Latest News
मप्र के मेडिकल काॅलेजों में चूहों का आतंक : अब शिवपुरी का वायरल हुआ वीडियो , नवजातों की सुरक्षा पर खड़े हुए गंभीर सवाल
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के मेडिकल काॅलेजों में चूहों का आतंक देखने को मिल रहा है। कुछ दिन पहले इंदौर के एमवाय अस्पताल में चूहों के काटने से दो नवजात शिशुओं की मौत हो चुकी है। इसके बाद जबलपुर मेडिकल में भी ऐसी ही घटना घटित हुई। यहां पर चूहों ने मरीजों के हाथ-पांव कुतर लिए। इन सबके बाद अब शिवपुरी मेडिकल काॅलेज में चूहों का आतंक देखने को मिला है।
शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट एसएनसीयू) वार्ड में चूहों के घूमने का एक वीडियो सोशल वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही को उजागर कर दिया है, साथ ही वार्ड में भर्ती नवजात बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, वायरल हुआ यह वीडियो महज 4 सेकेंड का है। इसमें पीआईडीईए वार्ड एसएनसीयू में बच्चों का उपचार चल रहा है, इसी दौरान अचानक एक चूहा वार्ड में दौड़ लगाता हुआ दिखाई देता है।
मामले में मेडिकल कॉलेज के डीन ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि वार्डों में समय-समय पर पेस्ट कंट्रोल कराया जाता है, और वीडियो सामने आने के बाद दोबारा पेस्ट कंट्रोल करा दिया गया है। गौरतलब है कि हाल ही में इंदौर के MY हॉस्पिटल में चूहों के काटने से एक नवजात की मौत का मामला सामने आया था। बावजूद इसके, सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने उस घटना से कोई सबक नहीं लिया, जिससे ऐसी लापरवाही फिर सामने आई है।
Advertisement
Related Post