Latest News
इंदौर में यमराज बनकर दौड़ा ट्रकः : भीषण हादसे में अब तक 3 की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल, पीड़ितों से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम, बंधाया ढांढस
इंदौर। इंदौर में सोमवार शाम एक बेकाबू ट्रक एयरपोर्ट रोड स्थित शिक्षक नगर में सिग्नल से करीब एक किलो मीटर तक यमराज बनकर दौड़ा। तेज रफ्तार ट्रक ने इस दौरान कई लोगों को रौंदते हुए आगे बढ गया। इस भीषण सडक हादसे में जहां 2 राहगीरों की मौत हो गई। वहीं एक दर्जन से अधिक घायल हुए हैं। इस घटना का एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। इस घटना से लोगों को भी झकझोर कर दिया। हादसे से आहम मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने मंगलवार को घायलों से मुलाकात की। सीएम ने पीड़ित संदीप बिजवा और अनिल नामदेव से बात कर उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। सीएम ने मामले में जांच के आदेश भी दिए हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, ष्यह घटना अत्यंत पीड़ादायक है। वे इंदौर के अस्पतालों में भर्ती घायलों से मिलने पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर शिवम वर्मा से कहा कि पीड़ितों के इलाज में किसी तरह की कोई कमी न रहे। हादसे को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा- जांच के लिए अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है। जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कोशिश करेंगे कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। सुशासन के सिस्टम में कभी-कभी ऐसी घटनाएं हम सभी के लिए पीड़ादायक होती है।
एक किलोमीटर तक मौत बनकर दौड़ा ट्रक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एयरपोर्ट रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया। चालक ने ट्रक पर से अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद बेकाबू ट्रक करीब एक किलोमीटर तक वाहनों और लोगों को अपनी चपेट में लेता हुआ आगे बढ़ता गया। इस दौरान सड़क पर भगदड़ और चीख-पुकार मच गई। ट्रक ने कई दोपहिया और चारपहिया वाहनों को रौंद डाला, जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
आग में लिपटे जोशी को ट्रक के नीचे से निकाला
हादसे के दौरान बाइक सवार कैलाशचंद्र जोशी ट्रक के नीचे फंस गए थे। बाइक के रगड़ने से चिंगारी निकली और दोनों गाड़ियों ने आग पकड़ ली। जोशी के कपड़ों में भी आग लग गई। जलती हालत में जोशी को लोगों ने बाहर निकाला लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। 12 घायलों में से गीतांजलि अस्पताल में 6, वर्मा यूनियन अस्पताल में 2, बांठिया अस्पताल में 2, अरबिंदो अस्पताल में एक और भंडारी अस्पताल में एक व्यक्ति को भर्ती कराया गया है। 2 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Advertisement
Related Post