Latest News

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का शीताकलीन सत्र 1 से 5 दिसम्बर के बीच आयोजित होने जा रहा है। सचिवालय सत्र की तैयारियां पूरी कर चुका है। सत्र के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था को देखते हुए भोपाल पुलिस आयुक्त ने विधानसभा भवन के आसपास 5 किलोमीटर क्षेत्र में धारा 163 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है।
मध्यप्रदेश की 16वीं विधानसभा के छठवें सत्र के दौरान सुरक्षा को देखते हुए पुलिस आयुक्त,भोपाल हरिनारायणचारी मिश्र ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत विधानसभा भवन के आसपास के क्षेत्रों में यह प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है।
5 से अधिक व्यक्ति एक साथ जुटे तो कार्रवाई
पुलिस आयुक्त के आदेश अनुसार प्रतिबंधित क्षेत्र में पांच दिन प्रातरू 6 बजे से रात्रि 12 बजे के बीच अथवा विधानसभा सत्र का सत्रावसान होने तक किसी भी स्थान पर पांच या इससे अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे। इस प्रकार की एकत्रित भीड़ को अवैधानिक भीड़ माना जाएगा। इस दौरान कोई व्यक्ति किसी जुलूसध्प्रदर्शन का न तो निर्देशन करेगा और न उसमें भाग लेगा और न ही कोई सभा आयोजित करेगा। प्रतिबंधित क्षेत्र के सार्वजनिक स्थान पर शस्त्र, लाठी, डण्डा, भाला, पत्थर, चाकू अन्य धारदार हथियार या आग्नेय शस्त्र साथ लेकर नहीं चलेगा।
ट्रैक्टर, तांगा, बैलगाड़ी प्रतिबंधित
विधानसभा के आसपास के 5 किमी प्रतिबंधित क्षेत्र में सत्रावधि के दौरान ट्रक, ट्रेक्टर-ट्राली, डम्फर जैसे भारी वाहन एवं तांगा, बैल-गाड़ी जैसे धीमी गति से चलकर यातायात बाधित करने वाले वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। आदेश विवाह समारोह, बारात, शव यात्रा और ड्यूटी पर कार्यरत शासकीय कर्मचारियोंध्अधिकारियों पर लागू नहीं होगा।
प्रतिबंधित क्षेत्रों में यह स्थान शामिल
राजधानी की लिली टॉकीज से 7वीं बटालियन के सामने वाला मार्ग, एम.व्ही.एम. कॉलेज, एयरटेल तिराह से रोशनपुरा पहुंचने वाला मार्ग। बाणगंगा चैराहा से जनसंपर्क कार्यालय से लोअर लेक मार्ग से राजभवन से ओल्ड विधानसभा चैराहा की ओर जाने वाला मार्ग। जिंसी चैराहा से पुराना सी.आई.डी. रेल अधीक्षक कार्यालय से शब्बन चैराहा होते हुए पुरानी जेल की ओर जाने वाला मार्ग। स्लाटर हाउस रोड, मैदामिल से बोर्ड ऑफिस चैराहा। झरनेश्वर मंदिर चैराहे से ठण्डी सड़क, ठण्डी सड़क से 74 बंगले के सबसे ऊपर वाली सड़क से होते हुए रोशनपुरा चैराहा। पॉलिटेकनिक रोडध्दूरदर्शन रोड भारत भवन रोड से मुख्यमंत्री निवास तक।
नवीन विधानसभा क्षेत्र से राजभवन क्षेत्र, मुख्यमंत्री निवास क्षेत्र, रोशनपुरा चैराहा से पत्रकार भवन एवं राजभवन की ओर जाने वाले समस्त मार्ग, विधायक विश्राम गृह के सामने वाला रोड, मैदा मिल सड़क के उपर का समस्त क्षेत्र, बोर्ड ऑफिस चैराहा, 74 बंगला, ओमनगर, वल्लभ नगर का समस्त झुग्गी क्षेत्र, पत्रकार भवन, नवीन विधानसभा की ओर पहुंचने वाली सड़क, सतपुडा भवन, विन्ध्यांचल भवन, वल्लभ भवन एवं अरेरा एक्सचेंज का क्षेत्र नीलम पार्क थाना जहांगीराबाद, शाहजहाँनी पार्क थाना तलैया, अम्बेडकर पार्क थाना टीटी नगर, चिनार पार्क थाना एमपी नगर।
विधानसभा में पूछे कुल 1497
शीतकालीन सत्र के दौरान विधायकों ने अलग-अलग विभागों से संबंधित कुल 1497 प्रश्न सरकार से पूछे हैं। इनमें 751 तारांकित और 746 अतारांकित प्रश्न शामिल हैं। 907 प्रश्न ऑनलाइन एवं 590 प्रश्न ऑफलाइन पूछे गए हैं।
टाइमलाइन अपडेट
Advertisement

Related Post