Download App

Latest News

पंजाब पुलिस का महाराष्ट्र में बड़ा एक्शन : पूर्व आईजी से 8 करोड़ की ठगी मामले में 4 ठिकानों पर की रेड, मीरा भायंदर से 4 को दबोचाविवाह संस्कार भारतीय संस्कृति पवित्र हिस्सा : नागदा में विवाह समारोह में शामिल हुए मोहन, वर-वधू को दिया आशीर्वादMP को ग्लोबल स्टार्टअप डेस्टीनेशन बनाने की पहलः : मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट-इकोसिस्टम अवार्ड्स 11-12 जनवरी को, 3 हजार प्रतिभागी करेंगे शिरकतमप्र बना कुप्रशासन का गढ़ : इंदौर में जहीले पानी से हुई मौतों पर राहुल मोहन सरकार पर किया वार, कहा- पानी नहीं बांटा गया जहरउस्मान ख्वाजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में नस्लीय सोच उठाए सवाल, बोले- मुझ पर भी किया गया हमला

विवाह संस्कार भारतीय संस्कृति पवित्र हिस्सा : नागदा में विवाह समारोह में शामिल हुए मोहन, वर-वधू को दिया आशीर्वाद

नागदा में विवाह समारोह में शामिल हुए मोहन, वर-वधू को दिया आशीर्वाद
a

admin

Jan 02, 202603:36 PM

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि विवाह संस्कार हमारी भारतीय संस्कृति एवं परंपरा का अत्यंत पवित्र और महत्वपूर्ण हिस्सा है। पाणिग्रहण संस्कार भारतीय समाज में विशेष महत्व रखता है। विवाह के माध्यम से कन्या अपने नए जीवन की शुरुआत करती है और मातादृपिता का आशीर्वाद उसके जीवन को नई दिशा प्रदान करता है। ये सभी रीति-रिवाज हमारी गौरवशाली परंपरा के प्रतीक हैं। सीएम ने यह बात शुक्रवार नागदा में राजेश धाकड़ के सुपुत्र के विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान कही।

मुख्यमंत्री ने नव दंपत्ति एवं परिवारजनों को अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत भी विवाह कार्यकम में शामिल हुए और उन्होंने नवविवाहित वर-वधू रितिक एवं वर्षा को आशीर्वाद प्रदान कर उनके सुखद, समृद्ध एवं मंगलमय दांपत्य जीवन की कामना की। कर्नाटक के राज्यपाल श्री गेहलोत और मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने परिवारजनों के साथ सामूहिक फोटो सेशन में सहभागिता की एवं सहभोज भी किया।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद बाल योगी उमेशनाथ, घटिया विधायक सतीश मालवीय, नागदा विधायक तेजबहादुर चैहान, शाजापुर विधायक अरुण भीमावत सहित जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder
विवाह संस्कार भारतीय संस्कृति पवित्र हिस्सा : नागदा में विवाह समारोह में शामिल हुए मोहन, वर-वधू को दिया आशीर्वाद