Latest News

भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने वर्ष 2026 की हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षाओं के कार्यक्रम में बदलाव करते हुए संशोधित टाइमटेबल जारी कर दिया है। नए शेड्यूल में न सिर्फ परीक्षाओं की तारीखें बदली गई हैं, बल्कि कुछ विषयों का क्रम भी पुनः निर्धारित किया गया है। बोर्ड का कहना है कि यह बदलाव छात्रों की सुविधा और व्यवस्थागत कारणों को ध्यान में रखकर किया गया है।
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 10वीं कक्षा का हिंदी विषय, जो पहले फरवरी में होना था, अब मार्च में आयोजित किया जाएगा। 10वीं का हिंदी पेपर अब 6 मार्च 2026 को होगा। इसी तरह 12वीं कक्षा में भी भाषा विषयों की तारीखों में बदलाव किया गया है। 12वीं के उर्दू और मराठी विषयों की परीक्षा अब 6 मार्च को होगी, जबकि हिंदी का पेपर 7 मार्च 2026 को आयोजित किया जाएगा। पहले ये परीक्षाएं फरवरी के पहले सप्ताह में प्रस्तावित थीं।
परीक्षा का समय रहेगा समान
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि तारीखों में बदलाव के बावजूद परीक्षा का समय पूर्ववत रहेगा। सभी परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक ही पाली में आयोजित होंगी।
12वीं पहले, 10वीं बाद में
संशोधित टाइमटेबल के तहत कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 10 फरवरी 2026 से शुरू होंगी, जबकि कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 13 फरवरी 2026 से आरंभ की जाएंगी।
स्कूलों को अलर्ट रहने के निर्देश
एमपी बोर्ड ने सभी स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि संशोधित टाइमटेबल की जानकारी छात्रों और अभिभावकों तक तुरंत पहुंचाई जाए। इसके लिए नोटिस बोर्ड, प्रार्थना सभा और अभिभावक समूहों का उपयोग करने को कहा गया है। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से पूरा अपडेटेड टाइमटेबल डाउनलोड कर सकते हैं।
Advertisement
