आवश्यक है, वहां समिति के निर्णय के अनुसार हितग्राहियों को वैकल्पिक स्थान पर व्यवस्थित किया जाएगा।

पट्टा प्राप्त क्षेत्रों में विकास को दी जाएगी प्राथमिकता

स्थाई रूप से पट्टा प्राप्त क्षेत्रों में सड़क, पेयजल, नालियां, बिजली और अन्य आवश्यक अधोसंरचना का विकास नगरीय निकाय एवं विकास प्राधिकरणों द्वारा प्राथमिकता से किया जाएगा। राज्य शासन ने पट्टा वितरण की पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और जन-जागरूकता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। अवैध अधिपत्य, धोखाधड़ी या गलत जानकारी के आधार पर पट्टा प्राप्त करने जैसे मामलों में संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर ब्लैकलिस्ट तैयार की जाएगी।

टाइमलाइन अपडेट

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder