Latest News
स्कूल शिक्षा : पदोन्नति को लेकर विभाग कल करेगा बडी बैठक, 8 साल की सीआर भी बुलाई
भोपाल। पदोन्नति के नए नियम जारी होने के बाद विभागों ने अब पदोन्नत होने वाले अफसरों की सीनियरिटी और पात्रता के बारे में जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग इसी तारतम्य में दो जुलाई को पदोन्नति की प्रक्रिया को लेकर डायरेक्ट्रेट में बैठक करने वाला है। इसके लिए सभी जिम्मेदार अफसरों को बैठक में संभाग और जिला स्तर के प्राचार्यों, व्याख्याताओं और शिक्षकों की सीआर के साथ बुलाया गया है। सभी जिलों से एक अप्रेल 2025 की स्थिति में सीनियरिटी लिस्ट बुलाई गई है जिस पर पदोन्नति के लिए जुलाई माह में फैसला किया जाएगा।
मप्र लोक सेवा पदोन्नति नियम 2025 के अधीन पदोन्नति प्रक्रिया को लेकर बुलाई गई बैठक में संयुक्त संचालकों से जो जानकारी तलब की गई है उसमें वर्ष 2017-18 से 2024-25 तक की गोपनीय चरित्रावली की जानकारी शामिल है। इसमें हायर सेकेंडरी और हाईस्कूल के प्राचार्य, व्याख्याता, उच्च माध्यमिक शिक्षक, उच्च श्रेणी शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक की वरिष्ठता की जानकारी संचालनालय ने मांगी है। इसमें यह भी बताना होगा कि जिन प्राचार्यों, व्याख्याताओं, शिक्षकों की वरिष्ठता सूची दी जा रही है उनके विरुद्ध कोई जांच या प्रकरण तो विचाराधीन नहीं है। इसके अलावा इनके विरुद्ध कोर्ट में चल रहे प्रकरणों की स्थिति से भी अवगत कराने को कहा गया है। जिस साल की सीआर उपलब्ध नहीं होगी, इसके बारे में भी संचालनालय ने जानकारी देने को कहा है।
संभाग और जिले के पदोन्नति के लिए इन पदों की जानकारी मांगी
संभाग और जिला स्तर पर होने वाली पदोन्नति को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने उच्च श्रेणी शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक, सहायक शिक्षक, खेल शिक्षक और संगीत शिक्षक की आठ साल की वरिष्ठता और गोपनीय चरित्रावली की रिपोर्ट देने के लिए भि निर्देशित किया है। यह काम संभागीय स्तर पर बनी कमेटी के जरिये किया जाएगा।
Advertisement
Related Post