Latest News
यूपी में दो की निर्मम हत्या, फिर मप्र आकर की आत्महत्या : सतना में फांसी पर झूले युवक की जेब से मिला सुसाइड नोट
सतना। यूपी के कानपुर में एक युवक ने किन्नर और उसके 13 वर्षीय भाई की निर्मम हत्या कर मप्र के सतना में आत्महत्या कर ली है। फरारी काट रहे युवक ने सतना शहर के होटल में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक की जेब से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें लिखा था-‘2 लोगों की हत्या करके आया हूं।’ पूरा मामला कोलगवा थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह चैहान ने बताया कि होटल सिद्धांत में आकाश विश्वकर्मा निवासी बर्रा कॉलोनी कानपुर शनिवार को ठहरने आया। वह कमरा नं. 27 में ठहरा हुआ था। रविवार की शाम वह होटल से होटल से निकला लेकिन ट्रेन छूट जाने की वजह से वह पुनः होटल वापस आ गया। आकाश होटल से सोमवार की दोपहर तक आकाश कमरे से बाहर नहीं आया। सफाई कर्मी के द्वारा दरवाजे पर कई बार दस्तक दी गई लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया। होटल मैनेजर के द्वारा कोलगवां पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची, डुप्लीकेट चाबी से कमरा खुलवाया गया। कमरे के अंदर आकाश फंदे से लटकता मिला।
सुसाइड नोट में लिखा था यह
मृतक के कपड़ों की तलाशी लेने पर सुसाइड नोट मिला जिसमें उल्लेख था कि युवक और युवती को मार दिया है। दोनों भाई -बहन प्रताड़ित कर ब्लैकमेल कर रहे थे। अपनी मौत का जिम्मेदार मैं स्वयं हूं। मेरे घर वालों को परेशान न किया जाए। नगर पुलिस अधीक्षक श्री चैहान ने बताया कि मृतक के परिजनों और कानपुर पुलिस से सम्पर्क किया गया। कानपुर के हनुमंत नगर थाना प्रभारी के जरिए जानकारी मिली कि किन्नर काजल और उसके 12 वर्षीय ममेरे भाई देव की हत्या कर मृतक आकाश फरार चल रहा था।
आकाश के शव को रखवाया गया मर्चुरी में
मृतक किन्नर और उसके ममेरे भाई की लाश कई दिन पुरानी थी, मृतक किन्नर की मां के द्वारा आकाश, गोलू और हेमराज के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कराया गया था। नगर पुलिस अधीक्षक चैहान ने बताया कि घटना स्थल की जांच के बाद शव को फंदे से उतार कर मरचुरी में रखवा दिया गया है। पूरे घटनाक्रम से कानपुर के हनुमंत नगर थाना पुलिस को कोलगवां पुलिस के द्वारा अवगत कराया गया है। मृतक के परिजन कानपुर से सतना के लिए रवाना हो गए हैं। कोलगवां पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
Advertisement
Related Post